शनिवार, 4 अप्रैल 2015

बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए मेरी मर्ज़ी ग्रुप द्वारा परिण्डे लगाने का अभियान जारी ,अब तक तीन सौ परिण्डे लगे

बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए मेरी मर्ज़ी ग्रुप द्वारा परिण्डे लगाने का अभियान जारी ,अब तक तीन सौ परिण्डे लगे

बाड़मेर। गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्हाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में जीव दया अभियान के तहत शनिवार कोशहर कोतवाली ,नगर परिषद ,पोस्ट ऑफिस शहर ,गांधी चौक स्कूल में बड़ी तादाद में परिंदे लगाये ,कोतवाली में प्रेमाराम चौधरी ,केवल चंद ,सहित थाना के समस्त कर्मचारियों ने परिण्डे बंधे ,इसी तरह गांधी चौक स्कूल में चन्दन सिंह भाटी ,पार्षद पीताम्बर सोनी ,बाबू भाई शेख ,भगवान आकोदा ,दिग्विजय सिंह चुली ,मोनू मोटवानी , रमेश सिंह इन्दा ,ललित छाजेड़ ,धीरज जैन ,मगाराम माली हितेश मूंदड़ा,,छगन सिंह चौहानने परिंदे लगा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की ,इससे पूर्व शुक्रवार को ,गेंहू रोड स्थित जैन दादावाड़ी,सरदारपूरा,तनसिंह सर्किल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गए।कार्यक्रम संयोजक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच के नेतृत्व में सदस्यों परिण्डे लगाये तथा पानी की जिम्मेदारी सौंपी।


टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए एक हजार परिण्डे लगाये जा रहे है। भीषण गर्मी व जल संकट से बेहाल बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए हर घर की छत पर मिट्टी के जलपात्र रखने का दाधीच ने आह्वान किया
--

बालोतरा। ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मोत

बालोतरा। ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मोत


बालोतरा। बालोतरा शनिवार की दोपहर को जोधपुर से चलकर बाड़मेर की और जाने वाली ट्रेन से बालोतरा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल की पटरियां पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से अमृत लाल नाई उम्र 40 वर्ष निवासी शास्त्री कॉलोनी कृषि मण्डी के पीछे वार्ड न. 32 की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को कम सुनाई देता था इसलिए शायद ट्रेन की आवाज नही सुन पाया ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

-बाड़मेर रतेऊ गांव में युवती पर चाकू से हमला

-बाड़मेर रतेऊ गांव में युवती पर चाकू से हमला 

बायतु उपखंड के गिड़ा थाना क्षेत्र के रतेउ गांव में एक युवती पर

चाकु से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात शनिवार सुबह की

बताई जा रही है। युवती के परिजन गंभीर हालात में युवती को बालोतरा के

राजकिय नाहटा अस्पताल लाये। युवती के गले, सीने ओर हाथ पर चाकु के गहरे

घांव होने के कारण उसका आप्रेषन किया गया। युवती के परिजनो का कहना है

युवती को सुबह पंाच बजे आरोपी ने फोन कर घर से बाहर बुलाया ओर बाद में

दुष्कर्म कर उसको मारने की नीयत से चाकु से वार किये। परिजनो ने बताया कि

मामलो को लेकर गिड़ा पुलिस को रिपेार्ट दी गई है।

सड़क हादसे में विधायक के बेटे की मौत, पुत्रवधु घायल



चूरु

राजस्थान में चूरु जिले के तारानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जयनारायण पूनिया के पुत्र चरण सिंह पूनिया की शनिवार को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर झूंपा गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि चरण सिंह की पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई।
mla jainarayan poonias son killed in road accident in churu


पुलिस सूत्रों ने बताया कि चरण सिंह पत्नी के साथ सुबह बोलेरो गाडी से हिसार जा रहे थे कि सुबह करीब ग्यारह बजे उनकी बोलेरो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।




इस हादसे में चरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल चरण सिंह कंी पत्नी को हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चरण सिंह पेशे से वकील थे तथा राजगढ़ में वकालत करते थे।

बीजेपी महामंथन: PM मोदी के बाद शाह ने की नेताओं से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील

बेंगलूरू। बीजेपी की बेंगलूरू में चल रही दो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गैस सब्सिडी छोड़ने का मुद्दा उठा। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में बीजेपी नेताओं से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेताओं से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी। bjp president amit shah adviced leader to leaving gas subsidies

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन शनिवार को राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया है। प्रस्ताव गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रखा। राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव में बीजेपी के स्तंभ पुरूष अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की।


जेटली रखेंगे आर्थिक प्रस्ताव
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस पर जेटली अपने विचार व्यक्त करेंगे। सबसे आखिरी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे।


वक्ताओं की सूची से आडवाणी का नाम गायब
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बैठक के समापन संमारोह में भाषण नहीं देंगे। समापन भाषण के लिए जिन-जिन वक्ताओं के नाम की लिस्ट तैयार की गई है, उसमें आडवाणी का नाम नहीं है। बीजेपी आडवाणी का नाम लिस्ट में शामिल न होने के वजह वाले सवाल से बचती हुई नजर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आडवाणी अब पार्टी के लिए अप्रासंगिक हो चुके हैं और वह पार्टी से इन दिनों नाराज चल रहे हैं।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जा सकती है। बीजेपी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस चुकी है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को बैठक में दावा किया था कि बिहार में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी।

बाड़मेर स्वच्छंद कुलांचों पर भारी बेफिक्री



बाड़मेर स्वच्छंद कुलांचों पर भारी बेफिक्री
Wayward Kulanchon heavy unfazed


बाड़मेर/बालोतरा।

बाड़मेर-जोधपुर जिले की सीमा पर आबाद डोली क्षेत्र में रेस्क्यू सेंटर का अभाव मूक वन्य प्राणियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन दुर्घटनाओं में घायल होने वाले हरिणों को समय रहते उपचार नहीं मिल पाता। जोधपुर के धवा व बाड़मेर जिले के बालोतरा से रेस्क्यू टीम के यहां पहुंचने तक काफी वक्त लग जाता है। तब तक घायल हरिण की सांसे टूट जाती है। बाड़मेर-जोधपुर जिले की सीमा पर स्थित डोली इलाका किसी अभयारण्य से कम नहीं है। यहां हजारों की तादाद में हरिण संरक्षित है।

वन्यजीवों के प्रति ग्रामीणों के पे्रम व दया भाव के कारण इस इलाके में हरिणों के समूह निर्भय होकर स्वच्छन्द कुलांचे भरते हैं। यहां शिकारियों से तो खतरा नहीं है, लेकिन आवारा श्वानों के हमले का खौफ हमेशा बना रहता है। पीछा करते आवारा श्वानों से जान बचाने के लिए बदहवास भागते हरिण किसी झाड़ी में उलझकर चोटिल हो जाते है या फिर नेशनल हाइवे पर दनदनाते वाहन की चपेट में आ जाते है।

उस वक्त घायल हरिण के उपचार के लिए वन्यजीव पे्रमी ग्रामीण ही मददगार बनते हैं। डोली में रेस्क्यू सेंटर नहीं होने से घायल हरिण को समय रहते उपचार नहीं मिल पाता। सूचना के बाद धवा या बालोतरा से वन विभाग की रेस्क्यू टीम के पहुंचने तक कई बार घायल हरिण दम तोड़ देता है।




दलदल में फंसते हरिण

जोधपुर व पाली के कारखानों से आने वाला गंदा पानी डोली में पसरा हुआ है, जिससे जमीन दलदली हो गई है। यह दलदल वाली जमीन वन्य जीवों विशेषकर हरिणों की जान की दुश्मन बन गई है। सप्ताह में एकाध बार कोई न कोई हरिण दलदल में फंस ही जाता है, जिसे ग्रामीण बचाते हैं। लेकिन दलदल में फंसा हरिण मृतपाय हो जाता है। ऎसे में उसे तत्काल उपचार की जरूरत रहती है, लेकिन रेस्क्यू टीम के पहुंचने में देर हो जाती है।

फिर भी अनदेखी

डोली गांव में नेशनल हाइवे पर वन विभाग की काफी जमीन भी स्थित है। पहले यहां चौकीनुमा कमरा बना हुआ था। जमीन की बाड़बंदी भी करवाई गई थी। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की रेस्क्यू सेंटर खोलने की बार-बार मांग के बावजूद इस अहम जरूरत को नजरअदंाज किया जा रहा है।

दूषित पानी जानलेवा

हालांकि हरिणों के रासायनिक पानी पीने के प्रत्यक्ष उदाहरण सामने नहीं आए है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वन्य जीव यह पानी पीकर दम तोड़ रहे है। उनके लिए यह रासायनिक पानी खतरनाक साबित हो रहा है।

खोला जाए रेस्क्यू सेण्टर

डोली इलाका हरिणों के लिए अभयारण्य से कम नहीं है। यहां रेस्क्यू सेंटर की बेहद जरूरत है। कई बार मांग भी की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। मुल्तानसिंह राजगुरू, पूर्व सरपंच, डोली

जरूरी है सुविधा

डोली गांव के आस-पास घायल हरिणों के उपचार की सुविधा नहीं है। अहम जरूरत को देखते हुए यहां रेस्क्यू सेण्टर खोला जाना चाहिए, ताकि घायल वन्य प्राणियों को तत्परता से उपचार की सुविधा मिल सके। राजूसिंह देरिया

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015

स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार



जोधपुर/फलोदी

जिले की फलोदी थाना पुलिस ने संदिग्ध हालात में घूम रहे दो युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर कब्जे से स्मैक बरामद की।
two people arrested with smack


पुलिस के अनुसार शाम को गश्त के दौरान फलोदी निवासी हरीश पुत्र गोपालदास थानवी व रईस खां पुत्र सुल्तान को पकड़ा गया। हरीश के कब्जे से 470 मिलीग्राम तथा रईस के कब्जे से एक ग्राम स्मैक की पुडि़यां बरामद की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

सवाईमाधोपुर करंट से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत



सवाईमाधोपुर
four die from electric current in sawaimadhopur
थानांतर्गत दिवाड़ा (खातौली) गांव में शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे विद्युत तार टूटकर नीचे खेल रही बालिका पर आ गिरा। उसे बचाने के प्रयास में बालिका की मां, दादा और दादी चपेट में आ गए। करंट से चारों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।




थाना प्रभारी निन्नू सिंह ने बताया कि मृतक बत्तीलाल (50) पुत्र चन्दाराम मीणा, सरूपी (45) पत्नी बत्तीलाल मीणा, बत्तीलाल के भतीजे ठण्डीराम की पत्नी काड़ी देवी (30) व पुत्री मुस्कान (10) है।




मुस्कान सुबह घर के पास खेल रही थीं। अचानक 11केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर उस पर आ गिरा। यह देख मां काड़ी देवी उसे बचाने आई, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। करंट की चपेट में आई मां-बेटी को बचाने के लिए बत्तीलाल खेतों में से दौड़ कर आया, लेकिन रास्ते में पड़े बिजली के तार में उलझ कर गिर गया। वह भी करंट की चपेट में आ गया। पति को तड़पता देख पत्नी सरूपी भी बचाने आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई बंद कराई और पुलिस को सूचना दी।




लाइनमैन निलम्बित

सूचना पर पहुंचे बौंली एसडीएम रामकिशोर मीणा ने मौके पर ही लाइन मैन अमरूद खां को निलम्बित करने के आदेश दे दिए, वहीं मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा राशि देने तथा अतिरिक्त सहायता के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का आश्वासन दिया।

मुंबई BJP के सदस्य बनाएं, फ्री हेयर कट, मसाज पाएं



मुंबई
BJP के सदस्य बनाएं, फ्री हेयर कट, मसाज पाएं


महाराष्ट्र में बीजेपी ने सदस्यता अभियान बढ़ाने के लिए कई अनोखे आयडिया अपनाए हैं। इनमें सबसे अनोखा आयडिया नाशिक के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनाया है। बीजेपी के पांच नए मेंबर बनाने पर 'एक हेयर कट फ्री' का नया फंडा सामने आया है । इस आशय के बोर्ड नाशिक में दिखने लगे हैं। निश्चित संख्या में मेंबर बनाने पर 'फ्री मसाज' की भी सुविधा ऑफर की गई है ।




बाजार में 'एक पर एक फ्री' की कई स्कीम चलती हैं, मगर किसी राजनीतिक दल ने इस तरह का फॉर्म्युला अब तक नहीं अपनाया था। बाल काटने के सैलून में इस तरह के बोर्ड लगाए गए हैं। पांच सदस्य बनाने वाले को मुफ्त में हेयर कट मिलेगा। आगे इससे भी बड़े ऑफर हैं। पांच से सौ तक सदस्य बनाने पर मसाज, हेयर कलर से लेकर फेशियल तक की सुविधा फ्री देने का वादा किया गया है।‌




विश्व रेकॉर्ड बनाने के लिए सभी इकाइयों को बीजेपी ने टारगेट दिया है। नाशिक शहर इकाई को ढाई लाख मेंबर बनाने का लक्ष्य दिया गया है। बताया जाता है कि इसमें से दो लाख मेंबर बन चुके हैं। बाकी का टार्गेट पूरा करने के लिए अनोखे आयडिया रखे गए हैं।




टिकट चाहिए, मेंबर बनाओ:




औरंगाबाद महानगरपालिका के लिए उम्मीदवारों का चयन जारी है। बीजेपी ने इसके लिए आवेदन मंगवाए हैं और उम्मीदवारों के इंटरव्यू होने हैं। इस बार ऐसी शर्त रख दी गई है कि इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने के लिए हर उम्मीदवार को 200 मेंबर बनाने होंगे। बीजेपी ने पहली बार सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा दी है। मिस्ड कॉल के लिए भी कार्यकर्ता तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री ने नर्सों से कहा- धूप में प्रदर्शन न करो, रंग काला पड़ जाएगा



पणजी
गोवा के CM ने नर्सों को दी 'आपत्तिजनक' सलाह


गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर एक विवादित बयान को लेकर आलोचनाओं में घिर गए हैं। आरोप है कि पारसेकर ने प्रदर्शन कर रहीं नर्सों से कहा, 'धूप में बैठकर भूख हड़ताल न करें, वरना इससे रंग काला हो जाएगा और शादी में दिक्कत आएगी।' मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की।




अनुषा सावंत नाम की एक नर्स ने बताया, 'जब हम अपनी मांगों को लेकर पोंडा में मुख्यमंत्री से मिले, तो उन्होंने कहा कि लड़कियों को तेज धूप में भूख हड़ताल पर नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि इससे उनका रंग काला हो जाएगा और अच्छा लड़का भी नहीं मिलेगा।'




अनुषा ने कहा, 'यह अनुचित टिप्पणी थी। अगर उन्हें वाकई हमारी चिंता है तो उन्हें हमारी मांगें पूरी करनी चाहिए।' इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री पारसेकर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले सीएम ऑफिस के अधिकारियों ने भी इन आरोपों को निराधार बताया था।




गोवा में 108 ऐंबुलेंस सर्विस के साथ जुड़ीं नर्सें और अन्य कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। यह सर्विस सरकार द्वारा अप्रूव्ड है, मगर इसे प्राइवेट फर्म चलाती है। आरोप है कि फर्म 33 ऐंबुलेंस की पेमेंट लेकर 13 ऐंबुलेंस ही चला रही है।




मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठीं नर्सों के प्रतिनिधि दो बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन बात नहीं बनी। अब जहां पर भी सीएम किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचते हैं, नर्सें अपनी मांगों को लेकर वहां पहुंच जाती हैं। उनका कहना है कि हम अपने अधिकारों की मांग के साथ-साथ एक घोटाले का भी खुलासा कर रही हैं।

स्मृति ईरानी ने गोवा के ट्रायल रूम में पकड़ा हिडन कैमरा



गोवा

गोवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पॉप्युलर ब्रैंड फैब इंडिया स्टोर के ट्रायल रूम में हिडन कैमरे पाए गए। दिलचस्प बात यह है कि इन कैमरों पर किसी और की नहीं बल्कि मानव संसाधन मंत्री स्मृति की नजर गई।
स्मृति ईरानी ने गोवा के ट्रायल रूम में पकड़ा हिडन कैमरा


स्मृति शुक्रवार दोपहर 12:42 के लगभग फैब इंडिया के शोरूम में शॉपिंग करने गईं थीं। वहां ट्रायल रूम में उनकी नजर हिडन कैमरे पर गई, जिसका पूरा फोकस अंदर की ओर यानी ट्रायल रूम की ओर था। यह देखकर स्मृति शॉक्ड रह गईं और सबसे पहले उन्होंने अपने पति को इस बारे में बताया जिसके बाद शोरूम में काफी हंगामा हुआ।स्मृति ने कैलंगुट के बीजेपी एमएलए माइकल लोबो को फोन करके इसकी जानकारी दी। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए माइकल लोबो ने बताया,' स्मृति ने मुझे दोपहर 12:47 के लगभग फोन करके इसकी जानकारी दी।' लोबो ने बताया कि पुलिस कुछ ही देर में फैब इंडिया के शोरूम में पहुंच गई और वहां से सारे कैमरों और कंप्यूटर डिवाइस को हटा दिया गया।

PM मोदी बोले, कोयले को हीरा बनाकर देश के सामने पेश किया



बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज में एक रैली के संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस को कालेधन, कोयला घोटाला, 2जी स्प्रेक्ट्रम घोटला, बजट और विकास के मुद्दों पर जमकर घेरा। सबका साथ-सबका विकास, डिजिटल इंडिया, मेक इंडिया, कृषि क्षेत्र में तकनीकि और देश के गरीब लोगों की जरूरतों को पूरा करने का वादा किया। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी ने भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया।

पीएम मोदी ने कांग्रेस शासन काल पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कई वर्षों से देश में निराशा का माहौल था। ऐसा लग रहा था कि अब भारत अपना भविष्य बनाने की ताकत खो चुका था। इस तरह का मौहाल एक दशक तक भारत में छाया रहा। और 30 वर्षों के बाद देशवासियों ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर हमें सेवा करने का मौका दिया है। मोदी ने कहा है कि देश की जनता ने जिस इरादे से हमें जिताया उसे पूरा करूंगा। और लोगों के विश्वास का ही ये नतीजा है कि आज विश्व का भारत की ओर नजरिया बदला है।

यूपीए सरकार के शासन काल में हुए घोटलों की इशारे करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि पहले हर रोज एक नए कांड की खबर आती थी। लोग भ्रष्ट्राचार से आक्रोशित थे। उन्होंने कहा है कि नीति से ज्यादा ताकतवर नीयत होती है। और नीयत साफ हो निर्णय और नतीजे सही आते हैं। इसी का परिणाम हैं कि 20 कोयला खदानों की नीलामी से देश के खजाने में 2 लाख करोड़ रुपये आए हैं। आप सोचिए तकरीबन 200 कोयला खदानों की नीलामी से कितना धन देश के खजाने में आएगा। हमने कोयले को हाथ लगाया और कोयले को हीरा बनाकर देश के सामने पेश किया। क्योंकि हमारी नीयत साफ थी। दूरसंचार क्षेत्र में स्पेक्ट्रम नीलामी से पर पीएम मोदी ने कहा है कि मोबाइल स्पैक्ट्रम की नीलामी से देश को 1 लाख करोड़ रुपये मिला है।

कालेधन पर सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि कई लोगों ने हमें काले धन को लेकर कई ताने मारे, लेकिन हमने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में ही कालेधन पर निगरानी के लिए एसआईटी का गठन किया। और बजट सत्र में कालेधन की रोकथाम के लिए कड़े प्रबंधों के साथ बिल पेश किया। और साथ देश ने कालेधन के मुद्दे को विदेश में भी जोर-शोर के साथ उठाया। और हमारा मजाक बनाने वालों के मुंह पर ताला लग गया।

आज हिंदुस्तान तेज गति से आगे बढ़ने की दिशा में है एनडीए सरकार के रेल बजट पर मोदी ने कहा है कि पहली बार नई तरह का रेल बजट पेश हुआ। और इस बजट में जनसामान्य लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। दुनिया के समृद्ध देशों की नजर भारतीय रेलवे पर है। इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विकास, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मेक इन इंडिया, तकनीकि विकास, युवा शक्ति, सब्सिडी आदि मुद्दों पर विस्तार से बात रखी।

शमशान घाट पर अष्टमी की पूरी रात वो सभी करती हैं डांस



वाराणसी

बात बनारस (वाराणसी) के मणिकर्णिका शमशान घाट की है। कहा जाता है कि ये दुनिया का ऐसा शमशान घाट है, जहां चिता की आग कभी ठंडी नहीं होती और यहां चिता पर लेटने वाले को सीधे मोक्ष मिलता है। साथ ही यहां लाशों के आने और चिता के जलने का सिलसिला भी कभी नहीं थमता।
Amidst burning pyres, sex workers perform dance in Varanasi to please god



लेकिन यहां कि एक और अजीब लगने वाली बात ये भी है कि यहां साल में एक बार पूरी रात सेक्स वर्कर्स जमकर डांस करती है। शमशान घाट पर चैत्र नवरात्रि अष्टमी को सेक्स वर्कर्स के डांस की ये परंपरा सैकड़ों साल से जारी है।




मौत की खामोशी के बीच दहकती चिताओं के करीब जब जमकर डांस होने लगे तो ये बात किसी भी चौंका सकती है। लेकिन हकीकत राजा मान सिंह के शासनकाल से लगातार जारी है। श्मशान के बगल में मौजूद शिव मंदिर में शहर की तमाम सेक्स वर्कर्स इकट्ठा होती हैं और फिर भगवान के सामने उनसे तेज संगीत के बीच घुंघरु पहने हुए उनके पैर थिरकने लगते हैं।




श्मशान पर जश्न मनाकर सेक्स वर्कर्स खुद को खुदकिस्मत समझती हैं। मान्यता है कि ऐसा करके उन्हें अगले जन्म में सेक्स वर्कर बनने का कलंक नहीं झेलना पड़ेगा और उन्हें मोक्ष मिल जाएगा।



चिता जलने के करीब 364 रातों में से एक रात घुंघरुओं और तेज संगीत के आवाज सुनाई देने की इस परंपरा की शुरूआत का इतिहास भी बड़ा रोचक है। दरअसल, जब राजा मान सिंह ने बाबा मशान नाथ के मंदिर में कार्यकम के लिए उस समय के जाने-माने नर्तकियों और कलाकारों को बुलाया तो सभी ने इसलिए आने से मना कर दिया, क्योंकि ये मंदिर शमशान घाट के नजदीक था।




लेकिन राजा ने डांस के इस कार्यक्रम का ऐलान पूरे शहर में करवा दिया था, लिहाज़ा वो अपनी बात से पीछे नहीं हट सकते थे। इस बीच उस वक्त नगरवधुएं कही जाने वाली उन महिलाओं ने शमशान घाट के नजदीक डांस करने का न्योता स्वीकार कर लिया और फिर ये परंपरा बन गई।




बदलते वक्त के साथ उन नगरवधुओं ने अपने रहन-सहन और अपने काम करने का तरीका बदल लिया। अब तो इस कार्यक्रम के लिए बाकायदा मुंबई से बारगर्ल तक को बुलाया जाता है। यही नहीं, परंपरा किसी भी कीमत पर छूटने ना पाए, इसका भी खास ख्याल रखा जाता है।




इस आयोजन को सफ़ल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की भी मदद ली जाती है। इस परंपरा को बनारस (वाराणसी) आने वाले कई विदेशी सैलानी भी बहुत उत्साह से देखते हैं।

'गीता ज्ञान' में 3000 प्रतिभागियों को पछाड़ मुस्लिम लड़की बनी विजेता



मुंबई

मुस्लिम परिवार की 12 वर्षीय मरियम सिद्दिकी छठी क्लास की छात्रा है। वह पढऩे में काफी होनहार है। हाल ही में उसने भगवद् गीता पर आधारित एक प्रतियोगिता में 3000 प्रतिभागियों को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है। इस्कॉन ने 'गीता चैंपियंस लीग' नाम से यह प्रतियोगिता जनवरी में आयोजित कराई थी।

muslim girl wins gita contest in mumbai

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, 100 अंकों वाले इस प्रतियोगिता का उद्देश्य यह जानना था कि बच्चों को गीता के विषय में कितना ज्ञान है।




मरियम को 15 मार्च को पुरस्कार दिया गया। उसने कहा, 'धर्मों के बारे में जाने के लिए हमेशा से मैं जिज्ञासु रही हूं। खाली समय में उनके बारे में पढ़ती रहती हूं। जब मेरे टीचर ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताया तो मुझे लगा कि इस पुस्तक के बारे में जानने का यह एक अच्छा मौका है। मेरे परिजनों ने भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के मेरे फैसले का समर्थन किया।'




अंग्रेजी में हुई इस प्रतियोगिता के लिए मरियम ने इस्कॉन के दिए गए अध्ययन सामग्री से तैयारी की थी।




उसने बताया, 'मैं पूरे अध्ययन सामग्री को पढ़ी और यह जानने की कोशिश की कि गीता से आम लोगों को क्या ज्ञान मिलता है। मैंने और भी धर्मों के बारे में पढ़ा है। मुझे लगता है कि मानवता सबसे महत्वपूर्ण धर्म है, इसका सबको अनुसरण करना चाहिए।'

चारित्र पद की आराधना हुई सम्पन्न, नवपद ओली आराधकों का पारणा आज



चारित्र पद की आराधना हुई सम्पन्न, नवपद ओली आराधकों का पारणा आज
बाडमेर 3 अप्रेल।स्थानीय जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन में नवपद ओली जी की आराधना के अन्तर्गत आज षुक्रवार को आठवें पद चारित्र की आराधना प.पू.गुरूवर्या लयस्मिता श्री जी म.सा. की निश्रा में 200 आराधकों ने की ।गुरूवर्या श्री ने बताया कि संयम जीवन लेने वाले श्रावक -श्राविकाओं को चारित्र पद आराधना आवष्यक रूप से करनी चाहिए ,चारित्र के बिना हमारी मुक्ति असंभव नही है ,चारित्र धारी साधु -साध्वीयों व चारित्र के उपकरणों की पूजा करने से चारित्र जीवन का बंध होता है,षीघ््रा चारित्र जीवन प्राप्त होता हैै। आराधना भवन में नवपद आराधना में श्रीपाल-मैयणा सुन्दरी के जीवन चारित्र का वर्णन आनन्द पूर्वक चल रहा है ।उसके अन्तर्गत गुरूवर्या श्री द्वारा स्थानीय बालक-बालिकाओं द्वारा भव्य लघु नाटिका की प्रस्तुति कराई गई। जिसे देख सभी आराधक एवं श्रदालु भाव विभोर हो गए।

खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि आज षुक्रवार को ओलीजी के लाभार्थी परिवार धाईदेवी धर्मपत्नी भूरचन्द भन्साली परिवार का संघ द्वारा तिलक,षाल,माला,साफा,चूनडी से बहुमान कर उनके द्वारा किये गये सदकार्यो की अनुमोदना की गई।

खरतरगच्छ संघ के महामंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि आज षनिवार को नवपद आाराधना के तहत अन्तिम दिन चैत्री पूर्णिमा को तप पद की विषेष आराधना करवाई जायेगी,इस दिन श्रदालुओ को तपस्या करनी चाहिए।नवपद ओली आराधको के 200 तपस्वीयोका पारणा खरतरगच्छ संघ के आयम्बिल भवन में रविवार को प्रातः8 बजे होगा।