भरतपुर
सातवीं कक्षा के छात्र के साथ शिक्षक और पार्षद समेत तीन जनों के कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़त के पर्चा बयान के आधार पर शनिवार को नामजद मामला दर्ज हुआ।
पुलिस ने मामले में शिक्षक व अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि पार्षद फरार है। उधर, पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल करा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।
पुलिस थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पीडि़त बालक अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र का निवासी है। वह कस्बे में ही एक छात्रावास में रह रहा था। पीडि़त ने पर्चा बयान में बताया कि वह मंगलवार को विद्यालय व छात्रावास से बिना सूचना के नगर आ गया। यहां परिचित भोला पंडित के घर उसके साथ ठहरा।
आरोप है कि उसी रात भोला पंडित ने उसके साथ कुकर्म किया। दूसरे दिन उसे जलेबी विक्रेता के यहां काम पर रखवा दिया। इसी दिन भोला पंडित उसे लेकर शिक्षक बृजलाल सैनी मिला। उसने भी छात्र के साथ कुकर्म किया। भोला गुरुवार शाम वार्ड पार्षद भानू सुनार को लेकर पहुंचा और उसे कार में बैठाकर ले गया।
यहां पार्षद ने भी उसके साथ कुकर्म किया। आरोपित ने भोला पंडित को 300 रुपए भी दिए। पीडि़त का कहना है कि वह उस रात भोला पंडित के घर ही रहा और दूसरे दिन शुक्रवार सुबह स्कूल आ गया।
वह दिनभर घूमता रहा और शाम को कस्बे के बस स्टैण्ड पर दुकान करने वाला एक व्यक्ति मिला। उसने स्वयं के साथ हुई घटना बताई, जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपित भोला पण्डित व शिक्षक बृजलाल सैनी को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपित पार्षद भानू सोनी फरार है। गिरफ्तार शिक्षक डोमरा की के सरकारी स्कूल में शिक्षक है।
उदयपुर
गोवर्धनविलास थानापुलिस ने उदयपुर-अहमदाबाद हाई-वे पर स्थित ड्रीम व्यू होटल में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडा फोड़ते हुए युवती व होटल मैनेजर सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। आरोपी मैनेजर दलालों के सहयोग से अहमदाबाद से महानगरों से आने वाली युवतियों को लाकर यह धंधा चला रहा था।
यहां पर हर सप्ताह अलग-अलग युवतियों के आने से कई हाई-प्रोफाइल लोगों का आना-जाना था। पुलिस अभी पूरे धंधे का पर्दाफाश करने में जुटी है। उपाधीक्षक (गिर्वा) रानू शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि होटल ड्रीम व्यू में लम्बे समय से देहव्यापारका धंधा चल रहा है। सूचना पर सीआई अब्दुल रहमान के नेतृत्व में टीम ने वहां नजर रखी। शुक्रवार को एक ग्राहक के जाने पर सीआई ने कांस्टेबल अख्तर अली को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।
कांस्टेबल ने कांउटर पर बैठे युवक से वार्ता की, उसने दो हजार रुपए लेकर उन्हें कमरे में भेज दिया। कांस्टेबल ने कमरे में जाने से पूर्व बाहर खड़ी टीम को इशारा कर दिया। पुलिस टीम के होटल में पहुंचते ही कांउटर पर मौजूद युवक ने अपना नाम महेन्द्र व बाहर खड़े युवक ने होटल मैनेजर बताया। सख्ती से पूछने पर होटल में एक दम्पती के ठहरने की जानकारी दी। होटल रजिस्टर में जांच करने पर उनका किसी तरह का इन्द्राज नहीं मिला।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को साथ लेकर कमरे में पहुंची तो वहां कांस्टेबल युवती के साथ मिला। युवती ने अपना नाम सुनीता व स्वयं को उसका पति बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हुडियारपुरा हुडिपाद बोरामपुरा (पश्चिमीबंगाल) निवासी शुमोना मुंडोल बताया। पुलिस ने युवती के अलावा होटल मैनेजर पड़ोली सागवाड़ा निवासी जगदीश पुत्र रामजी भाई पटेल व अमरपुरा जावरमाइंस निवासी महेन्द्र पुत्र कालू पटेल को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि जगदीश ने इस होटल को लीज पर ली थी और यहां पर लम्बे समय से इसी तरह की अनैतिक गतिविधियां कर रहा था। बाहर से आलीशन दिखने वाली इस होटल में अनैतिक गतिविधियों के लिए पीछे रसाई से अलग से रास्ता बना रखा था।
बाड़मेर आधी रात बाद फिर चला बुलडोजर बाजार में ध्वस्त किए अवैध कब्जे
स्मार्ट सिटी की पहल : शहरमें अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी
बाड़मेरशहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शनिवार को दूसरे दिन जारी रहा। अतिक्रमण रोधी दस्ते ने दूसरे दिन स्टेशन रोड पर दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण हटाए। देर रात तक नगरपरिषद आयुक्त के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीमें दो बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने में जुटी रही। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात को अहिंसा सर्किल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद देर रात तीन बजे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा।
शनिवार रात को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई तो व्यापारियों ने ना नुकर करने की बजाय चुप्पी साधे रखी। रात्रि 12.15 बजे आयुक्त धर्मपाल जाट नगरपरिषद कार्यालय पहुंचे। जहां पर अतिक्रमण रोधी दस्ता पहले से तैयार था। टीम के साथ आयुक्त स्टेशन रोड पर सीधे कलिंगा होटल के सामने पहुंचे। यहां पर शिवम होटल के आगे किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। काफी देर तक एक बुलडोजर से ओटे अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। बाद में दूसरा बुलडोजर मंगवाकर स्टेशन रोड के दोनों तरफ एक साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। देर रात तक नगरपरिषद टीम चिन्हित किए गए अतिक्रमण हटाने में जुटी रही। इस दौरान कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और कुछ देर रुकने के बाद रवाना हो गए।
1: 45 बजे
लगातार जारी रहेगा अभियान
शहरमें अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू किया गया अभियान लगातार जारी रहेगा। स्टेशन रोड से गांधी चौक तक दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण हटाए जाएंगे। तिलक बस स्टैंड, सब्जी मंडी के सामने अन्य स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित करने के साथ व्यापारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह किया है। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की सीधी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
किसीका अतिक्रमण नहीं छोड़ेंगे
आयुक्तधर्मपाल जाट ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। अतिक्रमण चिन्हित किए गए है, लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए हटाए जाएंगे। सिलसिलेवार शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। बाद में बेतरतीब टेलीफोन बिजली के पोल हटाने के लिए विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।
बाड़मेर. स्टेशन रोड पर एक होटल के बाहर किए अतिक्रमण पर चली जेसीबी।
समस्या पूरे शहर में
शहरके मुख्य बाजार अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या नासूर बनी हुई है। स्टेशन रोड पर दो दिन की कार्रवाई के बाद शहर के दूसरे इलाकों में भी इस कार्रवाई की जरूरत महसूस की जा रही है। कई इलाकों में नगरपरिषद की अनदेखी के चलते व्यापारियों ने दुकानों के आगे ओटे सीढिय़ां बनाकर अवैध कब्जे कर लिए है। कई कालोनियों में सैट बैक के लिए छोड़ी गई जमीन पर कब्जे कर दिए है। इसके अलावा विभिन्न मौहल्लों में रसूखदारों ने खाली पड़ी सरकारी जमीन और पहाड़ तक पर अतिक्रमण कर लिए है। बाजार में अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर लोगों को राहत पहुंचाने कार्य शुरू किया है,लेकिन इसके बाद बड़े अतिक्रमण हटाने का भी अब प्रयास होना चाहिए।
जोधपुर
रातानाडा की पुरानी लोको कॉलोनी में शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती का न सिर्फ देह शोषण किया, बल्कि परिजनों के साथ मिलकर उसे धमकियां भी दी गई। रातानाडा थाना पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
उप निरीक्षक कपूराराम के अनुसार तेईस वर्षीय युवती की शिकायत पर पुरानी लोको कॉलोनी निवासी विक्रम चौहान के खिलाफ शादी का झांसा देकर देह शोषण करने तथा आरोपी की मां, छोटे भाई व दो मित्रों के खिलाफ घर ले जाकर धमकाने और बाल से पकड़कर घसीटने का मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि युवती व आरोपी की तीन वर्ष से मित्रता है। आरोपी शादी का झांसा देकर उसका देह शोषण कर रहा था।
गत नवम्बर में आरोपी ने किसी अन्य युवती से शादी कर ली। शनिवार को आरोपी की मां उसके घर आई और विक्रम से संबंधों पर बात करने के लिए युवती को अपने घर ले गई। युवती की सहेली भी साथ थी।
वहां विक्रम के अलावा छोटा भाई मुकनसिंह, दो दोस्त भी थे। आरोप है कि विक्रम, मुकनसिंह व उसकी मां ने उसे अपमानित करते हुए मारपीट की। जबकि मित्रों ने भी दुव्र्यवहार करते हुए जान से मारने के लिए विक्रम को उकसाया। इसके बाद विक्रम, मुकन व उनकी मां युवती के बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर लाई और छोड़ दिया।
जैसलमेर थल सेना ने अंतर्राषट्रीय सीमा से लगते जैसलमेर के थार रेगिस्तान में बेहतर युद्धकला एवं सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज एक बार फिर जोरदार बम धमाकों से गुंजायमान हो उठी।
थल सेना ने दिन रात के ब्रेजन चेरीयट्स नामक फायर पावर प्रदर्शन के तहत अपने बेहतर युद्ध कला व अपनी मारक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए विश्व में और खासकर दक्षिण एशिया में एक सैन्य शक्तिशाली देश होने का एहसास कराया।
सदर्न स्टार इंफोर्मेशन कैम्पेन के तहत कोनार्क कोर के अंतर्गत ब्लैक मेस ब्रिगेड ने काल्पनिक युद्ध की लड़ाई का नजारा पेश करते हुए दुश्मन के इलाके में ऐसी तबाही मचाने का प्रदर्शन किया कि पूरी फील्ड रेंज बम के धमाकों एवं धूल के गुब्बारों से पट गई।
इस अवसर पर कई उच्च सैन्य अधिकारी, जवान आदि मौजूद थे।
सेना की आर्टलरी, आम्र्ड,मेकेनाईज्ड ने मिलकर पोकरण फील्ड फायङ्क्षरग रेंज में आयोजित दिन रात के इस प्रदर्शन में शुक्रवार देर रात तक अपनी क्षमताओं, कुशलताओं और तैयारियों का प्रदर्शन किया।
फायङ्क्षरग रेंज में ब्लैक मेस ब्रिगेड ने जो युद्ध अभ्यास और फायर पावर प्रदर्शन दिखाया उसमें विश्व विख्यात टी-90 टैंक भी शामिल थे।
टी-90 टैंक दुनिया के सबसे नवीनतम एवं तकनीकी रूप से अत्याधुनिक टैंकों में शुमार है।दिन और रात के समय तेज गति, सटीक फायरिंग और इसका मजबूत कवच दुश्मन के छक्के छुड़ा देता है जिसका नजारा इस युद्ध अभ्यास में देखने को मिला।
बाड़मेर पशुओं का छिना निवाला पशुओं की अकाल मौत
बाड़मेर चौहटन अकाल की पीड़ा से जूझ रहे भोजारिया गांव के पशुओं के मुंह आया निवाला छिन गया है। यहां स्वीकृत पशु शिविर को स्वीकृत स्थान से अन्यत्र किसी निजी स्थान पर लगाने के कारण प्रशासन ने उसे बंद कर दिया। गांव के दर्जनों पशुपालकों ने उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत, तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी, विकास अधिकारी रामनिवास बाबल व प्रधान कूंभाराम सेंवर को ज्ञापन सौंपकर पशुशिविर स्वीकृत स्थान पर पुन: शुरू करवाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राहत विभाग की ओर से पशु शिविर स्वीकृत किया गया। इसे ग्राम पंचायत ने स्वीकृत स्थानी से अन्यत्र किसी के निजी खेत में लगा दिया। ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत की, तो प्रशासन ने सरपंच व ग्रामसेवक को निर्देश देकर शिविर स्वीकृत स्थान पर चलाने को कहा।
आदेशों की पालना नहीं होने पर तहसीलदार ने ग्रामीणों को अवगत करवाया कि शिविर दस मार्च से बंद कर दिया गया है। इसका सही स्थान पर संचालन नहीं होने तक की अवधि का भुगतान राहत कोष से नहीं किया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीण हनुमानराम, पूरदान चारण, सवाईसिंह, पीराराम, दीपाराम सहित अन्य नेशिविर पुन: शुरू कर भूखमरी के शिकार पशुओं को बचाने की मांग की।
अवधि बढ़ाने की मांग
शिव. उपखंड के गडरारोड तहसील के अधिकांश गांव दोहरे अकाल की मार झेल रहे हैं। यहां के दर्जनों गांवों में सरकार की ओर से शुरू किए गए पशु शिविर दिसम्बर से बंद हैं। ऎसी स्थिति में यहां के पशुपालकों के सामने अपने पशुओं को बचाने का संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिविर 90 दिन चलने के बाद बंद हो जाने से अब गायों के लिए चारे का जुगाड़ करना बूते से बाहर हो रहा है।
इसको लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मूलसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में कई पशुपालकों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बंद पशु शिविरों को फिर से शुरू करवाने की मांग की। उन्होने सात दिन के भीतर शिविरों पर चारे की आपूर्ति नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।
इनका कहना है
पटवारी के माध्यम से मौके की जांच करवा दी है, शिविर अन्यत्र संचालित होने के कारण सरपंच व ग्रामसेवक को स्वीकृत स्थान पर ही चलाने के निर्देश दिए हैं। अन्यत्र संचालन किया गया तो भुगतान रोक दिया जाएगा।
श्रवणसिंह राजावत, उपखंड अधिकारी
भोजारिया में पंचायत मुख्यालय पर पशु शिविर स्वीकृत है, लेकिन स्वीकृत स्थान पर संचालित नहीं होने पर फिलहाल इसे बंद करवा दिया है। मौका स्थिति देखकर शिविर सुचारू करवाने के प्रयास करूंगा।
प्रभात त्रिपाठी, तहसीलदार, चौहटन
गांव में शिविर स्थान को लेकर आपसी मतभेद है, समझाईस के साथ शिविर को दो भागों में बांटकर समाधान के प्रयास करेगे।
कूंभाराम सेंवर, प्रधान, चौहटन
जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाडा क्षेत्र में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हिम्मत सिंह के फार्म हाउस पर क्रिकेट वर्ल्ड कप के आस्ट्रेलिया एवं पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सट्टा लगाते समय इन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में रणजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, अमित शर्मा और विमल कुमावत शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हिम्मत सिंह तथा एक अन्य मौके से फरार हो गए, जिन्हें पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मौके से 25 मोबाइल फोऩ, एक लेपटाप, कुछ नकदी तथा एक करोड़ रुपए से अधिक की सट्टे की पर्चियां बरामद की गई।
क्षा मंत्री पहुंचे जसवंत सिंह से मिलने उनके घर ,बसिया भूमि का मसाला उठाया शीतल कंवर ने।कागजात सुपुर्द किये
रक्षा मंत्री मनाेहर परी्कर पहुँचे 15तीन मूर्ति लेन।रक्षा मंत्री रहे लंबे समय पर जसवंतसिंह जी के घर।शीतलकंवरजी ने रखी बसिया के भूमि अवाप्ति का मसला सभी काग़ज़ात किए सुपर्द।परीकर ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।मानवेन्द्रसिंहजी उड़ीसा यात्रा व हवाई जहाज़ के समय तथा रक्षा मंत्री के मुलाक़ात के समय दाे बार बदलने के कारण मुलाक़ात नहीं हाे पाई।25 मार्च या अप्रेल पहले महीने के अंदर मिलने की याेजना।
जोधपुर
अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-6 जोधपुर महानगर शिवकुमार ने अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी अशोक वाजपेयी को अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने का दोषी मानते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किया है। कोर्ट ने आरोपी पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया है।
जोधपुर में सरदारपुरा निवासी प्रेमलता की ओर से अधिवक्ता हैदर आगा ने पैरवी करते हुए कहा कि उसका विवाह अशोक वाजपेयी के साथ वर्ष 2011 में हुआ था। पति व ससुराल वालों ने उसे कम दहेज लाने के ताने दिए तथा उसके साथ मारपीट की।
परिवादिया के समर्थन में उसके परिवार के सदस्यों ने अपने बयान दिए, उन सभी ने पति पर अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने की बात न्यायालय के समक्ष कही। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी पति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 406 के आरोप से संदेह का लाभ देकर बरी करते हुए धारा 498-ए का दोषी मानकर तीन वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित करने का आदेश दिया।
अनादरा(सिरोही) दो टैंकर-ट्रोलर की भिड़ंत दोनों चालकों की मौत
अनादरा(सिरोही). राजमार्ग पर गुरुवार रात कृष्णगंज के पास एक ट्रोलर व टैंकर की भिडं़त में दोनों चालकों की मौत हो गई। थाना प्रभारी हंसाराम सीरवी के अनुसार धोरीमन्ना (बाड़मेर) निवासी हाल कृष्णगंज में शराब की दुकान के सेल्समैन सोनाराम पुत्र मोटाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार रात आठ बजे वह शराब की दुकान के बाहर खड़ा था। इस दौरान मंडार की ओर से सिरोही जा रहे एक ट्रोलर की सामने आ रहे टैंकर से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के चालक केबिनों में फंस गए। सूचना मिलते ही कृष्णगंज चौकी से हैडकांस्टेबल भंवरसिंह, कैलाश व एएसआई केवलचंद मौके पर पहुंचे। इस बीच घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। वाहन में फंसे टैंकर चालक व ट्रोलर चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। टैंकर चालक सोलियागर (नागौर) निवासी गिरधारीलाल पुत्र भूराराम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रोलर चालक पापड़ा (झुंझुनंू) निवासी रोहिताश पुत्र हरलालसिंह जाट गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सिरोही ले जाते समय उसका भी दम टूट गया। दोनों मृतकों के शव रात को सिरोही अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों के सुपुर्द किए। घटना स्थल पर कुछ देर के लिए यातायात जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों को सड़क से अलग करवाए तब यातायात सुचारू हुआ।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 10 की हालत नाजुक है. दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने रेल हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
जनता एक्सप्रेस (14266) सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर पटरी से उतर गई. यह रेलगाड़ी देहरादून से वाराणसी जा रही थी. रेलगाड़ी का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटनास्थल पर हादसे का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, 'दुर्घटनास्थल पर मदद भेज दी गई है. अभी हमारे पास हादसे की ज्यादा जानकारी नहीं है. हमारे पास जैसे ही जानकारी आएगी हम आपके साथ बांटेंगे.'
घटना के बाद राहत के लिए बचाव दल और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है.' इधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस हादसे के शिकार 15 लोगों के शव दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से निकाले जा चुके हैं. अभी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने का काम तेजी से चल रहा है.
उन्होंने बताया कि घायलों को बछरावां के प्राथमिक केंद्र में रखा गया है, जबकि अन्य को रायबरेली तथा लखनऊ भेजा जा रहा है. रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में भी डाक्टर मामूली रूप से घायलों का इलाज कर रहे हैं. रेलवे की एक टीम रेल पटरियों को दुरुस्त करने में लगी है.
वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस हादसे के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर...
लखनऊ- 09794830973
वाराणसी- 0542-2503814
प्रतापगढ़- 0534-2223830
रायबरेली- 0535-05352211224<
वहीं, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनके मंत्रालय की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के चलते वो घटनास्थल पर जाने में असमर्थ हैं लेकिन वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं.
जिला कलक्टर ने किया सदर थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए अभिभूत
जैसलमेर जिला कलक्टर एनएल मीना ने शुक्रवार को पुलिस थाना सदर जैसलमेर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पहुंचने पर जवानों गार्ड आॅफ आॅनर दिया तथा थानाधिकारी दिलीप खदाव ने आगवानी की। जिला कलक्टर एनएल मीना ने थाना परिसर, बैरिक, हवालात, रेकर्ड कक्ष, मालखाना आदि का निरीक्षण किया तथा क्षैत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था, मुकदमों के रेकर्ड की जानकारी प्राप्त की। श्री मीना ने थाना हल्का क्षैत्र में लगे पवन उर्जा संयंत्रों में डकैती की घटनाओं के पर्दाफाष व मुल्जिमों की गिरफतारी तथा तार चोरी के मुकदमों में हुई प्रभावी कमी के लिए थानाधिकारी दिलीप खदाव व थाना स्टाफ की भूरी भूरी प्रषंसा की व थाना की साफ सफाई व रखरखाव से अभिभूत हुए। श्री मीना ने थानाधिकारी को हथियार लाईसेंसों का नवीनीकरण नहीं करने वाले धारकों के विरूद्ध कार्यवाही करने और पवन उर्जा संयंत्रों के केबल तार चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रखने, हल्के में बेहतर गष्त एंव निगरानी जारी रखने के निर्देष दिए गए।
ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी शिव का एकदिवसीय धरना आज,
समाचार ऐ सरहद। गडरा रोड से समाचार
ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी शिव का एकदिवसीय धरना शनि को
तहसील मुख्यालय गडरा व ग्राम पंचायत नेगरड़ा पर कांगे्रस कमेटी का धरना आज,
तहसीलदार व एसडीएम को मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
न्यूज गडरारोड:-
बाड़मेर सरहदी तहसील गडरारोड के मुख्यालय पर ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी शिव का विशाल एक दिवसीय धरना आज सुबह दस बजे से तहसील मुख्यालय के सामने पूर्व सांसद हरिश चैधरी के नेतृत्व में रखा जायेगा। ब्लाॅक अध्यक्ष बच्चूखान ने बताया कि ओलावृष्टी मुआवजा तथा भयंकर अकाल के चलते पशु अकारण काल का ग्रास बनने की और जा रहा हैं, जिसकी और राज्य सरकार ध्यान नहीं देकर पूर्व में संचालित पशु शिविर जो वर्तमान में बंद हो चुके हैं, तथा उन पशु शिविरों को आगे पूनः संचालित करने की स्वीकृत नहीं देकर पशुपालकों एवं पशुओं के साथ घोर अन्याय एवं मरणाशन्न स्थिति में पहॅूचाया जा रहा हैं। तथा आर्मी द्वारा शिव विधानसभा क्षैत्र के तीन ग्राम पंचायत स्वामी का गांव, झांपली, हाथीसिंह का गांव जो कि आर्मी क्षैत्र एरिया घोषित होने पर गांव खाली करवा रहे हैं, जिसका भारत सरकार व रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन शिव उपखण्ड अधिकारी को दिया जायेगा। जिससे इन ग्राम पंचायतों के रहवासी लोगों को उक्त क्षैत्र से अन्यत्र ना भेजा जाये। जिसको लेकर सरहदी तहसील के गांवों से कांगे्रस कार्यकर्ता सहित पूर्व राज्य मंत्री अमीन खान, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, जिला अध्यक्ष फतेहखान, प्रधान तेजाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य गणपतसिंह भाटी सहित वर्तमान जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ब्लाॅक कांगे्रस कार्यकारीणि सदस्य व सैकड़ों कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
2. सुकन्या समृधि योजना गडरारोड डाकघर मंे शुरू,
न्यूज गडरारोड:-
सरहदी तहसील व पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित डाकघर में दिनंाक 21/01/2015 को प्रधानमंत्री महोदय द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत गडरारोड डाकघर व इसके अधिनस्थ 14 शाखा डाकघरों मंे खाते खुलवाने की योजना शुरू की गई हैं। जानकारी देते हुए उप डाकपाल धन्नाराम कड़वासरा ने बताया कि इस योजनान्तर्गत माता या पिता अपनी दस साल से छोटी दो कन्याओं जो कि 02 दिसम्बर 2003 के बाद जन्मी हो के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। इसमें कम से कम एक हजार रूपये व अधिकतम एक लाख पच्चास हजार रूपये हर वर्ष जमा करवा सकते हैं। कन्या का जन्म प्रमाण पत्र व पिता का मतदान परिचय पत्र देना जरूरी हैं। चैदह वर्ष तक कम से एक हजार रूपये जमा करने जरूरी हैं, यदि प्रत्येक माह एक हजार रूपये चैदह वर्ष तक जमा करवाते हैं तो कन्या की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर 6,41,092/- की राशि देय होगी। जिसमें आयकर में छूट का लाभ मिलेगा।
आर टी आई के लिए मांगी रिश्वत ,कलेक्टरी में बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
बाड़मेर / भष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी ) ने आज महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए कलेक्ट्रेट में विकास शाखा के बाबू कुलदीप खत्री को 500 ₹ की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । ब्यूरो की इस कार्रवाई से कलेक्ट्रेट में हडकंप मच गया ।ब्यूरो के अनुसार बाबू खत्री ने वकील भीमा राम पुत्र काना राम कुमावत से सूचना के अधिकार के तहत नकल देने के एवज मे मांगी थी रिश्वत ।
एक छोटी सी सूचना पर पुलिस सीकर गांव बानूड़ा में कुख्यात अपराधी बलवीर बानूड़ा के खेत पहुंची तो बड़ा खुलासा हुआ। खेत में स्थित फार्म हाउस में ÓअपराधÓ की फसल पनप रही थी। यहां छह अपराधी ठहरे हुए थे, जो भाजपा नेता को मारने की फिराक में थे। देशी और विदेशी हथियारों से लैस छहों अपराधी अब पुलिस के शिंकजे में हैं।
बानूड़ा के फार्म हाउस से पकड़े गए सभी अपराधी युवा है। उनकी उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच है। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया है कि रैकी के लिए फोटो दिखाकर इन्हें टॉस्क दिया गया था। वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार दिए गए थे। कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इनके पीछे भी आधुनिक हथियारों से लेंस एक टीम चलती है। फार्म हाउस में ठहराने के पीछे मंशा यह थी कि गिरोह के लोगों का मानना है कि यहां पुलिस नहीं आती। राजू ठेठ पर हमले के लिए जेल में पिस्टल पहुंचाने वाला युवक कुलदीप भी इसी फार्महाउस पर रह रहा था।