शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

ग्राम सभाआंे मंे तैयार हुई नरेगा की वार्षिक कार्य योजना



ग्राम सभाआंे मंे तैयार हुई नरेगा की वार्षिक कार्य योजना

जिले भर मंे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर हुए आयोजन


बाड़मेर, 02 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर ग्राम सभाआंे का आयोजन हुआ। इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियांे के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।

ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित ग्राम सभाआंे मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना, सामाजिक अंकेक्षण, रोजगार के लिए आवेदन लेने के अलावा सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित फिल्मांे का प्रदर्शन किया गया। साथ ही ग्रामसेवकांे ने संबंधित सरपंचांे को मुख्यमंत्री की ओर से भेजे गए संदेश भेंट किए। इस दौरान सड़क सुरक्षा किटस मंे उपलब्ध कराए गए पोस्टर्स, फ्लैक्स,स्टीकर्स को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्षित किया गया। साथ ही आमजन को सड़क सुरक्षा की षपथ दिलाने के साथ उनके हस्ताक्षर कराए गए।

बाड़मेर,सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करें, हादसों को रोकेंः चैधरी



बाड़मेर,सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करें, हादसों को रोकेंः चैधरी

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय समारोह मंे अतिथियांे ने सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने की अपील करते हुए कहा कि इससे कई अकाल मौतांे को रोका जा सकता है। सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करवाने में महिलाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। हेलमेट और सीट बेल्ट को मजबूरी मंे नहीं पहने, बल्कि स्वयं एवं अपने परिवारांे के भविष्य की सुरक्षा के लिए पहनें। सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए भी आमजन को सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने का संदेश दिया गया।

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने से कई हादसांे को रोका जा सकता है। भारत मंे सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। सड़क हादसांे मंे सालाना डेढ़ लाख एवं प्रतिदिन चालीस लोग अकाल मौत के शिकार हो जाते है। ऐसे मंे प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने के साथ दूसरे लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने यह बात शुक्रवार को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत भवन मंे आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के समापन समारोह के दौरान कही।्र

सांसद चैधरी ने कहा कि 70 फीसदी सड़क हादसे ग्रामीण इलाकांे मंे होते है। इसकी मुख्य वजह हाई स्पीड, नशे मंे वाहन चलाना, सड़क सुरक्षा नियमांे की अहवेलना एवं ओवरलोडिंग है। उन्हांेने आमजन से सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने का आहवान किया। इस दौरान बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि अधिकारी एवं नेता यह तय कर लें कि वे सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करेंगे। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमांे का उल्लंघन करने पर किसी की सिफारिश नहीं करेंगे। उन्हांेने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि भारत मंे कानून की पालना के लिए सख्ती जरूरी है। मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना मंे महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। महिलाआंे को अपने पारिवारिक सदस्यांे को सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। मीणा ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने संबंधित शपथ भी दिलाई।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि यातायात नियमांे की पालना जरूरी है। आमजन को अपनी आदत मंे शुमार करना होगा कि वे सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना स्वयं एवं परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए कर रहे है। उन्हांेने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमांे की पालना करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। आमतौर पर थोड़ी सी लापरवाही के कारण हादसे होते है। ऐसे मंे प्रत्येक नागरिक को सजग होकर यातायात सुरक्षा नियमांे की पालना करनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि इस अभियान के तहत अब तक 18 हजार चालान काटे गए है। उन्हांेने कहा कि आमतौर पर यह परिपाटी देखी गई है कि वाहन चालक हेलमेट रखते है लेकिन सिर पर नहीं लगाते, कई बार पुलिस को देखकर आनन-फानन मंे लगाने की कोशिश करते है। इस परिपाटी को बदलते हुए नियमांे का पालन करने की आदत बनानी होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम तय कर लें कि वाहन को स्टार्ट करने से पहले हेलमेट पहनने के साथ सीट बेल्ट लगाएंगे। इससे पहले जिला परिवहन अधिकारी डी. डी. मेघानी ने अतिथियांे का स्वागत करते हुए इस अभियान के तहत की गई कार्यवाही के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचैरी ने किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के सरपंच शंभूसिंह, बाड़मेर ग्रामीण के सवाईसिंह एवं पंचायत समिति सदस्य कल्याणसिंह तथा नरपतसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रोचक तरीके से बताए सड़क सुरक्षा नियमः समारोह के दौरान कलाकार नरसिंग बाकोलिया, आनंद आचार्य, बिहारी पंवार ने कठपुतली शो के जरिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए रोचक तरीके से सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी।

डेमोस्ट्रेशन मशीन के जरिए दी जानकारीः जिला स्तरीय समारोह के दौरान केयर्न इंडिया की ओर डेमोस्ट्रेशन मशीन के जरिए वाहन चालकांे द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने एवं लगाने पर होने वाले नुकसान तथा फायदांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।

इस खबर के फोटो है...............

आठ हजार कनिष्ठ लिपिको को नियमित होने का इन्तजार।

आठ हजार कनिष्ठ लिपिको को नियमित होने का इन्तजार।

बाड़मेर, ग्राम पंचायत में कार्यरत प्रदेष के आठ हजार एवं जिले के 350 कनिष्ठ लिपिको के नियमित वेतनमान का इन्तजार है। इनका परिवीक्षा काल करीब 3 माह पहले पूरा हो चुका है। पंचायत राज कर्मचारी वेलफेयर समिति ने जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इनको जल्दी नियमित वेतनमान देने की मांग की है।
पंचायती राज मंत्रालिक कर्मचारी वेलफेयर समिति जिला शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष श्री चेनाराम नवाद ने बताया है कि इन कनिष्ठ लिपिको के स्थाईकरण का मामला वित्त विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के बीच फंसा हुआ है। वित्त विभाग ने इन कार्मिको की प्रतिनियुक्ति निरस्त मूल विभाग में भेजने के निर्देष दिये है। इनके नियमितीकरण में कोई विधिक बाधा नही है, परन्तु सरकार नियमितीकरण नही कर रही है। उन्होने चेतावनी दी कि यदि 7 दिवस में सरकार ने इन कनिष्ठ लिपिको का नियमितीकरण नहीं किया गया तो आन्दोलन का सहारा लिया जाएगा।

जैसलमेर गाॅधी जयन्ती पर गाॅधी की मुर्ति पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने माल्यापर्ण पर श्रद्धासुमन अर्पित किये




जैसलमेर  गाॅधी जयन्ती पर गाॅधी की मुर्ति पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने माल्यापर्ण पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

रामधुन एवं गाॅधी जी के प्रिय भजनों की हुई प्रस्तुति, विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी

जैसलमेर 02 अक्टूम्बर। जैसलमेर में गाॅधी जयन्ती एवं प0 लाल बहादूर शास्त्री जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय पर गाॅधी दर्षन के आगे स्थित गाॅधी जी की मुर्ति पर जिले के प्रभारी सचिव रजत कुमार मिश्र, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, उपसभापति रमेष जीनगर, उपजिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, पूर्व विधायक गोवद्र्वन कल्ला ने सुत की माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रृद्धासुमन अर्पित की।

गाॅधी जयन्ती के अवसर पर गाॅधी दर्षन के सामने गाॅधी जी की मुर्ति पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला प्रषासन एवं खादी सस्थाओं के सहायोग से समारोह आयोजित किया गया इस दौरान गाॅधी जी की मुर्ति पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड, उपवन संरक्षक श्रीमति सुदीपकौर शर्मा, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष अषोक तंवर, पूर्व युआईटी. अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, खादी संस्थाओं से जुडे पदाधिकारी चन्द्रप्रकाष व्यास, मदनलाल भूतड़ा, राजूराम प्रजापत, राजेन्द्र भूपत, समाज सेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही अन्य अधिकारियों एवं खादी संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों ने पुष्पाजलि अर्पित की।

इस दौरान खादी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सर्वधर्म सभा आयोजित की गई एवं भजन भी पेष किये गये। इस अवसर पर नादस्वरम संस्थान के भजन गायको द्वारा गाॅधी जी का प्रिय भजन ‘‘वैष्णवजन तो तेने कहिये जो पीर पराई जोने रे, पर उपकार कर जब तु मन अभिमान न आनी रे’’ की शानदार प्रस्तुति की एवं उन्होंने रघुपति राघव राजाराम पतित्पावन सीताराम भजन भी पेष किया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही षिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थिगण भी उपस्थित थे। सामाजिक न्याय के छात्रावासों के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया।



----------00000----------



गाॅधी जयन्ती पर जिलाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने झाडू निकाल कर की सफाई,

वाल्मिकी काॅलोनी में आयोजित हुआ स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान करके की सफाई



जैसलमेर 02 अक्टूम्बर। गाॅधी जयन्ती के पावन अवसर पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के प्रभारी सचिव रजत कुमार मिश्र के नेतृत्व में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, उपसभापति रमेष जीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया, उपवन संरक्षक सुदीपकौर शर्मा, पार्षद दलपत मेघवाल के साथ ही जिला अधिकारियों एवं अन्यगणमान्य नागरिकों ने नगर की वाल्मिकी काॅलोनी में अपने हाथो से झाडू निकाल कर पुरी काॅलोनी को साफ-सुथरा किया एवं स्वच्छता अभियान का आमजन को संदेष भी दिया। पहली बार जिला प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर को काॅलोनी के वाषिंदों ने अपने बीच पाकर खुषी महषूस की एवं कहा की उनकी काॅलोनी में इन अधिकारियो गाॅधी जयन्ती के पर्व पर सफाई की जो वास्तव में अनुकरणीय है।

जिले के प्रभारी सचिव मिश्र ने काॅलोनी के वाषिंदो को कहा की वे स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभावे एवं अपने आस पडौस के क्षेत्र को सदैव साफ-सुथरा बनाये रखे। उन्होंने काॅलोनी के वाषिंदो की मांग पर पानी की निकासी के लिये बड़ी नाली बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने लोगो को सीख दी की वे अपना घर का कचरा एक पात्र में इक्कठा करके नगर परिषद् द्वारा रखे गये बड़े कचरा पात्र में उस कचरे को डालने की आदत डाल दे ताकि उनका क्षेत्र सदैव साफ-सुथरा रहेगा।

वाल्मिकी काॅलोनी के वाषिंदो ने प्रभारी सचिव के साथ ही जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का भी इस पुनित कार्य के लिये हार्दिक स्वागत किया। सभी जिला अधिकारियों ने अपने हाथों से झाडू निकाला एवं क्षेत्र की सफाई की। इस दौरान तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया के साथ ही जिलाधिकारी एवं कर्मचारी सामिल हुये एवं उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।



----------00000----------



जिले के प्रभारी सचिव मिश्र ने सड़क सुरक्षा जनजागृति अभियान के लिये आयोजित ग्राम सभाओं का किया अवलोकन

सड़क सुरक्षा नियमों की पालना सुनिष्चित कर जीवन को सुरक्षित बनावे -प्रभारी सचिव मिश्र

जैसलमेर 02 अक्टूम्बर। महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा वर्ष 2015 को सड़क सुरक्षा के रूप में घोषित किया गया है। राज्य सरकार के निर्देषों की पालना में पहली बार ग्रांम पंचायत मुख्यालय स्तर पर परिवहन विभाग एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गाॅधी जयन्ती, 02 अक्टूम्बर को जिले के सभी पंचायतों में सड़क सुरक्षा जनजागृति अभियान के तहत् ग्राम सभाओ का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी सचिव रजत कुमार मिश्र ने ग्राम पंचायत डाबला, भू, भोपा, चेलक का भ्रमण करके वहा अटल सेवा केन्द्र में आयोजित ग्राम सभाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, तुलछाराम विष्नाई, विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई भी साथ में थे।

जिले के प्रभारी सचिव मिश्र ने इन ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं के दौरान ग्रामीणो को कहां कि मुख्यमंत्री महोदया ने सड़क सुरक्षा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को गम्भीर मानते हुये पहली बार प्रदेष के सभी ग्राम पंचायतो के संरपचों को मानवीय अपील भेजकर संदेष दिया है कि वे सारे काम छोड़ कर सड़क सुरक्षा के बारे में सोचने एवं समझने पर जोर देना है। इसी लिये सभी पंचायतों पर सड़क सुरक्षा जनजागृति अभियान 02 अक्टूम्बर को चलाया गया एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण उपयोगी सामग्री उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहां कि थोड़ी सी लापवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं में आज के समय अनेको लोगो की मृत्यु हो जाती है जो की बहुत ही दुखद बात है, उन्होंने कहा की जब लोग वाहन चलाते समय पर सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन कर ले तो हम सड़क दुर्घटना में कमी ला सकेगे। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में जिस परिवार के व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उस परिवार को कितने दुख झेलने पड़ते है वह वे लोग ही जानते है। उन्होंने विषेष रूप से युवा पीढी से आहवान किया कि वे शराब पीकर तेज गति से वाहन नहीं चलावे, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चारपहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का उपयोग करे एवं सड़क सुरक्षा नियमों की पुरी पालना करते हुये रोड़ पर सुरक्षित ढग से वाहन को चलावे ताकि वे अपने अमूल्य जीवन का सुरक्षित रख सके।

प्रभारी सचिव ने यह भी नसीयत दी की वे बिना लाईसंेस के किसी भी सुरत में वाहन नहीं लावे क्योंकि बिना लाईसंेस चलाने पर उनके वाहन से दुर्घटना पर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर बहुत बड़ा अपराध का केस बनाता है। इसलिये वे लाईसेंस के बिना रोड़ पर वाहन नहीं चलावे। उन्होने बड़े बुर्जगों एवं महिलाओं को भी कहा की वे अपने युवा को शराब पीकर किसी भी सुरत में वाहन नहीं चलाने दे। वही ग्राम सभा में प्रस्ताव ले कि जो भी व्यक्ति वाहन चलायेगा वे सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करते हुये चलायेगा। यदि इन नियमों की पालना नहीं करता है तो उसको दण्डित भी करावे। उन्होने यह सीख दी की वे इस पावन दिवस पर संकल्प लेगे की वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुये वाहन को चलायेगे।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि आज के परिपेक्ष में सड़क दुर्घटनाएं बहुत हो रही है उसमें ग्रामीण अचलों में भी दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है, इसलिये हमें यह जीवन में पालन करना होगा कि वाहन को चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करगे एवं निर्धारित गति में ही वाहन चलायेगे। उन्होंने विषेष रूप से हाईवे से गांवों की और मुड़ने पर पुरी सावधानी के साथ वाहन चलाने, ओवर क्राउड वाहन का संचालन नहीं करने, यातायात नियमों के चिन्हों की पूरी जानकारी रखने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हम वाहन चलाते समय सावधानी बरतेगे तो सड़क दुर्घटनाओं में अवष्य ही कमी आयेगी।

जिला पुलिस अधीक्षक डा. पचार ने कहा की प्रदेष में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष दस हजार लोगो की मौत हो रही है, जो एक चिन्तनीय एवं सोचनीय विषय है, उन्होंने कहां कि अधिकांष दुर्घटनाएं वाहन चालक की लापरवाही होती है। उन्होंने कहा कि जब वाहन चालक पूरी सावधानी के साथ वाहन चालन का अपने जीवन में प्रण लेगा तभी सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी। उन्होंने सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान देने योग्य विषेष बातों की भी ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब ग्रामीणी सड़क दुर्घटना के प्रति सचेत होगे तो ही इसमें कमी आयेगी। उन्होंने सड़क में दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की हर सम्भव सहायता करने के साथ उस दौरान ध्यान रखने योग्य बातो की भी जानकारी दी।

इन ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभा के दौरान प्रभारी सचिव मिश्र ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा एवं शपथ भी दिलाई। विकास अधिकारी छोगाराम विष्नाई ने ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई अपील एवं संदेष का पठन किया। ग्राम पंचायत डाबला संरपच रमेष सुथार, भू में संरपच श्रीमती हनीफो के साथ ही पूर्व संरपच कल्याण सिंह, फूसेखां, खटनखां के साथ ही अच्छी संख्या मंे ग्रामीणजन उपस्थित हुये एवं उन्होंने विष्वास दिलाया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेगे एवं युवाओं को भी इनके लिये पाबन्द करेगे।

जैसलमेर,प्रभारी सचिव मिश्र ने ग्राम पंचायत बडौडा गांव रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनी



जैसलमेर,प्रभारी सचिव मिश्र ने ग्राम पंचायत बडौडा गांव रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनी

रात्रि चैपाल की सौगात से बडौडा गांव मंे 10 दिन में लेगेेगा नया अति0 ट्रान्सफार्मर

जसवन्तपूरा का नल कूप 15 अक्टूम्बर तक चालू करने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 02 अक्टूम्बर । जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव रजत कुमार मिश्र ने गुरूवार को रात्रि में ग्राम पंचायत बडौडा गांव के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीणों की जन समस्याएं सूनी एवं उनसे क्षेत्र के पेयजल, विद्युत, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओ की जानकारी ली। रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 राजीव पचार के साथ ही जिलाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

प्रभारी सचिव मिश्र ने ग्रामीणों एवं संरपच को कहां कि वे 02 अक्टूम्बर गाॅधी जयन्ती के पावन अवसर पर पूरी पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिये अभियान चलावे एवं श्रमदान करके गांव की सफाई करे, इसके साथ ही उन्होंने गांव में जितने भी बबुल की झाड़िया है उसकी कटाई करने के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल में सचिव ने ग्रामीणों से पानी/बिजली की व्यवस्था के बारे में पुछताछ की तो संरपच प्रेमाराम, पूर्व संरपच बाबूसिंह भाटी, समाज सेवी शैतानसिंह ने बताया कि बडौडा गांव में 05 फिडर है एवं 01 ट्रान्सफार्मर पर इनका लोड अधिक होने के कारण विद्युत वाॅल्टेज बहुत कम रहता है, एवं किसानो एवं ग्रामीणो को इससे काफी समस्या का समाना करना पड़ता है। प्रभारी सचिव ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एस.एल. सुखाडिया से इस बारे मे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह समस्या है लेकिन आगामी 10 दिवस मंे एक अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर लगाने की व्यवस्था कर दी जायेगी, जिससे विद्युत वाॅल्टेज में सुधार आ जायेगा।

प्रभारी सचिव को ग्रामीणों ने बताया कि बडौडा गांव के दक्षिण की तरफ बना जलदाय विभाग का नलकूप विद्युत कनेक्षन नहीं होने के कारण चालू नहीं हो रहा है, इस सम्बन्ध मंे अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि इस नलकूप को विद्युत कनेक्षन करने के लिये ढाई किलोमीटर लाईन स्वीकृत है लेकिन ग्रामीण जन कार्य नहीं करने दे रहे है, इस सम्बन्ध मंे जिला कलक्टर ने ग्रामीणो से कहा की वे पूरा सहयोग दे ताकि शीघ्र ही विद्युत लाईन खीचने का कार्य हो सके एवं नलकूप चालू हो सके। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जसवन्तपूरा नलकूप जो बन्द रहता है एवं कर्मचारी भी नहीं है इस सम्बन्ध में प्रभारी सचिव ने अधिषाषी अभियन्ता जलदाय को निर्देष दिये की वे 15 अक्टूम्बर तक जसवन्तपुरा नलकूप को चालू कर दे। ग्रामीणों ने यहा गांव की आबादी 3500 से अधिक होने के कारण यहा पानी का ओवर हेड टैंक बनाकर घरों में पानी सप्लाई करवाई जावे इस सम्बन्ध में जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिय।

प्रभारी सचिव मिश्र को ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर लोगांे द्वारा किये गये अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किये। प्रभारी सचिव ने इसे गम्भीरता से लिया एवं तहसीलदार जैसलमेर का निर्देष दिये कि जिन लोगो ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके फसल बोई है या कब्जा किया उसकी जांच करके उन अतिक्रमणों को सख्ताई के साथ हटाने की कार्यवाही करे। उन्हांेने जिला कलक्टर को भी इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने की बात कही।

रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों में बताया कि बबुल झाडियों की बहुतायत मात्रा होने के कारण बहुत अधिक मच्छर हो रहे है जिससे मलेरिया रोग फैलने की सम्भावना रहती है। इस सम्बन्ध में प्रभारी सचिव ने मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये की वे तीन-चार दिवस में कीटनाषक स्प्रे करवाना सुनिष्चित करे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने युवाओं को कौषल विकास प्रदान करने के लिये उनको चिन्हित करावे ताकि गांव में ही कौषल विकास प्रषिक्षण की व्यवस्था करके युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रषिक्षित किया जा सके।

प्रभारी सचिव को ग्रामीणों ने बताया कि 5-6माह से पेंषनधारियों को पेंषन नहीं मिल रही है इस सम्बन्ध में उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देष दिये की वे इसकी जांच करावे एवं पेंषनधारियों के राष्ट्रीयकृत बैंक में खाते खोलकर उनकी समय पर पेंषन जमा करवाने की कार्यवाही करावे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर जिस ई-मित्र द्वारा आधार कार्ड के पैसे ले लिये लेकिन उनका कार्ड बनाने की कार्यवाही नहीं की गई इसकी भी जांच करवाने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने ग्रामीणो को विष्वास दिलाया कि जो समस्याएं उन्होंने प्रभारी सचिव महोदय के समक्ष पेष की है उनको राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज की जाकर उसकी प्रभारी माॅनिटरिंग की जायेगी एवं निस्तारण हो जाने के बाद उसका सत्यापन भी करवाया जायेगा।

रात्रि चैपाल में तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी चोगाराम विष्नाई, अधीक्षण अभियन्ता पी.डब्लू.डी. सी.एस. कल्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर. नायक, अधिषाषी अभियन्ता प्रमोद माथूर के साथ ही अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

बाड़मेर, सर्व धर्म प्रार्थना के साथ अहिंसा का संदेश



बाड़मेर, सर्व धर्म प्रार्थना के साथ अहिंसा का संदेश

महात्मा गांधी जयंती पर हुए जिले भर मंे कई आयोजन


बाड़मेर, 02 अक्टूबर। महात्मा गांधी जयंती पर जिले भर मंे शुक्रवार को कई कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। अहिंसा चैराहे पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख समेत प्रशासनिक अधिकारियांे ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए।

जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव भजन कर तेने कहिए, पीर पराई जाने ना कोई, रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति के जरिए गांधी को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। सर्व धर्म प्रार्थना सभा मंे गायत्री शक्ति पीठ के रामेश्वर, मुस्लिम धर्म के मौलवी मौलाना अहमद कबीर, ईसाई धर्म के फादर जोयल एवं सिंधी गुरूद्वारे से आए प्रतिनिधियांे ने सर्व धर्म सभा मंे शामिल होने के साथ धार्मिक प्रस्तुतियांे के जरिए गांधी जी को श्रद्वासुमन अर्पित किए। इन्हांेने गांधी को सच्चा देशभक्त बताते हुए उनके आदर्शाें पर चलने का आहवान किया। इस दौरान सत्य सांई मूक बंधिर विद्यालय के विद्यार्थियांे ने महात्मा गांधी के भजनों की प्रस्तुतियां दी। इससे पहले महात्मा गांधी की तस्वीर पर अतिथियांे ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचैरी ने किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, कोषाधिकारी जसराज चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार सिंह बिष्ट,नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय समारोह के अंत मंे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। इधर, सीमा सुरक्षा बल की 37 वाहिनी परिसर मंे कमाडेंट रमेश कुमार के नेतृत्व मंे महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य मंे सफाई अभियान चलाया गया। सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सीमा वाहिनी परिसर मंे विभिन्न स्थानांे पर साफ सफाई की। इस दौरान कमाडेंट रमेश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी ए.के.तिवारी, उप कमाडेंट आर.पी.डिग्वार, जे.के.नागल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।




मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का जिला स्तरीय सम्मेलन आज

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला षाखा बाड़मेर का प्रथम जिला स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मेलन 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होगा।

जिलाध्यक्ष टीलसिंह महेचा ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिला स्तरीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, अध्यक्षता राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेषाध्यक्ष मनोज सक्सेना करेंगे। जबकि चैहटन विधायक तरूणराय कागा, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के महामंत्री समुन्द्रसिंह षेखावत, संरक्षक कमलकांत सिरोही, संयुक्त महामंत्री वीरेन्द्र दाधीच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयसिंह राजावत, भीखाराम चैधरी, प्रीतमसिंह भूरटिया, राजसिंह चैधरी, प्रवक्ता रमेष षर्मा विषिष्ट अतिथि होंगे। इस सम्मेलन मंे प्रदेष के समस्त जिलांे के जिलाध्यक्षांे के साथ प्रदेष कार्यकारिणी षामिल होगी। इस दौरान चैहटन विधायक तरूणराय कागा का मंत्रालयिक सेवा मंे रहने के बाद विधायक बनने के कारण विषेष सम्मान किया जाएगा। महेचा ने बताया कि इस समारोह मंे मंत्रालयिक कर्मचारियांे के वर्ष 2013 मंे हुए आंदोलन मंे सक्रिय रहे मंत्रालयिक कर्मचारी जो अब सेवानिवृत हो गए है, उनको भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान वर्ष 2013 मंे हुए आंदोलन से आज तक कर्मचारी हितांे के लिए किए गए कार्याें एवं मंत्रालयिक कर्मचारियांे से संबंधित मामलांे की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा स्टेट पैरेटी के आधार पर लिपिक ग्रेड की ग्रेड पे 3600 रूपए करते हुए पदनाम एवं ग्रेड पे स्वीकृत करने, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियांे के साथ 16 अगस्त 2013 को हुए लिखित समझौते के अनुसार षेष रहे 15 हजार उच्च पदांे की वृद्वि कर समस्त विभागांे मंे प्रषासनिक एवं संस्थापन अधिकारियांे के पद स्वीकृत करने, मंत्रालयिक संवर्ग मंे उच्च पदांे पर पदोन्नति के लिए अनुभव मंे छूट देने संबंधित विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्ष करते हुए मांग पत्र बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए मंत्रालयिक कर्मचारी तहसील स्तर पर पहुंचकर अधिकाधिक कार्मिकांे की भागीदारी सुनिष्चित करने के प्रयास कर रहे है।

बाड़मेर विद्यालय में गूंजा -गांधीड़ो कामणगारो, मोभीड़ो हिन्द माता रो।



बाड़मेर विद्यालय में गूंजा -गांधीड़ो कामणगारो, मोभीड़ो हिन्द माता रो।
बाड़मेर स्टेषन रोड़ रा.उ.मा.वि. के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी दीपसिंह भाटी के निर्देषन में हारमोनियम की धुन पर मधुर स्वर में उक्त गान ’’गांधीड़ो कामणगारो, मोभीड़ो हिन्द माता रो’’ गाया गया तो एक बारगी समूचा विद्यालय गांधीमय हो गया ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानामंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ति स्थानीय रा.उ.मा.वि.स्टेषन रोड़ बाड़मेर में धूमधाम से मनाई गई। संस्था प्रधान की ओर से श्रीमती प्रेमलता सुखानी ने गांधीजी और व्याख्याता रतनाराम चैधरी ने शास्त्रीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का श्रीगणेष किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा के नैतृत्व में सामुहिक रूप से सर्वधर्म प्रार्थना प्रस्तुत की गई। विद्यालय में अध्ययनरत श्री सत्यसांईं अंध मूक बधिर छात्रावास के दुष्टिबाधित छात्र जबरसिंह, खानमोहम्मद, कमरूदीन, वहियाखां, सुरेन्द्रकुमार, कु. धापू ने गांधीजी के जीवन चरित्र पर बेबाक उद्बोधन दिया। विद्यालय के बन्नाराम, प्रवीणकुमार, स्वरूपचंद, हरियों आदि ने गांधीजी और शास्त्रीजी पर कविता गीत भाषण के माध्यम से विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में व्याख्याता तोगाराम चैधरी ने दोनों ही जयंति पुरूषों के जीवन से सम्बन्धित प्रेरक संस्मरण सुनाकर सत्य अहिंसा और चरित्र निर्माण की सीख दी। वहीं हिमताराम जांगिड़, श्रीमती मंजुबाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में गांधीजी का जीवन चरित्र और भी अधिक प्रासंगिक है। विद्यार्थी जीवन अनुषासन और स्वच्छता का पर्याय होता है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढना चाहिये। इस मौके तनेराजसिंह राठौड़, किषोर कुमार जोषी, मनोहरलाल शर्मा, धर्माराम चैधरी, राजकुमार सिन्धी, श्रीमती प्रमिला जांगिड़, पवन चैधरी सहित समस्त ने गांधीजी और शास्त्रीजी की प्रतिमाओं पर पुष्प चढाए।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दीपसिंह भाटी ने किया। समारोह के अन्त में समवेत स्वरों में विद्यार्थियों और षिक्षकों द्वारा रामधुन ’’रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम’’ से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।

जालोर गांधी जयंती रैली व माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



जालोर गांधी जयंती रैली व माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जालोर नगरपरिषद से प्रातः जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली नगरपरिषद से होती हुई सूरजपोल, पुरा मौहल्ला होते हुए गांधी चैक पहुंची। जहां पर प्रतिवर्ष की भांति समाज कल्याण विभाग द्वारा गांधीजी की प्रतिमा पर अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्थान ग्रामीण विकास संस्थान, गोदन के नेत्राहीन बालकों द्वारा सुमधुर धुन व भजन का गायन किया गया इसके पश्चात् वहां से रैली रवाना होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची जहां पर स्थित गांधी प्रतिमा पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किये। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सामान्य मनुष्य छोटे-छोटे लक्ष्यों को अपनाकर गांधीजी के विचार को साकार कर सकते हैं। गांधी दर्शन को व्यापकता से परिभाषित करते हुए उन्होंने इसे सतत् विकास की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि युवा गांधी-दर्शन के किसी एक विचार को अपना कर उसका अनुपालन करें जिससे आगामी 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति पर वे बता सकें कि उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना क्या योगदान दिया हैं। डाॅ. सोनी ने नशा मुक्ति व पाॅलिथीन प्रयोग निषेध को जन लक्ष्य बताते हुए पूरे नागरिक समाज के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि यह लक्ष्य तब तक प्राप्त नहीं किये जा सकते जब तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग न मिले। उन्होंने शास्त्राीजी का उदाहरण देते हुए कहा कि वही व्यक्ति सफल हो सकता हैं जो सभी को साथ लेते हुए जमीन से जुडकर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में अपना योगदान देन में समर्थ हो। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने नशा मुक्ति की आवश्यकता पर बल देते हुए वि़द्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ सार्वजनिक मंचों पर अपनी बात रखने के गुण विकसित करने की सलाह दी जिससे उनके व्यक्तित्व का निर्माण हो सकें। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने सभी धर्मो के आदर्श-वाक्यों का पाठ कर सर्व धर्म सम्भाव की बापू की सीख को विद्यार्थियों तक पहुंचाया। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गांधी स्मारक पर बापू की प्रिय राम धुन, भजनों व अन्य देशभक्ति प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार अर्जुनदान देथा, तहसीलदार (भू.अ.) ममता लहुआ, जालोर नगरपरिषद आयुक्त महेश पुरोहित, जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जे.पी. अरोडा व परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

-मतदान केन्द्रों पर 4 अक्टूम्बर को होगा विशेष शिविर का आयोजन
जालोर 2 अक्टूम्बर - जालोर विधानसभा क्षेत्रा में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जालोर विधानसभा क्षेत्रा की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त मतदान केन्द्रों पर 4 अक्टूम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अर्हता तिथि 1.1.2016 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवको, युवतियों व नवविवाहित के नाम बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों में जोडे जायेंगे।

उन्होंने जालोर व सायला सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे विशेष शिविरों में प्रत्येक बीएलओ की उपस्थिति एवं कार्यो का मूल्यांकन निरीक्षण रिपोर्ट में करना सुनिश्चित करें तथा भू-अभिलेख निरीक्षक इस कार्य का मूल्यांकन व मतदाता सूचियों का सत्यापन समय-समय पर बीएलओ से सम्पर्क कर करना सुनिश्चित करें।

-बांकली बांध स्थल पर 7 को बैठक

जालोर 2 अक्टूम्बर - बांकली बांध से फसल रबी की जल वितरण एवं उपयोगिता के लिए बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 अक्टूम्बर को दोपहर 4 बजे बांकली बांध स्थल पर आयोजित की जायेगी।

जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एम.आर.डाबी ने बताया कि जल संसाधन जालोर के अन्तर्गत बांकली बांध की संवत् 2072 वर्ष 2015-16 में फसल रबी की जल वितरण एवं उपयोगिता के लिए बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 अक्टूम्बर को आयोजित की जायेगी।

---000---

नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं की भीनमाल में होगी बैठक

जालोर 2 अक्टूम्बर - नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं ई.आर, डी.आर एवं एफ.आर की प्रगति, समीक्षा व उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 20 अक्टूम्बर को दोपहर 3 बजे भीनमाल में स्थित 72 जिनालय के मिनी मीटिंग हाॅल में आयोजित की जायेगी।

---000---

शिक्षा राज्य मंत्राी ने हाथीखेड़ा और अजयसर स्कूलों में किया 65 लाख के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ



शिक्षा के क्षेत्रा में नई क्रांति की ओर राजस्थान - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने हाथीखेड़ा और अजयसर स्कूलों में किया 65 लाख के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ

अजमेर 02 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्रा में नई क्रांति की ओर अग्रसर है । मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा विभाग नित नये आयाम छू रहा है। आजादी के बाद जितने विद्यालय क्रमोन्नत हुए उनसे ज्यादा विद्यालय पिछले एक वर्ष में क्रमोन्नत किए गए हंै। सभी स्कूलों में संस्था प्रधान तैनात कर दिए गए हैं। अब शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी और चुनौती को स्वीकारें और प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्रा में अग्रणी स्थान पर खड़ा करने में सहयोग करें।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज हाथीखेड़ा और अजयसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत करीब 65 लाख रूपये की लागत से बनने वाले कक्षा कक्षों, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन के लिए पूरे मनोयोग एवं गंभीरता से प्रयास शुरू कर दिए हंै। सरकार के प्रयास और शिक्षकों के सहयोग से कई सालों बाद इस वर्ष नामांकन में करीब 9 लाख नये विद्यार्थी बढ़े है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को उनके घर के पास ही 12 वीं कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पिछले एक वर्ष में करीब 5 हजार स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया है। प्रदेश का एक भी ऐसा नही है जहां संस्था प्रधान नियुक्त नही किया गया हो। प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों के लगभग सभी पदों पर नियुक्ति कर दी गई है। विद्यालयों में शिक्षक भी पर्याप्त मात्रा में लगाए जा रहे हैं। जहां रिक्त पद है वहां करीब 13 हजार सेवानिवृत शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार नये शिक्षकों की भर्ती भी शीघ्र करने जा रही है। शीघ्र ही रीट के माध्यम से 15 हजार तृतीय श्रेणी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से 13 हजार व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगी। बड़ी संख्या में हजारों शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है। शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। अब शिक्षकांे की जिम्मेदारी है कि वे सरकार के इन प्रयासों में पूरा साथ दें एवं शिक्षा के क्षेत्रा में नये कीर्तिमान एवं आदर्श स्थापित करें।

उन्हांेने कहा कि शिक्षा मंे गुणवत्ता लाना बहुत जरूरी है । इसके लिए शीघ्र ही मिनिस्टर आॅन व्हील कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी स्वयं अपने यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों को भी इस कार्यक्रम के तहत आकस्मिक निरीक्षण करना होगा। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

प्रो. देवनानी ने कहा कि किसी भी स्कूल की उन्नति वहां के संस्था प्रधान पर निर्भर करती है। संस्था प्रधान स्कूलों को अपना परिवार मानकर कार्य करें तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। संस्था प्रधान स्कूल समय के अतिरिक्त समय देकर अपने विद्यालय की उन्नति कर मिसाल पेश करें। शिक्षकांे एवं विद्यार्थियों से परिवार की तरह व्यवहार करें तो शानदार परिणाम मिल सकते है।

2




शिक्षा राज्य मंत्राी ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को सशक्त बनाने की वकालत करते हुए कहा कि संस्था प्रधान ऐसे लोगों को कमेटी में जोड़ें जो कि प्रभावशाली हो तथा स्कूल की उन्नति में भागीदार बन सकें। भामाशाहों को भी सक्रिय रूप से स्कूल में जोड़ा जाएं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की उन्नति एवं विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं जुटाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे हैं। स्कूलों में स्टाफ भी पर्याप्त मात्रा में तैनात किया जा रहा है। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ें, आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें।

प्रो. देवनानी ने अजयसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को यातायात नियमों से जुड़ी शपथ दिलायी एवं पुस्तिका का विमोचन किया। दोनों ही विद्यालयों में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से फर्नीचर भी उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य शमशेर सिंह रावत सहित शिक्षा एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

रांची।झारखंड में PM मोदी ने किया सोलर प्लांट का उद्घाटन, कहा- मेरे आने से मीडिया को मिलेगा मसाला



रांची।झारखंड में PM मोदी ने किया सोलर प्लांट का उद्घाटन, कहा- मेरे आने से मीडिया को मिलेगा मसाला


प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में शुक्रवार को सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब तक सोने व कोयले के भंडार के नाम से जाना जाने वाला झारखंड अब सोलर एनर्जी के रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला कोर्ट होगा जो पूर्णरुप से सोलर एनर्जी से संचालित होगा।

सोलर प्लांट का उद्घाटन करते हुए पीएम मोेदी ने कहा कि पूरी दुनिया आज पर्यावरण को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि कोच्चि एयरपोर्ट दुनिया सबसे पहला सोलर पॉवर एयरपोर्ट है। अब फरीदाबाद मेट्रो लाइन पर भी सोलर पॉवर लगा हुआ है। पावर प्लांट के उद्धाटन का कार्यक्रम एक तरह से मैंने छीन लिया। जिला कोर्ट में मेरे आने से मीडिया के मित्रों को आज मसाला मिल जाएगा।

केस कम रहेंगे पेंडिंग

पीएम मोदी ने कहा कि जब सोलर एनर्जी से कोर्ट चलेगा तो पर्यावरण की रक्षा तो होगी ही, साथ ही लोगों को न्याय भी जल्द मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बिजली की कमी की वजह से भी कोर्ट का काम पेंडिंग पड़ा रहता है। सोलर प्लांट से काम करने में सहयोग मिलेगा।

LED बल्ब यूज करने की अपील

उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर लोगों से अपील कि वह एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें। पीएम ने कहा कि अगर आप पैसा और पॉवर दोनों बचाना चाहते हैं तो एलईडी बल्ब का उपयोग करें। ये संभवत महंगा हो सकता है लेकिन इससे बिजली की खपत में कमी आएगी।

जयपुर 'चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें जवानÓ



जयपुर 'चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें जवानÓ


थलसेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने जवानों से कहा कि तेजी से बदलते सुरक्षा वातावरण में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हुए श्रेष्ठता हासिल करें।

वे गुरुवार को मिलिट्री स्टेशन में गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) की पांचवी बटालियन की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बटालियन सेना की शानदार इन्फैन्ट्री यूनिटों में से एक है।

अफसरों और जवानों की वर्तमान पीढ़ी के लिए रेजिमेंट का गौरवपूर्ण इतिहास प्रेरणादायी है। जनरल दलबीर और अन्य सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, जेसीओ व अन्य रैंक ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। 5/5 जीआर की टुकड़ी ने सेनाध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उन्होंने प्लेटिनम जुबली फस्र्ट डे कवर जारी किया।

सामरिक तैयारियों का लिया जायजा

थलसेनाध्यक्ष ने गुरुवार को यहां सेना के दक्षिण-पश्चिम कमान मुख्यालय का दौरा कर सामरिक तैयारियों व कमान के अधीन कार्यरत विभिन्न सैन्य इकाइयों के सतत प्रशिक्षण के लिए किए जा रहे उपायों का जायजा लिया। सेना प्रमुख शुक्रवार को दिल्ली लौटेंगे। जनरल दलबीर दो दिवसीय अधिकारी दौरे पर गुरुवार सुबह जयपुर पहुंचे थे।

वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। कमान मुख्यालय के दौरे में थलसेनाध्यक्ष ने आर्मी कमाण्डर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सामरिक तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने सैन्य इकाइयों के प्रशिक्षण के लिए कमान की ओर से किए जा रहे प्रयासों का जायजा लेते हुए इनकी सराहना की।

हर युद्ध में श्रेष्ठता साबित की है गोरखा राइफल ने

बटालियन की स्थापना 1 अक्टूबर 1940 को 3/6 गोरखा राइफल के रूप में हुई थी और 1 जनवरी 1948 को इसे 5/5 जीआर नाम दिया गया। बटालियन ने दूसरे विश्व युद्ध और स्वतंत्रता के बाद 1948, 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों- में श्रेष्ठता साबित की। मातृभूमि की रक्षार्थ यूनिट के 213 जांबाजों की शहादत सेना के इतिहास में दर्ज है।

अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद

अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में करीब 4 साल पहले गिरफ्तार दो आरोपितों में से अदालत ने गुरुवार को एक को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया, जबकि दूसरे को दोष मुक्त कर दिया।

उद्योग नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी विजयशंकर शर्मा ने 15 सितम्बर 2011 को कोटा दाल मिल के पास संदिग्ध दिखने पर दो लोगों को पकड़ा था। उन्होंने अफीम छिपाकर रखी हुई थी। तलाशी लेने पर मंदसौर के बसई निवासी अनिल जैन के कब्जे से डेढ़ किलो और कनीराम से एक किलो अफीम बरामद की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज किया था।

एनडीपीएस अदालत ने अनिल जैन को दोषी पाए जाने पर 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया, जबकि एनडीपीएस एक्ट की पालना नहीं होने पर कनीराम को दोषमुक्त कर दिया।

जयपुर नाकारा हो चुकी सरकार .हाईकोर्ट

जयपुर नाकारा हो चुकी सरकार .हाईकोर्ट



हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नाकारा बताते हुए मौखिक टिप्पणी की है कि शर्म की बात है सरकार ने आयोगों में नियुक्ति नहीं की इसलिए हाईकोर्ट को स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेना पड़ा। सरकार में रिसर्जेंट राजस्थान के अलावा कोई काम नहीं हो रहा है। मुख्य सचिव को बुलाकर दिनभर खड़ा रखेंगे तब पता चलेगा।

न्यायाधीश अजय रस्तोगी व एएस ग्रेवाल की पीठ ने स्वप्रेरणा से दर्ज याचिका पर गुरुवार को यह टिप्पणी की। फिर सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाल दी। कोर्ट में सुबह मामला लगते ही सरकार से खाली आयोगों पर जवाब मांगा।

उत्तर नहीं मिलने पर सुनवाई चार बजे रखी। इसमें दिए सरकार के जवाब को न्यायमित्र प्रतीक कासलीवाल ने गोलमोल व अस्पष्ट बताया। कहा-जवाब चार आयोगों तक सीमित है। कोर्ट ने सभी खाली आयोग और न्यायाधिकरणों की जानकारी मांगी थी।

मालूम हो, अल्पसंख्यक आयोग, सूचना आयोग, राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग, सफाई कर्मचारी आयोग व राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय न्यायाधिकरण में अध्यक्ष-सदस्यों के पद खाली हैं। कई आयोग के बारे में वेबसाइट पर जानकारी नहीं है। राज्य मानवाधिकार आयोग में पांच साल से अध्यक्ष नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट हर्जाना लगाने को कह चुका है।

नाकारा...

डीजे स्तर के न्यायिक अधिकारी को अध्यक्ष का कार्य दिया हुआ है। दो में नियुक्ति जल्द, दो की प्रक्रिया शुरू आयोग में खाली पदों के बारे में गुरुवार को पेश जवाब में सरकार ने कहा है कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चयन की प्रक्रिया चल रही है, इसके लिए चयन कमेटी बनाई है। कमेटी ने तीन नामों की सिफारिश की है।

अध्यक्ष की नियुक्ति अंतिम चरण में है। अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य नियुक्ति का कार्य भी अंतिम चरण में है। मानवाधिकार आयोग तथा महिला आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष के लिए मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री व नेता प्रतिपक्ष की चयन कमेटी की बैठक होने वाली है।

एेसे बरसा कोर्ट

मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर कोर्ट ने कहा, यह शर्मनाक है कि हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश के स्थान पर केवल न्यायिक अधिकारी को चार्ज दे रखा है।

सरकार के काम को लेकर कोर्ट को स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेना पड़ रहा है, यह शर्म की बात है। सरकार नाकारा हो चुकी है, रिसर्जेंट राजस्थान के अलावा कोई काम नहीं हो रहा है।

जयपुर शीघ्र की जाएगी 1200 चिकित्सकों एवं 20 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती: राठौड़

जयपुर   शीघ्र की जाएगी 1200 चिकित्सकों एवं 20 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती: राठौड़

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि शीघ्र ही राज्य में 1200 चिकित्सकों एवं बीस हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी।
राठौड़ ने गुरूवार को भरतपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि इसके लिए विभाग ने जिलेवार नवीन नियुक्ति की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उन्होंने संभाग के धौलपुर, करौली एवं भरतपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर चिकित्सा विभाग की विकास कार्य एवं मौसमी बीमारियों के सबन्ध में चर्चा की।


उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सुनिश्चित व्यवस्था एवं नियंत्रण के लिए संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 'कुशल मंगल' कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्च जोखिम गर्भावस्था की सुनिश्चित व्यवस्था की जाए।
राठौड़ ने संभाग में डेंगु, मलेरिया, स्वाईन लू एवं स्क्रब टाईस जैसी मौसमी बीमारियों की जिलेवार समीक्षा करते हुए संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को उपचार एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।


उन्होंने संभाग में सीएससी एवं पीएचसी पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में संसाधनों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने भरतपुर में डेंगू के मरीजों की रिपोर्ट एवं स्थिति के बारे में संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निजी चिकित्सा संस्थानों को नोटिस देने के आदेश दिए।


उन्होंने संभाग में फॉगिंग मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए खराब पड़ी मशीनों को दुरूस्त करवाकर क्षेत्र में प्रभावित क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग करवाने को कहा।

जोधपुर सनसनीखेज: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म



जोधपुर सनसनीखेज: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म


शहर के निकटवर्ती दईकड़ा गांव में दो युवकों ने स्कूली छात्रा के अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल व दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो व मामला उजागर होने पर पीडि़ता ने बनाड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

एएसआई सुंदरपाल के अनुसार सोलह वर्षीय छात्रा ने श्रवण चौधरी, झूमर व शोभाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। श्रवण व झूमर पर दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग तथा शोभाराम के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर रुपए मांगने का आरोप है।

एससी-एसटी सेल के एसीपी को जांच सौंपी गई है। छात्रा का आरोप है कि दो वर्ष पहले जब वह गांव के ही स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी तब छुट्टी होने पर श्रवण व झूमर उसे परेशान करते थे, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया।

डेढ़ वर्ष पहले झूमर ने उसका हाथ पकड़ा, लेकिन उसने हाथ छुड़ा लिया। तब छात्रा ने उसे थप्पड़ मारी और घर चली गई।

छह-सात माह पहले आरोपी उससे मिले और कहा कि उनके मोबाइल में छात्रा के फोटो हैं। उन्होंने अश्लील फोटो के साथ जोड़कर उसकी फोटो तैयार की है।

फोटो सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी देते हुए झूमर ने पचास हजार रुपए मांगे। राशि लेने के लिए दोनों ने रात्रि में आने का कहा। साथ ही कमरे का दरवाजा खुला रखने की हिदायत दी।

आरोप है कि रुपए लेने के बाद फोटो डिलीट करने को कहा। इसके बाद श्रवण चौधरी और झूमर ने उसे बेहोश करके दुष्कर्म किया।

एक माह पहले तबीयत खराब होने पर उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। तब स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के पिता को बुलाकर किसी युवक के साथ उसकी फोटो दिखाई।

इसके बाद मामला सामने आया और वह थाने पहुंची तथा मामला दर्ज कराया। उसका आरोप है कि शोभाराम ने भी अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे पचास हजार रुपए मांगे थे।