स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार



जोधपुर/फलोदी

जिले की फलोदी थाना पुलिस ने संदिग्ध हालात में घूम रहे दो युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर कब्जे से स्मैक बरामद की।
two people arrested with smack


पुलिस के अनुसार शाम को गश्त के दौरान फलोदी निवासी हरीश पुत्र गोपालदास थानवी व रईस खां पुत्र सुल्तान को पकड़ा गया। हरीश के कब्जे से 470 मिलीग्राम तथा रईस के कब्जे से एक ग्राम स्मैक की पुडि़यां बरामद की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

टिप्पणियाँ