गुरुवार, 19 मार्च 2015

बाड़मेर मल्लीनाथ पषु मेला अपने शबाब पर


बाड़मेर मल्लीनाथ पषु मेला अपने शबाब पर 



रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा  

बालोतरा उपखंड के तिलवाड़ा गांव में लुणी नदी की तलहटी में लगने

वाला मल्लीनाथ पषु मेला अपने सबाब पर है। मेले में पषुओ की खरीद फरोख्त

के साथ सजे धजे हाट बाजार में उपखंड सहित जिले भर से लोग मेले को देखने

ओर खरीददारी करने के लिये उमड़ रहे है। मेले में आने वाले पषु पालक अपने

पषुओ का श्रगार कर करतबो का प्रदर्षन कर रहे है। मेले में लगी परम्परागत

हथियारो की दूकाने ग्रामीणो के विषेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। साथ

ही लोक देवता मल्लीनाथ जी को लगने वाले काले चनो ओर मखानो की बिक्री भी

जोरो पर है। मेले में आज घोड़ो की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का

आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओ के बाद में प्रतियोगिताओ में अव्वल रहने वाले

पषुओ के मालिको को पषुपालन विभाग द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये। मेले

में पषुपालन विभाग के अधिकारियो सहित प्रषासन ओर पुलिस मुस्तेद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें