सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

foto .पाकिस्तान जमाली जन जाति के पांच सौ हिन्दू परिवारो को बन्दुक की नोक पर गांव खाली कराया ​









पाकिस्तान जमाली जन जाति के पांच सौ हिन्दू परिवारो को बन्दुक की नोक पर गांव खाली कराया ​

पाकिस्तान पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के तांडो मुहम्मद खान जिले के राजो निजामी गांव में सदियों से जमाली जनजाति के हिन्दू परिवार रहते थे आज कट्टरपंथियों ने उन्हें बन्दुक की नोक पर जबरदस्ती गाँव से बेदखल कर पलायन को मजबूर कर दिया। /सीमा पार के सूत्रानुसार गांव में करीब पांच सौ परिवार जमाली जनजाति के थे जो हिन्दू समुदाय से हैं ,सदियों से ये गांव में आराम से रह अपना जीवन यापन कर रहे थे ,मगर आज अचानक इन परिवारो पर कट्टरपंथियों का कहर टूटा ,कट्टरपंथियों ने इनके मकान जला दिए। औरतो और बच्चो के साथ मारपीट कर उन पर अत्याचार किये ,परिवारो के मुखियों के कंपत्तियो पर बन्दुके तान घर खाली कराये ,चार घंटे में पूरा गांव खाली करा दिया गया ,पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में हिन्दू परिवारो के साथ खुले आम अत्याचार किये जा रहे हैं ,इन परिवारो के समर्थन में कोई आवाज़ नही उठा रहा ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें