रविवार, 18 जनवरी 2015

पाकिस्तान में तेल संकट ,चार अधिकारी निलंबित ,सी एन जी बंद

 पाकिस्तान में तेल संकट ,चार अधिकारी निलंबित ,सी एन जी बंद 


लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में मात्र दो दिनों का इट्वधन होने से उत्पन्न संकट के लिए जिम्मेदार चार अधिक ारियों को रविवार को निलंबित कर दिया।


पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि इट्वधन की भारी कमी के कारण चार सी एनजी स्टेशन बंद पडे हैं।




पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक तेल कंपनियेां का दस करोड़ का बकाया है इसलिए यह संकट उत्पन्न हुई हैं।




उन्होंने कहा कि हालात पर काबू पाने में दो सप्ताह का समय लग सकता है। अखबार के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हालात ज् यादाखराब है।




पाकिस्तान रेडियो के अनुसार अब्बासी ने कहा है कि गैस की कमी के कारण पूरे पंजाब में सीएनजी स्टेशन बंद रहेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें