शनिवार, 11 अप्रैल 2015

बाड़मेर राजकीय अस्पताल परिसर में लगाये परिण्डे पक्षियों के लिए परिण्डे बहुत बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य


बाड़मेर राजकीय अस्पताल परिसर में लगाये परिण्डे पक्षियों के लिए परिण्डे बहुत बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य







बाड़मेर वात्सप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी और मनरेगा के तत्वाधान में बाड़मेर जिले में मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए आरम्भ किये परिंडे अभियान के तहत शनिवार को टीम सदस्यों नेराजकीय अस्पताल परिसर और पूनम उद्यान परिसर में परिण्डे लगाये ,इस दौरान चिकित्सालय के चिकित्सक और कार्मिक भी उपस्थित रहे ,इस अवसर पर डॉ बी एल मंसूरिया ने कहा की पक्षियों के लिए पानी का परिण्डा एवं चुग्गा पात्र बांधकर राज्यव्यापी परिण्डा अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा की कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में मूक प्राणियों के लिए प्रारम्भ किया गया परिण्डा अभियान एक सराहनीय कार्य है। सोसियल ग्रुप द्वारा यह बहुत बड़ा सेवा और पुण्य का कार्य किया जा रहा है।समाजसेवी जोगेन्द्र सिंह चौहान ने ने कहा की बाड़मेर के युवा साथी मूक प्राणियों की सेवा का सराहनीय कार्य कर रहे हैं ,उन्होंने भरोसा दिलाया की वे भी इस नेक कार्य में हर तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं। ,




इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी , मदन बारुपाल ,भगवान आकोङा ,राजेश कड़वासरा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,दिलीप सिंह कपुरडी ,देवी सिंह खारिया ,पार्षद बादल सिंह ,रमेश सिंह इन्दा ,अबरार मोहम्मद ,बाबू भाई शेख ,सवाई सिंह भाटी ,भारत जांगिड़ , सहित कई लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे बड़ी तादाद में लगा पक्षियों को राहत देने का प्रयास किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें