बाड़मेर। . बालोतरा नाहटा अस्पताल मे चिकित्साकर्मी को दिखाया चाकू
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पताल में मरीज का इलाज करने के दोरान मरीज के साथ आये युवको द्वारा चिकित्साकर्मीयो को चाकु दिखाने ओर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शाम के समय अस्पताल के आपात कालीन कक्ष में चिकित्साकर्मी एक घायल बालक की चिकित्सा कर रहे थे कि बालक के साथ युवको ने चिकित्साकर्मीयो को चाकु दिखा कर मारपीट की। चिकित्साकर्मीयो के चिल्लाने पर अस्पताल के दुसरे कार्मिक वहां पहुचे ओर युवको के चंगुल से चिकित्साकर्मीयो को छुड़वाया। बाद में आरोपी युवक अस्पताल के रजिस्ट्रेषन काउंटर पहचे ओर वहां की अलमारी को उलट दिया ओर सामान बिखेर दिया। जानकारी देने पर बालोतरा पुलिस मोके पर पहुची पर मोके पर ही मोजुद आरोपियो के खिलाॅफ कोई कार्रवाई नही की। बाद में आरोपी अस्पताल से फरार हो गये। सारी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी केमरो में केद हो गई। उधर अस्पताल के कार्मिको के एफॅ आई दर्ज करवाने के लिये बालोतरा थाने में जाने पर पुलिस ने एफ आइ आर दर्ज करने की बजाय दोनो पक्षो मे राजीनामा करवा दिया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाहटा अस्पताल के कार्मिको में रोष व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें