चैहटन में कांगे्रस का धरना शुक्र को
कांग्रेस नेता धनाउ, सेड़वा एवं चैहटन के ग्रामीण ईलाको में फसल खराबे का करेगे दौरा
बाड़मेर, 19 मार्च। चौहटन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे उपखण्ड मुख्यालय पर फसल खराबे को लेकर धरना दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा धनाउ, सेड़वा एवं चैहटन के ग्रामीण ईलाको का दौरा कर फसल खराबे का आंकलन कर पीड़ित किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार से मांग की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि चैहटन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा सुबह 11 बजे उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा जाएगा जिसमें फसल खराबे वाले क्षेत्रों के किसानों को राहत देने, अकाल राहत प्रभावित क्षेत्रों में पशु शिविर खोलने एवं पीने के पानी का इंतजाम करने के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। दोपहर 1 बजे ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस कमेटी के नेता धनाउ पंचायत समिति पहुंचेगे जहां वह प्रधान कुमारी भगवती के साथ फसल खराबे का आंकलन करेगे। इसके बाद यह नेता सेड़वा पंचायत समिति पहुंचेगे प्रधान पदमाराम मेघवाल के साथ मिलकर ग्रामीण ईलाको का दौरा कर फसल खराबे का आंकलन करेगे एवं उन्हें राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
इस दौरान धरने पर पूर्व सांसद हरीश चैधरी, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, प्रदेश सचिव शमा खान, रूपाराम धारासर, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्यों सहित कई कार्यकर्ता मौजुद रहेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें