शुक्रवार, 20 मार्च 2015

समाचार ऐ सरहद। गडरा रोड से समाचार ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी शिव का एकदिवसीय धरना शनि को


समाचार ऐ सरहद। गडरा रोड से समाचार

ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी शिव का एकदिवसीय धरना शनि को

तहसील मुख्यालय गडरा व ग्राम पंचायत नेगरड़ा पर कांगे्रस कमेटी का धरना आज,

तहसीलदार व एसडीएम को मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन

न्यूज गडरारोड:-

बाड़मेर सरहदी तहसील गडरारोड के मुख्यालय पर ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी शिव का विशाल एक दिवसीय धरना आज सुबह दस बजे से तहसील मुख्यालय के सामने पूर्व सांसद हरिश चैधरी के नेतृत्व में रखा जायेगा। ब्लाॅक अध्यक्ष बच्चूखान ने बताया कि ओलावृष्टी मुआवजा तथा भयंकर अकाल के चलते पशु अकारण काल का ग्रास बनने की और जा रहा हैं, जिसकी और राज्य सरकार ध्यान नहीं देकर पूर्व में संचालित पशु शिविर जो वर्तमान में बंद हो चुके हैं, तथा उन पशु शिविरों को आगे पूनः संचालित करने की स्वीकृत नहीं देकर पशुपालकों एवं पशुओं के साथ घोर अन्याय एवं मरणाशन्न स्थिति में पहॅूचाया जा रहा हैं। तथा आर्मी द्वारा शिव विधानसभा क्षैत्र के तीन ग्राम पंचायत स्वामी का गांव, झांपली, हाथीसिंह का गांव जो कि आर्मी क्षैत्र एरिया घोषित होने पर गांव खाली करवा रहे हैं, जिसका भारत सरकार व रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन शिव उपखण्ड अधिकारी को दिया जायेगा। जिससे इन ग्राम पंचायतों के रहवासी लोगों को उक्त क्षैत्र से अन्यत्र ना भेजा जाये। जिसको लेकर सरहदी तहसील के गांवों से कांगे्रस कार्यकर्ता सहित पूर्व राज्य मंत्री अमीन खान, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, जिला अध्यक्ष फतेहखान, प्रधान तेजाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य गणपतसिंह भाटी सहित वर्तमान जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ब्लाॅक कांगे्रस कार्यकारीणि सदस्य व सैकड़ों कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।


2. सुकन्या समृधि योजना गडरारोड डाकघर मंे शुरू,

न्यूज गडरारोड:-

सरहदी तहसील व पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित डाकघर में दिनंाक 21/01/2015 को प्रधानमंत्री महोदय द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत गडरारोड डाकघर व इसके अधिनस्थ 14 शाखा डाकघरों मंे खाते खुलवाने की योजना शुरू की गई हैं। जानकारी देते हुए उप डाकपाल धन्नाराम कड़वासरा ने बताया कि इस योजनान्तर्गत माता या पिता अपनी दस साल से छोटी दो कन्याओं जो कि 02 दिसम्बर 2003 के बाद जन्मी हो के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। इसमें कम से कम एक हजार रूपये व अधिकतम एक लाख पच्चास हजार रूपये हर वर्ष जमा करवा सकते हैं। कन्या का जन्म प्रमाण पत्र व पिता का मतदान परिचय पत्र देना जरूरी हैं। चैदह वर्ष तक कम से एक हजार रूपये जमा करने जरूरी हैं, यदि प्रत्येक माह एक हजार रूपये चैदह वर्ष तक जमा करवाते हैं तो कन्या की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर 6,41,092/- की राशि देय होगी। जिसमें आयकर में छूट का लाभ मिलेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें