सोमवार, 16 मार्च 2015

बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी,करीब छःलाख की हुई लूट ,पुलिस ने शुरू की लुटेरो की तलाश

बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी,करीब छःलाख की हुई लूट ,पुलिस ने शुरू की लुटेरो की तलाश

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेला शुरू होते हीं लपकों का आतंक बढ़ गया है। पशु मेला के शुभारंभ के दिन हीं अज्ञात लोगों ने उत्तरप्रदेश निवासी 4 पशु व्यापारियों को जहरखुरानी का शिकार बना दिया। रविवार को 5 पशु व्यापारी तिलवाड़ा पशु मेले में घोड़ों की खरीददारी करने आए थे और अज्ञात लोगों ने उन्हे बेहोश करके उनके पास रखें करीब 6 लाख रूपये लेकर गायब है। घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस थानाधिकारी सुखराम विश्रोई व एसआई लादूराम ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।


अस्पताल में भर्ती बेहोश व्यापारी। 


इनके हीं एक साथी ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि हम सब रविवार रात्रि में खाना खाकर सो गए थे और सोमवार सुबह उठे तो हमारे 4 साथ बेहोश थे और उनकी जेब में करीबन 6 लाख रूपये थे जो उनके पास नहीं थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्माईल पुत्र अहमद,टूनटूनसिंह पुत्र श्यामनारायणसिंह,बजरंगी व कमलेश ये चारों निवासी उत्तरप्रदेश बेहोशी की हालत में मिले जिनकों अस्पताल में भर्ती करवाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें