शनिवार, 11 अप्रैल 2015

जिले में 9 नई पंचायत समितियां बनाना ऐतिहासिक कदमः चोधरी।



जिले में 9 नई पंचायत समितियां बनाना ऐतिहासिक कदमः चोधरी।
बालोतरा। राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी ने शनिवार को बालोतरा के डाक

बेग्ले मे जन सुनवाई की। चोधरी ने लोगो की समस्याओ के त्वरित निस्तारण के

निर्देष अधिकारियो को दिये। राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी ने बाद में

पत्रकारो से बातचीत में कहां कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर जिले

के विकास के लिये सदैव तैयार है। चोधरी ने कहां कि पिछले 65 वर्षो में

जिले में केवल 8 पंचायत समितियां बनी थी पर भाजपा ने जिले में 9 नई

पंचायत समितियां बनाई है जो अपने आप में ऐतिहासिक कदम है। चोधरी ने कहां

कि जिले में बड़ी तादाद में पंचायत समितियां बनना विकास की कड़िया है।

उन्होने कहां कि राजस्व विभाग किसानो के हित में कार्य करने के लिये

तत्पर है। चोधरी ने बताया कि नहरी इलाको के किसानो को राहत देेने के लिये

सरकार ने सकारात्मक पहल की है। उन्होने बताया कि नहरी इलाको के किसान 15

सितम्बर तक उनकी बकाया राषी का भुगतान जमा करवा देते है तो उनकी राषी का

ब्याज मुक्त कर दिया जायेगा। राजस्व मंत्री ने कहां कि उपखंड में पहले से

अब पेयजल सिस्टम में बहुत सुधार आया है। उन्होने कहां कि कांकराला गांव

में वर्षो से पानी नही पहुचा था पर अब गांव के तालाब लबालब है। उन्होने

बताया कि बालोतरा शहर में मीठे पानी की आपुर्ती को सुधारने के लिये

समदड़ी रोड़ पर 25 लाख गेलन की क्षमता की नई टंकी का निर्माण होगा ओर साथ

ही नदी के किनारे बनी टंकी से एक महिने में जलापुर्ती शुरू कर दी जायेगी।

चोधरी ने बताया कि नागाणा से बालोतरा आने वाली मीठे पानी की छतिग्रस्त

लाईन को सुधरवाया गया है। चोधरी ने लुणी नदी में अतिक्रमण के प्रष्न पर

कहां कि उन्होने राजस्व विभाग के कार्मिको को निर्देष दिये है कि वे

बिना किसी दबाव के नदी के अतिक्रमणो को चिन्हित करे ओर रिपोर्ट दे जिससे

अतिक्रमियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। चोधरी ने बालोतरा

को जिला बनाने के प्रष्न पर कहां कि राज्य में जिले बनाने के 24 प्रस्ताव

आये है उन प्रष्ताओ के मापदंडो के लिये कमेटी गठित है उसकी रिपोर्ट आने

पर आगे कार्रवई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें