हनुमानगढ़ के संगरिया में लोकेश वर्मा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर गुरूवार सुबह तीन युवक हसनपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी टंकी पर चढ़े युवकों को समझा बुझाकर उतारने का प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 6 बजे तीन युवक हसनपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
टंकी पर चढ़े पंकज सोनी, राजेंद्र मेघवाल और संदीप संगरिया के रहने वाले हैं। टंकी पर चढ़े युवक हनुमानगढ़ के संगरिया में लोकश वर्मा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं।
थानाधिकारी रडमलसिंह ने बताया कि टंकी पर चढ़े युवक लोकेश वर्मा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
गत वष्ाü भी बनीपार्क में इसी मांग को लेकर तीनों युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। टंकी पर चढ़े युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद उनको नीचे उतारा। टंकी पर चढ़े युवकों ने हाथ में माइक भी ले रखा है।