रविवार, 12 अप्रैल 2015

सीकर में करंट से पिता-पुत्र की मौत



सीकर

जिला मुख्यालय के सबलपुरा में रविवार अपराह्न तीन बजे विवाह समारोह स्थल पर होर्डिंग लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। साथ ही चार श्रमिक झुलस गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा है।
The father and son killed in Sikar


जानकारी के अनुसार सबलपुरा के तेज पैलेस में विवाह समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी। सबलुपरा निवासी महिपाल (38) और उसके बेटा तेजपाल (12) समेत पांच अन्य श्रमिक वहां पर होर्डिंग लगा रहे थे।

वे पैलेस के अंदर से एक होर्डिंग को उठाकर बाहर ला रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन होर्डिंंग से छू गई, जिससे पिता-पुत्र व अन्य श्रमिक करंट की चपेट में आए। महिपाल व तेजपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

सीकर में करंट से पिता-पुत्र की मौत



सीकर

जिला मुख्यालय के सबलपुरा में रविवार अपराह्न तीन बजे विवाह समारोह स्थल पर होर्डिंग लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। साथ ही चार श्रमिक झुलस गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा है।
The father and son killed in Sikar


जानकारी के अनुसार सबलपुरा के तेज पैलेस में विवाह समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी। सबलुपरा निवासी महिपाल (38) और उसके बेटा तेजपाल (12) समेत पांच अन्य श्रमिक वहां पर होर्डिंग लगा रहे थे।

वे पैलेस के अंदर से एक होर्डिंग को उठाकर बाहर ला रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन होर्डिंंग से छू गई, जिससे पिता-पुत्र व अन्य श्रमिक करंट की चपेट में आए। महिपाल व तेजपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

सीकर में करंट से पिता-पुत्र की मौत



सीकर

जिला मुख्यालय के सबलपुरा में रविवार अपराह्न तीन बजे विवाह समारोह स्थल पर होर्डिंग लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। साथ ही चार श्रमिक झुलस गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा है।
The father and son killed in Sikar


जानकारी के अनुसार सबलपुरा के तेज पैलेस में विवाह समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी। सबलुपरा निवासी महिपाल (38) और उसके बेटा तेजपाल (12) समेत पांच अन्य श्रमिक वहां पर होर्डिंग लगा रहे थे।

वे पैलेस के अंदर से एक होर्डिंग को उठाकर बाहर ला रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन होर्डिंंग से छू गई, जिससे पिता-पुत्र व अन्य श्रमिक करंट की चपेट में आए। महिपाल व तेजपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

सिणधरी थाना अधिकारी पर हत्या के साक्ष्यो को मिटाने का आरोप



सिणधरी थाना अधिकारी पर हत्या के साक्ष्यो को मिटाने का आरोप

विधवा महिला ने उसकी पुत्री की दहेज हत्या के मामले में आरोपियो को बचाने

के लगाये आरोप


ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। गुड़ामालाणी वृत के सिंणधरी थाना अधिकारी पर एक महिला ने उसकी

विवाहिता पुत्री की ससुराल वालो द्वारा की गई हत्या के मामले को

आत्महत्या में बदलने, हत्या के सबूतो को खुर्द बुर्द करने ओर आरोपियो को

बचाने के संगीन आरोप लगाये है। महिला ने जोधपुर रेंज के आई जी को ज्ञापन

भेजकर सिंणधरी के थाना अधिकारी राजेन्द्रसिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी

कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में मूठली निवासी सुजा देवी ने

बताया कि उसकी पुत्री नैना को उसके ससुराल वाले दहेज के लिये प्रताड़ित

कर परेषान करते थे। 7 फरवारी को ससुराल वालो ने नैना की गला घोंटकर हत्या

कर दी ओर बाद में शव को टांके में डाल दिया। वही ससुराल वालो ने पुलिस के

आने से पहले ही शव को टांके से बाहर निकाल दिया। ससुराल वालो की जानकारी

पर वो जब मोके पर पहुची तो शव पर चोटो के निषान ओर गले पर काले निषान

देखकर उसकी हत्या होने का अंदेषा लगा। सुजा देवी ने उसी दिन सिंणधरी थाने

में उसकी हत्या होने के संबंध में मामला दर्ज करवाया था। सुजा देवी का

आरोप है कि थाना अधिकारी ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बजाय मर्ग ही

दर्ज किया। बाद में थाना अधिकारी ने आरोपियो से मिलकर हत्या के साक्ष्यो

को नष्ट कर दिया। सुजा देवी ने बताया कि थाना अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने

डरा कर उससे खाली कागजो पर भी हस्ताक्षर करवा दिये। सुजा देवी ने बताया

कि आरोपीयो को थाना अधिकारी का सरंक्षण प्राप्त है जिस कारण वे लोग अब

जाने से मारने की धमकिया भी दे रहे है। ज्ञापन में पीड़िता ने थाना

अधिकारी ओर उसकी पुत्री की हत्या करने वाले ससुराल के लोगो के खिलाफ कड़ी

कार्रवाई करने की मांग की है।

जैसलमेर 70 लाख लागत से बनेगा फुट ओवरब्रिज स्वर्णनगरी का पहला फुट ओवर ब्रिज


जैसलमेर 70 लाख लागत से बनेगा फुट ओवरब्रिज  स्वर्णनगरी का पहला फुट ओवर ब्रिज


 जैसलमेर



स्वर्णनगरी के पहले फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास शनिवार को किया गया। विधायक छोटूसिंह भाटी, कलेक्टर एनएल मीना, सभापति कविता कैलाश खत्री, उप सभापति अशोक जीनगर, सहित परिषद के पार्षद एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। शुभ मुर्हुत में विधि विधान से पूजन कर ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया। विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि लंबे समय से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। सभापति कविता कैलाश खत्री ने बताया कि करीब 70 लाख की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज से बालिकाओं के साथ ही आमजन का भी सड़क पर सफर सुरक्षित होगा। समारोह को उपसभापति और कलेक्टर ने भी संबोधित किया।
गर्ल्स स्कूल के सामने बनने वाला ओवर ब्रिज स्वर्णनगरी का पहला ओवर ब्रिज है। गर्ल्स स्कूल के पास से होकर यह ब्रिज मदरसा रोड तक जाएगा। गर्ल्स स्कूल बैंक होने के कारण यहां पर पैदल आवाजाही लगी रहती है। वहीं स्कूल की छुट्‌टी होने के समय तो भीड़ बढ़ जाती है। जिससे हर समय हादसे की आशंका रहती है। यह फुट ओवर ब्रिज बनने से बालिकाएं आमजन सुरक्षित रोड क्रॉस कर पाएंगे।
जैसलमेर. स्वर्णनगरी के पहले ओवरब्रिज का शिलान्यास करते हुए।

शनिवार, 11 अप्रैल 2015

बैलेंस के लिए कोई मोबाइल ऐप नहींः RBI



नई दिल्ली
RBI का कोई ऐप नहीं, दी चेतावनी 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लोगों को बताया है कि इस तरह का कोई मोबाइल फोन एप्लिकेशन (ऐप) नहीं बनाया है, जिससे बैंक खातों की जानकारी ली जा सके। यहां एक वक्तव्य जारी कर आरबीआई ने कहा है कि उसके नोटिस में यह आया है कि एक ऐप जारी किया गया है, जिसमें ग्राहकों को उनके बैंक खातों में बकाए की जानकारी देने की सुविधा दी गई है।




इस ऐप में 'ऑल बैंक बैंलेंस इन्क्वॉयरी नंबर' का शीर्षक देते हुए रिजर्व बैंक का लोगो दिया गया है। इसमें मोबाइल नंबर या फिर कॉल सेंटर के नंबर के साथ कई बैंकों की सूची दी गई है।




आरबीआई के मुताबिक, वह यह स्पष्ट करना चाहता है कि उसने इस तरह का कोई भी ऐप विकसित नहीं किया है। सभी लोगों को बैंक सलाह देता है कि इस ऐप का इस्तेमाल यदि वह करते हैं तो वह यूजर्स की जिम्मेदारी होगी।

जसवंत सिंह के भाई संत हणुत सिंह महासमाधि में लीन



परम विशिष्ट सेवा मेडल, महावीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट जनरल हणुत सिंह महासमाधि में लीन हो गए हैं। संत जनरल के नाम से प्रसिद्ध हणुत सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बड़े भाई हैं। वह शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे समाधि में बैठे। 24 घंटे तक समाधि में लीन होने के बाद शनिवार सुबह उन्होंने सांसारिक देह त्याग दी। सेना से रिटायर होने के बाद से वह राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास शिवा बालयोगी आश्रम में रह रहे थे। 82 वर्षीय जनरल हणुत सिंह के महासमाधि में लीन होने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके अनुयायी और प्रशंसक आश्रम में पहुंचने शुरू हो गए। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।

Image Loading

जनरल हणुत सिंह का जन्म 6 जुलाई 1933 को राजस्थान के बाड़मेर की जसोल रियासत में हुआ था। स्कूली शिक्षा दून के कर्नल ब्राउन स्कूल से हुई थी। 1991 में सेना से रिटायर होने के बाद जनरल हणुत सिंह दून में रह रहे थे। पिछले कई साल से वह मौन साधना में थे। वह आजीवन ब्रह्मचारी थे। वह 1968 में शिवबालयोगी महाराज के संपर्क में आए और उनके शिष्य बन गए। राजस्थान की महिला संत श्रीबाप जी से भी अत्यधिक प्रभावित थे। 1991 में सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने सांसारिक संपर्क पूरी तरह त्याग दिए और दून आकर शिव बालयोगी आश्रम में परिसर में अपना घर बनाकर साधना में लीन रहने लगे। संत और धार्मिक प्रवृत्ति के जनरल हणुत सिंह ध्यान योगी थे। इन्हें सेना और सामाजिक जीवन में ‘संत जनरल’ के नाम से जाना जाता था। इनके देश और विदेश में हजारों अनुयायी हैं। शनिवार सुबह से ही आश्रम में इनके आनुयायी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। इनमें बड़ी संख्या में सेना के साथी शामिल हैं।




बसंतारा युद्ध के हीरो

1971 में पाकिस्तान से हुए बसंतारा युद्ध में जनरल हणुत सिंह हीरो रहे। उन्होंने भारतीय सेना की 17 पूना हार्स रेजिमेंट को कमांड किया, जो एकमात्र ऐसी रेजीमेंट है जिसे दो परमवीर चक्र मिले। इस युद्ध में भारतीय सेना ने जनरल हणुत सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान के 8 आर्म्ड ब्रिगेड को पूरी तरह से तबाह किया था। 1971 के युद्ध में असाधारण पराक्रम के लिए जनरल हणुत सिंह को ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था।




पाकिस्तान ने भी माना लोहा

बसंतारा युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने भी उनका लोहा माना। इस बहादुरी के लिए दुश्मन सेना पाकिस्तान ने भी 17 पूना हार्स रेजीमेंट को ‘फा ए हिंद’ की उपाधि से नवाजा था। जनरल हणुत सिंह असाधारण प्रतिभा के धनी थे। सेना में मौजूद टैंकों का मैनुअल भी जनरल हणुत सिंह ने लिखा।




देश-विदेश से पहुंच रहे लोग

हणुत सिंह के अनुयायी कुंवर नृपेंद्र सिंह ने बताया कि उनके महासमाधि में लीन होने की खबर सुनकर देश-विदेश से लोग दून पहुंचना शुरू हो गए हैं। राजस्थान के राजघरानों से भी कई शख्सियतें दून पहुंची हैं। रविवार को कई वीवीआईपी के दून पहुंचने की संभावना है। सोमवार को अंतिम संस्कार होगा, लेकिन कैसे होगा इस पर अनुयायी अभी स्थिति साफ नहीं कर पाए हैं।




कुर्सी पर ली समाधि

आश्रम में मौजूद अनुयायी बताते हैं कि शुक्रवार सुबह वह ध्यान में बैठे और इसके बाद वह आंखें खोलकर उसी कुर्सी पर बैठे हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ उनकी गर्दन झुकी है। जबकि सांस और नब्ज शनिवार सुबह से नहीं चल रही है।

A special story ..What exactly is happening in Yemen ?

A special story ..What exactly is happening in Yemen ?
-------------------------------------------




In the past six months, a war for political dominance between the two sects of Muslims—Sunni and Zaidi Shia—has intensified in Yemen, the Arab country in southwest Asia that has been imploding since 2011.Saudi Arabia has been trying to thwart the attempt by the Iran-backed

Zaidi Shia group to take control of the country.




In February, however, Yemeni president

Abdrabbuh Mansour Hadi fled the capital Sana’a

when the rebel Shia group—also known as

Houthis—strengthened their presence in the city.

Due to the worsening condition of the country, the Indian govt on March 31, decided to send Gen

V.K. Singh, one of its senior ministers and former Chief of The Indian Army, to oversee the mission and ensure safe return of its citizens.

The operation was called as ' Rahat' - which means

relief in Hindi




Here are a few facts about Operation Rahat, that every Indian should know about :

---------------------------------------------

1) Saudi Arabia is attacking Yemen, but from the air. Their soldiers are afraid of setting foot on

land fearing for their lives.




2). Pakistani Army & Air force form the bulk of

Saudi force in Yemen, but Paksitani soldiers are afraid of landing in the cities due to the fear of

being killed by Shia Militia.




3) Pakistani Ambassador to Yemen Dr Irfan Yousuf Shami escaped with all his staff, leaving behind hundreds of stranded Pakistani nationals.




4) What made the situation more complex was the fact that the airport and airspace in Yemen, is under the control of Saudi Arabia.




5) PM Modi called up Saudi King Salman for his

co-operation in rescuing Indians from Yemen.

Since the PM shares a good relationship with the

Saudi King, the King assured his complete support. PM Modi requested the Saudi King to stop the air strike for some time and also allow

Indian planes to fly out of Yemen, so that Indians

could be evacuated from the strife torn country.




6) The Indian national carrier, Air India, carried

488 people through three special flights from Sana’a to India on April 5. A day later, Air India is reported to have evacuated 574 people from Sana’a to Djibouti, described as the single largest evacuation by air in a day. The Indian Airforce had dispatched its C-17s on April 2, and brought back 358 Indians.




7) GOI decided to take sea route to rescue the expatriates stranded in Aden, a port city, after the

government’s plans to airlift them did not materialize due to attack on Sana’a airport.




5) Two merchant vessels and two warships — destroyer Mumbai and stealth frigate Tarkash —

also left for Yemen, to help ferry other stranded expatriates back home. The government had also

pressed into service INS Sumitra to ensure the safety and security of the passengers from pirates.

5) India’s shipping corporation also sent two

passenger ships—Kavaratti and Corals— to assist

the navy. In all, India sent five ships to Yemen. Small boats were used to transport Indians from

Yemen’s port city Aden onto the naval vessels

that could not enter the ports due to heavy firing.




6) Eyewitnesses state that, in such a hostile atmosphere, unarmed Gen VK Singh toured the cities & villages in Yemen, collecting Indians & anybody else who asked him for help. He did sit

in a car or a Helicopter. He actually got on the ground & walked on the roads, in the streets & commanded the operation.




7) Because of the stunning rescue work done by India, 26 nations reached out for help in evacuating their citizens. Countries like USA, Germany, France were amongst those which

sought help.




8) Most aircrafts and ships landed in Mumbai and the southern Indian city of Kochi. The evacuees were then transported to their hometowns by Indian Railways. The railways offered free tickets for their onward journeys. In addition, state governments have offered financial support to many evacuees.

Its a matter of shame for the nation, that no leading newspaper or media channel finds this historic mission worthy enough to cover frontpages or be on prime time. Its up to social

media now, to let truth prevail.

# JaiHind

बाड़मेर ग्रामीण डाक सेवक यूनियन की बैठक आज


बाड़मेर ग्रामीण डाक सेवक यूनियन की बैठक आज
बाड़मेर! उप डाक घर क्षेत्र के सभी ग्रामीण डाक सेवकों की बैठक आज धोरीमना में आयोजित होगी ! यूनियन के ब्लॉक सचिव भाखराराम विश्नोई से मिली जानकारी अनुसार इस बैठक में धोरीमना क्षेत्र के सभी 39 शाखा डाकघरों के लगभग 70 ग्रामीण डाक सेवक भाग लेंगे ! बैठक में ग्रामीण डाक सेवकों की आम समस्याओं जैसे नरेगा मजदूरी भुगतान का इंसेटिंव सावधि जमा का कमीशन शाखा डाकघर में देयता हेतु नकदी का प्रबन्ध एवं इस हेतु मिलने वाला यात्रा व्यय भुगतान,आदि पर विचार का समस्या समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ! बैठक का आयोजन यूनियन के अध्यक्ष उदयसिंह बामरला की अध्यक्षता में उनके स्थानीय आवास पर होगी जिसमे यूनियन के डिविजनल सचिव हरिराम जसोल मुख्य अतिथि होंगे साथ ही जिले भर के कई अन्य पदाधिकारी भी भाग लेंगे ! यूनियन मिडिया एवं प्रचार प्रभारी सिमरथाराम सेवदा बैठक को सफल बनाने हेतु जनसम्पर्क में जुटे हुए हे !

जैसलमेर पुलिस थाना लाठी की बडी कार्यवाही हाई-वे लूट का पर्दाफाश तीन मुलजिम गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना लाठी की बडी कार्यवाही  हाई-वे लूट का पर्दाफाश तीन मुलजिम गिरफतार
जैसलमेर प्रार्थी रतनलाल पुत्र मोहनलाल जाति खटीक नि. जैसलमेर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात मुल्जिमान बंद बोलेरो जीप मे संवार होकर आए खेतोलाई फांटा पर टैम्पो को रूकवाकर शीशा तौड़ कर प्रार्थी कीे आंखों मे मिर्ची पाउडर डालकर टैम्पो लूट कर ले गयें जिसमें ताम्बा व कबाडी का सामान भरा हुआ था। वगैरा पर पुलिस थाना लाठी में लूट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया तथा उच्चाधिकारियों को घटना की सुचना दी गई। उक्त सुचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी को तुरंत लूट का खुलाशा कर आरोपियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।

जिस पर कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी अमरसिह के नेतृत्व मे सउनि मगाराम मय जाब्ता हैड कानि. दीपाराम, कानि. नरपतसिह, बाबुसिह, रमेश थालोड,़, गिरधारीसिह, अमृतराम कानि, जरिये सरकारी जीप के चालक मुकेशचन्द, श्रीमति शारदा म.कानि द्वारा मुकदमा के अनुसंधान में कडी मेहनत कर आज दिनंाक 11.04.2015 को हाई-वे लूट का पर्दाफाश करते हुए मुकदमा में वांछित मुल्जिमान लुकमानखा, चनैसरखा, रेंवन्ताराम उर्फ खेताराम तीनो तथा विधी से संघर्षरत किशोर बालक को जैसलमेर शहर से दस्तयाब कर बाद तफ्तीश मुल्जिम लुकमानखा पुत्र मठारखा उम्र 21 वर्ष जाति मुसलमान नि. गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर, चनैसरखा पुत्र बागेखा उम्र 19 वर्ष जाति मुसलमान नि. ढिब्बा पाड़ा जैसलमेर, रेंवताराम उर्फ खेताराम पुत्र आसुराम उम्र 21 वर्ष जाति मेघवाल नि. कीता पु.था. सदर जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य शरीक मुल्जिम की तलाश जारी है।

बिटिया करेंगी नये समाज का निर्माण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसण् केण् सिंह बिस्ट के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं मरुगूंज संस्थान द्वारा बेटीयो को प्रोत्साहित और उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य को लेकर बाड़मेर जिले में आगनवाडी केंद्र वार्ड संख्या 33 से बिटिया सम्रधि महोत्सव का आगाज किया गया द्य बेटियों के उत्साहवर्धन करने के लिए वार्ड की बेटियों और माताओ का कार्यक्रम रखा गया द्य कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण कर की गईए सजा नही एक सपना होती है बेटीए गेरो के बिच भी अपनी होती है बेटी द्य जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कार्यक्रम की सवेदनशीलता एवं बेटियों के मान सम्मान को बढावा देने के लिए अपने विचार रखे साथ ही भाटी ने बताया की अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक लक्ष्य होना चाहिए और उस लक्ष्य को लेकर चलना चाहिए जिससे वह अपने जीवन को प्रगति की और बड़ा सकती हैए साथ ही कार्यक्रम में पधारी माताओ से भी कहा की आप बेटियों को आगे बढने के लिए प्रेरित करे द्य मरुगूंज संस्थान के रघुवीर सिहं तामलोर ने बताया की समाज में बेटियों की अहम भूमिका और बेटो के बराबर समान देने के उदेश्य से इस कार्यक्रम को जिले भर में चलाया जायेगा जिससे बेटीया जागरूक होकर अपने परिवार एव समाज के साथ राष्ट्र को गोर्वानित कर सके द्य

जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झा ने बताया कि एक बिटिया स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैए एक बिटिया तीन घरो को सवांरती हैए एक अपने मम्मी पापा का दूसरा अपने ससुराल और तीसरा अपना खुद का द्य वर्त्तमान समय में बेटियो का राष्ट्र निर्माण में सहयोग जरुरी है बेटियों के सहयोग से ही समाज और राष्ट्र उन्नति करेगा द्य समाज सेविका जयश्री खत्री ने बेटियों को संबोधित करते हुये कहा की बेटियों को शिक्षा के साथ साथ सह सहशेक्षणिक गतिविधियों में भी भागीदारी के साथ स्वयं को सक्षम बनाना होगा द्य कार्यक्रम के दोरान आईसीडीएस सुपरवाईजर दुर्ग सिंह सोढाए सुभाष शर्मा एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि अक्षय गुप्ता ने भी अपने विचार वयक्त किये द्य

बाड़मेर बिटिया करेंगी नये समाज का निर्माण


बाड़मेर बिटिया करेंगी नये समाज का निर्माण
   


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं मरुगूंज संस्थान द्वारा बेटीयो को प्रोत्साहित और उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य को लेकर बाड़मेर जिले में आगनवाडी केंद्र वार्ड संख्या 33 से बिटिया सम्रधि महोत्सव का आगाज किया गया | बेटियों के उत्साहवर्धन करने के लिए वार्ड की बेटियों और माताओ का कार्यक्रम रखा गया | कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण कर की गई, सजा नही एक सपना होती है बेटी, गेरो के बिच भी अपनी होती है बेटी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कार्यक्रम की सवेदनशीलता एवं बेटियों के मान सम्मान को बढावा देने के लिए अपने विचार रखे साथ ही भाटी ने बताया की अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक लक्ष्य होना चाहिए और उस लक्ष्य को लेकर चलना चाहिए जिससे वह अपने जीवन को प्रगति की और बड़ा सकती है, साथ ही कार्यक्रम में पधारी माताओ से भी कहा की आप बेटियों को आगे बढने के लिए प्रेरित करे | मरुगूंज संस्थान के रघुवीर सिहं तामलोर ने बताया की समाज में बेटियों की अहम भूमिका और बेटो के बराबर समान देने के उदेश्य से इस कार्यक्रम को जिले भर में चलाया जायेगा जिससे बेटीया जागरूक होकर अपने परिवार एव समाज के साथ राष्ट्र को गोर्वानित कर सके |

जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झा ने बताया कि एक बिटिया स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है, एक बिटिया तीन घरो को सवांरती है, एक अपने मम्मी पापा का दूसरा अपने ससुराल और तीसरा अपना खुद का | वर्त्तमान समय में बेटियो का राष्ट्र निर्माण में सहयोग जरुरी है बेटियों के सहयोग से ही समाज और राष्ट्र उन्नति करेगा | समाज सेविका जयश्री खत्री ने बेटियों को संबोधित करते हुये कहा की बेटियों को शिक्षा के साथ साथ सह सहशेक्षणिक गतिविधियों में भी भागीदारी के साथ स्वयं को सक्षम बनाना होगा | कार्यक्रम के दोरान आईसीडीएस सुपरवाईजर दुर्ग सिंह सोढा, सुभाष शर्मा एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि अक्षय गुप्ता ने भी अपने विचार वयक्त किये |




बेटियों को किया प्रोत्साहित

बिटिया सम्रधि महोत्सव कार्यक्रम के दोरान वार्ड में अपने अपने क्षेत्र में अवल रही भावना, माया, अनीता, सायर, हिमानी, मीरा सहित कई बेटियों को शिक्षा, खेल और सांस्क्रतिक प्रतिभा के तोर पर अतिथियो द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया | कार्यक्रम के दोरान ही प्रतियोगिता के माध्यम से बेटियों और महिलाओ को विभिन सवाल पूछे गये जिसमे से सही जवाब देने वाले को भी पुरस्कृत किया गया |

कार्यक्रम का मंच संचालन मरुगूंज संस्थान के जगदीश राजपुरोहित ने किया, इस दोरान दलपत सिंह, जेठानंद प्रेम सिंह, कालूदेव शर्मा गोपाल माली, आगनवाडी कार्यकर्ता शारदा वासु, सरिता, कोशल्या आशा सहयोगिनी लक्ष्मी, हरखू, रुखमणि, दरिया मोजूद रही |


जिले में 9 नई पंचायत समितियां बनाना ऐतिहासिक कदमः चोधरी।



जिले में 9 नई पंचायत समितियां बनाना ऐतिहासिक कदमः चोधरी।
बालोतरा। राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी ने शनिवार को बालोतरा के डाक

बेग्ले मे जन सुनवाई की। चोधरी ने लोगो की समस्याओ के त्वरित निस्तारण के

निर्देष अधिकारियो को दिये। राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी ने बाद में

पत्रकारो से बातचीत में कहां कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर जिले

के विकास के लिये सदैव तैयार है। चोधरी ने कहां कि पिछले 65 वर्षो में

जिले में केवल 8 पंचायत समितियां बनी थी पर भाजपा ने जिले में 9 नई

पंचायत समितियां बनाई है जो अपने आप में ऐतिहासिक कदम है। चोधरी ने कहां

कि जिले में बड़ी तादाद में पंचायत समितियां बनना विकास की कड़िया है।

उन्होने कहां कि राजस्व विभाग किसानो के हित में कार्य करने के लिये

तत्पर है। चोधरी ने बताया कि नहरी इलाको के किसानो को राहत देेने के लिये

सरकार ने सकारात्मक पहल की है। उन्होने बताया कि नहरी इलाको के किसान 15

सितम्बर तक उनकी बकाया राषी का भुगतान जमा करवा देते है तो उनकी राषी का

ब्याज मुक्त कर दिया जायेगा। राजस्व मंत्री ने कहां कि उपखंड में पहले से

अब पेयजल सिस्टम में बहुत सुधार आया है। उन्होने कहां कि कांकराला गांव

में वर्षो से पानी नही पहुचा था पर अब गांव के तालाब लबालब है। उन्होने

बताया कि बालोतरा शहर में मीठे पानी की आपुर्ती को सुधारने के लिये

समदड़ी रोड़ पर 25 लाख गेलन की क्षमता की नई टंकी का निर्माण होगा ओर साथ

ही नदी के किनारे बनी टंकी से एक महिने में जलापुर्ती शुरू कर दी जायेगी।

चोधरी ने बताया कि नागाणा से बालोतरा आने वाली मीठे पानी की छतिग्रस्त

लाईन को सुधरवाया गया है। चोधरी ने लुणी नदी में अतिक्रमण के प्रष्न पर

कहां कि उन्होने राजस्व विभाग के कार्मिको को निर्देष दिये है कि वे

बिना किसी दबाव के नदी के अतिक्रमणो को चिन्हित करे ओर रिपोर्ट दे जिससे

अतिक्रमियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। चोधरी ने बालोतरा

को जिला बनाने के प्रष्न पर कहां कि राज्य में जिले बनाने के 24 प्रस्ताव

आये है उन प्रष्ताओ के मापदंडो के लिये कमेटी गठित है उसकी रिपोर्ट आने

पर आगे कार्रवई की जायेगी।

बालोतरा वेंटिलेटर पर जलदायविभाग का कार्यालय उधार की सांसो से खीच रहे है गाड़ी


बालोतरा वेंटिलेटर पर जलदायविभाग का कार्यालय उधार की सांसो से खीच रहे है गाड़ी
90 प्रतिषत पद पड़े है रिक्त

ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। जिले के सबसे बड़े उपखंड बालोतरा में लोगो के हलक करने की

जिम्मेदारी जिस विभाग पर है वो जलदाय विभाग खुद वेंटिलेटर पर चल रहा है।

आधा दर्जन बड़े कस्बो सहित उपखंड की 17 ग्राम पंचायतो के 48 गांवो ओर 108

ढाणियो में पेयजल पहुचाने की जिम्मेदारी निभाने वाले बालोतरा के

जलदायविभाग के पास में पिछले लंबे समय से स्वीकृत पदो में से 10 फीसदी ही

कार्मिक कार्यरत है। आबादी के मुकाबला नाम मात्र के कार्मिक कड़ी मेहनत

कर लोगो के हलक को तर करने के लिये जुंझ रहे है। जन प्रतिनिधियो की कमजोर

पेरवी से बालोतरा के जलदाय विभाग में कार्मिको के पद नही भरे जा रहे है

जिससे जलदाय विभाग को परेषानियो का सामना करना पड़ रहा है।

ये है उपखंड में पदो का गणित-

बालोतरा उपखंड में स्वीकृत अधिषाषी अधिकारी का पद रिक्त पड़ा है।

अधिषाषाी अधिकारी का चार्ज गुड़ामालाणी के अधिषाषी अधिकारी के पास है।

कनिष्ठ अभियंताओ के बालोतरा में चार पद स्वीकृत है चारो ही पद रिक्त है।

चार कनिष्ठ अभियंताओ के अधिन फोरमेन के आठ पद है जो सभी रिक्त पड़े है।

बालोतरा में स्वीकृत हेल्परो के 90 फीसदी पद नही भरे गये है।

बाड़मेर राजकीय अस्पताल परिसर में लगाये परिण्डे पक्षियों के लिए परिण्डे बहुत बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य


बाड़मेर राजकीय अस्पताल परिसर में लगाये परिण्डे पक्षियों के लिए परिण्डे बहुत बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य







बाड़मेर वात्सप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी और मनरेगा के तत्वाधान में बाड़मेर जिले में मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए आरम्भ किये परिंडे अभियान के तहत शनिवार को टीम सदस्यों नेराजकीय अस्पताल परिसर और पूनम उद्यान परिसर में परिण्डे लगाये ,इस दौरान चिकित्सालय के चिकित्सक और कार्मिक भी उपस्थित रहे ,इस अवसर पर डॉ बी एल मंसूरिया ने कहा की पक्षियों के लिए पानी का परिण्डा एवं चुग्गा पात्र बांधकर राज्यव्यापी परिण्डा अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा की कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में मूक प्राणियों के लिए प्रारम्भ किया गया परिण्डा अभियान एक सराहनीय कार्य है। सोसियल ग्रुप द्वारा यह बहुत बड़ा सेवा और पुण्य का कार्य किया जा रहा है।समाजसेवी जोगेन्द्र सिंह चौहान ने ने कहा की बाड़मेर के युवा साथी मूक प्राणियों की सेवा का सराहनीय कार्य कर रहे हैं ,उन्होंने भरोसा दिलाया की वे भी इस नेक कार्य में हर तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं। ,




इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी , मदन बारुपाल ,भगवान आकोङा ,राजेश कड़वासरा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,दिलीप सिंह कपुरडी ,देवी सिंह खारिया ,पार्षद बादल सिंह ,रमेश सिंह इन्दा ,अबरार मोहम्मद ,बाबू भाई शेख ,सवाई सिंह भाटी ,भारत जांगिड़ , सहित कई लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे बड़ी तादाद में लगा पक्षियों को राहत देने का प्रयास किया।

फिर एक डॉक्टर हुई दरिंदों की हवस की शिकार

फिर एक डॉक्टर हुई दरिंदों की हवस की शिकार



ज़ालिम दरिंदों ने फिर एक बार धरती के भगवान को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस बार यह डॉक्टर दिल्ली की नहीं बल्कि यूपी की रहने वाली है। इस डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर फैंक दिया। दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है, जहां एक महिला डॉक्टर की इज्ज़त को चार दरिंदों ने तार-तार कर दिया।

nurse-gangraped-in-rampur-of-uttar-pradesh-65658

प्राप्त खबरों के अनुसार पीड़िता ने चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। इन चारों दरिंदों ने डॉक्टर को गैंगरेप करने के बाद चलती कार से मुरादाबाद में फेंक दिया। पुलिस की लापरवाही इतनी रही कि पीड़िता को कुछ दिन पहले फोन पर मिली धमकी के बाद संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।जहां पुलिस अपनी सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे करती नज़र आ रही है वहीं इस रेप की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस इस मामले पर सुस्ती बरत रही है। पुलिस इस पर कोई शख्त कदम नहीं उठा रही है।