रविवार, 18 जनवरी 2015

बाड़मेर यूरिया के लिए किसानों को खानी पड़ रही हैं लाठियां: सचिन पायलट -


बाड़मेर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के शासन में जनता त्रस्त है। सरकार किसान विरोधी है। यूरिया के लिए किसानों को लाठियां खानी पड़ रही हैं।गृह मंत्रालय कहता हे पुलिस कर्मी नहीं हैं,बलात्कार के मामलो में वृद्दि ने कानून व्यवस्था की पोल खोल के रख। दी.इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ,विधायक मेवाराम जैन ने भी सभा को सम्बोधित किया ,सभापति लूणकरण बोथरा भी उपस्थित थे।




आमजन को गुमराह कर सत्ता पर काबिज हुई भाजपा को अब जनता सबक सिखाएगी। पायलट रविवार शाम  को बाड़मेर  में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।




जनता को कर दिया चुनाव लड़ने से वंचित

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत राज चुनाव की घोष्ाणा से एक दिन पहले उम्मीदवारों की श्ौक्षणिक योग्यता की पाबंदी लगा कर प्रदेश की 60 प्रतिशत जनता को चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया, जबकि वर्तमान सरकार में कई सांसद व विधायक 8वीं और 10वीं फेल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें