आसाराम मामले के एक और गवाह पर हमला
जोधपुर। आसाराम मामले में शुक्रवार को फिर नया मोड़ आ गया जब जोधपुर हाईकोर्ट में पेशी के दौरान आसाराम के खिलाफ गवाही देने आए राहुल पर आसाराम के समर्थक और ओडिषा निवासी सत्यनारायण ने जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावर ने राहुल की पीट पर दो बार वार किए; इससे वो बुरी तरह घायल हो गया; हमलावर ने हमला करने के बाद अपने हाथ की नसे भी काट ली; मौके पर खडी पुलिस उसे पकडकर सीधे अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू को भी मौके से बरामद कर लिया है। पुलिस घायल राहुल को कोर्ट से सीधे शहर के महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां की इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। उधर, हमलावर सत्यनारायण को भी पावटा के सेटेलाइट अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें