जैसलमेर जिला प्रमुख पद पर आसीन हुई अंजना मेघवाल।
जैसलमेर जिला परिसद में गुरुवार सुबह11बजे समस्त वरिष्ठ कोंग्रेस जनो के आशीर्वाद से उनकी मौजदगी में अंजना मेघवाल ने जिला परिसद के जिला प्रमुख पद का भार ग्रहण किया।
उनके साथ निर्वाचित उप जिला प्रमुख वकील उम्मेद सिंह नरावत भी उपस्थित थे।
भव्य समारोह में गोरधन कल्ला पूर्व प्रधान मूला राम चौधरी हाजी छोटू खान विकास व्यास अमित व्यास पिरान खान नाचना की पूर्व सरपंच और वरिष्ठ कोंग्रेसी नेत्री चाँद कवर चांडक जिला परिसद की सदस्य प्रेम धनदे के साथ नवनिर्वाचित महिला जिला परिसद सदस्यों का खासा बोलबाला रहा।
जिनके साथ ही जिला प्रमुख के कक्ष में युवा कोंग्रेसियों से खासी रौनक रही।
जिला प्रमुख के कक्ष के बाहर इन चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता के चलते सता से बाहर हुए बुजुर्ग कोंग्रेसियों की उपस्थिति ने युवा पीढ़ी को सता सौपने का दृश्य उतपन्न किया।
पदभार ग्रहण और अभिनन्दन समारोह में सांकडा समिति की प्रधान अमितुल्ला खान उपस्थित थी।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात होटल रजवाड़ा में जिला परिसद सहित सभी निर्वाचित कोंग्रेसियो का समारोह पूर्वक अभिनन्दन किया गया।
अभिनन्दन समारोह में भारी भीड़ जुटी।
इस बार चुनी गयी गाँवों की सरकार की खासियत है कि इसमें शिक्षा की अनिवार्यता के चलते घाघ राजनेताओ को किनारे करके नई सोच वाली नई पीढ़ी को सता सम्भालने का सौभाग्य प्रदान किया है ।
जिसके चलते इस बार की राजनितिक गतिविधियों दृश्यों और चेहरों में युवाओ का भारी बोलबाला रहेगा।
उनके साथ निर्वाचित उप जिला प्रमुख वकील उम्मेद सिंह नरावत भी उपस्थित थे।
भव्य समारोह में गोरधन कल्ला पूर्व प्रधान मूला राम चौधरी हाजी छोटू खान विकास व्यास अमित व्यास पिरान खान नाचना की पूर्व सरपंच और वरिष्ठ कोंग्रेसी नेत्री चाँद कवर चांडक जिला परिसद की सदस्य प्रेम धनदे के साथ नवनिर्वाचित महिला जिला परिसद सदस्यों का खासा बोलबाला रहा।
जिनके साथ ही जिला प्रमुख के कक्ष में युवा कोंग्रेसियों से खासी रौनक रही।
जिला प्रमुख के कक्ष के बाहर इन चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता के चलते सता से बाहर हुए बुजुर्ग कोंग्रेसियों की उपस्थिति ने युवा पीढ़ी को सता सौपने का दृश्य उतपन्न किया।
पदभार ग्रहण और अभिनन्दन समारोह में सांकडा समिति की प्रधान अमितुल्ला खान उपस्थित थी।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात होटल रजवाड़ा में जिला परिसद सहित सभी निर्वाचित कोंग्रेसियो का समारोह पूर्वक अभिनन्दन किया गया।
अभिनन्दन समारोह में भारी भीड़ जुटी।
इस बार चुनी गयी गाँवों की सरकार की खासियत है कि इसमें शिक्षा की अनिवार्यता के चलते घाघ राजनेताओ को किनारे करके नई सोच वाली नई पीढ़ी को सता सम्भालने का सौभाग्य प्रदान किया है ।
जिसके चलते इस बार की राजनितिक गतिविधियों दृश्यों और चेहरों में युवाओ का भारी बोलबाला रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें