रविवार, 15 मार्च 2015

केंद्र सरकार सैफ अली खान से पद्मश्री वापस लेने पैर कर रही है विचार

नई दिल्ली: मुंबई के रेस्टोरेंट मैं सैफ अली खान द्वारा की गयी हाथापाई महगी पड़ सकती है. सुभाष अग्रवाल द्वारा दाखिल एक पत्र से गृह मंत्रालय से शिकायत की गयी है की सैफ अली खान के खिलाफ अदालत ने आरोप तय किये है और उन पैर दूसरे भी अपराधिक मामले चल रहे है ऐसे मैं उनको पद्मश्री पुरस्कार मिलना एक दुर्भाग्पूण है .
केंद्र सरकार सैफ अली खान से पद्मश्री वापस लेने पैर कर रही है विचार

अग्रवाल ने आरटीआई आवेदन के जवाब देते हुए मंत्रालय ने बताया कि ""सैफ अली खान के संबंध में मुंबई पुलिस से 20 अगस्त, 2014 की तारीख वाले मंत्रालय के पत्र संख्या 1.3112014-पब्लिक का कोई जवाब नहीं मिला है। मुंबई पुलिस को मामले में तेजी लाने के लिए कहा गया है।
जवाब में कहा गया कि इसी तरह मंत्रालय ने पद्म श्री से सम्मानित एक और व्यक्ति अरूण फिरोदिया के खिलाफ संबंधित कर प्राधिकरण से भी शिकायत की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें