मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के तहत केरोसीन का मामला विधानसभा में उठाया।

जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के तहत केरोसीन का मामला विधानसभा में उठाया। 
corruption in kerosene issue raise in assembly1

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को केरोसीन की कालाबाजारी का मामला गूंजा। भाजपा विधायक कैलाश भंसाली ने प्रश्नकाल के दौरान जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के तहत केरोसीन का मामला उठाया।




उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था से हटकर केरोसीन के लिए निविदाएं जारी की गई है। भंसाली ने महाप्रबंधक द्वारा निविदाओं में बिठाई गई जांच पूरी होने की समय सीमा बताने की मांग की।




उन्होंने कहा कि केरोसीन उपभोक्ताओं को ना मिलकर कालाबाजारियों को मिल रहा है। भंसाली ने थंब इंप्रेशन के जरिए केरोसीन दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए थंब इंप्रेशन से केरोसीन दिया जाना चाहिए।




सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि निविदा में जो दर थी वो पैंतीस पैसे थी लेकिन कुछ प्रमाण पत्र प्रस्तुत पहीं किए जाने से जो सैकंड न्यूनतम दर आई वो 42 पैसे थी और इसमें 20 प्रतिशत का अंतर था। जिसके चलते ये निविदा निरस्त कर अलग से निकाली गई।




मंत्री ने बताया कि राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत शिकायतों की जांच करा ली गई है जिसकें परिणाम आना बाकी है। उन्होंने कहा कि डेढ़ माह में परिणाम आने के बाद जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




आहोर विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित ने मंत्री के जवाब में दो विसंगतियां निकालीं। उन्होंने कहा कि राशन की सामग्री के लिए जो निविदा आई थी उसे तो आपने निरस्त कर दिया लेकिन केरोसीन सप्लाई के लिए जो निविदा आई उसे आपने पास कर दिया।




राजपुरोहित ने केरोसीन निविदा में प्रशासक के सगे संबंधियों के होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मामले में भ्रष्टाचार है क्योंकि असिस्टेंट रजिस्ट्रार की ओर से की गई जांच मेें प्रशासक को दोषी पाया गया था। वहीं अब इसी मामले की जांच दोषी प्रशासक को सौंपी जा रही है जिसमें वो खुद दोषी है। विधायक ने प्रशासक और इस मामले की जांच एसीडी से कराए जाने की मांग की।







जवाब में मंत्री किलक ने कहा कि जांच के परिणाम अभी तक जारी नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि डेढ़ माह में परिणाम आने के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर देरी से उठाया सही कदम आयुक्त धर्मपाल जाट निलंबित

बाड़मेर देरी से उठाया सही कदम  आयुक्त धर्मपाल जाट निलंबित 


बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त धर्मपाल जाट को राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग ने एम मामले की जाँच में १६ सी सी नोटिस के बाद निलंबित कर दिया ,

धर्मपाल अक्खड़ और तुनकमिजाजी अधिकारी थे जो जनता नेता और प्रशासन किसी की नही सुनते म,बाड़मेर शहर उनके कार्यकाल में नरक बन गया ,उनके रहते एक भी विकास कार्य नही हुआ ,जनता के काम नही हुए ,नेता काम न होने का रोना रो रहे थे तो आयुक्त पार्षदो से से सीगढ़ा मिलना पसंद नहीं करते ,ईमानदारी का तमगा लगा घूमते रहे पुब्लिक रोटी रही अंतिम दिनों में  के हस्तक्षेप से शहरी क्षेर से कुछ अतिक्रमण हटा कर नायक बनाने की कोशिश जरूर की मगर लोगो ने पुनः अतिक्रमण कर अपने इरादे जता दिए ,धर्मपाल जाट के खिलाफ विभागीय  सी सी का  हुआ हे जाँच के दौरान उन्हें निलंबित किया 

बाड़मेर 108 कार्मिको ने की जाँच-


बाड़मेर 108 कार्मिको ने की जाँच-



बाड़मेर विश्व स्वास्थय दिवस के अवसर पर बाड़मेर में 108 एम्बुलेंस कर्मियो द्वारा लोगों की निःशुल्क जाँच की गई। एल आर सेजु ने बताया की सुबह 9 बजे भगवान महावीर टाऊन हॉल के पास 108 के स्टाफ द्वारा शहर और गांव से आने वाले लोगो की जाँच की गई।




जाँच के अंतर्गत लोगो की रक्तचाप और शुगर की जाँच की गई। जिसमे लोगो ने उत्साह के साथ भाग लिया वृद्ध महिलाओ,पुरुषो के अलावा युवाओ की भी जाँच की गई एवम् उन्हें उनके स्वस्थ जीवन जीने की कामना की शुभेच्छा भी दी गई।

परियोजना: अवसर का लाभ उठावें टीकाकरण अवश्य करावें।

परियोजना: अवसर का लाभ उठावें टीकाकरण अवश्य करावें।



बाड़मेर 
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम से वंचित रहे हुए लाभार्थियों को सम्पूर्ण टीकाकरण का लाभ सुनिश्चित कऱने के लिये मिशन इन्द्रधनुष  प्रारम्भ किया गया है। यह एक सुखद संयोग है कि जिस तरह इन्द्रधनुष में सात रंग होते है उसी तरह यह मिशन भी अपे्रल से जुलाई माह तक प्रत्येक माह 7 तारीख से प्रारम्भ होकर 7 दिनों तक चलेगा। इन सात दिनों में यह मिशन शिशु मृृत्यु दर एवं मातृृ मृत्यु दर को प्रभावित करने वाली सात बीमारियों से शिशु एवं गर्भवती महिला की रक्षा करेगा।
बाड़मेर शहर के वार्ड नम्बर 35 स्थित आंगनवाडी केन्द्र से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मिशन इन्द्रधनुष का आगाज करते हुए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने उपस्थित जनों को बताया कि इस मिशन की सफलता हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी होगी तथा इसकी शुरुआत अपने स्वयं के घर से करनी होगी जिससे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे एवं सम्पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु ग्राम स्तर पंचायती राज संस्थानों के नवनिर्वाचित तथा भूतपूर्व के प्रतिनिधियों को व्यक्तिशः जिम्मेदारी लेनी होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक (टीकाकरण) निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा, राजरूथान सरकार के डाॅ. आर.आर. मीणा ने कहा की यह एक प्रकार की भागीरथी है जो आपके घर तक बह के आई है अतः एक समझदार नागरिक होने का परिचय देते हुए इस योजना का लाभ उठाना चाहिये। जिससे जिले में  मातृृ मृत्यु दर एवं शिशु मृृत्यु दर की चिन्ताजनक स्थिति को सुधारा जा सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को टीकाकरण की उपयोगिता बताते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने कहा की टीकाकरण अतिआवश्यक है इसकी शत प्रतिशत उपयोगिता से महिलाओं एवं शिशुओं का कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है।
केयर इण्डिया एवं केयर्न इण्डिया लि. द्वारा संचालित रचना परियोजना के परियोजना प्रबन्धक दिलीप सरवटे ने बताया की रचना परियोजना का मुख्य उद््देश्य मातृृ मृत्यु दर एवं शिशु मृृत्यु दर में कमी लाना है। इस हेतु रचना परियोजना मिशन इन्द्रधनुष में सहयोग हेतु पूर्णतः कटिबध्द है। 
इस कार्यक्रम को विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डाॅ मन्जुलता, डाॅ. संघमित्रा तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खुशवन्त खत्री द्वारा भी सम्बोन्धित किया गया। 
इस कार्यक्रम में केयर्न इण्डिया लि. से सुन्दर राजन , क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला कार्यक्र प्रबन्धक विक्रम सिंह, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला आयुष अधिकारी अनिल झा, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर सुभाष शर्मा, केयर इण्डिया से संजय कुमार, केदारनाथ शर्मा, शिशिर शर्मा, सन्तोष पाढी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
...................................................................................................................................................................................
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना 
विश्व स्वास्थ्य दिवस से प्रारम्भ होने वाले मिशन इन्द्रधनुष के प्रचार प्रसार के लिये केयर इण्डिया द्वारा तैयार किये गये चार वाहनों से बायतु एवं सिणधरी क्षेत्र में टीकाकरण की उपयोगिता एवं मिशन इन्द्रधनुष की सफलता हेतु प्रचार प्रसार वाहनों द्वारा आमजन को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा। खण्ड बायतु में प्रचार प्रसार वाहन को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भैरुसिहं डूडी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस प्रकार के प्रचार प्रसार हेतु जिला क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिला क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने बताया की यह एक कल्याणकारी योजना है इसकी आमजन में जागरुकता अतिआवश्यक है।

बाड़मेर । निजी बस पलटी एक यात्री की मौत,घायलो का उपचार जारी

बाड़मेर । निजी बस पलटी एक यात्री की मौत,घायलो का उपचार जारी  

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। 
बाड़मेर से दुधोड़ा गांव जा रही एक निजी बस पलट गई जिससे एक यात्री की मोके पर ही मौत हो गई और दर्जन भर से भी ज्यादा यात्री घायल हो गए। जानकारी अनुसार बुधवार सुबह बाड़मेर से दुधोड़ा गांव जा रही निजी बस गोपाल गोशाला के पास बस पलट गई । 


बस के पलट जाने से एक यात्री की मोके पर ही मौत हो गई और दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गए।घायलो को108 एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया जहा उनका उपचार जारी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुची मौके पर।मृतक व्यक्ति का नाम हुकमीचंद निवासी जीनगर मोहल्ला बाड़मेर बताया जा रहा है।बस पलटने जाने की खबर के बाद राजकीय चिकित्सालय में उमड़ी लोगो की भारी भीड़ । 

अंधड़ ने झकझोरा, पेड़ गिरने से अधेड़ की मौत



जोधपुर

शहर में सोमवार को जोधपुर सहित मारवाड़ के कुछ इलाकों में शाम को तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे मथुरादास माथुर अस्पताल की कैंटीन के पास एक बुजुर्ग अनूपसिंह (56) के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Shaken by the storm, the death of elderly from falling trees

उसके बाद जबकि रात को 11.45 बजे फिर से अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता बढऩे की वजह से ऐसा मौसम हुआ है।




विक्षोभ हालांकि मंगलवार को जम्मू कश्मीर क्षेत्र से टकराएगा, लेकिन उससे पहले ही उत्तरी पश्चिमी प्रदेश का मौसम बदल गया। मंगलवार को मारवाड़ के कई हिस्सों में बरसाती बादलों की आवाजाही के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।




कई जगह पेड़ गिरे

जोधपुर में सोमवार शाम पौने पांच बजे तेज अंधड़ आने से शहर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए। बिजली गुल हो गई। राहगीरों और घर से बाहर निकले लोगों को इधर उधर भागकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। अजीत कॉलोनी- पुलिस लाइन मार्ग पर एक पेड़ गिरने से एक तरफ का पूरा रास्ता बंद हो गया।




पावटा बी रोड के पास घर के ऊपर पेड़ गिरा। शहर में न्यूनतम तापमान 23.8 व अधिकतम 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि रात को 0.़6 मिमी बारिश दर्ज की गई। रात का पारा 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा।




गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति

जोधपुर. शहर में सोमवार शाम को अचानक आए अंधड़ से शहर की बिजली आपूर्ति गड़बड़ा गई। डिस्कॉमकर्मी रात को भी इसे सुचारू करने में लगे रहे। बिजली गुल होने से उपभोक्ता खासे परेशान रहे। सांगरिया के विनायक नगर में पांच घंटे बिजली गुल रही।




जानकारी के अनुसार शाम को पांच बजे तेज अंधड़ आया। तेज हवा के कारण एकबारगी शहर के अधिकांश क्षेत्रों की बिजली बंद कर दी गई। सांगरिया, बासनी, बोरानाडा, बनाड़ क्षेत्रों में फॉल्ट आ गए। जिन इलाकों में एहतियातन बिजली बंद की गई थी, वहां अंधड़ बंद होने के बाद चालू कर दी गई।




लेकिन फॉल्ट वाले इलाकों में उपभोक्ताओं को खासी परेशानी हुई। बोरानाडा के शोभावतों की ढाणी में तीन घंटे अंधेरा रहा। इसके अलावा तार टूटने की शिकायतें भी मिली। डिस्कॉम के सांगरिया सहायक अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जहां भी शिकायतें मिली है, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। बड़े नुकसान के समाचार नहीं है।

उदयपुर में रेव पार्टी की आड़ में वेश्यावृति, 80 लोग गिरफ्तार



उदयपुर

राजस्थान में उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में रेव पार्टी की आड़ में वेश्यावृति करने के आरोप में सोलह युवतियों सहित अस्सी लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
sex racket exposed in udaipur, 80 arrested


पुलिस उपाधीक्षक गिर्वा रानू शर्मा ने बताया कि पुलिस को उदयपुर- अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रिसोर्ट उदय पैलेस पर रेव पार्टी एवं वेश्यावृति की सूचना पर पुलिस ने दो कास्टेबल बसंत एवं मंगेजाराम को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और उनका इशारा मिलने पर भारी पुलिस बल ने रिसोर्ट की दीवार फांद कर दबिश दी।




पुलिस के अनुसार रिसोर्ट में अलग अलग कमरों में सामूहिक रुप से वेश्यावृति कराई जा रही थी जिसमें दो स्तर के ग्राहक सामने आए। इनमें एक ग्राहक से छह हजार रुपए प्रति व्यक्ति तथा दूसरे से चार हजार रुपए प्रति व्यक्ति लेना भी सामने आया।




पुलिस ने इस मामलें में तीन दलाल जोधपुर के रहने वाले अजय दाधीच, उदयपुर के सेक्टर 14 के रहने वाले अर्जुन लाल तथा गुजरात के बलसाड़ के रहने वाले एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है।




पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी युवतियां मुबंई, दिल्ली, नीमच एवं अहमदाबाद से दलालों द्वारा लाई गई थी। रेव पार्टी में गिरफ्तार लोग अहमदाबाद, सूरत, बलसाड़ तथा अन्य स्थानों के हैं।




इस मामलें में रिसोर्ट मालिक पंकज बंसल फरार हो गया जबकि उसकी पत्नी नीलिमा बंसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा कानून के तहत मामला दर्ज कर शाम को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पार्क में मिले दो बक्से, खोले गए तो मचा हड़कंप



सोनीपत हरियाणा के सोनीपत जिले में जीटी रोड पर बालगढ़ और मुरथल के बीच देवी लाल पार्क के निकट सोमवार को एक युवक और एक युवती के शव दो अलग अलग बक्सों में बरामद किए गए।
nude dead bodies of boy and girl found in sonipat haryana


मामले में जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि बताया कि दोनों शव अलग अलग बक्सों में बंद थे तथा इसमें ऑनर किलिंग की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में मुरथल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए यहां सिविल अस्पताल लाया गया।




डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि युवक युवती की गला दबा कर हत्या की गई है तथा बाद में शवों को काट कर बक्सों में डाला गया है। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामला उस समय सामने आया जब सुबह पार्क में सैर के लिए आए लोगों ने वहां दो बक्से देखे। मामला संदिग्ध होने पर उन्होंने पार्क के चौकीदार को इस बारे में बताया जिसने बाद में पुलिस को इस बारे में सूचित किया।




सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस अपराध विज्ञान विशेषज्ञों को लेकर मौके पर पहुंची और बक्से खोले तो इनमें से एक में युवक तथा दूसरे में युवती का शव था। दोनों शव बिना कपड़ों के थे। युवकी उम्र 30 और युवती 22 वर्ष के आसपास है। युवक के शव को बक्से में सटाने के लिए तेज धारदार हथियार से उसकी टांगे काट दी गईं थीं।




युवती हाथ में नई चूडिय़ां और चूड़ा पहने हुई थी जिससे लगता है कि उनकी अभी शादी हुई थी। कुमार ने बताया कि प्रथम द्रष्टया यह मामला ऑनर किलिंग का लगता है। उन्होंने कहा कि शवों की शिनाख्त के लिए वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ भी सम्पर्क में हैं।




इस बीच इस नृशंस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। सोनीपत के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने इस दोहरे हत्याकांड को सुलझाने के लिए सीआअीए और एसआअीटी की आठ टीमें गठित की हैं, जो सभी इस मामले की जांच कर रही हैं।




इनमें से कुछ टीमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी राज्यों दिल्ली और उत्तर प्रदेश भी जाएंगी। कुमार के अनुसार पुलिस जल्द ही इस मामले में सुराग निकाल लेगी और अपराधियों तक पहुंचेगी।

सोमवार, 6 अप्रैल 2015

बाड़मेर। थार धूल भरी आंधी की चपेट में ,तेज आंधी से जनजीवन हुआ प्रभावित

बाड़मेर। थार धूल भरी आंधी की चपेट में ,तेज आंधी से जनजीवन हुआ प्रभावित

रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। सोमवार सुबह जैसलमेर में शुरू हुई धूल भरी आंधी ने शाम होते होते बाड़मेर जिले में प्रवेश किया। इससे पूरा शहर धूल के आगोश में डूबा नजर आया। धूलभरी आंधी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। सड़क पर उड़ती धूल के कारण वाहन चालकों का वाहन चलाना तक मुश्किल हो गया। वहीं पैदल चलने वाले लोग भी परेशान होते रहे। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। 


इससे जिले की कई तहसीलों में बारिश भी हुई है। सोमवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे, लेकिन इस दौरान तेज धूप भी निकली । इस धूल भरी आंधी से कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही। मौसम विशेषज्ञयो की माने तो आगामी दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा। समाचार लिखे जाने तक बाड़मेर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में धूलभरी आंधी का दौर जारी था और साथ ही धूल भरी आंधी के कारण जान माल के नुकशान की कोई खबर नही।

एक महीने में 2 बार चीनी सेना ने की घुसपैठ की कोशिश

एक महीने में 2 बार चीनी सेना ने की घुसपैठ की कोशिश


चीन के सैनिकों द्वारा एक बार फिर घुसपैठ करने का मामला सामने आया है| चीनी सैनिकों ने पिछले एक महीने में दो बार पूर्वी लद्दाख के ओर से घुसपैठ करने की कोशिश की है| सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सबसे पहले 20 मार्च को और फिर दुबारा 28 मार्च को चीन के सैनिक ने बुरत्से और देपसांग क्षेत्रों में घुसपैठ की है|

chinese-pla-make-incursion-bids-in-ladakh-65465

दोनों बार चीन के सैनिक भारतीय सीमा के अंतिम पैट्रोल प्वॉइंट तक पहुंचे| इससे पहले भी चीन के सैनिक देपसांग इलाके में आ गए थे और 21 दिनों तक अपना डेरा जमा के रखा था| उस वक्त दोनों देशों के टकराव की स्थिति बन गई थी। हालांकि इस बार भारतीय सेना ने उनकी इस तरह की कोशिश को नाकाम करते हुए उन्हें वापिस अपने इलाकों में जाने के लिए बाध्य किया।



भारतीय सेना से मिल रही जानकारी के अनुसार चीन के सैनिकों ने भारतीय सेना को पीछे धकेलने की कोशिश की थी, लेकिन वो अपनी नापाक कोशिशों में कामयाब नहीं हो पाये| भारतीय सेना ने उन्हें चीनी भाषा में बैनर और अपने देश का झंडा दिखाया और उन्हें वापिस जाना के लिए कहा| ऐसी कोई स्थिति दुबारा ना बने इसके लिए भारतीय सेना ने अपने गश्त बढ़ा दी है|

बिजनेस इकॉनॉमिक्स का पेपर आउट, छात्रों को वापिस देना होगा एग्जाम

बिजनेस इकॉनॉमिक्स का पेपर आउट, छात्रों को वापिस देना होगा एग्जाम


जयपुर| राजस्थान विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से चल रही पेपर आउट होने की घटना आखिर सच हो ही गई। सोमवार को सुबह 11 बजे से होने वाली परीक्षा बीकॉम फर्स्ट ईयर बीजनेस इकॉनॉमिक्स विषय के पेपर का देर रात व्हॉट्सअप पर आए पेपर से मिलान हो जाने पर मूल पेपर से हो जाने के बाद यह पर्चा निरस्त कर दिया है।

rajasthan-university-b-com-paper-out-exams-postponed-54640

अब यह परीक्षा फिर से होगी। रविवार की देर रात से ही व्हाट्सअप पर वायरल हो रहे इस पेपर की सुचना रात को ही विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दी गई थी। लेकिन परीक्षा से 10 मिनट पहले ही पेपर को देखने के अधिकार की बात कह विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा से पहले ही व्हॉट्सअप पर आए पेपर का मिलान परीक्षा में वितरित किए जाने वाले प्रश्न पत्र से किया जोकि हुबहु मिल जाने के बाद विश्वविद्यालय ने स्टूडेंटस की कई परीक्षा सेंटरों पर पहले परीक्षा ली गई। लेकिन फर्स्ट इंडिया पर पेपर लीक होने के बाद भी परीक्षा खबर चलाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया।गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की परीक्षा शुरू होने के साथ ही व्हाट्सअप पर एेसे प्रश्न पत्र वायरल हो रहे थे जो मात्र एक अफवाह निकले थे लेकिन इस बार यह अफवाह सच हो गई।



एबीवीपी का प्रदर्शन

विश्वविद्यालय की पारदर्शिता और सुरक्षा वयवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे है। पेपर स्थगित होने के बाद कुलपति सचिवालय के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ जांच करने की मांग की है।


दोषी सेंटर पर होगी कार्रवाई

पेपर लीक मामले में फर्स्ट इंडिया से हुई बातचीत में कार्यवाहक कुलपति हनुमान सिंह भाटी ने कहा कि आज ये परीक्षा 217 परीक्षा केंद्रों पर हो रही थी। इन्ही में से किसी परीक्षा केंद्र से ये पेपर आउट हुआ है। पूरे मामले में जांच के बाद दोषी सेंटर पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कार्यवाहक कुलपति ने पेपर लीक मामले में पुलिस में आईटी एक्ट 67 ए के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।

जोधपुर। विश्वविद्यालय न्यू कैम्पस में मिला बम, क्षेत्र में फैली सनसनी

जोधपुर। विश्वविद्यालय न्यू कैम्पस में मिला बम, क्षेत्र में फैली सनसनी
जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैम्पस स्थित रहवासीय क्षेत्र में एक बम के मिलने से क्षेत्र में एक बारगी अफरा तफरी का माहौल हो गया और क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई। पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और मौके पर पहुंची। कुछ ही मिनटों में इन एजेंसियों ने स्थिति स्पष्ट कर माहौल को सामान्य कर दिया।

bomb-found-in-jai-narain-vyas-university-new-campus

न्यू कैम्पस के रहवासीय क्षेत्र के निकट नाले के पास सोमवार को सुबह एक पुराना बम पड़ा मिला। बम को देखते ही क्षेत्र के लोग सकते में आ गए और कई आशंका फैलने लगी। इसी दौरान त्वरितता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची व बम को कब्जे में ले लिया।अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी वहां पहुंची और कुछ ही मिनटों में वापस आ गई। पुलिस के अनुसार यह पुराना बम है जो संभवतः किसी कबाड़ी के कबाड़े में आया होगा और उसने घबराकर यहां फैंक दिया होगा। फिर मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अनुसंधान कर रही है।

सैकड़ों सहायक अभियंता पहुंचे विद्युत विभाग

सैकड़ों सहायक अभियंता पहुंचे विद्युत विभाग


जयपुर| विद्युत विभाग के सैकड़ों सहायक अभियंताओं ने सोमवार को पावर इंजीनियर्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर विद्युत भवन पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्युत भवन में पड़ाव डाल दिय़ा।अचानक हुये इस प्रदर्शन से विद्युत भवन के अधिकारियों में हडकम्प मच गया और पुलिस के आलाधिकारी सूचना पर मौके पर पहुंचे।

hundreds-assistant-engineer-came-to-electrical-department-jaipur-46578

विद्युत विभाग के सहायक अभियंताओं के पद पर होने वाली प्रस्तावित सीधी भर्ती को निरस्त कर सभी स्वीकृत पदों को विभागीय पद्दोन्नति से भरे जाने और कनिष्ठ अभियंताओ की ग्रेड रे 3600 / 3950 के स्थान पर ग्रेड पे 4800 लागू करने की मांग की। पुरे प्रदेशभर से आये सहायक अभियंताओ ने कहा कि अगर हमारे मांगे जल्द नहीं मानी गई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर ह्रदयघात के बाद जिला रसद अधिकारी की मृत्यु

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर ह्रदयघात के बाद जिला रसद अधिकारी की मृत्यु 



बाड़मेर जिला रसद अधिकारी भेराराम डिडेल की सोमवार प्रातः ह्रदयघात के दौरान मौत हो गयी ,आज प्रातः उन्हें हार्ट अटक हुआ ,जिसके पश्चात उन्हें राजकीय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया ,उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। जिला प्रशासन में शोक की लहर। जिला रसद अधिकारी भैरा राम डिडेल निधन की सूचना के बाद जिला राजकीय अस्पताल में उमड़ी भीड़।

रविवार, 5 अप्रैल 2015

बेटी बचाने को विभाग ने कमर कसी



देश व प्रदेश में घटते लिंगानुपात को कम करने व अजन्मी बेटियों को बचाने के लिए अब सोनोग्राफी करवा चुकी गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड खंगाला जाएगा। इसके लिए पीसीपीएनडीटी समन्वयक की ओर से प्रतिदिन तीस महिलाओं से फार्म-एफ में दिए गए उनके नम्बर पर सम्पर्क कर गर्भपात व प्रसव की वास्तविक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
Daughter to save the department changed gears


सरकार के इस प्रयास से सोनोग्राफी करवाने के लिए गलत मोबाइल नम्बर और गलत पता लिखवाने वाली गर्भवती महिलाओं की हकीकत शीघ्र ही सामने आएगी। जिले में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सोनोग्राफी करवाने वाली गर्भवती महिलाओं पर नजर रखी जाएगी।




अब जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक की ओर से टेलीफोन द्वारा सोनोग्राफी करवाने वाली महिलाओं से सम्पर्क किया जाएगा। इसके लिए राज्य स्तर से निर्देश जारी किए गए है। जिसमें सभी जिलों के पीसीपीएनडीटी समन्वयकों को निर्देशित किया गया है कि वे सोनोग्राफी करवाने वाली महिलाओं में से प्रतिदिन कम से कम 30 गर्भवती महिलाओं को टेलीफोन कर उनसे जानकारी लेंगे, जिनके गत माह तक प्रसव संभावित था।




यह है उद्देश्य

पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की ओर से इस दूरभाष सम्पर्क का मुख्य उद्देश्य लिंग जांच को रोकना है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि गर्भवती महिला के फोन नम्बर और उसके निवास स्थान का पता सही है या नहीं। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि महिला के गर्भावस्था का क्या परिणाम रहा। अगर उस महिला ने गर्भपात करवाया है, तो दूरभाष सम्पर्क में यह स्थिति भी साफ हो जाएगी।




बेटी बचाने की कवायद

आदेशों के तहत विशेष रूप से ऎसी गर्भवती महिलाओं की निगरानी की जाएगी, जिनकी उम्र 20 से 40 साल के बीच है और जिनके पहले से ही एक या अधिक बेटियां है।इसमें उन गर्भवती महिलाओं का डाटा खंगाला जाएगा जिनका प्रसव गत माह होना संभावित था।सोनोग्राफी करवाने वाली महिलाओं से टेलीफोन द्वारा यह भी सूचना प्राप्त की जाएगी कि सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सक या परिजन द्वारा भू्रण के लिंग की जांच करवाने के लिए उन्हें बाध्य तो नहीं किया गया था। यदि ऎसा पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।




रिपोर्ट करनी होगी

जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक को ऎसी सभी महिलाओं का रिकार्ड नियमित रूप से संधारित करना होगा। इसकी रिपोर्ट निदेशालय को हर माह की सात तारीख तक प्रस्तुत करनी होगी। रिपोर्ट में यह भी सूचना देनी होगी कि किन-किन महिलाओं ने बालक और बालिका को जन्म दिया और किन-किन महिलाओं का गर्भपात हुआ है।




करना होगा फोन की स्थिति का उल्लेख

जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक की ओर से संबंधित गर्भवती महिला से सम्पर्क करने के दौरान बेसिक फोन या मोबाइल की स्थिति का भी उल्लेख करना होगा। रिपोर्ट में यह भी बताया होगा कि फार्म-एफ में दिए गए कितने नम्बर गलत थे। कितने मोबाइल स्वीच ऑफ और नेटवर्क क्षेत्र से बाहर थे और कितनी महिलाओ के नम्बर सही पाए गए।




सोनोग्राफी करवाने वाली ऎसी महिलाएं जिनका गत माह तक प्रसव संभावित था। ऎसी 30 महिलाओं से प्रतिदिन टेलीफोन पर सम्पर्क कर उसके गर्भावस्था के परिणाम का पता लगाया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट हर माह निदेशालय को भेजी जाएगी।डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल, सीएमएचओ जालोर