बाड़मेरः-15 फरवरी
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर विधानसभा शिव में क्षतिग्रस्त सड़के जो काफी लम्बे समय से किसी भी योजना से मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा था उनके लिये राज्य सरकार द्वारा विभिन्न गांवो की क्षतिग्रस्त सड़को के मरम्मत हेतु दो करोड़ सित्ततर लाख रू0 की राशि स्वीकृत कि गई है।
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक द्वारा सार्वजनिक निर्मात्र मंत्री युनूसखान को पत्र लिखकर क्षैत्र की गम्भीर क्षतिग्रस्त सड़को को तत्काल मरम्मत करवाने का निवेदन किया गया था। सार्वजनिक निर्माण मंत्री द्वारा उक्त को गम्भीरता से लेते हुऐ शिव विधानसभा क्षैत्र के भियाड़ आरंग 7किमी हेतु एक करोड़ पाचं लाख, मुगेरिया लखा सड़क 3.5किमी हेतु बावन लाख पंचास हजार, खारची से गोरड़िया सड़क 3किमी हेतु पैतालीस लाख रू0 एंव पौशाल से रमजान की गफन सड़क 5किमी हेतु पिचहतर लाख रू. की राशि स्वीकृत कि गई है। उक्त सड़कों की मरम्मत विभाग द्वारा मार्च 2015 तक करवा दी जावेगी ।
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर विधानसभा शिव में क्षतिग्रस्त सड़के जो काफी लम्बे समय से किसी भी योजना से मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा था उनके लिये राज्य सरकार द्वारा विभिन्न गांवो की क्षतिग्रस्त सड़को के मरम्मत हेतु दो करोड़ सित्ततर लाख रू0 की राशि स्वीकृत कि गई है।
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक द्वारा सार्वजनिक निर्मात्र मंत्री युनूसखान को पत्र लिखकर क्षैत्र की गम्भीर क्षतिग्रस्त सड़को को तत्काल मरम्मत करवाने का निवेदन किया गया था। सार्वजनिक निर्माण मंत्री द्वारा उक्त को गम्भीरता से लेते हुऐ शिव विधानसभा क्षैत्र के भियाड़ आरंग 7किमी हेतु एक करोड़ पाचं लाख, मुगेरिया लखा सड़क 3.5किमी हेतु बावन लाख पंचास हजार, खारची से गोरड़िया सड़क 3किमी हेतु पैतालीस लाख रू0 एंव पौशाल से रमजान की गफन सड़क 5किमी हेतु पिचहतर लाख रू. की राशि स्वीकृत कि गई है। उक्त सड़कों की मरम्मत विभाग द्वारा मार्च 2015 तक करवा दी जावेगी ।