गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

सर पर मंडरा रहा है खतरा, पानी की टंकी में आई जगह-जगह दरारें

सर पर मंडरा रहा है खतरा, पानी की टंकी में आई जगह-जगह दरारें


नागौर| डीडवाना पंचायत समिति के ग्राम केराप में स्थित पानी की टंकी जलदाय विभाग की लापरवाही से जर्जर होने लगी है। टंकी में जगह-जगह दरारें आ गई हैं| वहीं बालकनी व सीढियां भी टूटने लगी है। टंकी से लटकते सरियों और पत्थरों के हारण हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है।

government-water-supply-tank-in-a-shabby-state-in-kerap-didwana-rajasthan-65464

गौरतलब है कि गांव की नाडी के पास वर्ष 1972 में 50 हजार गैलन क्षमता की इस टंकी का निर्माण हुआ था। लम्बा समय बीतने के बाद जलदाय विभाग ने इस टंकी की देखरेख और मरम्मत की ओर उचित ध्यान नहीं दिया, जिससे अब इस टंकी की हालत जर्जर हो चली है। टंकी के खम्भों सहित निचले हिस्से में अनेक पर दरारें आ चुकी है।



टंकी की आधी से ज्यादा छत टूट चुकी है। वहीं टंकी की बालकनी व सीढियां भी टूट चुकी है। बालकनी टूटने से टंकी के लोहे के सरिये व पत्थर हवा में झूल रहे हैं। इससे यहां से गुजरने वालों पर हर समय खतरा मंडराता रहता है। इसके अलावा लम्बे समय से टंकी की सफाई भी नहीं हो सकी है।

दुनिया का सबसे बड़ा 120 किलो चांदी का छत्र

दुनिया का सबसे बड़ा 120 किलो चांदी का छत्र


कोटा| कोटा में महावीर जयंती पर 120 किलो वजनी चांदी के छत्र की शोभायात्रा निकाली गई। छत्र को बनाने वाले ट्राफी मेकर का दावा है कि जैन समाज के मंदिर में लगे छत्रों में से यह दुनिया का सबसे बड़ा छत्र है।

the-worlds-largest-120-kg-silver-umbrella-65465

चांदी के इस छत्र को कोटा के दादाबाड़ी नसियां जी मंदिर में चढ़ाया जायेगा। छत्र बनाने वाले का दावा है कि अब तक चांदी का सबसे बड़ा कलश जयपुर के सिटी पैलेस में रखा है, जो 5 फीट 3 इंच का है। इस भव्य कलश को 20 कारीगरों द्वारा ढ़ाई महीने में बनाया गया है।छत्र की भव्यता और कलाकारी के चलते लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाने की भी तयारी की गई है, जिसके लिए अगले महीने लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स की टीम कोटा आएगी।

नए भाजपाई बनाने में घनश्याम तिवाड़ी ने सबको पछाड़ा

नए भाजपाई बनाने में घनश्याम तिवाड़ी ने सबको पछाड़ा


सियासी बिसात मेें हाशिए पर चल रहे घनश्याम तिवाड़ी सब पर भारी
— भाजपा से लोगो को जो़ड़ने मे सबको पछाड़ा
— राजपाल,कालीचरण व अरुण चतुर्वेदी को पीछे छोड़ा
— प्रदेशाध्यक्ष परनामी को पछाडते हुए नंबर वन बने तिवाड़ी
— सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 96746 सदस्य बने



जयपुर। प्रदेश में भाजपा का सद्स्यता अभियान भले ही पिछड रहा हो लेकिन जयपुर में अभियान जोरो पर है। राजधानी में भाजपा से लोगों को जोड़ने में सीएम के धुर विरोधी माने जाने वाले घनश्याम तिवाड़ी सब पर भारी पड़े हैं। भाजपा सदस्य बनाने में घनश्याम तिवाड़ी ने मंत्री राजपाल सिंह,कालीचरण सराफ व अरुण चतुर्वेदी और प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित सभी को पछाड़ते हुए नंबर वन हो गए हैं।

ghanshyam-tiwari-of-bjp-leads-in-making-of-highest-members-of-bjp-23004

भाजपा की प्रदेश इकाई ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लक्ष्य में 85 लाख सदस्य बनाने का दावा किया है। हालांकि अभी तक महज 62 लाख ही सदस्य बन पाए है। पार्टी ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र से एक माह का समय और लिया है। 31 मार्च तक शहर भाजपा ने पांच लाख तीस हजार सदस्य बना दिए हैं। जयपुर में दिग्गजों की जंग के चलसे सदस्यता अभियान पांच लाख के पार पहुंच चुका है।सदस्यता को लेकर विधायकों की जंग प्रतिष्ठा में तब्दील हो गई।पार्टी की अदरुनी राजनीति में पिछड रहे घनश्याम तिवाड़ी ने प्रतिस्पर्धा में तीनो मंत्री राजपाल सिंह, कालीचरण सराफ,अरुण चतुर्वेदी को पछाड़ा है ही वहीं प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी,नरपत सिंह राजवी को भी पीछे छोड़ दिया है। तिवाड़ी के लक्ष्य को पार पाना किसी चुनोती से कम नहीं है। मगर संगठन को प्रदेश भाजपा की अंदरुनी राजनीति से निपटते हुए विपक्ष के हमलों का सामना करने बड़ी चुनौती बन रहा है।

सियासत के दिग्गजों की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते शहर भाजपा का सदस्यता अभियान भले ही उछाल पर हो मगर कई विधायकों व जिलों की उदासीनता साफ इशारा कर रही है पार्टी के अंदरुनी राजनीति उछाल पर है। यहां वजह पार्टी अपने निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूरा नहीं कर पाई।इसके लिए केंद्र से एक माह का अतिरिक्त समय मांगा है। अब विधायकों को अपने क्षेत्रों में रहकर सदस्यता अभियान के विशेष शिविर लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
आठ करोड़ 82 लाख सदस्यता का दावा कर भाजपा भले ही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा कर रही है। प्रदेश भाजपा वाह वाही लूट रही हो मगर कांग्रेस इसके जनता के साथ छल बता रही है। पीसीसी चीफ पायलट का कहना है बड़ी पार्टी बनने के चक्कर में भाजपा ने सभी नियम कानूनों को ताक में रख दिया। पायलट तो कह रहे भाजपा लोगो को जबरन सदस्य बना रही है।



भाजपा से नए लोगों को जोड़ने में नेताओं का रिपोर्ट कार्ड :
मंत्री-विधायक-------- क्षेत्र -----------------------सदस्यता
1-घनश्याम तिवाडी---------सांगानेर-----------------------96746
2-नरपत सिंह राजवी--------विधाधर नगर------------------83999
3-राजपाल सिंह शेखावत(मंत्री)-----झोटवाड़ा--------------- 71304
4-कालीचरण सराफ(मंत्री)------- मालवीय नगर------------ 58478
5-कैलाश वर्मा---------------बगरु-----------------------53097
6-सुरेंद्र पारीक-------------हवामहल----------------------52610
7-अशोक परनामी(प्रदेशाध्यक्ष)---------आदर्श नगर-------- 44489
8-अरुण चतुर्वेदी(मंत्री)---------सिविल लाइंस----------------39011
9-मोहनलाल गुप्ता------किशनपोल------------------------ 28393

ट्रेन में लड़की से की छेड़छाड़, एप के जरिए हुआ गिरफ्तार



भोपाल

मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में छेड़छाड़ के आरोपित शख्स को मोबाइल एप की मदद से तुरंत पकड़ लिया गया।
molestation of girl in Train accused was arrested by app



दरअसल एक 17 वर्षीय लड़की इस ट्रेन से भोपाल से बीना जा रही थी कि उससे एक शख्स ने छेड़छाड़ की। इस दृश्य को एक युवा यात्री ने फोन से क्लिक कर जीआरपी हेल्पलाइन एप पर भेज दिया।




ट्रेन में मौजूद जीआरपी एस्कॉर्ट ने आरोपी को गिरफ्तार कर बीना स्टेशन पर उतार लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।




जानकारी के मुताबिक वेटिंग कंफर्म नहीं होने के कारण लड़की एस-1 कोच की 7 नंबर सीट पर बैठ गई। ट्रेन में गंजबासौदा से धनश्याम (40) सवार हुआ। उसके पास टिकट नहीं था तो वह गेट के पास खड़ा हो गया। रात करीब 2 बजे ट्रेन के बीना पहुंचने से पहले उसने लड़की से छेड़छाड़ की।




पुलिस को देखकर सकपकाया

पूरे घटनाक्रम को कोच में ही सवार एक युवक देख रहा था। उसने दृश्य सहित इसकी शिकायत जीआरपी हेल्पलाइन को कर दी। 5 मिनट बाद जीआरपी एस्कॉर्ट वहां पहुंच गया। घनश्याम पुलिस को देख सकपका गया। लड़की द्वारा छेड़खानी की बात बताने पर घनश्याम को पकड़ लिया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : आज से जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज



बेंगलूरु भाजपा के नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से यहां होने वाली दो दिवसीय बैठक से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में दक्षिण और पश्चिम में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की रणनीति पर दिग्गज नेता चर्चा करेंगे।
bjp national executive committee to meet in bangalore


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार दोपहर बेंगलूरु पहुंचेंगे जबकि पार्टी के बाकी बड़े नेताओं का बेंगलूरु पहुंचने का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया। एक पांच सितारा होटल में होने वाली बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी है।




देवनहल्ली और एचएएल हवाई अड्डे से लेकर रेसकोर्स रोड स्थित बैठक स्थल(पांच सितारा होटल) तक आने वाले विभिन्न मार्गों को भाजपा नेताओं से पोस्टरों, बैनरों व तथा पार्टी के झंडोंं से पाट दिया गया है।




सुरक्षा के पुख्ता इंंतजाम




प्रधानमंत्री और कई राज्यों की मुख्यमंत्रियों के बैठक में आने के कारण बेंगलूरु पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नगर पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने बुधवार को बैठक स्थल का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और वरिष्ठ नेताओं से तैयारियोंं के बारे में जानकारी भी ली।




प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव नेबताया कि बैठक में मोदी के अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। बैठक में 330 नेता शामिल होंगे जिसमें 33 वरिष्ठ नेता भी हैं। 5 अप्रेल को मोदी शहर के बसवनगुड़ी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।




विस्तार पर होगा मंथन




जोशी ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में दक्षिण व पूर्वी क्षेत्र के असम, पश्चिम बंगाल,ओडि़शा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी और अगले विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में सत्ता में वापसी के लिए रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।




राव ने कहा कि केन्द्र में पार्टी के सत्ता में वापसी करने के बाद इस बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के तौर तरीकों पर विचार होगा। भाजपा ने देश भर में 8 .8 करोड़ सदस्यों को पंजीकृत किया है और हमें उम्मीद है कि सदस्यता के मामले में हम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना को पीछे छोड़ देंगे। बैठक में मोदी सरकार के दस माह के कार्यकाल के दौरान जनहितकारी व किसानों के हितकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियों के बारे में जनता तक जानकारी पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।




प्रदेश में अभी 80 लाख सदस्य पंजीकृत




एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में अब तक 80 लाख सदस्यों का पंजीकरण किया है और सदस्यता पंजीकरण की अवधि को एक माह के लिए और बढ़ाया गया है। कर्नाटक भाजपा ने 15 अप्रेल तक कुल एक करोड़ सदस्यों को पंजीकृत करने का लक्ष्य तय किया है। तमिलनाडु में अब तक 35 लाख व केरल में 20 लाख सदस्यों को पंजीकृत किया गया है।

 दिल्ली में भाजपा की हार के बावजूद दक्षिण में पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक राज्य की तुलना दूसरे राज्य से नहीं की जा सकती। चुनावों में हार जीत होती रहती है। दिल्ली चुनाव के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब में हुए स्थानीय निकायों के चुनावों में भाजपा की जीत हुई है।

बुधवार, 1 अप्रैल 2015

साहित्यकार कैलाश वाजपेयी का निधन



नई दिल्ली

हिंदी के वयोवृद्ध साहित्यकार डॉ. कैलाश वाजपेयी का बुधवार तड़के निजी अस्पताल में हृदयाघात से निधन हो गया।
author Kailash Vajpayee died


वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी डॉ. रूपा वाजपेयी और पुत्री अनन्या हैं। डॉ. वाजपेयी को तड़के तीन बजे दिल का दौरा पडऩे पर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया।




बुधवार शाम पांच बजे लोधी कॉलोनी स्थित श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर, नृत्यांगना कपिला वात्स्यायन, आलोचक आशीष नंदी, वरिष्ठ साहित्यकार लीलाधर मंडलोई और विष्णु नागर सहित अनेक राजनेता और बुद्धिजीवी मौजूद थे।




इस मौके पर साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने कहा कि हिंदी के प्रतिष्ठित कवि कैलाश वाजपेयी के निधन से हिंदी कविता को गंभीर क्षति हुई है। वाजपेयी दार्शनिक मिजाज के कवि थे। उन्होंने कविता के शिल्प में भी परिवर्तन किया था। उनकी कविताओं के अनुवाद कई भाषाओं में हुए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी कविताएं प्रस्तुत की थीं।

विद्वान भी मानते हैं भगवान महावीर के सिद्धांत



भगवान महावीर स्वामी ने दुनिया को जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत बताए, जो है अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) और ब्रह्मचर्य।



सभी जैन मुनि, आर्यिका, श्रावक, श्राविका को इन पंचशील गुणों का पालन करना अनिवार्य है। महावीर ने अपने उपदेशों और प्रवचनों के माध्यम से दुनिया को सही राह दिखाई और मार्गदर्शन किया। उनके इन्हीं आदर्शों को दुनिया भर के विद्वानाें ने भी माना है।




तीर्थंकर महावीर अनुपम नेता के साथ अनुभवी मार्ग प्रदर्शक थे। -महात्मा बुद्ध

भगवान महावीर समस्त प्राणियों का कल्याण करने वाले महापुरुष हुए हैं। -शेरे पंजाब लाला लाजपतराय

भगवान महावीर के सन्देश किसी खास कौम के लिये नहीं बल्कि समस्त संसार के लिये हैं। -स्व. पुरुषोत्तमदास टण्डन

भगवान महावीर की अहिंसा विश्व मानव कल्याण के लिये है। -स्व. आचार्य नरेन्द्र देव

भगवान महावीर का अहिंसा सन्देश आज पहले की अपेक्षा अधिक महत्त्व रखता है। देश को मजबूत बनाने के लिये हम सबका कर्तव्य है के हम भगवान महावीर स्वामी की शिक्षाओं का पालन करें। -स्व. इंदिरा गांधी

भगवान महावीर सत्य और अहिंसा के अवतार थे। उनकी पवित्रता ने संसार को जीत लिया था। भगवान महावीर का नाम यदि इस समय संसार में पुकारा जाता है तो उनके द्वारा प्रतिपादित अहिंसा के सिद्धांत के कारण। अहिंसा धर्म को अगर किसी ने अधिक से अधिक विकसित किया है तो वे महावीर ही थे। -स्व.महात्मा गांधी

यदि संसार को तबाही से बचाना है और कल्याण के मार्ग पर चलाना है तो भगवान महावीर के सन्देश और उनके बताये हुए रास्ते को ग्रहण किये बिना और कोई रास्ता नहीं है। -सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन

भगवान महावीर पुन: जैनधर्म के सिद्धांत को प्रकाश में लाए। भारत में यह बौद्ध धर्म से पहले मौजूद था। प्राचीनकाल में असंख्य पशुओं की बलि दे दी जाती थी। इस बलि प्रथा को समाप्त करने का श्रेय जैनधर्म को है। -स्व.बाल गंगाधर तिलक

भगवान महावीर ने डंके की चोट पर मुक्ति का सन्देश घोषित किया कि धर्म मात्र सामाजिक रूढी नहीं, बल्कि वास्तविक सत्य है। धर्म में मनुष्य और मनुष्य का भेद स्थायी नहीं रह सकता। कहते हुए भी आश्चर्य होता है के महावीर की इस महान विद्या ने समाज के हृदय में बैठी हुई भेद-भावना को बहुत शीघ्र नष्ट कर दिया और सारे देश को अपने वश में कर लिया। -स्व.रवीन्द्रनाथ टैगोर

भगवान महावीर ने स्त्री जाति का महान सुधार किया। जिसका भय महात्मा बुद्ध को था, उसको भगवान महावीर ने कर दिखाया। नारी जाति के वे उद्धारक और अग्रदूत थे। भगवान महावीर के उपदेश शांति और सुख के सच्चे रास्ते हैं। यदि मानवता उनके सदुपदेशों पर चले तो वह अपने जीवन को आदर्श बना सकती है। -आचार्य विनोबा भावे

भगवान महावीर सारे प्राणियों का कल्याण करने वाले आध्यात्मिक महापुरुष हुए हैं। -चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

अहिंसा धर्म जैन अनुयायियों की विशेष सम्पत्ति है। संसार के किसी और धर्म ने अहिंसा के सिद्धांत का इतना प्रचार नहीं किया जितना जैन धर्म ने किया। -स्व.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

अगर भगवान महावीर के बतलाये हुए सिद्धांतों पर संसार चले तो लोगों में कोई दु:ख न झगड़ा हो। विश्व में शांति बनी रहे। मेरे देश को गर्व है के भगवान महावीर ने समस्त संसार को शांति और अहिंसा का सन्देश दिया। - स्व.जवाहरलाल नेहरू

जो इंद्रियों को जीत सकता है, वही सच्चा जैन है। अहिंसा बहादुरों और वीर पुरुषों का धर्म है। कायरों का नहीं। - स्व.सरदार वल्‍लभभाई पटेल

भगवान महावीर की सुन्दर और प्रभावशाली शिक्षाओं का अगर हम पालन करें तो रिश्वत, बेईमानी, भ्रष्टाचार अवश्य ही समाप्त हो जाये। - स्व.लालबहादुर शास्त्री

भगवान महावीर ने अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत और सहिष्णुता का मार्ग हमें बताया। भगवान महावीर के बताये हुए मार्ग पर चलकर ही हम अपनी कठिनाइयों का समाधान कर सकते हैं। - फखरुद्दीन अली अहमद



-

अच्छी खबर:सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस हुई महंगी



नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से बुधवार मध्यरात्रि से घरेलू स्तर पर पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 1.21 रूपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। इसके साथ ही विमान ईंधन की कीमतें भी कम की गई है, लेकिन बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में 11 रूपए की बढ़ोतरी कर दी गई है।
Pertrol price cut by 49 paise per ltr, diesel down by Rs.1.21


देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने यह ऎलान करते हुए कहा, "पेट्रोल और डीजल की कीमतों की पिछली समीक्षा 1 मार्च को की गई थी। इसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे हैं।" उसने बताया कि डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत में बदलाव को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीजली की कीमतों में कटौती की आवश्यकता महसूस की गई और इसी के अनुरूप इन दोनो की कीमतों में कमी की गई है।




कंपनी ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 1.21 रूपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल 60.00 रूपए तथा डीजल 48.50 रूपए प्रति लीटर मिलेगा। पहले इनकी कीमत क्रमश: 60.49 रूपए और 49.71 रूपए प्रति लीटर थी। इससे पहले इनके दाम 1 मार्च से पुनर्निधारित किए गए थे। उस समय पेट्रोल के दाम 3.18 रूपए और डीजल के दाम 3.09 रूपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर (14.2 किलोग्राम) तथा व्यावसायिक गैस सिलिंडर 19 (किलोग्राम) के दाम क्रमश: 11 रूपए और छह रूपए बढ़ाए गए हैं, जबकि विमान ईंधन 1025 रूपए प्रति किलोलीटर सस्ता हो गया है।




सब्सिडी वाले सिलिंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रसोई गैस और विमान ईंधन की कीमतों में बदलाव 31 मार्च और 1 अप्रैल की मध्य रात्रि से प्रभावी माना जाएगा। दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 621 रूपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 610 रूपए थी। यह लगातार दूसरी बार है जब बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 01 मार्च को भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में विमान ईंधन 49338 रूपए प्रति किलोलीटर हो गया है। पहले इसकी कीमत 50363 रूपए प्रति किलोलीटर थी।  

दीपिका के 'माई च्वॉइस' वीडियो पर मचा बवाल



मुंबई दीपिका पादुकोण एक बार फिर से विवाद में आ गई हैं। इस बार वह अपनी अच्छाई के कारण विवादों में आई हैं। ये विवाद एक वीडियो को लेकर है जिसमें दीपिका की आवाज में महिलाओं के बेबाक ख्याल और उनकी ख्वाहिशों को दर्शाया गया है।
in social sites many persons not like deepika s my choise video


वीडियो में महिलाओं की अपनी मर्जी को बताया गया है। मर्जी के नाम पर जो बातें इस वीडियो में कही गई है उसपर लोगों की अलग-अलग राय है। बॉलीवुड का बड़ा धरा इसके सपोर्ट में है तो वहीं कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं।




बेहद बोल्ड, बिंदास, बेबाक, दीपिका पादुकोण भारत की नारी की मर्जी बुलंद आवाज में बता रही हैं। नारी की आजादी, उसकी ख्वाहिश, इच्छा, ,पसंद और जिंदगी जीने की शर्तें गिना रहीं हैं। कुछ लोगों को दीपिका ये मर्जी अखर रही है। लाइक्स, कमेंट के बाद सामाजिक दायरे और नैतिक मूल्यों की दलीलें दी जा रहीं हैं।

दीपिका के अलग अंदाज भरे इस वीडियो में कही कुछ बातों पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया में बाकायदा जंग छिड़ी है। तकरीरें हो रही है, बड़ी-बड़ी हस्तियां राय दे रहीं हैं। कोई पक्ष में खड़ा है तो कोई घोर विरोध पर उतारू है। वैसे दीपिका की इन बातों का बॉलीवुड में जोर-शोर से समर्थन हो रहा है।




2 मिनट का वीडियो वोग मैगजीन ने तैयार करवाया। वीडियो में कुल 99 महिलाएं हैं। दीपिका पादुकोण के साथ इस वीडियो में जोया अख्तर, अधूना अख्तर, निमरत कौर, अनुपमा चोपड़ा जैसी कई नामी चेहरे भी शामिल हैं। लेकिन आवाज सिर्फ दीपिका पादुकोण की है।




रिलीज के 48 घंटे के भीतर ये वीडियो वॉयरल हो गया। अब तक यूट्यूब पर 43 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा, 25 हजार से ज्यादा ने पसंद किया तो 10 हजार इसे नापसंद भी कर रहे हैं। लोगअब इसके विपक्ष में उतर आएं है दीपिका पर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।

वीडियो: ओलावृष्टि पर हंगामा, 5 दिन के लिए विधानसभा स्थगित



जयपुर।

प्रदेश में बढ़ाई बिजली की दरों को कम करने और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने सदन में जोरदार हंगामा किया।
rajasthan assembly adjourn for five days


सदन में तख्तियां लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने सदन शुरू होते हुए ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को तुरंत प्रभाव से मुआवजा देने की मांग की। इतना ही नहीं बिजली की दरों में की बढ़ोतरी को कम करने पर भी विधायकों ने हंगामा किया। जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 6 अप्रेल तक स्थगित कर दी गई है।




विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही प्रतिपक्ष तख्तियां लेकर सदन में पहुंचा और तुरंत मुआवजा देने की मांग पर हंगामा मचाना शुरु कर दिया। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चंद मेघवाल ने सदन की कार्यवाही 6 अप्रेल तक स्थगित कर दी।




ओलावृष्टि पर केन्द्र को ज्ञापन

ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार बुधवार को केन्द्र सरकार को ज्ञापन भेजेगी। ज्ञापन में 25 फीसदी तक फसलों के नुकसान को भी खराबा मानकर मुआवजा दिए जाने की मांग केन्द्र के सामने की जाएगी। फसल बीमा के नियमों में संशोधन के लिए भी केन्द्र सरकार से आग्रह किया जाएगा।




प्रतिपक्ष ने हंगाम अपने निजी स्वार्थ को लेकर किया है। यह विधानसभा में काला दिवस है। आज किसानों के मुआवजे पर चर्चा होनी थी।

राजेन्द्र राठौड़

संसदीय मंत्री




सरकार दिखावे की घोषणा कर रही है। न तो ऋण वसूली स्थगित हुई और न बिजली के बिल माफ हुए। अतिवृष्टि हुए इतने दिन हो गए, किसानों को कुछ नहीं दिया गया।

गोविन्द सिंह डोटासरा

सचेतक प्रतिपक्ष

एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर कर सकते हैं वापसी-सूत्र

एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर कर सकते हैं वापसी-सूत्र




भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बा फिर से वापसी हो सकती है। सूत्रों की मानें तो खुद सचिन ने ऐसी इच्छा जताई है। दरअसल इस बात की सूचना तब मिली जब सचिन ने बीसीसीआई को एक खत के जरिए अपनी यह इच्छा जताई। 

sachin-confirms-odi-returns-56980

जानकारों के मुताबिक खत के लीक हो जाने से अब सचिन के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सचिन के इस खत से अब बीसीसीआई बुधवार को एक बैठक आयोजित कर सकता है जिसमें हालिया भारतीय कप्तान रविन्द्र जडेजा व टीम के मुख्य चयनकर्ता शोएब अख्तर सचिन के टीम में वापसी के दरवाज़े खोलने पर विचार करेंगे।

सचिन के बीसीसीआई को लिखे गए खत को पढ़ने के लिए यहां क्ल्कि करें Http://J.Mp/SachinEmail

हैंडी क्राफ्ट फैक्ट्री के पीछे पेड़ से लटका मिला युवक का शव


हैंडी क्राफ्ट फैक्ट्री के पीछे पेड़ से लटका मिला युवक का शव



जयपुर| जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में सोमवार को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है| युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिसके हाथ पीछे से बंधे हुए थे| पेड़ पर लटका शव फैक्ट्री में पीछे की ओर मिला है| मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर आई पुलिस, डॉग स्क्वायर्ड टीम और एफएसएल टीम ने सबूत जुटाएँ हैं|

dead-body-found-hanging-off-a-tree-behind-a-handicraft-factory-in-sanganer-jaipur-rajasthan-65464

मृतक की पहचान राजकुमार बिहार के रूप में हुयी है| पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ युवक इलाके की पिंकसिटी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मजदूर था, जिसे देर रात किसी ने हाथ बांध फैक्ट्री के पीछे ही एक पेड़ से लटका दिया| मृतक फैक्ट्री में ही कर्मचारी था| फैक्ट्री के ही किसी मजदूर ने पुलिस को सूचना दी| मौके पर आई सांगानेर सदर पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से निचे उतार कर पास के ही महात्मा गांधी अस्पताल में भिजवाया है| फिलहाल पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा मर्डर के आरोपियों की तलाश में जुटी है|

राजनीति में उतरेगी बेनजीर-जरदारी की बेटी बख्तावर भुट्टो



पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और दिवंगत बेनजीर भुट्टो की बेटी भी राजनीति में उतरने को तैयार है। पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी अपनी बेटी बख्तावर को राजनीति में उतारने की योजना बना रहे हैं।
benajeer zardaris daughter come soon in politics of pakistan


अपने बेटे बिलावल से रिश्तों में खटास के चलते जरदारी अब बेटी बख्तावर को राजनीति में लाने वाले है। बिलावल भुट्टो जरदारी आधिकारिक तौर पर पिछले साल राजनीति में उतरे थे लेकिन पार्टी मामलों से निपटने को लेकर जल्दी ही उनका अपने पिता से मतभेद हो गया।




जानकारी के अनुसार बिलावल लंदन में रह रहे हैं और उच्च शिक्षा के लिए दो साल के लिए राजनीति से ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं।




बिलावल की अनुपस्थिति में पार्टी को अग्रिम मोर्चे पर एक भुट्टो चाहिए जिसके चलते जरदारी ने अपनी बेटी बख्तावर को राजनीति में उतारने का फैसला किया है।

एक अप्रेल का दिन रहा मौतों के नाम, चार ने फांसी खाई तो एक का हुआ मर्डर

एक अप्रेल का दिन रहा मौतों के नाम, चार ने फांसी खाई तो एक का हुआ मर्डर
जयपुर। राजधानी का एक अप्रेल का दिन मौतों के नाम रहा जहां शहर में एक ही दिन में पांच मौते हुई जिनमें चार थाना इलाकों में फांसी लगा कर जान देने के मामले सामने आए वहीं एक का मर्डर होने से सनसनी फ़ैल गई। सुबह से ही एक के बाद एक मौतों की जानकारी मिली।

day-of-april-1-remained-full-of-accidents-and-suicide-in-the-capital-city-98205

शहर के मुरलीपुरा में एक मज़दूर ने देर रात कमरे में फांसी लगाईं , विद्याधर नगर में एक एमबीए के छात्र ने फांसी का फंदा लगा जीवन लीला समाप्त कर डाली , प्रताप नगर थाना इलाके में देहली से भाई के पास मिलाने आई एक युवती ने कमरे में फंदा लगा कर जान दी।



मालवीयनगर थाना इलाके में भी एक व्यक्ति ने देर रात फांसी लगाकर जान दी। शहर के चार थाना इलाकों में फांसी खाकर जान देने वालों में एक युवती सहित दो मजदूर और एक छात्र ने फांसी खाकर जान दी। वहीं सांगानेर सदर थाना इलाके में एक मजदूर का फैक्ट्री के पीछे ही शव पेड़ से लटका मिला।

दुकानों से कपड़े चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार

दुकानों से कपड़े चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार


जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में एक युवती ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। युवती कपड़े की दूकान में कपड़े चोरी कर भाग रही थी तभी दूकान वाले की नज़र से बच नहीं पाई। दूकान दार ने युवती को पुलिस के हवाले कर दिया।

woman-arrested-who-steals-clothes-from-shops-17854

चोरी की ये घटना झोटवाड़ा पुलिया के नीचे की और बनी अग्रवाल गारमेंट की दूकान में हुई। पुलिस की जानकारी के अनुसार युवती दोपहर में दूकान पर कपड़े खरीदने के लिए आई। कपड़े पसंद आने के बाद चेंज रूम में गई और पहने हुए कपड़ों के भीतर और साथ लाए बैग में पसंद आये कपड़े छुपा लिए और चलती बनी।



लेकिन युवती के जाते हुए दुकानदार को शक हुआ तो युवती को पकड़ लिया और जांच की तो चोरी करना सामने आया जिसके बाद झोटवाड़ा थाना पुलिस को फोन कर युवती को सुपुर्द कर दिया। थाने लाकर पुलिस ने युवती से कपड़े बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।