गुरुवार, 19 मार्च 2015

लोकेश वर्मा हत्याकांड: पानी की टंकी पर चढे युवक



हनुमानगढ़ के संगरिया में लोकेश वर्मा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर गुरूवार सुबह तीन युवक हसनपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी टंकी पर चढ़े युवकों को समझा बुझाकर उतारने का प्रयास कर रहे हैं।



पुलिस के अनुसार सुबह करीब 6 बजे तीन युवक हसनपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।




टंकी पर चढ़े पंकज सोनी, राजेंद्र मेघवाल और संदीप संगरिया के रहने वाले हैं। टंकी पर चढ़े युवक हनुमानगढ़ के संगरिया में लोकश वर्मा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं।




थानाधिकारी रडमलसिंह ने बताया कि टंकी पर चढ़े युवक लोकेश वर्मा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।




गत वष्ाü भी बनीपार्क में इसी मांग को लेकर तीनों युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। टंकी पर चढ़े युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद उनको नीचे उतारा। टंकी पर चढ़े युवकों ने हाथ में माइक भी ले रखा है।

बाड़मेर सार्वजनिक सम्पति के निजी उपयोग पर होगी कार्यवाही


जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षाबाड़मेर सार्वजनिक सम्पति के निजी उपयोग पर होगी कार्यवाही
बाड़मेर, 19 मार्च। जिले में ग्रामीण विकास की सम्पतियों के सार्वजनिक हित में उपयोग के मद्दे नजर ही कार्य स्वीकृत किए जाए तथा निजी हित में योजनाओं को बनाने तथा भारत सरकार के धन का दुरूपयोग होने पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कडी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

वह गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की फरवरी माह तक प्रगति की जिला कलक्टर ने समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं में स्वीकृत कार्यो तथा पूर्ण कार्यो की व्यापक चर्चा की तथा बकाया सी सी व यूसी तुरन्त जारी करने के निर्देश दिए।

बीएडीपी

जिला कलेक्टर ने जिले में चार विकास खण्डों में संचालित बीएडीपी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जलदाय विभाग के वर्ष 2010-11 तथा वर्ष 2013-14 के अपूर्ण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए बकाया कार्यो के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वीकृत पैसे का सदुपयोग होना चाहिए तथा स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंध्ेिात ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विवादित कार्यो के स्थान पर अन्य कार्य स्वीकृत कर उन्हे पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होने अप्रारम्भ कार्यो की स्वीकृति निरस्त करने को कहा।

एमपी, एमएलए एलएडी

शर्मा ने सांसद तथा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यो की तकनीकी मंजूरी में देरी को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय पर तकनीकी स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए ताकि समय पर वितीय स्वीकृतियां जारी कर कार्य पूर्ण करवाए जा सकें। उन्होने तकनीकी स्वीकृतियों में देरी पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को अपने स्तर पर सभी योजनाओं की माह में दो बार व्यक्तिगत मोनटरिंग करने तथा उसकी प्रगति की रिपोर्ट भेजने को कहा।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद प्रजापत समेत पानी, बिजली तथा सडक विभागों के अधिकारियों के अलावा सभी विकास अधिकारी मौजूद थे।

-0-


औद्योगिक समिति की बैठक 26 को
बाडमेर, 19 मार्च। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 26 मार्च को दोपहर 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

जिला उद्योंग केन्द्र के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश सत्संगी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-2-

बाड़मेर सरहद पर छः सुत्री मांगों को लेकर ग्रामीणो का दुसरे दिन भी धरना जारी रहा,




बाड़मेर सरहद पर छः  सुत्री मांगों को लेकर ग्रामीणो का दुसरे दिन भी धरना जारी रहा,
आपदा प्रभारी की धरना स्थल पर समझाईस वार्तालाप के बावजूद ग्रामीण शीघ्र पशु शिविर खोलने एवं किसानों के ऋण माफ करने की मांग पर अड़े रहे।
न्यूज गडरारोड:-

सरहदी तहसील गडरारोड के सीमावर्ती सेकड़ों गांवों में भयंकर दोहरे अकाल की मार झेल रहे ग्रामीणों की आजीविका का साधन पशुधन सरेआम काल का ग्रास बनता जा रहा है।ं गा्रमीणों की बार-बार मांग के बावजूद भी समस्या जस-की-तस बनी हुई हैं। राज्य सरकार ने गडरारोड एवं रामसर तहसील के गांवों को अभावग्रस्त घोषित कर एक बार पशु शिविर स्वीकृत कर वाहवाही तो जरूर लूट ली लेकिन 90 दिन की अवधि का हवाला देकर पशु शिविर बंद करने से गरीब ग्रामीणों का कुछ बचा-कुचा पशुधन मौत के मॅूह में समा रहा हैं। तथा आये दिन सेकड़ों पशु अकाल की भेंट चढ रहे हैं। बार-बार राज्य सरकार एवं प्रशासन को चेताने के बावजूद भी इस क्षैत्र की तरफ ध्यान नहीं देने के चलते खफा सीमावर्ती गांवोें के गरीब पशुपालकों एवं किसानों ने अपनी दो सुत्री मांगों को लेकर बुधवार को एडवोकेट खुमाणसिंह सोढा एवं समाजसेवी शंकरसिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये, जो गुरूवार को भी जारी रहा। बुधवार को गडरारोड तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने प्रशासन एवं राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वही ंआरोप लगाया कि राजनेताओं को वोटों की जरूरत होती हैं, तब सीमावर्ती क्षैत्रों में वोट बैंक बढाने के लिए बड़े-बड़े वादे तो जरूर कर देते हैं, जब अपना स्वार्थ सिद्ध हो जाता हैं, तो इस क्षैत्र की तरफ ध्यान देना तो दूर की बात, सुध तक लेना मुनासिब नहीं समझते हैं। इस क्षैत्र के सेकड़ों गांवों के ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय खेती एवं पशुपालन हैं, जो लगातार दो-दो अकाल पड़ने से नही ंतो कुछ खेतों में आमदनी हासिल हुई, और चारे के अभाव मे ंपशुधन भी सीमट रहा हैं। इतना ही नहीं किसानों ने खरीफ ऋण लेकर खेतों में बुवाई की, परन्तु समय पर बारिश नहीं होने के कारण फसलें नष्ट हो गई, तथा किसानों का सारा खर्चा बरबाद हो गयां। उसके बाद गिरदावरी रिपोर्ट में शतप्रतिशत खराबा बताया गया। उसके बावजूद भी सरकार कृषि अनुदान के नाम पर लघु सीमान्त कृषकों सुचियां तैयार कर हैक्टर के हिसाब से अनुदान दे रही हैं, जो किसानोें के फसल खराबे एवं खर्चे के हिसाब से उॅंट के मॅूह में जीरा साबित हो रहा हैं। जिसके चलते किसान कर्ज तले दब गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गतवर्ष गहने गिरवी रखकर खरीफ ऋण चुकाया था, लेकिन इस वर्ष ऋण चुकाना तो दुर की बात हैं, आजिविका चलाना भी मुश्किल हो रहा है।ं वहीं बताया कि जब तक मांगे नहीं मानी गई, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

दो घंटे चला समझाईस का दौर:- आपदा प्रभारी नखतदान बारहठ मय तहसीलदार गडरारोड डालाराम पंवार एवं विकास अधिकारी भगवानसिंह जेतावत ने धरना स्थल पर पहॅूचकर ग्रामीणों से समझाईस वार्तालाप की। परन्तु नतीजा बेअसर रहा, औंर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दशरथ कुमार, रमेश कुमार चांडक, पंचायत समिति सदस्य हाकमखां, समाजसेवी अयुबखां खानियानी, रिड़मलंिसह सोढा मैदूसर, ईश्वरसिंह सरपंच गडरारोड, उगमसिंह सोढा द्राभा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।








चौहटन में कांगे्रस का धरना शुक्र को



चैहटन में कांगे्रस का धरना शुक्र को  
कांग्रेस नेता धनाउ, सेड़वा एवं चैहटन के ग्रामीण ईलाको में फसल खराबे का करेगे दौरा

बाड़मेर, 19 मार्च। चौहटन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी  द्वारा आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे उपखण्ड मुख्यालय पर फसल खराबे को लेकर धरना दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा धनाउ, सेड़वा एवं चैहटन के ग्रामीण ईलाको का दौरा कर फसल खराबे का आंकलन कर पीड़ित किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार से मांग की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि चैहटन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा सुबह 11 बजे उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा जाएगा जिसमें फसल खराबे वाले क्षेत्रों के किसानों को राहत देने, अकाल राहत प्रभावित क्षेत्रों में पशु शिविर खोलने एवं पीने के पानी का इंतजाम करने के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। दोपहर 1 बजे ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस कमेटी के नेता धनाउ पंचायत समिति पहुंचेगे जहां वह प्रधान कुमारी भगवती के साथ फसल खराबे का आंकलन करेगे। इसके बाद यह नेता सेड़वा पंचायत समिति पहुंचेगे प्रधान पदमाराम मेघवाल के साथ मिलकर ग्रामीण ईलाको का दौरा कर फसल खराबे का आंकलन करेगे एवं उन्हें राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

इस दौरान धरने पर पूर्व सांसद हरीश चैधरी, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, प्रदेश सचिव शमा खान, रूपाराम धारासर, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्यों सहित कई कार्यकर्ता मौजुद रहेगे।

बांग्लादेश को हरा​कर विश्वकप के सेमिफाइनल में भारत

बांग्लादेश को हरा​कर विश्वकप के सेमिफाइनल में भारत
आॅस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विश्वकप 2015 के दूसरे सेमिफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने लगातार सातवीं जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को 109 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शानदार 137 रन और सुरेश रैना की 65 रन की संभली हुई पारी की बदौलत भारत ने 302 रनों का स्कोर खड़ा किया।

india-beats-bangladesh-in-worldcup-2015-quarter-final-20896

जवाब में बांग्लादेश ने अच्छी शुरूआत तो की मगर भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। भारत की ओर से उमेश यादव ने 4, मोहम्मद शमी व रविन्द्र जडेजा ने दो दो विकेट झटके। बांग्लादेश की ओर से नासिर हुसैन ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।

ओलावृष्टि प्रभावित किसानों से मिली मुख्यमंत्री राजे

ओलावृष्टि प्रभावित किसानों से मिली मुख्यमंत्री राजे


झालावाड़। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे गुरूवार को ओलावृष्टि का दुख झेल रहे किसानों के दर्द पर मल्लहम लगाने अपने चुनावी क्षेत्र झालावाड़ पहुंची जहां राजे ने झालावाड़ के सेमली और गादिया गांव का दौरा किया। पहले सेमली गांव में समय से काफी देर से पहुंचते ही सीधे ग्रामीणों से रूबरू हुई और पूरे गांव के हालात देखे। इस दौरान राजे ने क्षतिग्रस्त मकानो के अन्दर जाकर ओला व चक्रवात से पीड़ित लोगों से बात कर उनका दर्द बांटा।

cm-raje-mets-with-farmers-in-jhalawaad-48905

इस दौरान पत्रकारों से भी बात करते हुए राजे ने कहा कि किसानो की हरसंभव मदद का ऐलान पहले ही कर दिया गया है उसके बाद भी हालात अनुसार विशेष पैकेज पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होने बीमा क्लेम राशि बढ़वाने सहित किसानों के बिजली बिलों में माफी की बात भी कही है। वसुंधरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 'प्रदेश के अन्नदाता को हरसम्भव मदद दी जाएगी किसी प्रकार की चिन्ता ना करे'।

महिला नहीं है गर्भवती, अरमानों पर फिरा पानी

महिला नहीं है गर्भवती, अरमानों पर फिरा पानी



कोटा। जनाना अस्पताल जे. के. लॉन में बृहस्पतिवार एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो महिला पिछले 8 महीने से खुद को गर्भवती समझकर इलाज करवा रही थी, अब उसी महिला की सोनाग्राफी नोर्मल आई है यानि महिला गर्भवती नहीं है।


woman-not-pregnant-given-hopes-and-treatment-for-a-pregnancy-54654

जब इस बात का खुलासा हुआ तो पीड़िता और उसके परिवार की महिलाएं अस्पताल के गेट पर धरना देकर बैठ गईं। महिलाओं ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लूट खसोट का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।वहीं अस्पताल प्रशासन ने इलाज की पर्ची पीड़ित पक्ष के पास नहीं मिलने से संबंधित डॉक्टर का पता नहीं लगने की बात कहीं है और साथ ही यह भी कहा है कि मामले की जांच करा कर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सिवाना 108 एम्बुलेंस में हुई डिलिवरी-

सिवाना 108 एम्बुलेंस में हुई डिलिवरी-
==============


सिवाना तहसील के मंगलाफार्म गांव से एक प्रसव पीड़िता के काल पर समदड़ी से 108 एम्बुलेंस मंगलाफार्म गांव पहुची वहां से प्रसवपीड़िता रेखादेवी पत्नी मंगलाराम उम्र 19 जाती भील को समदड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ले जाया जा रहा था की रास्ते में दर्द ज्यादा होने से 108 एम्बुलेंस के ईएमटी छगनलाल और पायलट किशनाराम ने एम्बुलेंस में ही 12:10 बजे सुरक्षित डिलिवरी करवाई।
               महिला ने एक लड़के को जन्म दिया डिलिवरी के बाद जच्चा बच्चा को समदड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया हँ।

बाड़मेर मल्लीनाथ पषु मेला अपने शबाब पर


बाड़मेर मल्लीनाथ पषु मेला अपने शबाब पर 



रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा  

बालोतरा उपखंड के तिलवाड़ा गांव में लुणी नदी की तलहटी में लगने

वाला मल्लीनाथ पषु मेला अपने सबाब पर है। मेले में पषुओ की खरीद फरोख्त

के साथ सजे धजे हाट बाजार में उपखंड सहित जिले भर से लोग मेले को देखने

ओर खरीददारी करने के लिये उमड़ रहे है। मेले में आने वाले पषु पालक अपने

पषुओ का श्रगार कर करतबो का प्रदर्षन कर रहे है। मेले में लगी परम्परागत

हथियारो की दूकाने ग्रामीणो के विषेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। साथ

ही लोक देवता मल्लीनाथ जी को लगने वाले काले चनो ओर मखानो की बिक्री भी

जोरो पर है। मेले में आज घोड़ो की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का

आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओ के बाद में प्रतियोगिताओ में अव्वल रहने वाले

पषुओ के मालिको को पषुपालन विभाग द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये। मेले

में पषुपालन विभाग के अधिकारियो सहित प्रषासन ओर पुलिस मुस्तेद है।

विष्णु में हैं ये 2 अनोखे गुण, जिनसे बन गए सर्वश्रेष्ठ देव



एक बार देवताओं के आग्रह पर भृगु ने तय किया कि प्रमुख त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश में कौन बड़ा है, इसका पता लगाया जाए। उन्होंने महादेव से उनकी बुराई कर सवाल किए तो भगवान महादेव ने उन्हें डांट लगा कर भगा दिया।


फिर उन्होंने ब्रह्माजी से भी इसी तरह के प्रश्न किए तो ब्रह्मा भी नाराज हो गए और उन्हें फटकार दिया। भृगु क्षीर सागर में शेषशायी भगवान विष्णु के पास भी गए। उन्होंने आक्रोशित होकर विष्णु के वक्षस्थल पर पैर से प्रहार किया।




भगवान विष्णु ने ऋषि भृगु का चरण अपने हाथों में लिया और उनसे पूछा, ऋषिवर, मेरा वक्षस्थल कठोर है। आपके कोमल चरण आहत तो नहीं हुए? इन्हें कोई चोट तो नहीं लगी?




ऋषिवर भृगु ने भगवान विष्णु की विनम्रता और सहिष्णुता को देखते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ देव की श्रेणी में रखा। किसी ने ठीक ही कहा है कि भक्ति का फल तब ही मिलता है जब भक्त तृण से भी अधिक नम्र और वृक्ष से भी अधिक सहनशील होकर, शुद्ध मन से भक्ति करे।




अगर भक्त में भक्ति का अहंकार हो, त्याग का गुरूर हो और वह स्वयं को ही सर्वश्रेष्ठ, सबसे महान समझने लग जाए तो उसी पल से उसके पतन की शुरुआत होने लगती है। भक्ति में सिद्धि विनम्रता से ही संभव है। एक शायर ने कहा भी है -




झुक कर जो आपसे मिला होगा,

यकीनन कद में वो आपसे बड़ा होगा।

बुधवार, 18 मार्च 2015

अनोखा कदम: पति ने पड़ोसी संग कराई अपनी पत्नी की शादी! -



गिरिडीह। घाट थाना क्षेत्र के रोशनाटुण्डा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का विवाह सोमवार को पड़ोसी से करा दिया। रोशना निवासी मुन्ना तुरी की पत्नी सुनीता देवी दो बच्चे और एक बच्ची की मां है। पड़ोसी टिंकू से उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

husband took brave foot in relationship

रविवार को पति ने पत्नी को पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी दी। साथ ही के मायकेवालों को गांव बुलाया। मामला थाना पहुंचा गया।



इसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में टिंकू सुनीता के साथ विवाह करने को तैयार हो गया। दोनों ने साथ रहने की बात कही। दोनों की सहमति के बाद निमियाघाट थाना परिसर में उनका विवाह कराया गया। टिंकू अविवाहित था। - 

गडरारोड़ ए.टी.एम. वारदात का पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

गडरारोड़ ए.टी.एम. वारदात का पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार 
बाड़मेर कुछ रोज पहले  को पुलिस थाना गडरारोड में प्रार्थी विर ेन्द्रसिंह न े एर्फआइ आर दर्ज करर्वाइ की

गडरारोड गांव म ें एसबीबीज े बैक का एटीएम स्थित है जिसका रख रखाव एक प्राईवटे कम्पनी द्वारा किया

जाता है। तथा दिनांक 10.3.15 को गडरारोड होने पर पता चला की एटीएम को पिछ े स े काटकर उसमें

8.49 लाख रुपये चा ेरी कर लिये वगैरा रिपा ेर्ट दर्ज होने श्री परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक ने सरहदी

इलाक े में एटीएम की वारदात को गंभीरता स े लेत े हुए वारदात का ख ुलासा करने हुत े श्री आ ेमप्रकाश गोतम वृताधिकारी वृत बाडमेर क े न ेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें श्री दशरथसि ंह थानाधिकारी रामसर , हमीरसि ंह थानाधिकारी गडरारोड श्री पुरखाराम उ.नि. थानाधिकारी गिराब को सामिल किया  गया। तथा प्रकरण का अन्वेषण श्री दशरथसिंह नि. प ु. थानाधिकारी रामसर को स ुप ुर्द किया गया।

उक्त टीम न े श्री परिस द ेशमुख पुलिस अधीक्षक, रघुनाथ गर्ग अति. पुलिस अधीक्षक क े निर्देशन तथा

श्री ओमप्रकाश वृताधिकारी वृत बाडमेर व श्री दशरथसि ंह थानाधिकारी रामसर क े न ेतृत्व में भरसक प्रयास

कर वारदात का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

वारदात को अन्जाम द ेने वाले आरोपियों में श्रेणीदान पुत्र द ेवीदान चारण, गोविन्ददान पुत्र गेमरदान

चारण व दमाराम पुत्र लाखाराम भील निवासियान बालेवा पु.था. गिराब शामिल है। श्रेणीदान अपने व्यवसाय

क े सिलसिले मे ं गा ंधीधाम गुजरात रहता है। वहां पर गोविन्ददान के साथ मिलकर गागरिया गांव म ें

एटीएम को तोडन े की योजना बनाई तथा गांधीधाम स े गैस कट्टर व अन्य सामान खरीदा तथा श्रेणीदान

की गाडी मारुती (अर्टि का कार) को लेकर बालेवा गांव आ गये। तथा गोविन्ददान व श्रेणीदान न े पहले

गागरिया एटीएम की र ैंकी की तो आवागमन ज्यादा रहन े स े स ुरक्षित नही समझ कर दिनांक 2 व 3 मार्च

2015 की मध्य रात्री में श्रेणीदान न े अपन े मित्र दमाराम को वारदात में सामिल पर फत ेहगढ (जैसलमेंर)

पह ुंचे तथा फत ेहगढ में एटीएम को गैस कट्टर की सहायता स े आग े उपर से जलाकर वारदात को

अन्जाम द ेने का प्रयाय किया परन्त ु आग लग जान े क े कारण घबराकर भाग गये। फत ेहगढ मे ं असफल

होने स े दि. 3 व 4 मार्च 2015 की मध्य रात्री में गडरारोड में एटीएम को गैस कट्टर से पिछे स े जलान े का

प्रयास किया परन्त ु सफलता नही मिलन े पर तीनों पुनः बालेवा आ गये तथा द ुसरे दिन बाडमेर जाकर

पत्थर काटने व लोहा काटने का ग्र्राइ डर कट्टर खरीद कर लाये तथा दिनांक 5-6,6-7,7-8 व 8-9 मार्च

2015 की मध्य रात्री में लगातार 4 दिन तक कट्टर स े इस एटीएम को काटकर वारदात को अन्जाम दिया।

वारदात के दौरान गोविन्ददान व दमाराम एटीएम क े अन्दर काटने का काम करत े थे तथा श्रेणीदान बाहर

सड ़क पर कार में बैठकर लोगों की आमद रफट पर ध्यान रखता था। ज्ञात रहे कि गोविन्ददान पुर्व में

एसबीबीजे ब ैक रामसर में अन्दर प्रवेष कर चोरी का प्रयास कर चुका है। जिसमें थानाधिकारी रामसर द्वारा

उस े गिरफतार कर न्यायालय में प ेष किया गया। जिसकी जमानत करीब दो माह पुर्व हुई है।

श्री दशरथसिंह नि.प ु. थानाधिकारी रामसर , श्री हमीरसिंह उ.नि. थानाधिकारी गडरारोड की टीम न े आज

गोविन्ददान को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जिसस े पुछताछ जारी है। तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी

हेतु टीमे भेजी गई। पुलिस अन्य आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तार कर एटीएम स े चा ेरी गय े रुपये की

बरामदगी के प्रयास कर रही है। वारदात क े ख ुलासा में टीम -श्री दशरथसिंह नि. प ु. थानाधिकारी , कानिभवानीसिंह,

तगाराम, मोटाराम, देवीसिंह व उगराराम का विशेष योगदान रहा ह ै ।

बाडमेर स्वच्छता जागृति सप्ताह का आयोजन


बाडमेर स्वच्छता जागृति सप्ताह का आयोजन
बाडमेर, 18 मार्च। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता जागृति सप्ताह स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला परिषद् बाड़मेर द्वारा 16 से 22 मार्च के मध्य आयोजित किया जा रहा है। सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन कर स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। जिसके तहत आज शहरी एवं ग्रामीण 15 विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 370 प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर ””स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है”” विषय पर अपने विचारों को लिपिबद्ध किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्

बाडमेर बेरोजगारों के लिए बेहतर प्रशिक्षण आयोजित होंगे


बाडमेर बेरोजगारों के लिए बेहतर  प्रशिक्षण आयोजित होंगे
बाडमेर, 18 मार्च। जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की तृतीय बैठक का आयोजन जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों को बेहतर समन्वय हेतु निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जिले में बेरोजगार हेतु राज्य सरकार ने कौशल प्रशिक्षण प्रारम्भ किये है उनमें प्राथमिकता को आधार पर गरीब परिवार के युवाओं एवं नरेगा में कार्यरत रहे परिवारों के युवाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर चयनित कर प्रशिक्षण हेतु विकास अधिकारियों के मार्फत सूची राजस्थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम को भिजवाए ताकि उन्हें दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से प्रशिक्षण दिया जा सकें। साथ ही अन्य वर्ग के ग्रामीण एवं शहरी युवा भी राजस्थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम द्वारा प्रायोजित ऐजेन्सीयों से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकतें है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिन बेरोजगारों ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है उनकों योग्यतानुसार सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं एवं औद्योगिक ईकाईयों में रोजगार दिलाने में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

जिला प्रबन्धक विकास सामर ने बताया कि बाड़मेर में दो कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा बालोतरा में दो केन्द्रों में भी प्रशिक्षण चल रहा है। उक्त बैठक में किशोरीलाल वर्मा उप निदेशक कृषि, अम्बालाल सुथार प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर, आयुक्त नगर परिषद् ने भाग लिया।

बाडमेर सीमांचल यात्रा का आगाज आज से


बाडमेर सीमांचल यात्रा का आगाज आज से
बाडमेर, 18 मार्च। भारत की समृद्व सां
स्कृतिक धरोहर को संरक्षण तथा संवर्धन प्रदान करने एवं जनमानस से जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्थापित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र इलाहबाद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 19 से 24 मार्च तक छः दिवसीय सांस्कृतिक यात्रा कार्यक्रम सीमांचल यात्रा 2015 का आयोजन किया जाएगा।


राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर 19 मार्च को यह कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ के मंच पर, 20 मार्च को तिलवाड़ा पशुमेला मैदान, 21 मार्च को चौहटन के ग्राम पंचायत मैदान, 22 मार्च को धोरीमना में मरूधर विद्यापीठ विद्यालय, 23 मार्च को तेजूराम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गडरारोड़ व 24 मार्च को बालोतरा के पंचायत समिति प्रांगण में होगा।

सीमांचल यात्रा 2015 कार्यक्रम का शुभारम्भ 19 मार्च को सांयकाल 7 बजे बाड़मेर के रा.उ.मा.वि. स्टेशन रोड़ के मंच पर होगा। इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के ब्रज क्षेत्र से पं. गिरधर गोपाल शर्मा एवं दल को बृज के लोकगीतों रसिया, होली भजन, मयूरनृत्य, फूलो की होली ऐसी आकर्षक प्रस्तुतियों हेतु आमंत्रित किया गया है। वहीं हरियाणा की माटी की सोंधी महक को लोकगीतों और लोक नृत्य पनिहारी, फाग नृत्य, घूमर के लिये भिवानी हरियाणा से कैलाश लाहौट को साथी कलाकारों के साथ व मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड अंचल की मनभावन लोक विद्या बधाईनृत्य, बरेदीनृत्य आदि के लिये सागर के अतिश नेमा दल एवं भारत के पूर्वोत्तर राज्य माणिपुर इम्फाल से एच. गुना एवं दल को आंमत्रित किया गया है। साथ ही मांगणिहार गायन के लिये अली खान एवं दल अपने साथियों के साथ आएगे। यह निःशुल्क कार्यक्रम बाड़मेर वासियों के लिये आयोजित किया जा रहा है। केन्द्र निदेशक गोरव कृष्ण वंसल ने सभी बाड़मेर शहर के वासियों को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है और भारत की समृद्व सांस्कृतिक धरोहर को देखने व जानने की अपील की है।