मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

भारतीय सेना एडवेन्चर विंग पैरामोटर अभियाान

भारतीय सेना एडवेन्चर विंग पैरामोटर अभियाान




भारतीय सेना का जवान साहस और सामथ्र्य का एक उदाहरण है। पैराषुट रेजिमेंट टेªनिंग सेन्टर ;पी आर टी सीद्ध यह भावना रखने के लिए 15 फरवरी 2015 को सीमावर्ती नगर तनोत से झीलों की नगरी उदयपुर तक एक पैरामोटर अभियान का आयोजन किया।


पैरामोटर श्मोटर प्रोपेल्ड गलीडरश् के नाम से भी जाना जाता है। यह एक पैराषुट और एक 310 सी सी मोटर का संयोजन है, जो पायलट की पीठ पर बंधा रहता है। पैरामोटर 3000 मीटर की उचाई से उडाया जा सकता है और यह 45 किलोमिटर प्रति घंटा की रपतार से उड सकता है। यदि हवा का रुख इसके अनुकुल हो। पायलट अपनी क्षमता के अनुसार जमीन पर सिर्फ चिन्होे की मदद से ही नही उडान करता है बल्कि वह अपनी उडने कि दिषा को अपने डोरियो से अपने वस मे करता है।


इस अभियान का उद्घाटन ब्रिगेडियर विपुल सिंघल द्वारा किया गया। इस यात्रा के क्रम में 15 टीम मेम्बर जो उच्च दर्जे के पायलट है, जो कि मेजर षिवषंकर के नेतृत्व में राजस्थान के रामगढ़, जैसलमेर, पोखरन, जोधपुर, पाली और अन्त में 26 फरवरी 2015 को उदयपुर में इस अभियान को समाप्त कर देंगे।

4 महिलाओं से एक करोड़ रूपए की सोने की छडें बरामद

हैदराबाद हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक करोड़ रूपए से ज्यादा की कीमत की सोने की छड़ों की तस्करी के प्रयास में मंगलवार को चार महिलाएं पकड़ी गईं।

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बताया कि सोने की छड़ों की तस्करी का प्रयास करने की आरोपी महिलाओं से कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की। ये महिलाएं बैंकाक से यहां पहुंची थीं।


पूछताछ में महिलाओं ने किसी भी निषेद्य वस्तु को रखने की बात से इंकार कर दिया।


हालांकि विस्तृत जांच के बाद अधिकारियों ने यात्रियों से 4 किलोग्राम की सोने की छडें बरामद की।

लाहौर में बम विस्फोट, आठ लोगों की मौत



लाहौर पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार को हुए एक बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।




'डॉन' द्वारा जारी रपट के अनुसार, विस्फोट लाहौर शहर में गुज्जर सिंह इलाके की पुलिस लाइन में हुआ।




विस्फोट स्थल पर आसपास खड़े वाहनों में आग लग गई, जबकि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।




प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस लाइन के भीतर से गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। हालांकि सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि विस्फोट के बाद गोली पुलिसकर्मियों ने चलाई।

दंतेवाड़ा यौन शोषण के आरोपी को शादी की सजा



दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में एक साहती युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले अपने प्रेमी को पहले तो जेल भेजवाया और फिर सजा के तौर पर उसे शादी करने के लिए मजबूर कर दिया।



आंगन बाड़ी में काम करने वाली युवती लैखनराम बघेल नाम के युवक को दिल दे बैठी थी। जिसका फायदा उठाते हुए उसने युवती से शारीरिक संबंध बना लिया और फिर परिवार के दबाव में शादी से इंकार दिया। इसके बाद युवती ने साहसिक कदम उठाते हुए सुकमा थाने में मामला दर्ज करवाया और सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को शादी की सजा सुनाई।




फास्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश के बाद जेल में शादी की व्यवस्था जेल प्रशासन ने की। गायत्री ट्रस्ट के पंडितों ने गायत्री रीति रिवाज से दोनों का विवाह कराया। जिला जेल में यह तीसरी शादी हुई है। शादी होने के बाद दोनों को जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रीय ने प्रमाण पत्र देते हुए आशीर्वाद दिया।

जयपुर महिला का रूप धारण कर किशोरी को ले भगा प्रेमी



जयपुर वैलेंटाइंस डे के दिन एक प्रेमी महिला का रूप धारण कर रास्ते में से किशोरी को भगा ले गया। देर रात किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर परिजन खो नागोरियान थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने किशोरी की सहेली की मदद से प्रेमी को दबोच कर उसे बरामद कर लिया।



पुलिस के अनुसार पंचायत विहार निवासी 17 वर्षीय किशोरी वैलेंटाइंस डे के दिन अपनी सहेली के साथ बाजार में खरीददारी करने गई थी। इसी दौरान एक महिला आई। किशोरी ने उसके साथ पहले बातचीत की और फिर उसके साथ चली गई। देर रात तक जब किशोरी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे आस-पास तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली।




इस पर परिजनों ने उसकी सहेली से पूछा तो उसने एक महिला के साथ जाने की बात कही। इस पर अपहरण की आशंका के चलते परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।




पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने किशोरी की सहेली से पूछताछ की तो उन्हें किशोरी के प्रेम प्रसंग का पता चला। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर पूछताछ कर किशोरी को उसके पास से बरामद कर लिया।




शादीशुदा है युवक

जांच अधिकारी एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी मनोज 27 सिंधी कैम्प का रहने वाला है और दोनों परिवारों में रिश्तेदारी है। किशोरी और युवक का लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।




इसी कारण वैलेंटाइंस डे के दिन युवक महिला के वेश में आया और किशोरी को अपने साथ ले गया। आरोपी युवक शादीशुदा है और उसके एक बच्चा भी है। किशोरी के पिता ने रविवार को मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को पकड़कर उससे किशोरी को बरामद कर लिया। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

सोमवार, 16 फ़रवरी 2015

ट्रेन के शौचालय में हुआ प्रसव, पटरियों पर गिरकर भी नवजात सुरक्षित



बीकानेर वाकई जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय। यह बात एक बार फि र उस समय सच साबित हुई जब एक महिला का रेलगाड़ी के शौचालय में प्रसव हो गया और नवजात पटरी के बीच में गिरकर भी जिंदा बच गया। रेलवे सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह घटना हनुमानगढ़ जिले के डबली राठान क्षेत्र में कल रात हुई।



हनुमानगढ़ कस्बा निवासी गर्भवती मनु अपनी मां के साथ सूरतगढ़ से कालका एक्सप्रेस से हनुमानगढ़ आ रही थी कि डबली राठान में रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक उसे पेट में तेज दर्द हुआ। इस पर वह शौचालय में चली गई जहां उसे प्रसव हो गया और नवजात शौचालय से पटरियों के बीच में जा गिरा।




इसी दौरान रेलगाड़ी रवाना हो गई। काफी रक्त बह जाने से मनु बेहोश हो गई। अगले स्टेशन हनुमानगढ़ जंक्शन पहंुचने पर उसे 108 एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि उधर डबली राठान क्षेत्र में एक कर्मचारी पटरियों की जांच कर रहा था कि उसे नवजात रोता हुआ मिला। उसने तुरंत इसकी सूचना हनुमानगढ़ में दी। नवजात को भी उसकी मां के साथ ही हनुमानगढ़ कस्बे के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है।

कम्युनिस्ट नेता पंसारे और उनकी पत्नी को गोली मारी, दिया जांच का आदेश -



कोल्हापुर। दिग्गज कम्युनिस्ट नेता गोविंद पी. पंसारे व उनकी पत्नी को यहां सोमवार सुबह सागरमाला स्थित उनके घर के करीब दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे दो अज्ञात हमलावरों ने सैर पर निकले दंपति से उनका हाल-चाल पूछा। उसके बाद उन पर चार राउंड गोलियां चलाने के बाद फ रार हो गए।
Unidentified attackers fired on veteran communist leader


घायल अधिवक्ता व लेखक गोविंद पंसारे (82) और उनकी पत्नी को एस्टर आधार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका ऑपरेशन चल रहा है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री राम शिंदे ने घटना की निंदा की है। उन्होंने दोषियों की धरपकड़ के लिए राज्य में सभी मार्गो को बंद करने का आदेश दिया गया है।

सलूंबर बेटे के सामने मां को जिंदा जलाया



सलूंबर। उदयपुर जिले में सलूंबर तहसील के कालीपोल गांव में शनिवार रात आपसी रंजिश के चलते कुछ ग्रामीणों ने बेटे के सामने ही उसकी 90 वर्षीय मां को जिंदा जला दिया। कच्चे घर में बैठी मां को बचाने की कोशिश करने पर हमलावरों ने बेटे पर पथराव कर मारपीट की और उसे पकड़ लिया। भेरा मीणा के अनुसार वह शाम लगभग साढ़े सात बजे मां जगुड़ी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में बैठा था। इस बीच गांव के ही शंकर के परिवारवालों ने लगभग नौ अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया। के रोसिन की पीपी साथ लाए मावा मीणा ने घर में आग लगा दी। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि आरोपी परिवादी के घर गया था।
90-Year old woman burnt in front of her son in Udaipur
बेटे...
उस वक्त परिजन चुनाव में जीत पर परसादी में गए थे। घर में बीमार वृद्धा अकेली थी। आरोपी ने मकान में आग लगाई दी, जिससे वृद्धा जिंदा जल गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे परिजन वृद्धा को बचाने में विफल रहे।




यह हुआ नुकसान : आग से घर का समान, 2 किलो चांदी, 20 ग्राम सोना, 3 बकरियां, 5 बोरी मक्का, 2 बोरी गेहूं जल गए।




यह है रंजिश का कारण

भेरा के अनुसार कुछ समय पहले डूंगरपुर में मावा के पुत्र शंकर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। हादसे के समय भेरा का पुत्र भी शंकर के साथ था। इसके चलते शंकर के परिवारवाले उनसे रंजिश रखते थे। -

जोधपुर भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित सफाई अभियान


जोधपुर  भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित सफाई अभियान



जोधपुर   वायुसेना स्टेशन, जोधपुर ने सोमवार को जोधपुर की हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द एयरोस्पेस सुरक्षा सप्ताह के दौरान सफाई अभियान संचालित किया। सफाई अभियान का संचालन शहर को साफ रखने के लिए आमजन में जागरूकता फैलाना है तथा पक्षियों के टकराने से विमान-हादसों को रोकना है। वायुसेना पत्नी कल्याण संघ-स्थानीय (आफवा-एल) की अध्यक्षा श्रीमती भाग्यश्री विधाते के नेतृत्व में वायुसंगिनियों ने इस अभियान में भाग लिया तथा वार्ड संख्या 41 एवं 42 के पार्षद एवं स्थानीय जनता के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया एवं कूड़े-करकट के प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। वार्ड के पार्षद एवं स्वंयसेवी लोगों ने तहेदिल से अभियान में भाग लिया।




वायुसेना स्टेशन, जोधपुर दक्षिण पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा वायुबेस है तथा प्रतिवर्ष 10,000 से ज्यादा घंटों की उडान भरता है। भारत में अधिकांश विमानों की दुर्घटनाएॅं/घटनाएॅं पक्षियों के टकराने मात्र से होती है। परिणामतः अतिविशाल अमूल्य जनधन व संपदा की क्षति होती है। इस वायुपट्टी से सैन्य उडानों के अतिरिक्त सिविल फ्लाइट की भी उडान संचालित होती हैं। अतः सिविल फ्लाइट को भी समान आधात पहुंचता है जितना कि मिलिट्री फ्लाइट को। हवाई-पट्टी के आसपास फैले कूड़े-करकट से पक्षी तो आकर्षित होते ही हैं। इसके अलावा वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के आसपास कारखाने, फार्म, ड्रेन एवं बूचड़खाने भी विद्यमान है जो विमानों की उड़ान के समय खतरे की भूमिका तैयार करते हैं। सफाई अभियान के दौरान वायुयोद्धा और स्थानीय जनता ने साथ मिलकर सड़क और गलियों में पड़ा कूड़ा-करकट साफ किया एवं ट्रैक्टरों के द्वारा निपटान के लिए ले जाया गया। वायुयोद्धा एवं आफवा के स्वंयसेवकों ने सफाई अभियान एवं सुरक्षित उड़ान परिसर संबंधित बैनर एवं कार्ड्स प्रदर्शित किए। स्वच्छता-सफाई जागरूकता प्रसारण की विवरणिका भी लोगों को वितरित की गई। आफवा अध्यक्षा ने स्थानीय जनता को सम्बोधित किया एवं आम लोगों को पर्यावरण साफ रखने का अनुरोध किया। और आगे कहा कि जोधपुर नगर निगम के मुख्य अधिशाषी अधिकारी ने इस कार्य के लिए एक कूड़ाडान भी निगम से देने का आश्वासन दिया है। वायुसेना विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस संबंध में एक नुक्कड-नाटिका की प्रस्तुति प्रदान की गई।




कूड़ा-करकट एवं रद्दी वस्तु प्रबंधन, वायुक्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन एवं एयरोस्पेस सेफ्टी के अभिन्न अंग है। एयरोस्पेस एवं स्वच्छता संबंधी सप्ताहांत लम्बे कार्यक्रम का संचालन वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर एस के विधाते वी एम के नेतृत्व किया गया। एयरोस्पेस सुरक्षा अभियान के दौरान वायुयोद्धाओं ने पाबूपुरा, झालामंण्ड एवं शिकारगढ़ जैसे पडौसी गाॅंवों एवं विद्यालयों में जाकर स्थानीय जनता और विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाएॅंगें।

एक सुरक्षित उडान पर्यावरण न केवल भारतीय वायुसेना, बल्कि स्थानीय जनता के लिए भी लाभदायक है। इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिक प्रशासन एवं भारतीय वायुसेना में परस्पर समन्वय स्थापित करना तथा स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करके पक्षियों से टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। इससे जन व संपदा की सुरक्षा बढ़ेगी और काफी बड़े स्तर पर हमारी युद्ध लडने की क्षमता बढ़ेगी।




---

बाडमेर पल्स पोलियों अभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

बाडमेर पल्स पोलियों अभियान  जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
बाडमेर, 16 फरवरी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियों अभियान 22 फरवरी, 2015) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने पल्स पोलियों टीकाकरण के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी को गम्भीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियों अभियान) का द्वितीय चरण 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होने जिले में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को शत प्रतिशत पोलियों की दवा पिलाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि एक भी बच्चा पोलियों की दवा पीने से वंचित नहीं रहे, इसके पुख्ता प्रबन्ध किए जाए।

बैठक में जिला कलक्टर ने पल्स पोलियों अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने पल्स पोलियों माईक्रो प्लान के संबंध में चाही गई सूचनाएं निर्धारित नवीन प्रपत्र में समय पर भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट ने पल्स पोलियों अभियान की तैयारियों की साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि जिले में कुल 582 बूथ, 3530 घर-घर भ्रमण टीम, 87 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। इन सभी टीमों के लिए कुल 297 सुपरवाईजर तैनात किए गए है।

बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमन्त कुमार सिंघल, आरसीएचओ (काय्रक्रम प्रभारी) डाॅ. खुशवन्त खत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

भामाशाह योजनान्तर्गत

शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 16 फरवरी। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिले मे ग्राम पंचायत वार नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत देरासर में 18 से 20 जनवरी, हाथमा में 21 से 23 फरवरी, सियाणी में 24 से 27 फरवरी, इन्द्रोही में 28 फरवरी से 4 मार्च, गुडानाल में 18 से 23 फरवरी, कुशीप में 24 फरवरी से 4 मार्च, बायतु भीमजी में 18 से 21 फरवरी, बायतु चिमनजी में 23 से 28 फरवरी, खारची में 18 से 21 फरवरी, बालेबा में 23 से 26 फरवरी, सोनडी में 18 से 20 फरवरी, बामडला में 22 से 27 फरवरी तथा गुडामालानी में 23 फरवरी से 3 मार्च तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

-0-

बाडमेर तिलवाडा पशु मेले का आयोजन 16 मार्च से

बाडमेर तिलवाडा पशु मेले का आयोजन 16 मार्च से
मेले के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

बाडमेर, 16 फरवरी। राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ तिलवाडा पशु मेले का आयोजन 16 मार्च से किया जाएगा। सोमवार को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई मेला प्रबन्ध कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में मेले के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा में बताया कि 16 मार्च को झण्डारोहण के साथ ही उक्त मेला प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को इस पशु मेले की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि पशुपालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडें। उन्होने पुलिस विभाग से समय पर मेला स्थल पर पुलिस चैकी स्थापित कर पर्याप्त पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने मेले में पशुओं तथा मेलार्थियों के लिए जल व्यवस्था हेतु विभाग तथा मेला प्राधिकरण से पत्राचार करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने पशुओं के लिए खेलियों की मरम्मत कराने के साथ मेला स्थल पर पानी के संग्रहण के लिए मेला परिसर में पानी की टंकीयां रखने को कहा। उन्होने मेले में 12 मार्च से ही बिजली चालू करने तथा सम्पूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त रोशनी के निर्देश दिए गए। उन्होने पशुओं के लिए उचित दर पर चारे की व्यवस्था के साथ मेले में चिकित्सा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध रखने के निर्देश दिए। उन्होने मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी आयोजन करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने मेले के दौरान जल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वाहन संधारण, अस्थाई मजदूरी व मेला मैदान के लेवलिंग, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के लिए बजट प्रावधान अनुसार निविदाओं आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक के प्रारम्भ में संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग डाॅ. बी.आर. जैदिया ने मेले के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं तथा आयोजनों के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा उदयभानु चारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

बाडमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश


बाडमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु  प्रभावी कार्यवाही के निर्देश
बाडमेर, 16 फरवरी। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिले में स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली, चिकित्सा इन्तजामों की साप्ताहिक बैठक में व्यवस्थाओ ंकी समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में स्वाइन फ्लू की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली तथा चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए इन्तजामों एवं टेमी फ्लू केप्सूल की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने स्वाइन फ्लू के हाई रिस्क क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर टेली फ्लू बांटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए इन्तजामों का संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों से भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने स्वाइन फ्लू के लक्ष्णों, बचाव एवं निःशुल्क उपचार का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट ने बताया कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु टेमी फ्लू के केप्सूल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जिला मुख्यालय पर दूरभाष नम्बर 02982-230462 पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है, किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु नियन्त्रण कक्ष से सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा की तथा विशेष कार्ययोजना बनाकर परिवार कल्याण के लक्ष्य अर्जित करने तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्घता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की धरपकड, निर्माण सामग्री व अतिक्रमण हटाने आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलक्टर शर्मा ने सफाई व्यवस्था के लिए शहर को 8 जोन में विभाजित कर प्रत्येक जोन के लिए नियुक्त सफाई निरीक्षक एवं जमादारों के मोबाईल नम्बर सदृश्य स्थानो ंपर अंकित करने तथा मौहल्ले वार बीट निर्धारित कर मौहल्ले के न्यूनतम 3 व्यक्तियों से निगरानी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने नगर परिषद के आयुक्त सहित सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि जन समस्याओं के समाधान हेतु नगर परिषद में दूरभाष नम्बर 02982- 220098 व 02982-220048 पर राउण्ड द क्लाॅक एकीकृत नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है तथा सभी विभागों से संबंधित शिकायतों, जन समस्याओं का इन्दाज किया जाकर समस्याओं को निराकरण किया जा रहा है। साथ ही डिस्काॅम के अधिशाषी अभियन्ता एम.एल.जाट (मोबाइल नम्बर 9413359396), सहायक अभियन्ता पीडब्ल्युडी सी.एल. खत्री (मोबाइल नम्बर 9414493084), अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी सोनाराम चैधरी (मोबाइल नम्बर 8003003235), कनिष्ट अभियन्ता आरयुआईडीपी सुनील बिश्नोई (मोबाइल नम्बर 9783767531), आयुक्त नगर परिषद बाडमेर धर्मपाल जाट (मोबाइल नम्बर 8764010699) को क्रियान्वयन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जन समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में अवैध जल कनेक्शनों को शीध्र हटाने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की

समीक्षा पश्चात् जिला कलक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विद्युत, पेयजल, सफाई संबंधी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

रविवार, 15 फ़रवरी 2015

वैलेंटाइन स्पेशल: प्यार की खातिर अमेरिका से यूपी चली आई ये लड़की -



प्यार का ना कोई धर्म होता है और ना ही कोई जाति। प्यार ना तो रंगभेद जानता है और ना ही उसे देश की सीमाओं में बांधा जा सकता है।
Image Loading


इसी का एक उदाहरण देखने को मिला यूपी के शाहजहांपुर में जहां अमेरिका की एक लड़की अपने दोस्त को हैप्पी वैलेंटाइन कहने के लिए अकेले ही चली आई।




अभिनेता सलमान तो अपने लिए दुल्हन ढूंढ नहीं पाए लेकिन शाहजहांपुर के रहने वाले सलमान ने फेसबुक पर ज़रूर अपना प्यार ढूंढ लिया।




अमेरिका की रहने वाली 35 साल की डाना 2011 में फेसबुक पर आई थीं जहां उनकी मुलाकात अपने से 10 साल छोटे सलमान से हुई।




दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और इजहारे मुहब्बत के लिए छह महीने के टूरिस्ट वीज़ा पर डाना शाहजहांपुर चल आईं।




सलमान के पिता सुल्तान यहां टीचर हैं और सलमान बैंक में काम करता है। शादी के बंधन में बंधने से पहले डाना सलमान के परिवार के साथ वक्त बिताना चाहती है ताकि उसके परिवार और तौर तरीकों को समझ पाए।




स्किन विशेषज्ञ के तौर पर काम करने वाली डाना और सलमान जब फेसबुक पर मिले तो चैटिंग की और फिर वीडियो चैटिंग भी।




सलमान ने बताया कि डाना ने उसे कलाई घड़ी भी भेजी जिसके बदले में उसने डाना को चूड़ियां भेजीं। उसने डाना को बता दिया कि वह यूएस आना अफोर्ड नहीं कर सकता।




इसके बाद डाना ने भारत आने का फैसला किया। सलमान उसे लेने के लिए दिल्ली पहुंचा और वहां से उसे लेकर शाहजहांपुर आया।




वह सलमान के साथ शाहजहांपुर के एसपी से मिली और एलआईयू ऑफिस में गई। इसके बाद दोनों शहीद पार्क पहुंचे जहां डाना ने सलमान को फूल देकर हैप्पी वैलेंटाइन कहा।




शुक्रवार को वह एसपी ऑफिस गई और तीन महीने तक तिलहर में ठहरने के लिए दस्तावेज जमा किए। विदेशी महिला को देख कर तमाम लोग पार्क में जमा हो गए जिसके बाद कर्मचारियों को गेट बंद करना पड़ा।




डाना ने यहां शहीदों की प्रतिमाओं को देखा और फोटो भी खिंचवाए। उसने कहा कि भारत और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। इसके बाद वह सलमान के साथ उसकी रिश्तेदारियों में चली गई।



क्रिकेट विश्व कप लाइव : भारत का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन पवेलियन लौटे -



टीम इंडिया ने पाकिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दूसरा विकट गवां दिया। शिखर धवन 73 रन की बेहतरीन पारी खेलकर रन आउट हो गए। शिखर धवन ने 76 गेंदों में एक छक्का और सात चौके जड़े।
Image Loading



उप कप्तान विराट कोहली 71 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुरेश रैना अभी क्रीज पर उतरे हैं। विराट ने 78 गेंदों में पांच चौके लगाए। खबर लिखने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 30 ओवर में 165 रन बना लिए हैं।




भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गवांया। रोहित 15 रन बनाकर सोहेल खान की गेंद पर कैच आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में 20 गेदों में चार चौके लगाए।




इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।




चोटों और प्रदर्शन के निरंतरता की कमी से जूझ रहा भारत खिताब के बचाव के अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा तो वह इतिहास से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा।



सिडनी में 1992 के विश्व कप में दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर के विश्व कप में सभी पांच मैच जीते हैं। महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली भारतीय टीम अब सुपर संडे को अपना दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।



इस मैच के दौरान स्टेडियम के खचाखच भरा रहने की उम्मीद है और लगभग 20,000 भारतीय पहले ही विशेष रूप से इस मैच के लिए एडिलेड पहुंच चुके हैं। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करने को लेकर बेताब हैं।



ऑस्ट्रेलिया की गर्मियों में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम पहले ही मैच में शिकस्त झेलने की स्थिति में नहीं है और वह भी पाकिस्तान के हाथों। उप कप्तान और अहम बल्लेबाज विराट कोहली के बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहना, अभ्यास मैच में अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ भी 10 विकेट चटकाने में नाकाम रहने वाला गेंदबाजी आक्रमण और कुछ अहम खिलाड़ियों की फिटनेस धौनी के लिए चिंता का कारण हैं।



पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है फिर भले ही वह खराब दौर से ही क्यों नहीं गुजर रही हो। वर्ष 1992 में ऑस्ट्रेलिया और 1999 में इंग्लैंड में विश्व कप में अधिकांश समय खराब प्रदर्शन करने के बावजूद भारत पाकिस्तान को आसानी से हराने में सफल रहा था।




भारत को हमेशा से ही सचिन तेंदुलकर, अजय जडेजा या वेंकटेश प्रसाद के रूप में ऐसा एक खिलाड़ी मिलता रहा है जो विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की जीत का सूत्रधार बनता रहा है। मौजूदा टीम में कोहली, अजिंक्य रहाणे और कप्तान धौनी अपने अकेले दम पर मैच का रूख बदलने की क्षमता रखते हैं।



धौनी आंकड़ों में अधिक विश्वास नहीं रखते लेकिन विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड टीम को सकारात्मक ऊर्जा देगा। इसके अलावा मिसबाह उल हक की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम भी काफी अच्छी लय में नहीं है जिससे भारत का पलड़ा कुछ भारी रह सकता है।



मोहम्मद हफीज जैसे बल्लेबाज और जुनैद खान जैसे स्विंग गेंदबाज को चोटों के कारण गंवाने जबकि सईद अजमल के बिना उतरने के कारण पाकिस्तान की स्थिति आदर्श नहीं है। इसके अलावा टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली एकदिवसीय सीरीज में भी मेजबान टीम के हाथों 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।



पाकिस्तान की टीम में हालांकि किसी भी टीम को हराने की क्षमता है। टीम के लिए अभ्यास मैचों में प्रदर्शन सकारात्मक रहा जहां उसने बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते। इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान मिसबाह ने 91 रन की पारी खेली थी।



दूसरी तरफ भारत को अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि उसने अफगानिस्तान को हराया। विश्व कप में भारत के खिलाफ पिछले पांचों मैच गंवाने के कारण हालांकि पाकिस्तान कुछ दबाव में होगा।



भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे लगातार रन बनाने में सफल रहे हैं जबकि रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 150 रन की पारी खेलकर दर्शाया कि वह फिट हैं और अपने पहले विश्व कप में रनों के भूखे हैं।




त्रिकोणीय सीरीज के बाद अभ्यास मैचों में भी कोहली के अधिक रन नहीं बना पाने से भारत की समस्या बढ़ी है। भारत के लिए उनका फॉर्म अहम हैं और धौनी नहीं चाहेंगे कि अहम मौकों पर उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विफल रहे।



भारत की सबसे बड़ी चिंता हालांकि उसकी गेंदबाजी है जो पिछले ढ़ाई महीने में काफी खराब रही है। इशांत शर्मा चोटों से परेशान रहे जबकि भुवनेश्वर कुमार भी टखने की चोट के बाद वापसी करते हुए फॉर्म हासिल करने में विफल रहे जिससे मोहम्मद शमी और उमेश यादव पर भारत की निर्भरता बढ़ गई है। ये दोनों तेज गेंदबाजी करने में सक्षम हैं लेकिन अनुशासन की कमी है।



स्टुअर्ट बिन्नी ने अब तक मिले सीमित मौकों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश की है लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दिलाने की उनकी क्षमता पर सवालिया निशान लगा हुआ है। स्पिनरों में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की क्षमता लगभग समान हैं लेकिन बल्लेबाजी में जडेजा कुछ बेहतर नजर आते हैं।



पाकिस्तान के लिए मिसबाह, यूनिस खान और शाहिद अफरीदी की अनुभवी तिकड़ी का प्रदर्शन अहम होगा जबकि प्रतिभावान उमर अकमल और फॉर्म में चल रहे शोएब मकसूद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।



पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई वहाब रियाज और सात फीट के मोहम्मद इरफान की अनुभवी जोड़ी करेगी जो अनुकूल दिन किभी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। रियाज मोहाली में 2011 विश्व कप की तरह एक बार फिर भारत के खिलाफ पांच विकेट हासिल करने के इरादे से उतरेंगे।




टीमें इस प्रकार हैं:




भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी।




पाकिस्तान: मिसबाह उल हक (कप्तान), शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद, नासिर जमशेद, हैरिस सोहेल, शोएब मकसूद, अहसान आदिल, यूनिस खान, उमर अकमल, मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज, यासिर शाह, सोहेल खान, सरफराज अहमद और राहत अली।



शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर बारहट लिखित राजस्थानी पुस्तक दिकरी का विमोचन ,ड़िंगळ पर विशेष चर्चा होगी

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर होंगे विभिन आयोजन


बारहट लिखित राजस्थानी पुस्तक दिकरी का विमोचन ,ड़िंगळ पर विशेष चर्चा होगी


बाड़मेर मातृ भाषा दिवस इक्कीस फरवरी को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर द्वारा वृहद स्तर पर मनाया जायेगा ,मायड़ भाषा दिवस पर विभिन कार्यक्रमों का आयोजन होगा ,पुरे प्रदेश में इस दिन समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे


समिति उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया मायड़ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा को मान्यता ,भाषा के प्रचार ड़िंगळ के व्यापक रूप से इस्तेमाल पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया इसी दिन राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी नखतदान बारहट की राजस्थानी सोरठा कृति दीकरी का लोकार्पण और उस पर चर्चा की जायेगी ,उन्होंने बताया की मायड़ भाषा राजस्थानी को प्रारंभिक शिक्षा के साथ जोड़ने सहित कई मुद्दो पर चर्चा होगी ,


कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समिति सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,श्रवण सिंह राजावत , सुखानी अनिल ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,नरेश देव सारण ,भगवान आकोडा ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली को विभिन उप समितिया गठन करने की जिम्मेदारी दी जा रही हैं।