दुनिया का सबसे बड़ा 120 किलो चांदी का छत्र
कोटा| कोटा में महावीर जयंती पर 120 किलो वजनी चांदी के छत्र की शोभायात्रा निकाली गई। छत्र को बनाने वाले ट्राफी मेकर का दावा है कि जैन समाज के मंदिर में लगे छत्रों में से यह दुनिया का सबसे बड़ा छत्र है।
चांदी के इस छत्र को कोटा के दादाबाड़ी नसियां जी मंदिर में चढ़ाया जायेगा। छत्र बनाने वाले का दावा है कि अब तक चांदी का सबसे बड़ा कलश जयपुर के सिटी पैलेस में रखा है, जो 5 फीट 3 इंच का है। इस भव्य कलश को 20 कारीगरों द्वारा ढ़ाई महीने में बनाया गया है।छत्र की भव्यता और कलाकारी के चलते लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाने की भी तयारी की गई है, जिसके लिए अगले महीने लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स की टीम कोटा आएगी।
कोटा| कोटा में महावीर जयंती पर 120 किलो वजनी चांदी के छत्र की शोभायात्रा निकाली गई। छत्र को बनाने वाले ट्राफी मेकर का दावा है कि जैन समाज के मंदिर में लगे छत्रों में से यह दुनिया का सबसे बड़ा छत्र है।
चांदी के इस छत्र को कोटा के दादाबाड़ी नसियां जी मंदिर में चढ़ाया जायेगा। छत्र बनाने वाले का दावा है कि अब तक चांदी का सबसे बड़ा कलश जयपुर के सिटी पैलेस में रखा है, जो 5 फीट 3 इंच का है। इस भव्य कलश को 20 कारीगरों द्वारा ढ़ाई महीने में बनाया गया है।छत्र की भव्यता और कलाकारी के चलते लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाने की भी तयारी की गई है, जिसके लिए अगले महीने लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स की टीम कोटा आएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें