ग्राम सभाआंे मंे तैयार हुई नरेगा की वार्षिक कार्य योजना
जिले भर मंे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर हुए आयोजन
बाड़मेर, 02 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर ग्राम सभाआंे का आयोजन हुआ। इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियांे के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।
ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित ग्राम सभाआंे मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना, सामाजिक अंकेक्षण, रोजगार के लिए आवेदन लेने के अलावा सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित फिल्मांे का प्रदर्शन किया गया। साथ ही ग्रामसेवकांे ने संबंधित सरपंचांे को मुख्यमंत्री की ओर से भेजे गए संदेश भेंट किए। इस दौरान सड़क सुरक्षा किटस मंे उपलब्ध कराए गए पोस्टर्स, फ्लैक्स,स्टीकर्स को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्षित किया गया। साथ ही आमजन को सड़क सुरक्षा की षपथ दिलाने के साथ उनके हस्ताक्षर कराए गए।