जोधपुर प्रतापनगर थानान्तर्गत चानणा भाखर की चामुण्डा कॉलोनी में मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति ने चद्दर के फंदे से हुक पर लटककर आत्महत्या कर ली। बंद कमरे में मानसिक विकलांग पुत्र के रोने की आवाज सुनकर आए परिजनों को रविवार सुबह घटना का पता लग पाया।
उप निरीक्षक सोमकरण के अनुसार चामुण्डा कॉलोनी निवासी प्रेम राव (42) पुत्र बिरम राव सुबह ऊपर अपने कमरे से बाहर नहीं आया। कुछ देर बाद बंद कमरे में से मानसिक विकलांग पुत्र के रोने की आवाज सुनाई दी। परिजन ऊपर पहुंचे व आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
खिड़की से झांकने पर प्रेम फंदे से लटका दिखाई दिया। पड़ोसियों की मदद से सीमेंट की जाली तोड़कर बच्चे को अंदर भेजा व दरवाजा खुलवाया।
प्रेम चद्दर के फंदे से छत के हुक पर लटक रहा था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू की। मथुरादास माथुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस का कहना है कि मजदूरी करने वाला मृतक डोडा पोस्त व नशे की गोलियों का सेवन करता था। इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद भी होता था।
तीन दिन पहले ही दोनों में झगड़ा भी हुआ। इसके बाद पत्नी एक बच्चे को लेकर पीहर चली गई। मानसिक विकलांग पुत्र प्रेम के पास ही था। आशंका है कि नशे की लत से परेशान होकर उसने जान दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें