जापानी युवती से दुष्कर्म करने वाले ने खुद को किया पुलिस के हवाले
जयपुर। दूदू थाना इलाके में भारत घूमने आई जापानी युवती से दुष्कर्म की वारदात का मुख्य आरोपी आज पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी अजीत सिंह चौधरी ने ढूढ थाने आकर सरेंडर कर दिया आरोपी के सरेंडर होने बाद पुलिस ने पूछताछ की है पुलिस के जयपुर रेंज आईजी धर्मचंद जैन ने पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की जापानी युवती के दुष्कर्म के बाद आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती था आरोपी अजित 8 फरवरी को दुष्कर्म के बाद से ही फरार हो गया 9 को युवती ने दूदू थाने में मामला दर्ज कराया उसके बाद से ही पुलिस की एक दर्जन से भी ज्यादा तोलिया देश भर में भेजी गयी पुलिस को आशंका थी की आरोपी पांडिचेरी जा सकता है
चूँकि आरोपी ने वहां से फ्रेंच भाषा का कोर्स किया था लेकिन आरोपी अजित जयपुर से सुबह दोस्त की मोटर साइकिल पर बैठ कर रामग़ढ मोड़ से प्राइवेट बस से दिल्ही के लिए रवाना हुआ लेकिन महिपालपुर उतर गया फिर वहां से चेनई के लिए ट्रेन से रवाना हुआ लेकिन फिर विजयवाड़ा ही उतर गया विजयवाड़ा में मिलने वालों से पनाह मांगी लेकिन उसकी करतूत के चलते पनाह नही मिली और फिर के पास रुपये भी नही बचे तो फिर वापस दिल्ली के लिए रवाना हुआ लेकिन पुलिस को फिर गच्चा दे बीच रस्ते आगरा में उतर गया और आगरा से आरोपी अजित बस में बैठ कर जयपुर आ गया और दूदू थाने जाकर सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले में पुछताछ जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें