सोमवार, 19 जनवरी 2015

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा 'भारत में कोई हमला न होने पाए'



अमेरिका ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा 'भारत में कोई हमला न होने पाए'


ई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे को लेकर दोनों देश की सुरक्षा एजेंसिया रात-दिन सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने में जुटी हैं और अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान सीमापार से किसी भी तरह की आतंकी गतिविधी हुई तो उसे बहुत बड़ा अंजाम भुगतना पड़ सकता है।

baraack obama visits india Latest news in India, Breaking news in India, online news in India, India Headlines, India News in Hindi

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि वह पाकिस्तान की पुरानी आदतों को बखूबी जानते हैं ऐसे में वो अपनी पुरानी हरकतें ना दोहराए तो ही अच्छा होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान वे दो घंटे तक खुले मंच पर मौजूद रहेंगे। उनकी यात्रा के मद्देनजर भारत-अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं। गौरतलब है कि साल 2000 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भारत यात्रा के दौरान आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 सिखों की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान में अमेरिका दूतावास को भी अलर्ट किया गया है।

भारत और अमेरिका मिलकर बनाएंगे ओबामा की 'भारत यात्रा' को सुखद

26 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब पहली बार इस खास दिन को अपना भाषण देंगे तो मंच पर उनके साथ होंगे अमेरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा देश के लिए ऐसे गौरवपूर्ण क्षण को भारत की जनता के लिए साक्षी बनाने में भारत व अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों का अहम योगदान रहेगा क्योंकि इस मौ​के को देश के दुश्मन बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। ओबामा की भारत यात्रा को देखते हुए सरकार सुरक्षा पर काफी खर्चा कर रही है लेकिन अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से दो कदम ही आगे है और उनकी और से ही सब चीज़ें सुनिश्चित की जा रही है और तो और अमेरिकन एडवांस टीम ने तो भारत में पहले से ही उन जगहों का गहनता से निरिक्षण कर लिया है जहां जहां से ओबामा गुजरने वाले हैं।


जानिए ओबामा की भारत यात्रा से जुड़े कुछ तथ्य
15000 सीसीटीवी कैमरे मगर जूम इन सुविधा नहीं

बराक ओबामा दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में ठहरेंगे और होटल के आसपास लगभग 75 सीसीटीवी कैमरे लगे है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार चार साल पहले भी जब ओबामा भारत दौरे पर आए थे तो इसी होटल में ठहरे थे लेकिन तब यहां रास्तों में कैमरे नहीं लगाए गए थे। लेकिन यह कैमरे एटीएम केंद्रो पर लगने वाले कैमरों जैसे नहीं है जिनमें चेहरे साफ साफ देखे जा सके।

अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा 'हमें सड़को पर सुरक्षाकर्मी चाहिए अंधेरा नहीं
' अमेरिकी सुरक्षा अधिकारीयों की डिमांड पर मौर्य होटल के पीछे बनें रिज क्षेत्र में उन्हें लाइटें जला कर रखनी होगी इसे अलावा सुरक्षा के लिए 24 घंटे सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।

गमलों की सुरक्षा

अमेरिकी रक्षा एजेंसियों ने कहा है कि बम कहीं भी और आसानी से छुपाए जा सकते हैं ऐसे में भारत की स्पेशल सैल व क्राइम ब्रांच को राजपथ व इंडिया गेट के रास्तों पर लगे गमलों की भी जांच करनी होगी।

रोज़ आ रही है आतंकी हमलों की धमकियां

एक अंग्रेज़ी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक जिस दिन से ओबामा के भारत यात्रा पर आने का ऐलान हुआ है उस दिन से लगभग रोज़ाना मोदी व ओबामा पर हमले की धमकियां दी जा रही हैै। अब सुरक्षा एजेंसियां इन सभी धमकियों के डेटा पर कार्य कर रहे है।

होटल को अपने कब्ज़े में लेंगे ओबामा के सुरक्षाकर्मी

सूत्रों के अनुसार शैरेटन होटल को 20 जनवरी से ओबामा के भारत से जाने तक अमेरिकी सुरक्षाकर्मी अपने कब्जे में लेंगे।

80,000 दिल्ली पुलिसकर्मी रहेंगे चौकन्ने

ओबामा की सुरक्षा में जमीनी स्तर पर लगभग 10,000 पैरामिलट्री के जवान और करीब 80,000 दिल्ली पुलिस कर्मीयों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मगर मज़ेदार बात यह है कि किसी को भी नहीं पता की इतने सुरक्षाकर्मीयों के बावजूद अमेरिकी सेना के कितने जवान वहां मौजूद होंगे। इसके अलावा अमेरिकन एजेंसियां दिल्ली की इमारतों पर स्नाईपरों को भी तैनात कर सकती है।

रविवार, 18 जनवरी 2015

पाकिस्तान में तेल संकट ,चार अधिकारी निलंबित ,सी एन जी बंद

 पाकिस्तान में तेल संकट ,चार अधिकारी निलंबित ,सी एन जी बंद 


लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में मात्र दो दिनों का इट्वधन होने से उत्पन्न संकट के लिए जिम्मेदार चार अधिक ारियों को रविवार को निलंबित कर दिया।


पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि इट्वधन की भारी कमी के कारण चार सी एनजी स्टेशन बंद पडे हैं।




पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक तेल कंपनियेां का दस करोड़ का बकाया है इसलिए यह संकट उत्पन्न हुई हैं।




उन्होंने कहा कि हालात पर काबू पाने में दो सप्ताह का समय लग सकता है। अखबार के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हालात ज् यादाखराब है।




पाकिस्तान रेडियो के अनुसार अब्बासी ने कहा है कि गैस की कमी के कारण पूरे पंजाब में सीएनजी स्टेशन बंद रहेंगे।

 

बाड़मेर ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत

बाड़मेर। बाड़मेर-शिवकर रोड पर एक ट्रक पलट जाने से ड्राइवर की मौत हो गई। जगदीश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि बंशीलाल (26) पुत्र भीमाराम बाड़मेर से शिवकर की तरफ जा रहा था। उसने ट्रक को तेज व लापरवाही से चलाया जिससे हरचंद की प्याऊ के पास पलट गया। ट्रक के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। Reflex truck driver's death
बालोतरा में जीप की टक्कर से महिला घायलपुराना बस स्टैण्ड के पास शनिवार सुबह एक जीप की टक्कर से महिला चोटिल हो गई। जानकारी के अनुसार एनी (23) सुबह करीब 9 बजे पुराना बस स्टैण्ड की ओर जा रही थी। पीछे से आ रहे एक जीप चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मारी। इससे उसके हाथ व पैर में फ्रेक्चर हो गया। वाहन चालक मौके से भाग छूटा। - 



बीकानेर सोते परिवार पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, एक की मौत

Set fire to sleeping family , a death



बीकानेर सोते परिवार पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, एक की मौत


बीकानेर। गंगानगर के पदमपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक परिवार के चार लोगों पर पेट्रोल उडेलकर आग लगा दी। इससे एक महिला की मौत हो गई जबकि आरोपी सहित चार लोग झुलस गए।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि पदमपुर कस्बे के समीप चक 23 बीबी बैरा में आरोपित महेन्द्र शनिवार रात करीब दो बजे दीवार फांदकर एक घर में घुसा तथा वहां सो रही विधवा उषादेवी (50) उसकी पुत्री प्रियंका (19) और दो पुत्रों देवीलाल और प्रेेम के कमरे के चारों ओर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी।


आग से उषादेवी बुरी तरह झुलस गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देवीलाल, प्रेेम और प्रियंका मां को बचाने के प्रयास में झुलस गए। घटना में आरोपित युवक महेन्द्र भी बुरी तरह झुलस गया। चारों को पदमपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि महेन्द्र 60 प्रतिशत झुलसा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महेन्द्र के होश में आने के बाद घटना की सच्चाई का पता चल पाएगा।
  

बालोतरा चुन ली गांव की सरकार

बालोतरा चुन ली गांव की सरकार

ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतो में आज सरपंच ओर वार्ड पंच के पद के लिये चुनाव हुये। ग्रामीण सरकार चुनने को लेकर मतदाताओ में उत्साह नजर आया। ठंड होने के बाद भी गांवो में मतदान केन्द्रो पर अल सुबह से ही मतदाताओ की कतारे लगनी शुरू हो गई थी। महिलाओ ओर युवाओ ने सज धज की लोकतंत्र के महाकुंभ में जिम्मेदारी निभाने के लिये जोष खरोष के साथ मताधिकार का उपयोग किया। अनेक गांवा मे मेले जेसा माहोल नजर आया। वही प्रत्याषियो ने भी मतदाताओ को रिझाने का कोई मोका नही छोड़ा। गावो में प्रत्याषियो ने मतदाताओ के लिये भोज के लिये लंगर लगा रखे थे तो चुनावी मोहाल में अफीम ओर डोडो की मान मनुहार का दोर भी दिन भर जारी रहा। मतदान केन्द्रो के अंदर भी प्रत्याषियो के सर्मथक मतदाताओ को अफीम की मनुहार करते दिखे

बालोतरा नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


बालोतरा नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा।बालोतरा उपखंड के मुंगड़ा गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ में गांव के ही एक युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव में आज मतदान होने के कारण पीड़िता के माता पिता मतदान करने के लिये गये हुए थे ओर पीड़िता धर पर अकेली थी। आरोपी घर में घुस गया ओर नाबालिग के साथ मे ंदुष्कर्म किया। बाद मे पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर आरोपी मोके से भाग गया। मामले में पीड़िता के परिजनो ने आरोपी के खिलाफ पचपदरा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जक करवाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पचपदरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बाड़मेर यूरिया के लिए किसानों को खानी पड़ रही हैं लाठियां: सचिन पायलट -


बाड़मेर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के शासन में जनता त्रस्त है। सरकार किसान विरोधी है। यूरिया के लिए किसानों को लाठियां खानी पड़ रही हैं।गृह मंत्रालय कहता हे पुलिस कर्मी नहीं हैं,बलात्कार के मामलो में वृद्दि ने कानून व्यवस्था की पोल खोल के रख। दी.इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ,विधायक मेवाराम जैन ने भी सभा को सम्बोधित किया ,सभापति लूणकरण बोथरा भी उपस्थित थे।




आमजन को गुमराह कर सत्ता पर काबिज हुई भाजपा को अब जनता सबक सिखाएगी। पायलट रविवार शाम  को बाड़मेर  में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।




जनता को कर दिया चुनाव लड़ने से वंचित

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत राज चुनाव की घोष्ाणा से एक दिन पहले उम्मीदवारों की श्ौक्षणिक योग्यता की पाबंदी लगा कर प्रदेश की 60 प्रतिशत जनता को चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया, जबकि वर्तमान सरकार में कई सांसद व विधायक 8वीं और 10वीं फेल हैं।

प्रेमिका की शादी से गुस्साए प्रेमी ने लगाई आग, मां की मौत -



श्रीगंगानगर। राजस्थान के गंगानगर जिले के पदमपुर में प्रेमिका के अन्यत्र विवाह से नाराज प्रेमी ने शनिवार रात उसके घर में घुसकर आग लगा दी। जिसके चलते प्रेमिका की मां की मौत हो गई। जबकि आग लगाने के आरोपी समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
lover fires caused girl mother died in ganganagar


घायलों को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को श्रीगंगानगर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।




पुलिस के अनुसार, आगजनी की घटना में कमरे में सो रहे, प्रेम कुमार, देवीलाल, पीडिता सहित पेट्रोल छिडकने वाला मुल्जिम भी आग में झुलस गए, मकान की छत जल गई व घर में पडा सामान राख हो गया, मौके पर पुलिस एवं उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सरपंच प्रतिनिधि ने पहुंच कर जानकारी ली। 


 

पटना मां ने बेची बेटी, पैसे वसूलने जा रहे भाई गिरफ्तार

पटना। गरीबी से तंग एक मां ने ममता की बोली लगा दी। शादी के नाम पर बेटी को दलाल के हाथों सौंप दिया। रही सही कसर भाईयों ने पूरी की। वे दलालों के साथ पैसे वसूलने दूसरे प्रदेश जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन में महिलाओं के लिए काम करने वाली मंजू सिन्हा को संदेह हुआ। उनकी शिकायत व पहल पर गरीब परिवार की बेटी 'गंगा' शनिवार की रात को बिकने से बच गई।

रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला निवासी 'गंगा' (काल्पनिक नाम) गरीब परिवार से है। घर में दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी किसी चुनौती से कम नहीं। गंगा की मां ने उसकी शादी तय कर दी। शादी इन्द्रपाल नामक व्यक्ति से तय की गई। इसी बीच गंगा को मालूम हुआ कि उसकी शादी नहीं हो रही, बल्कि बेचा गया है। इस काम में दोनों भाई भी मां का साथ दे रहे हैं, लेकिन गंगा खामोश रही। शनिवार को गंगा को लेकर उसके दोनों भाई, तथाकथित पति और उसका दोस्त रेलवे स्टेशन पहुंचे। वे सहरसा दानापुर इंटरसिटी की एक बोगी में बैठ गए। उसी कोच में स्वयंसेवी संस्था की महिला सदस्य मंजू सिन्हा चल रहीं थीं। लड़की को देख मंजू को संदेह हुआ। मंजू ने जब पूछने की कोशिश की, तो पांचों ने चुप करा दिया। मंजू ने एसपी रेल के सरकारी मोबाइल पर फोन कर लड़की के साथ पहले तो छेड़खानी की सूचना दी। बाद में उन्होंने लड़की बेचे जाने की सूचना दी। पुलिस सतर्क हुई। मोकामा रेल पुलिस ने सहरसा इंटरसिटी के जनरल कोच से 'गंगाÓ को बरामद कर उसके साथ जा रहे दो दलाल व दो भाइयों को हिरासत में ले लिया। चारों से पूछताछ जारी है। एसपी रेल प्रकाशनाथ मिश्र भी देर रात मोकामा थाने पहुंचे। पकड़े गए लोगों और लड़की से पूछताछ की जा रही है।

,बाड़मेर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला

,बाड़मेर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के पचपदरा थाना क्षेत्र के मुंगडा गांव में एक युवक द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया हैं ,

जानकारी के अनुसार मुंगडा गांव में एक परिवार मतदान के लिए गया हुआ था ,पीछे उनकी नाबालिग बालिका घर पर अकेली थी इसी दौरान पड़ौस के एक युवक ने मौका देख बालिका के साथ दुष्कर्म किया ,मामला पचपदरा थाना में दर्ज कराया गया हैं।