सोमवार, 16 मार्च 2015

समदड़ी। विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 23 मार्च को

समदड़ी। विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 23 मार्च को

रिपोर्ट :- सुनील देव / समदड़ी 

समदड़ी। युवा संगठन सिवाना क्षेत्र की बैठक रविवार को अध्यक्ष संदीप सांखला बीकी अध्यक्षता में आयोजित की गई। महामंत्री प्रकाश व्यास करमावास ने बताया कि बैठक में बताया कि युवा संगठन की ओर से चतुर्थ रक्तदान शिविर 23 मार्च को पंचायत समिति परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस रक्तदान शिविर में युवा साथी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान का लक्ष्य रखें और युवाओं को इस बारें में प्रेरित करें जिससे गरीब व असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड उपलब्ध करवाया जा सकें।



अध्यक्ष संदीप सांखला ने रक्तदान के महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान बगदाराम चौधरी,दयाल माली, विशनाराम प्रजापत, जगदीश रावल, रमेश गोस्वामी, नटवर सोनी, मेहबूब खां दीपक नायर मौजूद थे।

बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी,करीब छःलाख की हुई लूट ,पुलिस ने शुरू की लुटेरो की तलाश

बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी,करीब छःलाख की हुई लूट ,पुलिस ने शुरू की लुटेरो की तलाश

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेला शुरू होते हीं लपकों का आतंक बढ़ गया है। पशु मेला के शुभारंभ के दिन हीं अज्ञात लोगों ने उत्तरप्रदेश निवासी 4 पशु व्यापारियों को जहरखुरानी का शिकार बना दिया। रविवार को 5 पशु व्यापारी तिलवाड़ा पशु मेले में घोड़ों की खरीददारी करने आए थे और अज्ञात लोगों ने उन्हे बेहोश करके उनके पास रखें करीब 6 लाख रूपये लेकर गायब है। घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस थानाधिकारी सुखराम विश्रोई व एसआई लादूराम ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।


अस्पताल में भर्ती बेहोश व्यापारी। 


इनके हीं एक साथी ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि हम सब रविवार रात्रि में खाना खाकर सो गए थे और सोमवार सुबह उठे तो हमारे 4 साथ बेहोश थे और उनकी जेब में करीबन 6 लाख रूपये थे जो उनके पास नहीं थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्माईल पुत्र अहमद,टूनटूनसिंह पुत्र श्यामनारायणसिंह,बजरंगी व कमलेश ये चारों निवासी उत्तरप्रदेश बेहोशी की हालत में मिले जिनकों अस्पताल में भर्ती करवाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी


ब्रेकिंग न्यूज़ :- बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी




रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। विख्यात मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा में पुलिस प्रशासन की बदइंतजामियों के चलते पशु व्यापारी लूट के शिकार हुए जा रहे हैं। गत वर्षो में जहरखुरानी के हुए कईमामलों के बाद भी इस वर्षभी प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया। 


सोमवार सुबह लूटेरों ने चार पशु व्यापारियों को जहरखुरानी का शिकार बनाया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर चारों ही व्यापारियों को उपचार के लिए राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया गया। समाचार लिखे जाने तक चार पशु व्यापारी बेहोशी की हालत में ही थे। जहा उनका उपचार जारी है ।

बलबीर बानुङा के फार्म हाउस में गिरफ्तार 6 बदमाशों ने किये बड़े खुलासे

बलबीर बानुङा के फार्म हाउस में गिरफ्तार 6 बदमाशों ने किये बड़े खुलासे


सीकर| राजस्थान के मोस्ट वांटेड रहे बलबीर बानुङा के फार्म हाउस में गिरफ्तार किये गये 6 बदमाशों ने कई बड़े खुलासे किये हैं| उन्होंने एस.ओ.जी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई पुछताछ में बताया कि वे भाजपा नेता को मारने के लिए पंचायत चुनाव और होली पर पुरी रैकी की गई थी, लेकिन उन्हें फायर करने के लिए उचित समय नहीं मिल पाया था|

rajasthan-police-arrests-6-from-balbir-banuda-farm-house-65464

नागौर से सारङी गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करना तथा सरपंच हरजीराम के हाथ पैर तोडना तथा सांडवा मर्डर केस में भी इनकी भुमिका रही है| इन बदमाशों से पुछताछ करने के लिए चुरू और नागौर पुलिस भी सीकर आ गई है| एस.ओ.जी इन युवकों से
पुछताछ कर रही है|



भाजपा नेता को मारने का राज खुलने के बाद सीकर पुलिस ने उस नेता को दो पी.एस.ओ भी उपलब्ध करवा दिए हैं| शेखावाटी में इस समय चल रही गैंगवार में दोनों ही गैंग बौखलाई हुई है| पिछले दिनों नागौर में जीवण गोदारा हत्याकाण्ड में एक गवाह पर जानलेवा हमला इस बात का सुबुत है|

तेज बरसात, ओलावृष्टि, बिजली गिरने भीलवाड़ा में 6 की मौत

तेज बरसात, ओलावृष्टि, बिजली गिरने भीलवाड़ा में 6 की मौत


भीलवाड़ा| भीलवाड़ा जिले में तेज बरसात, ओलावृष्टि, बिजली गिरने व करंट से छ: लोगों की अब तक मौत हो गयी है। वहीं ओलावृष्टि से कई लोग घायल भी हुए हैं।



भीलवाड़ा जिले के अकेले पातलियास ग्राम में 150 पचास से अधिक कच्चे मकानों की छतें टुट गयी और आठ लोग घायल हो गये हैं। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं ओलों से प्रभावित बेघर हुए लोगों को सरकारी स्कुल में ठहराया गया है और आरएसएस सहित कई स्वंयसेवी संस्थाओं ने पीड़ितों की मदद शुरू कर दी है।

6-die-in-bhilwara-because-of-heavy-rains-hailstorm-and-lightening-54897
भीलवाड़ा जिले की सुवाणा, हुरड़ा, आसीन्द व माण्डल पंचायत समितियों में तेज बरसात और ओलावृष्टि का कहर सबसे ज्यादा बरपा है। इसके कारण खेतों में जौ, गेहूं, सरसों और चने की फसलें 40 से 50 प्रतिशत खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अफीम के फसल ने तो मानों किसानों की कमर ही तोड़ दी है।

बारिश, ओलो ने मचाई हर तरफ तबाही

बारिश, ओलो ने मचाई हर तरफ तबाही


जयपुर। खून पसीना मैने बहाया महिनों तक इसको सिंचाया कोपल फूटने से पौधा बनने तक हर दिन इसके लिए बिताया पहले मैं रोता रहा बारिश की एक - एक बूंद को लेकिन आसमानी बूदों ने कभी ना मेरा साथ निभाया अब जैसे तैसे फसल को मैने खून पिलायापसीना बहाया ना जाने कैसे इसको पका कर तैयार किया
लेकिन इस बीच पूरी मेहनत पर तूने क्या किया इतना बरसा कि सब बर्बाद कर दिया ये बूंदे आसमानी है लेकिन आंखे तो इंसानी है जीं हां आज बात उन बूदों की ही होगी जो जैसे ही जमीन पर गिरने गली आंखों से आंसू गिरने लगे और देखते ही देखते आंखों से सामने सब बर्बाद होता रहा।

hailstorm-rain-damaged-crops-in-rajasthan-99632

पाली। पाली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें मंडराने लगी खेतों में खड़ी फसल इस बारिश से चौपट हो गई है तो इस बेमौसम बरसात से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पडेगा।

अजमेर। अब बात करते है अजमेर की अजमेर में भी कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई वहीं बारिश से किसानो की चिंता बढ़ा दी है नसीराबाद और पुष्कर के इलाकों में कई जगहों पर ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ आपको बता दें की गेहू चना और जीरे की फसलों को बेमौसम की बारिश और ओलवृष्ठी की नुकसान पहुंचा है। वहीं अजमेर के साथ बेमौसम बारिश से बिजयनगर में दिन में ही रात का नजारा लगने लगा। शहर और शहर के आसपास के इलाको में ओले भी गिरे व मूसलाधार बारिश ने लोगों को दहशत में ला दियाओलों की चादर सड़क पर बिछी नजर आईवहीं ओले गिरने से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआजिससे किसानों का चेहरा मायूस दिखाई दे रहा है।


बूंदी। बात अब बूंदी कीबूंदी में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे जिसके चलते आम जन-जीवन काफी प्रभावित हुआवहीं ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ बूंदी के नैनवा उपखण्ड के झोपड़े गांव में बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूटीबारिश के कारण पक्का मकान ढहने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गईपूरा मकान मलबे में तब्दील हो गयासूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाकर दबे लोगों को निकला गया करीब एक घंटे की मेहनत के बाद मलबे में से घायलो निकाला गया तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थीजबकि 4 बच्चे और एक महिला घायल हैपुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।



अलवर। अलवर जिले के उमरैण पंचायत समिति क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में दोपहर बाद हुई ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई है ! जिससे किसानो के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है ! किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है ! ओले से गेंहू ,सरसों और प्याज की फसल में अस्सी फीसदी से अधिक नुकसान हुआ हैअलवर जिले में पिछले दो दिन से रुक रुक कर बारिश दौर जारी है ! इससे सर्दी ठिठुरन बढ़ गई है ! बारिश के साथ जिले में कई क्षेत्रो में चने के आकार के ओले गिरने से फसलो में नुकसान हुआ है।


कोटा। प्रदेश में मौसम के सितम के चलते किसानो की फसलें काफी बर्बाद हुई है ऐसे में हाडौती क्षेत्र में भी किसानो की गेहूं के साथ धनिया और सरसो की फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा जल्द किसानो को दिये जाने का वादा बीजेपी के सांसद ने किया है। कोटा बून्दी के सांसद ओमबिरला ने मुख्यमंत्री वसुधरा राजे और केन्द्रीय मंत्रालय से बर्बाद हुई फसलो का सर्वे कर उचित मुआवजा जल्द देने की मांग की है सांसद बिरला ने जिला प्रशासन को सर्वे के मामले में कोताही बरतने पर कढी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।


कोटा में एक बार फिर देर शाम मौसम ने पलटा खाया तेज बारिश के साथ मोटे मोटे ओले गिरने से यातायात बाधित हो गया वही तापमान में गिरावट से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया तेज बारिश ओला वृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नकसान हुआ है।


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के कई ईलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। जिले के मंगरोप,भोली,कुम्हारियां ग्राम में ओले के कारण कई कच्चे मकानों की छतें टुट गई जिसके कारण ग्रामीणों को रहने और खाने की समस्याओं ने आ घेरा हैं। करीब अंडे के आकार के ओले गिरने से कई ग्रामीण भी घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सालय में ले जाया गयाफिलहाल ग्रामीणों को सरकारी स्कुलों में ठहराने और खाने की व्यवस्था की जा रही हैं, ओलावृष्टि से किसानो की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई है

टोंक। टोंक में पिछले 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली के कहर से जिले मे दो की मौत और करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर ने लोगों में दहशत फैल गई, उनियारा के दोबड़िया गांव में एक पक्के मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ढाई वर्षीय मासूम बालिका की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य महिलाएं घायल हो गई, वहीं टोडारायसिंह क्षेत्र के एलएंडटी रोड के पास मवेशी चरा रहे एक चरवाहे की आकाशीय बिजली गिर जाने से मौत हो गई और कई मवेशी भी काल का ग्रास बन गएवहीं हादसे की सूचना मिलते ही देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर घायलों की कुशलक्षेम पूछने सआदत अस्पताल पहुंचे और मृतक और घायलों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलवाए जाने का आश्वासन दिया




राजस्थान में दो दिन से जारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच सरसो और गेंहू की फसल को भारी नुकसान हुआ हैखेतों में सरसों की पौध गिरने लगी है और गेहूं की बालियां झड़ने लगी है वहीं इस बारिश के बाद चना, धनियास, प्याज और जीरे को भी भारी नुकसान हुआ है प्रदेश के 21 जिलों में लाखों हैक्टेयर में खड़ी फसल गिर गई है बारिश के कारण किसानों को जल्दबाजी में फसले मंडी में लानी पड़ रही है जिसके कारण उपज का ठीक-ठीक दाम भी उनको नहीं मिल पा रहा हैउधर कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने फसलों को हुए नुकसान के लिए कलेक्टरों को गश्त गिरदावरी के आदेश दिये हैं सैनी ने बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक पांच मिलीमीटर से 25 एमएम बारिश वाले इलाकों में गिरदावरी के जरिए फसल खराबे का आंकलन करके सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी सरकार किसान की मदद के लिए तैयार हैकृषि मंत्री किसान को मौसम आधारित फसल बीमा के आधार पर मुआवजा देने की बात कह रहे हैं

कांग्रेसी विधायकों द्वारा सदन के बायकॉट को भाजपा मंत्रियों ने बताया सदन का अपमान

कांग्रेसी विधायकों द्वारा सदन के बायकॉट को भाजपा मंत्रियों ने बताया सदन का अपमान


जयपुर| कांग्रेसी विधायकों द्वारा किए जा रहे सदन के बायकॉट को लेकर प्रदेश के मंत्रियों ने इसे सदन का अपमान बताया है| कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने एक साथ कहा कि विपक्ष के द्वारा सरकार के मंत्रियों पर जो भी आरोप लगाए जा रहे है वे बेबुनियाद है|

rajasthan-bjp-and-congress-fight-over-lathicharge-against-land-acquisition-protest-65465

सरकार ने चार बार अलग-अलग स्तर पर विपक्ष से वार्ता की है और विपक्ष ने सहमति भी व्यक्त की है, लेकिन उनके प्रदेशाध्यक्ष के लाठी पड़ने के मामले को वे सिद्ध नहीं कर पाए तो बेतुके आरोप लगा कर सदन का बायकॉट कर रहे हैं| जोकि सदन का अपमान है| साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष खुद टुकड़ों में बंटा हुआ है और उनके पास सदन में उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं| यहीं कारण है कि वे बार-बार सदन का बायकॉट कर रहे हैं|

कल्याणपुर। 24 घण्टे बाद मिले शव , पुलिस जुटी मामले की जाँच में

कल्याणपुर।  24 घण्टे बाद मिले शव , पुलिस जुटी मामले की जाँच में 


रिपोर्ट - ओमप्रकाश सोनी



बालोतरा उपखंड के मंडली थाना हल्के के नागाणा गांव में शुक्रवार की सुबह एक खूले कुए के पास मे ओरत के कपड़े ओर चप्पल मिलने के बाद प्रशााशन द्वारा ओरत तथा युवती की तलाष में कुए के पानी को खाली करने के लिये शुरू किया गया सर्च अभियान शनिवार सुबह तक चला। ग्रामीणो ने अपने स्तर पर कुए से पानी को बाहर निकालने के लिये अंदर मोटरे डाली ओर 250 फीट तक पानी से भरे कुए को खाली किया। शनिवार की सुबह दोनो के शव कुए में तेरते दिखे।ग्रामीणो ने दोनो शवो को रस्सो की मदद से शवो को बाहर निकलवाया ।शवो के पोस्ट मार्टम के लिये मोके पर ही चिकित्सको को बूलाया गया। ।


गोरतलब है कि मंडली गांव की निवासी बालकी पुत्री जसाराम भील की शादि 9 मार्च को हुई थी ओर वो चार दिन ससुराल रहने के बाद गुरूवार को ही पीहर आई थी।गुरूवार को बालकी ओर उसकी अविवाहित सहेली पाना पुत्री छोगाराम भील घर से निकली थी ओर उसके बाद लापता थी। बाद में गांव के पास स्थित एक कुए के पास में विवाहिता के कपड़े मिलने पर प्रशााशन ने दोनो की तलाषी के लिये कुए के पानी को खाली करवाया। पुलिस ने दोनो के मोके पर ही पोस्ट मार्टम करवाये।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अभी तक नही मिल पाई है।बहराल बालोतरा उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण मामले की जांच कर रहे है। 

परिजनों की और से नही हुई कोई रिपोर्ट दर्ज 
मृतको के परिजनो ने किसी प्रकार की अनहोनी की रिपोर्ट पुलिस को नही दी है। उन्होने बताया कि मामले की हर तथ्य से जांच की जा रही है।
उदयभानु चारण, उपखंड अधिकारी बालोतरा।

रविवार, 15 मार्च 2015

अनोखे जूते! सभी फेमिली मेंबर्स के पैरों में आएंगे

नई दिल्ली। क्या छोटी साइज के जूते उनसे भी बड़ी साइज के पैरों में आ सकते हैं, लेकिन अब ऎसा हो चुका है। अब ऎसे अनोखे जूते आ चुके हैं जिन्हें अलग-अलग साइज के पैर होने पर फेमिली के सभी मेंबर्स�पहन सकते हैं।These shoes can be weared by every person of family
रीबॉक लेकर आई है ऎसे जूते-
जूते बनाने वाली कंपनी रीबॉक इन जूतों को लेकर आई है जिन्हें फे मिली में अलग-अलग साइज के पैर होने पर भी सभी मेंबर पहन सक ते हैं। ये जूते साइज में छोटे बड़ी हो जाते हैं।

पंप तकनीक पर बने हैं-
इन जूतों में सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इन्हें बनाने में पंप तक नीक का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक के तहत इनका आकार बदला जा सकता है।

शोरूम हो चुके हैं उपलब्ध-
रीबॉक कंपनी ने इन अनोखे जूतों को 14999 रूपए की कीमत में उतारा है। कंपनी के मुताबिक 10 मार्च 2015 से ये जूते रीबॉक के सभी शोरूम पर उपलब्ध कराए गए हैं।



किशोर चौधरी की जादू भरी लड़की पुस्तक का लोकार्पण

किशोर चौधरी की जादू भरी लड़की पुस्तक का   लोकार्पण 

बाड़मेर युवा साहित्यकार और लेखक किशोर चौधरी की नई पुस्तक जादू भरी लड़की का लोकार्पण सादे समारोह में डॉ बंशीधर तातेड द्वारा किया गया ,किशोर चौधरी की यह तीसरी पुस्तक हे ,संजीदा लेखको में शुमार किशोर चौधरी की इस पुस्तक का पाठको को इंतज़ार लम्बे समय से था 

केंद्र सरकार सैफ अली खान से पद्मश्री वापस लेने पैर कर रही है विचार

नई दिल्ली: मुंबई के रेस्टोरेंट मैं सैफ अली खान द्वारा की गयी हाथापाई महगी पड़ सकती है. सुभाष अग्रवाल द्वारा दाखिल एक पत्र से गृह मंत्रालय से शिकायत की गयी है की सैफ अली खान के खिलाफ अदालत ने आरोप तय किये है और उन पैर दूसरे भी अपराधिक मामले चल रहे है ऐसे मैं उनको पद्मश्री पुरस्कार मिलना एक दुर्भाग्पूण है .
केंद्र सरकार सैफ अली खान से पद्मश्री वापस लेने पैर कर रही है विचार

अग्रवाल ने आरटीआई आवेदन के जवाब देते हुए मंत्रालय ने बताया कि ""सैफ अली खान के संबंध में मुंबई पुलिस से 20 अगस्त, 2014 की तारीख वाले मंत्रालय के पत्र संख्या 1.3112014-पब्लिक का कोई जवाब नहीं मिला है। मुंबई पुलिस को मामले में तेजी लाने के लिए कहा गया है।
जवाब में कहा गया कि इसी तरह मंत्रालय ने पद्म श्री से सम्मानित एक और व्यक्ति अरूण फिरोदिया के खिलाफ संबंधित कर प्राधिकरण से भी शिकायत की है।

फसलों की बरबादी पर बोले गहलोत, किसानों को राहत दे सरकार

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राज्य सरकार से किसानों की फौरन मदद करने की मांग की है। उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के जरिए किसानों की तकलीफ बताई है।


उन्होंने ट्वीट किया है कि प्रदेश में लगातार ओलावृष्टि और बारिश से तबाह हुई फसलों के जो दृश्य सामने आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए किसानों को तुरंत राहत दे सरकार।


दरअसल मार्च के महीने में हो रही बारिश से फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है, जिससे किसान काफी परेशान है। उनके इसी दर्द और परेशानी को अशोक गहलोत ने सरकार को सुनाने की कोशिश की है।


शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में तो लगातार बारिश हुई है, जिससे आलू, गेहूं और सरसों की फसलों में सडऩ पैदा होने लगी है। बारिश के साथ चली हवा ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को गिरा भी दिया है। बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो चुका है।

बाड़मेर रक्तदान कर बचाई जान।

बाड़मेर रक्तदान कर बचाई जान।
~~~~~~~~~~~


बाड़मेर शहर के राजकीय अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती गंगाराम को A+ रक्त की जरुरत पड़ी। अस्पताल परिसर में हर जगह पर प्रयास किया मगर रक्त नही मिला फिर बाड़मेर रक्तदाता समूह के संचालनकर्ता भीमराज कड़ेला से संपर्क करने पर उन्होंने A+ग्रुप के विनोद कुमार को बुलाया उन्होंने अपना रक्त देकर गंगाराम की हाँ बचाई।
*********
बाड़मेर रक्तदाता समूह ने कल भी बचाई एक महिला की जान-
~~~~~~~~~~~~
शनिवार को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती सुनीता पत्नी मोहनलाल गर्ग को AB नेगेटिव की जरुरत पड़ी।तब भी हर तरफ से प्रयास के बावजूद रक्त नही मिला तब भी उस मुश्किल की घडी में बाड़मेर रक्तदाता समूह के संचालक भीमराज कडेला ने ab नेगेटिव रक्त समूह के रक्तदाता  संजय कुमार बोहरा को बुलाकर महिला की जिंदगी बचाई ।

जोधपुर पत्नी पीहर गई, पति ने फंदा लगाया



जोधपुर प्रतापनगर थानान्तर्गत चानणा भाखर की चामुण्डा कॉलोनी में मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति ने चद्दर के फंदे से हुक पर लटककर आत्महत्या कर ली। बंद कमरे में मानसिक विकलांग पुत्र के रोने की आवाज सुनकर आए परिजनों को रविवार सुबह घटना का पता लग पाया।




उप निरीक्षक सोमकरण के अनुसार चामुण्डा कॉलोनी निवासी प्रेम राव (42) पुत्र बिरम राव सुबह ऊपर अपने कमरे से बाहर नहीं आया। कुछ देर बाद बंद कमरे में से मानसिक विकलांग पुत्र के रोने की आवाज सुनाई दी। परिजन ऊपर पहुंचे व आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।




खिड़की से झांकने पर प्रेम फंदे से लटका दिखाई दिया। पड़ोसियों की मदद से सीमेंट की जाली तोड़कर बच्चे को अंदर भेजा व दरवाजा खुलवाया।




प्रेम चद्दर के फंदे से छत के हुक पर लटक रहा था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।




पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू की। मथुरादास माथुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।




पुलिस का कहना है कि मजदूरी करने वाला मृतक डोडा पोस्त व नशे की गोलियों का सेवन करता था। इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद भी होता था।




तीन दिन पहले ही दोनों में झगड़ा भी हुआ। इसके बाद पत्नी एक बच्चे को लेकर पीहर चली गई। मानसिक विकलांग पुत्र प्रेम के पास ही था। आशंका है कि नशे की लत से परेशान होकर उसने जान दी है।

करोड़पति निकला घूसखोर एडीएम, साढे 55 लाख नकद बरामद

करोड़पति निकला घूसखोर एडीएम, साढे 55 लाख नकद बरामद 



जयपुर/हनुमानगढ़/बीकानेर
हनुमानगढ में शनिवार को जमीन आवंटन के एक मामले में पांच लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार अतिरिक्त जिला क लेक्टर (एडीएम) के एम दूडिया के बीकानेर स्थित आवास से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 55 लाख 50 हजार रूपए नकद तथा करीब दस लाख रूपए के जेवरात और जयपुर में तीन भूखण्डों के दस्तावेज बरामद किए।


ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि दूडिया की गिरफ्तारी के बाद देर शाम उसके बीकानेर स्थित सरकारी आवास की तलाशी ली गई, जहां 55 लाख 50 हजार रूपए, करीब दस लाख रूपए के जेवरात और तीन भूखण्डों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा उसके तीन बैंकों में तीन लॉकर होने की जानकारी भी मिली है, इनकी 16 मार्च को तलाशी ली जाएगी।


सूत्रों ने बताया कि दूडिया के हनुमानगढ स्थित आवास से ब्यूरो ने साढ़े आठ लाख रूपए बरामद किए हैं। सूत्रों ने बताया कि पवन गोयल की करीब एक सौ बीघा जमीन का आवंटन रद्द हो गया था जिसके लिए उसने अपील की थी।


यह मामला दूडिया के समक्ष विचाराधीन था। इस मामले का परिवादी के पक्ष में निर्णय करने की एवज में दूडिया ने 75 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। सूत्रों ने बताया कि गोयल ने साढे चार लाख रूपए पहले ही दे दिए और पांच लाख रूपए और देने की कहकर इसकी शिकायत ब्यूरो को कर दी थी।


सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो के दल ने शनिवार शाम दूडिया को परिवादी से पांच लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।


कभी थैंक्यू, कभी सॉरी
एडीएम को गिरफ्तार कर जब एसीबी की टीम दूडियां को लेकर कार्यालय ले जा रही थी तो आवास के बाहर खड़े लोगों से वे नजर नहीं मिला सके। उनके मुंह से केवल दो ही जुमले निकल रहे थे, "थैंक्यू-थैंक्यू और सॉरी-सॉरी।"


मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन
ब्यूरो को बीकानेर में दूडियां के आवास से बरामद 56 लाख की नकदी गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। ये रकम स्टोर रूम में अटेचियों में रखी हुई थी। हनुमानगढ़ में बिस्तर, बक्से और अलमारियों में 8 लाख रूपए बरामद हुए हैं।


हनुमानगढ़ में पहली बार आरएएस गिरफ्तार
जिला बनने के बाद हनुमानगढ़ में किसी भी आरएएस की ये पहली गिरफ्तारी है। हालांकि, ब्यूरो पूर्व में यहां कुछ तहसीलदारों को ट्रैप कर चुका है। दूडियां ने पिछले वर्ष यहां दिवाली से पहले 20 अक्टूबर को कार्यभार संभाला था।