शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015

बारता के फोटो foto … पाक से आई बारात, पद्मिनी-करणी सिंह ने लिए सात फेरे

बारता के फोटो foto … पाक से आई बारात, पद्मिनी-करणी सिंह ने लिए सात फेरे  






भारत और पाकिस्तान की सरहद पर भले ही माहौल गर्माता रहा है, लेकिन दोनों देशों की आवाम के बीच आज भी दिलों के रिश्ते हैं। 




इसका उदाहरण आज कानोता में होने वाली शादी में देखने को मिल रहा है। बात हो रही है पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के कुंवर करणी सिंह और कानोता की पद्मिनी कुमारी की शादी की। 




शुक्रवार को होने वाले शादी समारोह के लिए पाकिस्तानी बारात गुरूवार रात को कानोता पहुंची। ग्राम पंचायत कानोता के सरपंच की अगुवाई में पूरे गांव ने आथित्य सत्कार के साथ बारात का स्वागत किया। 




जानकारी के अनुसार कानोता के पूर्व ठिकानेदार एवं होटल नारायण निवास के मालिक मान सिंह की पुत्री पद्मिनी कुमारी की शादी पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के पूर्व राजघराने के राणा हमीर सिंह के पुत्र कुंवर करणी सिंह से गई 




पद्मिनी कुमारी और करणी सिंह की शादी आज कानोता स्थित नारायण निवास में हो रही है। शादी समारोह के लिए पाकिस्तान से 120 सदस्यीय बारात गुरूवार रात को कानोता पहुंची। 




यहां पर ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकिस्तान से आए बारातियों का आथित्य सत्कार किया। 




पंचायत की ओर से बारात को गोविंददेवजी की प्रतिमा भेंट की गई। इस बारात में उत्तरप्रदेश की बलरामपुर, आवागढ़ और मैसूर रियासत सहित अन्य पूर्व राजघरानों के लोग शामिल हैं। सरहद पार से आई बारात को लेकर कानोता में उत्साह का माहौल है। 




इस विवाह में कई विदेशी मेहमान भी शरीक हो रहे हैं जिनमें कई पाकिस्तानी राजनीति के बड़े चेहरे और चर्चित लोग भी नजर आएंगें। इसके अलावा हिन्दुस्तान के कई रजवाड़े और राजनीतिक चेहरे इस शादी के गवाह बनेंगे।

जैसलमेर डकैती गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम के लिए ईनाम की घोषणा

जैसलमेर डकैती गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम के लिए ईनाम की घोषणा

जैसलमेर ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष जनवरी माह में गमेषा कम्पनी के तार केबल रोल को लेकर आ रहे एक ट्रक के ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक को लूट कर ले जाने के प्रकरण में अज्ञात लूट गैंग के खिलाफ मुकदमा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में दर्ज हुआ था। जिसमें काफी प्रयास के बाद पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एफआर लगा दी गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार द्वारा मामले को रिओपन करते हुए इस मामले की जांच थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर दिलीप खदाव को दी गई। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सुराग रहित डकैती की घटना का पर्दाफाष करते हुए छः डकैतों को गिरफतार किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीम हैड कानि. खुशालचंद, श्यामसिंह कानि. राजेन्द्र, हजारसिंह, बिशन, पंकज, भूपेन्द्रएवं महिला कानि. मीरा द्वारा अथक प्रयास करते हुए गुरूवार को डकैती में शामिल मुल्जिमान को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की। उनके इस अथक मेहनत एवं प्रयास को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा आईन्दा हौसला अफजाई हेतु थाना सदर की टीम को 1000 रूपये का नगद ईनाम मय प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई। 

जैसलमेर पुलिस द्वारा सिवाना बाडमेर क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरे कैम्पर की की बरामद

जैसलमेर पुलिस  द्वारा सिवाना बाडमेर क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरे कैम्पर की की बरामद

जैसलमेर  जिले में तार चोरी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रात्रि में गश्त एवं नाकाबंदी करने के दौरान बोलेरे कैम्पर को इशारा किया लेकिन वह रूकी नहीं जिसमें तार चोरी के उपरकण दिखे तथा वाहन संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा कई किलोमीटर तक पिछा किया जाने पर रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपियों द्वारा वाहन को छोडकर भाग गये। जिसके संबंध में अनुसंधान जारी है। अनुसंधान में कई और प्रकरणों के खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों की तलाश जारी है।  

जैसलमेर तार एवं वाहन चोरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाईयाॅ



जैसलमेर तार एवं वाहन चोरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाईयाॅ
तार चोरी व लूट की वारदातों में वांछित हिस्ट्रीशीटर गैंग के साथ गिरफतार
जैसलमेर जिले मंे स्थापित पवन ऊर्जा कम्पनियों में आये दिन होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने तथा चोरियों को अंजाम देने वाले तार चोरों को गिरफतार करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के पुलिस थाना सांगड के सहयोग से सांझा कार्यवाही करते हुए सदर पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा तार चोरी व लूट के कई प्रकरणों मंें वांछित बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर सवाईसिंह तथा उसकी गैंक के सदस्य पूनमसिंह, खेतसिंह व मूलसिंह को गिरफतार किया गया। सवाईसिंह व मूलसिंह जिले के पुलिस थाना सदर, खुहडी, सांगड एवं सांकडा के कई प्रकरणों में वांछित थे तथा लगातार पुलिस टीमें इनका पीछा कर रही थी। उक्त सभी तार चोरों से पुछताछ जारी है। जिसमेें ओर कई वारदातों के खुलने की संभावना हैं।

चढता सुरज धीरे धीरे से मिली पहचान- जाहिद नाजाँ

चढता सुरज धीरे धीरे से मिली पहचान- जाहिद नाजाँ


जीत जाँगिड़ सिवाणा/एम.ताहिर
बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मशहुर कव्वाल जाहिद नाजाँ का कार्यक्रम....

बोले- बचपन से ही था कव्वाली का शौक....


सिवाना! हिंदुस्तान के मशहुर कव्वालो में शुमार अंतर्राष्ट्रीय फिल्मी फनकार जाहिद नाजाँ, जिनकी कव्वाली 'चढता सुरज धीरे धीरे' ने पुरे देश ही नही वरन् सात समंदर पार भी उन्हें खुब पहचान दिलवाई और हर उम्रवर्ग में शख्स को अपना कायल कर दिया! यही कारण था कि देश के कोने कोने में इन्हें अपना कार्यक्रम देने के लिये बुलाया गया! इसके साथ ही विदेशों से भी उन्हें कई आमंत्रण प्राप्त हुए और विदेशी सरजमीं पर भी जाहिद नाजाँ ने अपनी आवाज का खुब जादू बिखेरा! गुरूवार रात बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में महफिल-ए-कव्वाली में शिरकत करने आए जाहिद नाजाँ ने जीत जाँगिड़ से विशेष साक्षात्कार में अपने अनुभव साझा कियें! प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश.......

पत्रकार- देश के मशहूर फनकारों में आपका नाम हैं, आपको कव्वाली का शौक कबसे हैं?
जाहिद नाजाँ- मुझे कव्वाली का शौक बचपन से ही हैं! बचपन में कव्वाली सुनता था और फिर गाने का प्रयास करता! करीब १३ वर्ष की आयु में मैने गाना शुरू किया था!

पत्रकार- आपकी सबसे पसंदीदा कव्वाली कौनसी हैं?
जाहिद नाजाँ- (मुस्कुराकर...) वही, जो आप सबकी पसंद हैं और जिसके कारण मैं इस मुकाम पर हूँ! जिसके कारण मुझे ये लोकप्रियता हासिल हुई हैं! (गुनगुनाते हुए...) चढ़ता सुरज धीरे धीरे, ढलता हैं ढल जाएगा!

पत्रकार- ये कव्वाली गाने की प्रेरणा आपको कहाँ से मिली?
जाहिद नाजाँ- दरअसल ये मेरे चाचा अजिज नाजाँ ने लिखी थी और उन्हीं की प्रेरणा से मुझे ये गाने का मौका मिला!

पत्रकार- चढता सूरज धीरे धीरे से आपको पहचान मिली, इसके बाद विदेशों से भी बुलावा आया?
जाहिद नाजाँ- जी हाँ, इस कव्वाली की दिवानगी का आलम इस कदर था कि इसके बाद सात समंदर पार से भी कई बुलावे आए! मैने अमेरिका, लंदन, ईराक, कुवैत में भी अपने कार्यक्रम किये!

पत्रकार- आज आप सिवाना में हैं, राजस्थान में इससे पहले भी आपने कार्यक्रम किये हैं, कैसा लग रहा हैं?
जाहिद नाजाँ- बहुत अच्छा, इससे पहले मैं कई बार अजमेर शरीफ पर कार्यक्रम में आ चुका हूँ! राजस्थान के लोगो का अपार प्यार और स्नेह मिलता रहा हैं! यही मोहब्बत मुझे अक्सर यहाँ रेगिस्तान में खींच लाती हैं|

पाक से आई बारात, पद्मिनी-करणी सिंह लेंगे 7 फेरे

पाक से आई बारात, पद्मिनी-करणी सिंह लेंगे 7 फेरे



भारत और पाकिस्तान की सरहद पर भले ही माहौल गर्माता रहा है, लेकिन दोनों देशों की आवाम के बीच आज भी दिलों के रिश्ते हैं।




इसका उदाहरण आज कानोता में होने वाली शादी में देखने को मिल रहा है। बात हो रही है पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के कुंवर करणी सिंह और कानोता की पद्मिनी कुमारी की शादी की।




शुक्रवार को होने वाले शादी समारोह के लिए पाकिस्तानी बारात गुरूवार रात को कानोता पहुंची। ग्राम पंचायत कानोता के सरपंच की अगुवाई में पूरे गांव ने आथित्य सत्कार के साथ बारात का स्वागत किया।




जानकारी के अनुसार कानोता के पूर्व ठिकानेदार एवं होटल नारायण निवास के मालिक मान सिंह की पुत्री पद्मिनी कुमारी की शादी पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के पूर्व राजघराने के राणा हमीर सिंह के पुत्र कुंवर करणी सिंह से होनी है।




पद्मिनी कुमारी और करणी सिंह की शादी आज कानोता स्थित नारायण निवास में हो रही है। शादी समारोह के लिए पाकिस्तान से 120 सदस्यीय बारात गुरूवार रात को कानोता पहुंची।




यहां पर ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकिस्तान से आए बारातियों का आथित्य सत्कार किया।




पंचायत की ओर से बारात को गोविंददेवजी की प्रतिमा भेंट की गई। इस बारात में उत्तरप्रदेश की बलरामपुर, आवागढ़ और मैसूर रियासत सहित अन्य पूर्व राजघरानों के लोग शामिल हैं। सरहद पार से आई बारात को लेकर कानोता में उत्साह का माहौल है।




इस विवाह में कई विदेशी मेहमान भी शरीक हो रहे हैं जिनमें कई पाकिस्तानी राजनीति के बड़े चेहरे और चर्चित लोग भी नजर आएंगें। इसके अलावा हिन्दुस्तान के कई रजवाड़े और राजनीतिक चेहरे इस शादी के गवाह बनेंगे।

गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

सरकार ने कांग्रेस को दिल्ली मुख्यालय खाली करने कहा -


Image Loading

लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पार्टी को अभी चंदे के एक मामले में आयकर विभाग के नोटिस का जवाब दिए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं कि सरकार ने कांग्रेस को दिल्ली स्थित मुख्यालय खाली करने का नोटिस भेज दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पार्टी ने नोटिस का जवाब भेज दिया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कांग्रेस को नोटिस जारी कर 24 अकबर रोड स्थित मुख्यालय, 26 अकबर रोड पर स्थित सेवा दल का दफ्तर, पांच रायसीना रोड स्थित यूथ कांग्रेस का दफ्तर और चाणक्य पुरी स्थित एक बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है। सरकार की दलील है कि इन सभी बंगलों को खाली करने की समयसीमा 26 जून 2013 को खत्म हो गई है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने कहा कि पार्टी को इस तरह के नोटिस मिला था। पार्टी ने उनका जवाब भेज दिया है। उसके बाद शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से कोई पत्र नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने मुख्यालय खाली करने के लिए कुछ और वक्त मांगा है। दरअसल, कांग्रेस को पार्टी मुख्यालय बनाने के लिए राऊज एवेन्यू में 9ए भूखंड आवंटित किया गया था। पार्टी ने अपनी स्थापना के 125वीं वर्षगांठ के मौके पर 28 दिसंबर 2009 को इंदिरा गांधी भवन का शिलान्यास भी किया था। पार्टी ने उस वक्त उम्मीद जताई कि नए कार्यालय के निर्माण का काम 2010 के अंत तक खत्म हो जाएगा। शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से भेजे गए नोटिस (दिनांक 22-10-2015) में कहा गया है कि 8093 वर्ग मीटर जमीन का कब्जा 25 जून 2010 को मिल गया था। इसलिए, तीन साल का रियायत का समय 26 जून 2013 को खत्म हो गया। इन बंगलों को खाली करने का नोटिस पता बंगला टाइप 24, अकबर रोड़, नई दिल्ली श्।।। 26, अकबर रोड़, नई दिल्ली श्।।। 5, रायसीना रोड़, नई दिल्ली श्।।। सी-।।/109, चाणक्यपुरी श्।अ -

विधानसभा सत्र 25 से, सत्ता और विपक्ष ने की तैयारी



विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कमर कस ली है। स्वाइन फ्लू, यूरिया की कमी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। सदन की पिछली कार्यवाहियों पर गौर से नजर डाले तो पता चलता है कि सत्ता पक्ष को विपक्ष से ज्यादा खुद के विधायकों से खतरा है।



बीजेपी के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी, राव राजेंद्र सिंह और प्रह्लाद गुंजल सत्ता पक्ष के लिए परेशानी खड़ा कर सकते हैं। इन नेताओं के तेवरों का सीधा फायदा विपक्ष को मिलता दिख रहा है।




विपक्ष की तैयारियां

कांग्रेस को सदन में संख्या बल में कमी का खामियाजा उठाना पड़ता है। जमींदारा पार्टी के साथ डॉ किरोड़ी लाल मीणा, हनुमान बैनीवाल, माणिक चंद सुराणा और बीएसपी विधायकों के साथ होने पर विपक्ष की ताकत कुछ हद तक नजर आती है।




इस मामले में कांग्रेस विधायक रमेश मीणा का कहना है कि विपक्ष संख्या बल में भले ही कम है लेकिन खास असर नहीं पड़ेगा। उनका दावा है कि स्वाइन फ्लू, कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को जमक र घेरा जाएगा।




गौरतलब है कि बजट सत्र को देखते हुए पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी पार्टी को विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। कुछ विधायकों का ये भी मानना है कि मजबूत भूमिका निभाने के लिए विपक्ष को आपसी गुटबाजी से पार पाना होगा।




उपचुनावों के बाद कांग्रेस के संख्या बल में इजाफा हुआ है। जिसका सीधा फायदा विपक्ष को मिलेगा।




सत्ता पक्ष की तैयारी

सदन में सत्ता पक्ष को एकजुट रखने की कमान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने संभाली हुई है। उन्होंने सभी विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने को कहा है।




सत्ता पक्ष की मुख्य रणनीति है कि प्रश्नकाल और 295 कार्यवाही के जरिए ज्यादा से ज्यादा मामले उठाए ताकि विरोधी दल को सदन में ज्यादा बोलने का मौका नहीं मिल पाए।




सत्ता पक्ष का दावा है कि विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। लिहाजा उनके हर हमले का मजबूती से जवाब दिया जाएगा।




गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सेशन 25 फरवरी से शुरू हो रहा है। सीएम वसुंधरा राजे होली के बाद वित्त मंत्री के तौर पर सदन में बजट पेश करेंगी।

बाडमेर 104 जननी एक्सप्रेस अब नसबंदी केसों को भी घर पहुंचाएगी

बाडमेर 104 जननी एक्सप्रेस अब नसबंदी केसों को भी घर पहुंचाएगी


बाडमेर, 19 फरवरी। चिकित्सा संस्थानों पर फिक्स डे पर हुए नसबंदी केसेज को संस्था से घर तक पहुंचाने हेतु 104 जननी एक्सप्रेस का उपयोग किए जाने की स्वीकृति दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट ने बताया कि 104 जननी एक्सप्रेस वाहन का उपयोग प्राथमिकता से क्रमशः ईमरजेन्सी केयर, प्रसूता को घर से अस्पताल लाने एवं नसबंदी केसेज को घर पहुंचाने में लिया जाएगा।

-0-

बाडमेर सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों का सर्वे व चिन्हित करने हेतु शिविर लगेंगे

बाडमेर सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों का सर्वे व चिन्हित करने हेतु शिविर लगेंगे

बाडमेर, 19 फरवरी। जिले में सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों का सर्वे एवं चिन्हित करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट ने बताया कि 24 फरवरी को नोसर, सणपा, त्रिशुलिया, गोदारों का सरा, 25 को सरणू व आकल, 10 मार्च को जूना पतरासर, 14 को मांगता, 17 को देवडा, 20 को मेली तथा 25 मार्च को असाडा में चिकित्सा केम्प आयोजित किए जाएगें। उन्होने बताया कि संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी इन शिविरों में संभावित मरीजों को चिन्हित करने एवं उनके सिलोकोसिस प्रमाणीकरण हेतु जिला अस्पताल बाडमेर में गठित नयूमोकोनोसिस बोर्ड को रेफर करेंगे।
-0-

बाडमेर पाक नागरिकों के नागरिकता प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही हेतु शिविर 23 को

बाडमेर पाक नागरिकों के नागरिकता प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही हेतु शिविर 23 को
बाडमेर, 19 फरवरी। पाक नागरिकों को लम्बी अवधि की वीजा एवं नागरिकता प्रदान करने संबंधी प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही हेतु 23 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे जिला मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त शिविर में ऐसे पाक नागरिक जो वैद्य पासपोर्ट से भारत में प्रवेश कर स्थाईवास की अनुमति के साथ भारत में निवास कर रहे है, ऐसे पाक नागरिक जो दिनांक 31-12-2009 से पूर्व आकर भारत में स्थाई वास के 7 वर्ष कर चुके हो तथा ऐसे पाक नागरिक जिन्होने भारतीय नागरिक से विवाह/निकाह किया है, उसका पंजीकृत विवाह प्रमाण पत्र/निकाहनामा प्रस्तुत किया है, के लम्बी अवधि की वीजा एवं नागरिकता प्रदान करने संबंधी प्रकरणों के शीध्र निस्तारण संबंधी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि शिविर में उप सचिव (नागरिकता) महेन्द्र कुमार एवं सेक्शन आफिसर (नागरिकता) एम.आर. मीना द्वारा पात्र पाक नागरिकों के लम्बी अवधि की वीजा एवं नागरिकता संबंधी आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जाएगी।

-0-

जैसलमेर डकैती का पर्दाफाष, छः मुल्जिम गिरफतार

जैसलमेर  डकैती का पर्दाफाष, छः मुल्जिम गिरफतार

जैसलमेर  पिछले वर्ष जनवरी माह में गमेषा कम्पनी के तार केबल रोल को लेकर आ रहे एक ट्रक के ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक को लूट कर ले जाने के प्रकरण में अज्ञात लूट गैंग के खिलाफ मुकदमा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में दर्ज हुआ था। जिसमें काफी प्रयास के बाद पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एफआर लगा दी गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार द्वारा मामले को रिओपन करते हुए इस मामले की जांच थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर दिलीप खदाव को दी गई। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सुराग रहित डकैती की घटना का पर्दाफाष करते हुए छः डकैतों को गिरफतार किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीम हैड कानि. खुशालचंद, श्यामसिंह कानि. राजेन्द्र, हजारसिंह, बिशन, पंकज, भूपेन्द्रएवं महिला कानि. मीरा द्वारा अथक प्रयास करते हुए गुरूवार को डकैती में शामिल मुल्जिमान धनसिंह पुत्र श्री भगवानसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल पेषा मजदूरी निवासी हापा पुलिस थाना खुहड़ी जैसलमर, भौमसिंह पुत्र श्री उगमसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल पेषा मजदूरी निवासी मसूरिया पुलिस थाना सम जैसलमेर, जनकसिंह पुत्र श्री कूम्पसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल पेषा मजदूरी निवासी बींजराज का तला पुलिस थाना झिंझनियाली, केषरसिंह पुत्र श्री अमरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल पेषा मजदूरी निवासी रूपसी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, मीरेखां उर्फ शंकरेखां पुत्र श्री खेरू खां जाति मुसलमान उम्र 30 साल पेषा मजदूरी निवासी सोजियों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जैसलमेर, बाबूसिंह पुत्र श्री हुकमसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल पेषा मजदूरी निवासी लखा पुलिस थाना झिंझनियाली को न्यायालय में पेष कर पांच दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस द्वारा रिमाण्ड के दौरान मुल्जिमानों से अन्य वारदातें खुलने की सम्भावना हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य डकैतों की सरगर्मी से तलाष कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के निर्देषन में सदर थाना पुलिस की विषेष टीम के प्रयासों से जिले में पवन उर्जा संयंत्रों में चोरी व लूट पाट की घटनाओं में पिछले 7-8 महिनों में काफी कमी दर्ज की गई हैं। थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में थाना सदर पुलिस द्वारा पूर्व में भी गमेषा कम्पनी के ही काहला स्थित कन्ट्रोल रूम व यार्ड से लूट के प्रकरण में अथक प्रयास करते हुए 11 डकैतों को गिरफतार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की गई थी।

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर खास आयोजन ड़िंगळ के विकास पर होगी चर्चा

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर खास आयोजन ड़िंगळ के विकास पर होगी चर्चा 

दीकरी का विमोचन जिला कलेक्टर करेंगे ,डॉ राजेंद्र बारहट करेंगे शिरकत 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को जय नारायण व्यास महिला बी एड महाविद्यालय में मायड़ भाषा दिवस का आयोजन प्रातः ग्यारह बजे  जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रखा गया हैं। इस दिन राजस्थानी भाषा में लिखित पुस्तक दीकरी का लोकार्पण भी होगा ,साथ ही समिति के हाल ही में चुने गए जान प्रतिंनिधियो का सम्मान भी किया जायेगा ,समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ राजेंद्र सिंह बारहट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ,वाही बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह  राठोड जलसे के ख़ास मेहमान होंगे। 

समिति के प्रदेश उप पाटवी  चन्दन सिंह भाटी ने बताया की मायड़ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा की ड़िंगळ शैली के विकास पर खास चर्चा होगी ,कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा के विद्वान नरपत दान जी आसिया ,राजस्थानी भाषा के रसखान मीठा खान मीर ,सुरेश दाधीच ,ओम प्रकाश उज्जवल खास मेहमान होंगे ,

उन्होंने बताया की कार्यक्रम के पहले सत्र में आर ऐ एस अधिकारी डॉ नखतदान बारहट लिखित राजस्थानी भाषा की पुस्तक दीकरी का लोकार्पण जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। इसी सत्र में राजस्थानी भाषा के विकास पर चर्चा होगी ,उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राजस्थानी भाषा शैली ड़िंगळ के व्यापक विकास पर चर्चा होगी और डिंगल में काव्य पाठ होगा ,इस सत्र में राजस्थानी भाषा समिति के उन सदस्यों का सम्मान किया जायेगा जो हाल ही में नगर परिषद और पंचायत चुनावो में निर्वाचित हुए हैं। 

राज्यपाल कल्याण सिंह के विमान की आपात लैंडिंग

जोधपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे भाग लेने जा रहे राज्यपाल कल्याण सिंह का विमान गुरूवार को डायवर्ट कर जोधपुर में उतारा गया।

जानकारी के मुताबिक कल्याण सिंह अपने विमान से श्रीगंगानर के सूरजगढ़ जा रहे थे। वहां पर घना कोहरा होने के कारण उनका विमान जोधपुर एयरपोर्ट पर सुबह 9.35 बज उतारा गया।


इसके बाद पीएम मोदी की सभा की सभा में भाग लेने के लिए वह सड़क के रास्ते से सूरजगढ़ पहुंचे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को सूरजगढ़ में राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ करेंगे।

भारत में 20 रूपए लीटर मिल सकता है पेट्रोल!



जयपुर दुनियाभर में कच्चे के तेल के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके चलते पेट्रोल-डीजल काफी सस्ता हुआ है। भारत में पिछले 7 महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कई बार कमी की गई।



हालांकि ये कमी भारत में उतनी नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी। लेकिन एक अमरीकी इकोनॉमिस्ट के अनुसार क्रूड ऑयल के दाम अगर 20 डॉलर तक और गिरते है तो भारत में पेट्रोल-डीजल 10 से 20 रुपए प्रति लीटर के दाम पर मिलने लगेगा।




अमरीकी इकोनॉमिस्ट ए गैरी शिलिंग के अनुसार, वेस्ट टेक्सास इंटरमिडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड की कीमत 10 से 20 डॉलर तक गिर सकती हैं। अमरीका में तेल खपत का बेंचमार्क डब्लूटीआई हैं।




अगर शिलिंग का अनुमान सही साबित होता है तो भारतवासियों के लिए ये बड़ी खुशी की बात होगी। ऐसा होने के बाद देशावासियों को 10 से 20 रुपए लीटर के दाम पर पेट्रोल-डीजल मिल सकेगा।




हालांकि देश में पेट्रोलियम कंपनियां सरकारी नियंत्रण से मुक्त हैं। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढाव के आधार पर ही पेट्रोलियम कंपनियां देश में पेट्रोल-डीजल के दामों को घटाती-बढ़ाती है। गौरतलब है कि फरवरी माह में ही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी।