गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

बाड़मेर। . बालोतरा नाहटा अस्पताल मे चिकित्साकर्मी को दिखाया चाकू


बाड़मेर। . बालोतरा नाहटा अस्पताल मे चिकित्साकर्मी को दिखाया चाकू 
ओम प्रकाश  सोनी 
बालोतरा। बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पताल में मरीज का इलाज करने के दोरान मरीज के साथ आये युवको द्वारा चिकित्साकर्मीयो को चाकु दिखाने ओर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शाम के समय अस्पताल के आपात कालीन कक्ष में चिकित्साकर्मी एक घायल बालक की चिकित्सा कर रहे थे कि बालक के साथ युवको ने चिकित्साकर्मीयो को चाकु दिखा कर मारपीट की। चिकित्साकर्मीयो के चिल्लाने पर अस्पताल के दुसरे कार्मिक वहां पहुचे ओर युवको के चंगुल से चिकित्साकर्मीयो को छुड़वाया। बाद में आरोपी युवक अस्पताल के रजिस्ट्रेषन काउंटर पहचे ओर वहां की अलमारी को उलट दिया ओर सामान बिखेर दिया। जानकारी देने पर बालोतरा पुलिस मोके पर पहुची पर मोके पर ही मोजुद आरोपियो के खिलाॅफ कोई कार्रवाई नही की। बाद में आरोपी अस्पताल से फरार हो गये। सारी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी केमरो में केद हो गई। उधर अस्पताल के कार्मिको के एफॅ आई दर्ज करवाने के लिये बालोतरा थाने में जाने पर पुलिस ने एफ आइ आर दर्ज करने की बजाय दोनो पक्षो मे राजीनामा करवा दिया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाहटा अस्पताल के कार्मिको में रोष व्याप्त है।

अजमेर वरिष्ठ लिपिक निलम्बित



अजमेर तोपदड़ा स्थित प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में पदस्थापित वरिष्ठ लिपिक को चार माह से अनुपस्थित रहना भारी पड़ गया। वरिष्ठ लिपिक को 10 फरवरी को निलंबित करने के साथ ही सेवा नियमों के तहत चार्जशीट जारी कर दी। बाबू के खिलाफ विभागीय कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है।



तोपदड़ा स्थित उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) के कार्यालय में पदस्थापित वरिष्ठ लिपिक वरेश भारद्वाज का 9 अक्टूबर 2014 को माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अजमेर द्वारा जारी आदेश से राजकीय माध्यमिक विद्यालय बंथली (टोंक) में तबादला किया गया। आदेशों के मुताबिक लिपिक को तत्काल कार्यग्रहण करना था जो उसने चार माह बाद भी नहीं किया। इस मामले का खुलासा गत दिनों शिक्षा राज्यमंत्री के कार्यालय से स्थानांतरित कार्मिकों के कार्यग्रहण नहीं करने की सूचना मांगने पर हुआ। लिपिक के मामले में विभागीय कार्यालय में कार्यग्रहण नहीं करने बाबत कोई रिपोर्ट नहीं पाई गई।




शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी टोंक से संबंधित बाबू के कार्यग्रहण करने की रिपोर्ट मांगी। वहां से कार्यग्रहण नहीं किए जाने की जानकारी मिली। इस पर माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेशचंद्र शर्मा ने कार्यमुक्ति के बावजूद तबादले पर कार्यग्रहण नहीं करने बिना पूर्व सूचना एवं अनुमति के गैरहाजिर रहने के आरोप में 10 फरवरी को वरेश भारद्वाज को चार्जशीट देते हुए तत्काल निलंबन के आदेश जारी कर दिए।

बाड़मेर डी वार्मिंग कार्यक्रम के तहत सघन निरीक्षण

बाड़मेर डी वार्मिंग कार्यक्रम के तहत सघन निरीक्षण 

बाड़मेर मिनिस्ट्री ऑफ़ भारत सरकार द्वारा डी वार्मिंग कार्यक्रम की मोनिटरिंग हेतु डॉ फेसल सीनियर कंसल्टेंट रास्ट्रीय हेल्थ मिशन भारत सरकार दिल्ली को बाड़मेर जिले में लगाया गया । डॉ फेसल व जिला स्तर से स्वास्थ्य विभाग के राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक द्वारा सनावड़ा, जाखाड़ो की ढाणी, धोरिमना,धनाऊ, श्रीरामवाला चोह्टन, गोनिया व केलनोर के आगनवाडी केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विधालयो का निरिक्षण किया। राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक ने बताया की आगनवाडी केंद्र पर आशा सहयोगिनी व आगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा बच्चो को एल्मंडाजोल की गोली खिलाई जा रही हैं और स्कुलो में अध्यापको द्वारा । डॉ फेसल ने बताया की यहा की आशा सहयोगिनी अच्छा कार्य कर रही हैं बेहतर कार्य करने के लिए सभी प्रकार के स्वास्थ्य कार्यकर्ता का प्रशिक्षण बेहतर तरीके से किया जाना चाहिये। निरिक्षण के दोरान महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी धोरिमना रूप सिहं जाखड़, सम्भुदयाल, लक्ष्मण एवं प्रेम प्रकाश आशा सुपरवाईजर में मोजूद रहे ।

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार 
सांसद चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय

सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 18 को


बाडमेर, 12 फरवरी। सांसद बाडमेर-जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 18 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकरी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, गत बैठक में लिये गये निर्णयों की पालना, ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2014-15 की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी।

-0-

मंत्री के इंतजार में 6 घण्टे खडे रहे 5 पुलिस कर्मी

शीर्षक से प्रकाशित समाचार निराधार


बाडमेर, 12 फरवरी। दैनिक भास्कर समाचार पत्र के 12 फरवरी के अंक में मंत्री के इंतजार में 6 घंटे खडे रहे 5 पुलिस कर्मी शीर्षक से प्रकाशित समाचार को निराधार व मिथ्या बताया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि संचित निरीक्षक पुलिस लाईन बाडमेर की रिपोर्ट अनुसार राजस्व राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी का दिनांक 11 फरवरी को 11.00 बजे से 1.00 बजे तक प्रोग्राम होने से पुलिस लाईन से 1-4 की गार्ड सर्किट हाउस के लिए रवाना की गई थी। आर.आई. सुरेन्द्रसिंह की रिपोर्ट अनुसार मंत्री महोदय सीधे ही कलक्ट्रेट में मीटिंग में पधार गए थे इस पर गार्ड प्रभारी द्वारा कन्ट्रोल रूम से मंत्री महोदय की लोकेशन मालुम कर एक सन्तरी को रख कर बाकी स्टाफ गार्ड रूम में चले गये। पुनः करीब 1.00 बजे के लगभग कन्ट्रोल रूम से सूचना आने पर गार्ड खडे हो गये। मंत्री महोदय के सर्किट हाउस आगमन पर सलामी दी गई व एक सन्तरी को रख कर गार्ड पुनः गार्ड रूम में चली गई। समाचार पत्र में प्रकाशित फोटो मंत्री महोदय के सर्किट हाउस में पधारने के दौरान तैयारी का लिया गया है। पूरी गार्ड 6 घण्टे तक खडी नहीं रही, सन्तरी जरूर डयूटी पर रहा था।

11 फरवरी को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी का भी बाडमेर कार्यक्रम था। इस कारण मंत्री महोदय के प्रस्थान के बाद भी गार्ड सर्किट हाउस में ही मौजूद रही। श्रीमती किरण माहेश्वरी मंत्री महोदया का प्रोग्राम निरस्त होने पर गार्ड 5.00 पुलिस लाईन बाडमेर पुनः पहुंची। इस प्रकार 6 धण्टे गार्ड खडी रहने संबंधी प्रकाशित समाचार निराधार व मिथ्या है।

-0-

श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाडा वर्ष 2015

प्रबन्धकारिणी की प्रथम बैठक 16 को


बाडमेर, 12 फरवरी। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाडा वर्ष 2015 प्रबन्धकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 16 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. बी.आर.जैदिया ने बताया कि उक्त बैठक में मेले की तिथियों का निर्धारण, उप समितियों का गठन, कानून व्यवस्था, परिवहन, पेयजल एवं विद्युत, राशन एवं चारा व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी

समिति में सदस्यों का मनोनयन


बाडमेर, 12 फरवरी। ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की निगरानी हेतु जिला स्तर पर गठित सतर्कता एवं निगरानी समिति में सांसद बाडमेर-जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अभिशंषा अनुसार सदस्यों का मनोनयन किया गया है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार रधुनाथराम चैधरी निवासी ग्राम पोस्ट राखी सहसचिव महावीर इंटरनेशनल अपेक्स जोन बालोतरा शाखा सिवाना, रतनाराम पुत्र खूमाराम मेगवाल निवासी ग्राम पोस्ट पोकरासर तहसील चैहटन एवं चांदाराम भील सेवा निवृत नायब तहसीलदार निवासी ग्राम पोस्ट कापराऊ को सदस्य मनोनीत किया गया है।

-0-

पालनहारों को जमा कराने होंगे दस्तावेज
बाडमेर, 12 फरवरी। जिले में संचालित पालनहार योजनान्तर्गत समस्त लाभार्थियों को राशन कार्ड की प्रति, एसबीबीजे के खाता संख्या, बच्चों के चालू सत्र के विद्यालय में अध्ययनरत होने का जन्मतिथि एवं कक्षा सहित प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर व पीपीओं की फोटो प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराने को कहा गया है।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, एचआईवी, विकलांग, तलाकशुदा, नाते जाने वाली, परित्यागता एवं सजायापता पालनहार की श्रेणी में आने वाले पात्र व्यक्तियों को अनुदान का भुगतान किया जाता है। उन्होने बताया कि यह योजना आॅन लाईन हो जाने से उपरोक्त दस्तावजों के अभाव में अनुदान राशि का भुगतान किया जाना संभव नहीं है। उन्होने समस्त पालनहारों को उपरोक्त दस्तावेज शीध्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराने को कहा है।

-0-

राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चैधरी आज

संभाग स्तरीय अधिकारियों से जलदाय योजना पर चर्चा करेंगे


बाडमेर, 12 फरवरी। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी शुक्रवार 13 फरवरी को जोधपुर में प्रातः 11.00 बजे बालोतरा तथा जोधपुर संभाग की जलदाय योजनाओं को शीध्र पूरा करने के लिए संभाग स्तरीय अधिकारियों से मिलकर विचार विमर्श करेंगे। तत्पश्चात् वे माननीय जलदाय मंत्री महोदया श्रीमती किरण महेश्वरी द्वारा जोधपुर संभाग की जलदाय विभाग की आयोजित बैठक में भाग लेंगे जिसमें राजस्व राज्यमंत्री चैधरी द्वारा बालोतरा की जल योजना पोकरण- फलसूण्ड-बालोतरा एवं जैसलमेर जिले की योजनाओं को अतिशीध्र पूर्ण करवाने के लिए माननीय जलदाय मंत्री से बैठक में जल योजना को पूर्ण करवाने के लिए निश्चित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु विचार विमर्श करेंगे।

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी दिनांक 14 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा जयपुर में जोधपुर संभाग के प्रभारी मंत्रीयों की बैठक में शामिल होंगे।

-0-

बाड़मेर पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परिणाम जारी

बाड़मेर पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परिणाम जारी 
बाड़मेर पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति संख्या 3472 दिनांक 14.07.2013 क े परिपे्रक्ष्य में

जिला बाड़मेर में कानिस्ट ेबल (सामान्य ड्यूटी) व कानि. (चालक) की भर्ती हेत ु दिनांक 01.06.2014 को

आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस लिखित परीक्षा में सफल घा ेषित

प्रत्याषियों क े रोल नम्बर की वर्गवार सूची बाड़मेर पुलिस की वेबसाईट

http://www.barmerpolice.rajasthan.gov.in d s Local News linkमूे सपदा पर तथा पुलिस अधीक्षक,

बाड़मेर के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। परिक्षा परिणाम के प्रकाषन में पूर्ण सावधानी बरती गई

है फिर भी इस कार्यालय का अधिकारिक रिकाॅर्ड मान्य होगा।

जैसलमेर जिला प्रमुख पद पर आसीन हुई अंजना मेघवाल।

जैसलमेर  जिला प्रमुख पद पर आसीन हुई अंजना मेघवाल।


जैसलमेर जिला परिसद में गुरुवार सुबह11बजे समस्त वरिष्ठ कोंग्रेस जनो के आशीर्वाद से उनकी मौजदगी में अंजना मेघवाल ने जिला परिसद के जिला प्रमुख पद का भार ग्रहण किया।
उनके साथ निर्वाचित उप जिला प्रमुख वकील उम्मेद सिंह नरावत भी उपस्थित थे।
भव्य समारोह में गोरधन कल्ला पूर्व प्रधान मूला राम चौधरी हाजी छोटू खान विकास व्यास अमित व्यास पिरान खान नाचना की पूर्व सरपंच और वरिष्ठ कोंग्रेसी नेत्री चाँद कवर चांडक जिला परिसद की सदस्य प्रेम धनदे के साथ नवनिर्वाचित महिला जिला परिसद सदस्यों का खासा बोलबाला रहा।
जिनके साथ ही जिला प्रमुख के कक्ष में युवा कोंग्रेसियों से खासी रौनक रही।
जिला प्रमुख के कक्ष के बाहर इन चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता के चलते सता से बाहर हुए बुजुर्ग कोंग्रेसियों की उपस्थिति ने युवा पीढ़ी को सता सौपने का दृश्य उतपन्न किया।
पदभार ग्रहण और अभिनन्दन समारोह में सांकडा समिति की प्रधान अमितुल्ला खान उपस्थित थी।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात होटल रजवाड़ा में जिला परिसद सहित सभी निर्वाचित कोंग्रेसियो का समारोह पूर्वक अभिनन्दन किया गया।
अभिनन्दन समारोह में भारी भीड़ जुटी।
इस बार चुनी गयी गाँवों की सरकार की खासियत है कि इसमें शिक्षा की अनिवार्यता के चलते घाघ राजनेताओ को किनारे करके नई सोच वाली नई पीढ़ी को सता सम्भालने का सौभाग्य प्रदान किया है ।
जिसके चलते इस बार की राजनितिक गतिविधियों दृश्यों और चेहरों में युवाओ का भारी बोलबाला रहेगा।

जोधपुर छात्राओं से शिक्षिका कराती है मालिश, लगवाती है डाई

जोधपुर सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था सुधार को लेकर शासन की ओर से लगातार टिप्पणियों होती रहती हैं। इसकी असल वजह बुधवार को सम्बलन कार्यक्रम में सामने आई।
एक अधिकारी जब राउप्रावि जाटावास नंबर एक का निरीक्षण करने पहुंचे तो स्कूली बच्चों ने उन्हें बताया कि उनकी टीचर उनसे बालों में डाई लगवाती हैं और पैरों की मालिश भी करवाती हैं।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में सम्बलन के द्वितीय चरण में 11 व 12 तारीख को जिले के 154 अधिकारी 306 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। बुधवार को 306 में से 108 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। पहले दिन की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रही। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई खामियां नजर आईं। अभी भी सरकारी स्कूलों में स्थितियां ज्यादा बदली नहीं है।

यह हाल है स्कूलों का
कार्यवाहक प्रोटोकॉल अधिकरी महेन्द्र प्रताप सिंह सम्बलन के तहत सुबह सुनारों का बास घोड़ों का चौक स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाटावास नम्बर एक का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में एक मात्र शारीरिक शिक्षक ही उपस्थित मिला, शेष स्टाफ अवकाश पर था।

विद्यालय की प्रधानाध्यापक वर्तमान में चुनाव शाखा में प्रतिनियुक्ति पर हैं। निरीक्षण की सूचना मिलने पर वे विद्यालय पहंुचे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनका कार्यभार वंदना जैन को दिया हुआ है, लेकिन जैन खुद दो दिन से मेडिकल पर हैं।

मजे की बात यह है कि जैन ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर खुद का अतिरिक्त कार्यभार अध्यापिका राजकुमारी को दे दिया। राजकुमारी बुधवार को अवकाश पर मिलीं। परीक्षा एवं सफाई प्रभारी संगीता राठौड़ भी अवकाश पर थीं।

छात्राओं ने बताया अपना दुखड़ा
विद्यालय की छात्राओं से बातचीत करने पर पता चला कि स्कूल की शिक्षिकाएं छात्राओं से मटर छिलवाने के साथ ही पैरों की मालिश करवाती हैं और बालों में डाई लगवाने तक के काम छात्राओं से करवाए जाते हैं।

प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में स्कूल एक- दो बजे के बीच बंद कर दी जाती है। मिड डे मील में खाना खाने के बाद बर्तन भी बच्चों से धुलवाए जाते हैं।

यह है पढ़ाई की स्थिति
जिन स्कूलों का निरीक्षण किया गया वहां पर आठवीं कक्षा के बच्चों को अंगे्रजी में अपना नाम लिखना नहीं आता। दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों से शब्द ज्ञान व सामान्य जानकारी से सम्बंधित सवाल पूछे, लेकिन बच्चे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

छठी व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों से अंग्रेजी के वाक्यों के हिन्दी अर्थ के बारे में सवाल किए, लेकिन बच्चे ना तो वाक्यों का हिन्दी अनुवाद कर सके। और ना ही उन्हें सही तरीके से पढ़ सके।

अधिकारियों के पास नहीं समय
एडीएम मानाराम पटेल, एमएल नेहरा, जिला परिषद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को सम्बलन के तहत किसी स्कूल का निरीक्षण नहीं किया। जबकि दो-दो स्कूलों के निरीक्षण शेड्यूल में एक-एक स्कूल का निरीक्षण इन अधिकारियों को 11 फरवरी को करना था।


यह है सच्चाई
सिंह ने इस बारे में जब प्रतिनियुक्ति पर चल रहे प्रधानाध्यापक से पूरी जानकारी ली तो सामने आया कि निरीक्षण की सूचना मिलने पर सभी अध्यापिकाएं अवकाश पर चली गईं। इतना ही नहीं उन्होंने अवकाश के लिए ना तो प्रधानाध्यापक से ना ही जिला शिक्षा अधिकारी से स्वीकृति ली है।

मात्र निरीक्षण के कारण ही औपचारिकतावश अवकाश प्रार्थना पत्र विद्यालय में रखकर चली गईं। इस तरह वंदना जैन, राजकुमारी, संगीता राठौड़ के साथ विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अवकाश पर थी। सिंह ने बताया कि विद्यालय की श्ौक्षिक एवं स्वच्छता की दृष्टि से स्थिति बेहद दयनीय है।

श्रीगंगानगर मिट्टी में मिला बम का खोल



श्रीगंगानगर

गंगनहर की वितरिकाओं से निकाली गई मिट्टी में बुधवार शाम को बम मिला। सूचना पर शहर पुलिस मौके पर पहुंची। आरमोर और सेना की मदद से बम का निस्तारण कराया गया। हालांकि यह मोर्टार का आधा चला हुआ खोल था।



हिंदुमलकोट रोड पर चक तीन वाई की रोही में सड़क और वाई नहर के किनारे बरेती का भंडार जमा किया हुआ है। इस ढेर में से बरेती की ट्रॉली भरने के दौरान कर्मचारियों को बम मिला। वहां से पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। इस पर सदर पुलिस थाने से कार्यवाहक थाना प्रभारी रघुवीर सिंह और एएसआई महेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर बम का निरीक्षण किया।




उनकी सूचना पर आधे घंटे बाद जवाहरनगर थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह जोधा और एएसआई हरपाल ज्याणी मौके पर पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण कर इसे मोर्टार बम का खोळ बताया। उनके आदेश से पुलिस लाइन से आरमोर और सेना से हथियारों के विशेषज्ञ मौके पर बुलाए गए। सेना पुलिस ने निरीक्षण के बाद इसका निस्तारण करवा दिया।




किए सुरक्षा के इंतजाम

बम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए। मौके पर थैलों में मिट्टी भरवाकर बम के चारों तरफ रखवाई गई। बम की सूचना पर जुटी भीड़ को पुलिस ने दो सौ मीटर दूर हटाकर सुरक्षित क्षेत्र बनाया।




गंभीर हो गया था मामला

सात दिन बाद ही जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीआईपी दौरे के बीच बम मिलने की सूचना से पुलिस चिंतित हो गई। हरकत में आई पुलिस ने मौके पर निष्क्रिय बम देख राहत की सांस ली। पूरे घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।




पंजाब से पानी में बहकर आया

पुलिस के अनुसार यह मोर्टार का खोळ राजस्थान की किसी सैन्य छावनी का नहीं है। बरेती गंगनहर से निकालकर तीन वाई के खेत में स्टॉक की हुई है। इससे अनुमान है कि यह पंजाब से ही पानी के साथ बहकर इस क्षेत्र में पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि सेना के युद्धाभ्यास के दौरान आयुद्ध के हिस्से इधर उधर हो जाते हैं। यह खोळ भी उनमें से एक हो सकता है।

सुजानगढ़ के युवक की हत्या,शव सड़क पर फेंका



लाडनूं

सुजानगढ़ निवासी एक युवक की हत्या के बाद उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपित उसका शव राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर सुजला कॉलेज से आधा किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप के निकट डाल गए।



युवक की हत्या कहीं और की गई।थानाधिकारी जाकिर अख्तर के अनुसार सुबह नौ बजे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त सुजानगढ़ के दानिश छींपा (26) के रूप में हुई। मृतक के भाई बशीर मोहम्मद की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपदिया।




दोस्तों के साथ था दानिश

दानिश मंगलवार रात तीन-चार दोस्तों के साथ मोबाइल ठीक करवाने की कहकर घर से निकला था। थानाधिकारी ने बताया कि दानिश के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया लगता है कि दानिश की हत्या कहीं और कर पुलिस को गुमराह करने के लिए शव पेट्रोल पंप के पास डाला गया हो। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।




राजमार्ग पर प्रदर्शन

सुजानगढ़। दानिश छींपा की हत्या के बाद बुधवार शाम पांच बजे अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए लाडनूं पुलिया के पास टायर जलाकर एवं पत्थर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर जाम लगा दिया। राजमार्ग करीब एक घंटे तक जाम रहा। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, थानाधिकारी कुलदीप वालिया मौके पर पहुंचे । पुलिस ने लाडनूं थानाधिकारीर जाकिर अख्तर को बुलवाकर आश्वासन दिलाने के बाद लोगों ने जाम खोला।




दुकान में करता था पिता का सहयोग

शादीशुदा दानिश के एक छोटा पुत्र व एक पांच वर्ष की पुत्री है। दानिश के पिता की जसवंतगढ़ थाना इलाके के गांव रोड़ू में कपड़े की दुकान है। दानिश दुकान में पिता के साथ ही काम करता था। मंगलवार रात पिता के साथ दुकान से घर आकर ही दानिश दोस्तों के साथ बाहर निकला था। दानिश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

श्री राधाकृष्ण का रहस्यमयी संसार



ब्रजमंडल धाम का वृन्दावन श्री राधा-कृष्ण के प्रेम की पावन भूमि है। वृन्दावन को श्री कृष्ण की महारास स्थली माना जाता है। यहां आने मात्र से ही सभी पापों का नाश हो जाता है। वृन्दावन तीर्थ क्षेत्र में निधिवन एक अत्यन्त पवित्र धार्मिक परंतु रहस्यमयी स्थान है। वृन्दावन का निधिवन श्री कृष्ण की महारास स्थली माना जाता है।
श्री राधाकृष्ण का रहस्यमयी संसार



शास्त्रों में राधारानी की आठ प्रमुख सखियों का वर्णन आता है। वृंदावन का निधिवन क्षेत्र राधा की आठ में से एक सखी श्री ललिता जी के अवतार रसिक संत शिरोमणि श्री स्वामी हरिदास जी महाराज की साधना स्थली माना जाता है। निधिवन क्षेत्र में श्री स्वामी हरिदास जी की जीवित समाधि है तथा यहां पर राधा रानी का रंग महल और बिहारी जी का प्राकट्य स्थल स्थित है।



प्रतिदिन राधा संग महारास रचाते हैं श्री कृष्ण: मान्यता के अनुसार निधिवन आत्याधिक रहस्यमयी स्थल है यहां आज भी भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी जी अर्द्धरात्रि उपरांत रास रचाते हैं। रास राचाने के बाद निधिवन परिसर में स्थापित रंग महल में शयन करते हैं। श्री जी की शयन स्थली रंग महल में आज भी श्री माखन-मिश्री का प्रसाद भोग प्रतिदिन रखा जाता है। श्री राधाकृष्ण की सेवार्थ यहां रात के समय में शयन हेतु शैया लागई जाती है परंतु चमत्कार तो प्रातः देखने को मिलता है जब सुबह शैया के देखने से प्रतीत होता है कि यहां निश्चित ही कोई रात्रि विश्राम करने आया था।



आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल kamal.nandlal@gmail.com

फरीदाबाद छात्रा से गैंगरेप कर बनाया MMS, Whatsaap पर चाचा को भेजा



फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सोहना रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है।
छात्रा से गैंगरेप कर बनाया MMS, Whatsaap पर चाचा को भेजा


जानकारी अनुसार छात्रा का दोस्त उसे बाइक पर एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय ले गया। वहां युवक और उसके 2 अन्य साथियों ने छात्रा के साथ रेप किया। इतना ही नहीं रेप का अश्लील MMS भी तैयार कर लिया। इस एमएमएस के जरिए मदद से तीनों उसे ब्लैकमेल कर आए दिन अपनी हवस का शिकार बनाने लगे।




दरअसल छात्रा ने उन्हें मनमानी करने से रोकने का प्रयास किया तो उसे बदनाम करने के इरादे से आरोपियों ने उसकी अश्लील तस्वीरें उसके चाचा के मोबाइल के Whatsaap पर भेज दी। मामले का पता चलते ही इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पृथ्वी के गर्भ से जन्मी पतिव्रताओं में शिरोमणि का जन्मोत्सव है आज

भगवती श्री सीता जी की महिमा अपार है। वेद, शास्त्र, पुराण, इतिहास तथा धर्मशास्त्रों में इनकी अनंत महिमा का वर्णन है। ये भगवान् श्रीराम की प्राणप्रिया आद्याशक्ति हैं। ये सर्वमंगलदायिनी, त्रिभुवन की जननी तथा भक्ति और मुक्ति का दान करने वाली हैं। महाराज सीरध्वज जनक की यज्ञ भूमि से कन्या रूप में प्रकट हुई भगवती सीता ही संसार का उद्भव, स्थिति और संहार करने वाली पराशक्ति हैं। ये पतिव्रताओं में शिरोमणि तथा भारतीय आदर्शों की अनुपम शिक्षिका हैं।पृथ्वी के गर्भ से जन्मी पतिव्रताओं में शिरोमणि का जन्मोत्सव है आज

आज फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन को सीता अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। निर्णय सिंधु के कल्पतरु ग्रंथ के मतानुसार आज के दिन पृथ्वी के गर्भ से माता सीता का जन्म हुआ था। कुछ विद्वानों का मत है की माता सीता का जन्म वैशाख शुक्ल नवमी को हुआ था। आज के दिन माता सीता के पूजन का विशेष महत्व है।


सर्वप्रथम गणेश जी एवं माता अंबिका का पूजन करने के उपरांत माता सीता का पूजन करें। पूजन में निम्न ध्यान मंत्र का उच्चारण करें-


ताटम मण्डलविभूषितगण्डभागां,


चूडामणिप्रभृतिमण्डनमण्डिताम्।


कौशेयवस्त्रमणिमौक्तिकहारयुक्तां,


ध्यायेद् विदेहतनयां शशिगौरवर्णाम्।।

रेवाड़ी 17 साल के लड़के ने मासूम बच्ची से किया बलात्कार

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक 17 साल के लड़के द्वारा पांच साल की बच्ची से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार धौरेहा के पास स्थित रासगन गांव निवासी आरोपी नितिन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे यहां किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे हिसार स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया।
17 साल के लड़के ने मासूम बच्ची से किया बलात्कार
पीड़िता की मां के मुताबिक उसकी बेटी बीती रात घर के पास खेल रही थी तभी नितिन उसे बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला और यौन अपराध से बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है

नवविवाहिता ने आशिक संग मिलकर उठाया खौफनाक कदम



तपा मंडी  : नवविवाहिता ने आशिक के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया। जानकारी अनुसार जसपाल सिंह का विवाह सुंदर सिंह ने जिला मानसा के गांव बाहरा सिंहा गहरी की इंद्रजीत कौर से सवा माह पहले विवाह करवाया था।



जसपाल सिंह के नजदीकी रिश्तेदार गुरसेवक सिंह ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया कि इंद्रजीत के सुन्दर सिंह से अवैध संबंध थे। परिवार के सदस्यों के विरोध के बावजूद वह उसे मिलने आता रहता था। इसका जसपाल सिंह को एतराज था।




इस संबंधी उसने थाना गिल्लकलां में सुंदर सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। सुन्दर सिंह ने साजिश के तहत दम्पति को अपने घर विवाह पर बुला लिया। यहां उसने जसपाल सिंह को शराब में जहरीली चीज पिला कर हत्या कर दी। घटना के बाद से सुंदर सिंह, इंद्रजीत कौर दोनों फरार हो गए।

बुधवार, 11 फ़रवरी 2015

जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलटों की मौत -



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर एएलएच दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन जारी है।
Army helicopter crashes in J&K, 2 pilots died
गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का मिग-27 क्रैश हुआ था। इसके बाद गुजरात में मिग-21 भी क्रैश हो चुका है