बुधवार, 19 नवंबर 2014

बाड़मेर 407 कार्टन अवैध शराब बरामद


बाड़मेर 407 कार्टन अवैध शराब बरामद



गुडामालानी. पुलिस की गिरफ्त में शराब का आरोपी। 

बाड़मेर गुडामालानी. पुलिसने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सनावड़ा खुर्द गांव में एक ढाणी से 407 कार्टन अवैध शराब को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। हरियाणा-चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब को घर में छुपाकर रखा गया था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर शराब को बरामद किया।
बाड़मेर एसपी देशमुख पारिस अनिल के निर्देश पर मंगलवार को धोरीमन्ना थानाधिकारी देवीचंद ढाका मय पुलिस जाब्ता ने सनावड़ा खुर्द में एक ढाणी में दबिश दी। किशनाराम पुत्र चैनाराम जाट निवासी सनावड़ा खुर्द के कब्जे से अवैध शराब के 407 कार्टन बरामद किए। जानकारों का बताना है कि इस शराब को गोवा के लिए परिवहन किया जाना था, लेकिन सूचना के बाद पुलिस ने शराब को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपए आंकी जा रही है।
गुडामालानी थानाधिकारी लूट प्रकरण में व्यस्त होने के कारण एसपी के निर्देश पर धोरीमन्ना पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मंगलवार, 18 नवंबर 2014

दो टूक। साळा पी एम साळा चोर ,कटारिया जी को यह संस्कार संघ से मिले या बीजेपी से ?

दो टूक। साळा पी एम साळा चोर ,कटारिया जी को यह संस्कार संघ से मिले या बीजेपी से ?
दुर्ग सिंह राजपुरोहित 

आज वृद्ध बीजेपी नेता और राज्य का गृह मंत्रालय सम्भालने वाले मंत्री गुलाबचंद कटारिया जी को सुना जिसमे मोदी से लगाकर चोर तक के लिए "साला" शब्द उपयोग धडल्ले से किया जा रहा था !! बीजेपी कार्यकर्ता जमकर तालियाँ पीट रहे थे !! मोदी जी को कोई झूठा बोले तो सभी कार्यकर्ता खा पीकर दुसरे लोगो को कोसते हैं उनको देशद्रोही कहने से भी कोई इन्हें गुरेज नही !! लेकिन बुजुर्ग नेता जी के मोदी जी से चोर तक को साला कहना उनके हंसने तालियाँ पीटने का मुद्दा बन गया. कटारिया जी बोले हम और आप घर पर दीपावली मना रहे थे लेकिन साला देश का पीएम मोदी हमारे जवानो के साथ सीमा पर बैठा था उस बर्फबारी में !! जैसे " साला देश का जो नेता चोर हो उसे मेरे मुल्क की मालिक जनता सजा देगी !! 

यह समझ नहीं आया के संघ पृष्ठ भूमि के कहे जाने वाले गुलाब चंद कटारिया के यह संस्कार संघ से मिले हे या बीजेपी से ,देश के प्रधानमंत्री से लेकर चोर तक को साला से सम्बोधन ,बाड़मेर आये तो अपनी और पार्टी की जगहंसाई कर गए ,

खैर !! उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को कई बार " तू मंच पर आकर बता "" तू क्या पूछता हैं हिसाब एक साल का " के साथ नितांत सभ्यता के साथ ललकारा !! खैर ये भी जाने देते हैं !! उसके बाद उनके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट के सरनेम पायलट पर लम्बा चौड़ा ज्ञान देकर पुछा कि सचिन अपने नाम के पीछे पायलट क्यों लगाता हैं जबकि उसको विमान चलाना नही आता. ये थोडा अटपटा मुझे भी लगा तो शाम के समय बाड़मेर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट माफ़ करें गृह मंत्री को पायलट नाम पर ऐतराज हैं फिर भी हम सभी उनके इस सरनेम से जानते थे ज्ञान वर्धन होने से पहले इसलिए दूसरा सरनेम पता अब तक नहीं चला हैं !! फिर भी आगे बढ़ते हैं !! मैंने और मेरे कुछ पत्रकार साथियों ने सचिन पायलट से यह सवाल पूछ ही लिया कि गृह मंत्री जी को आपके सरनेम पर आपत्ति हैं और आज ही उन्होंने यह टिप्पणी की हैं इस पर सचिन पायलट ने जवाब दिया कि आदरणीय कटारिया जी मेरे आदरणीय हैं मैं उनका बहुत सम्मान करता हूँ बड़े बुजुर्ग नेता हैं !! इश्वर उन्हें और ताकत दे अपने मंत्रालय में वो और कौशल से काम करे ताकि जनता की सेवा अच्छी तरह हो सके!! मैं व्यक्तिगत कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता !!

थोडा असमंजस में इसलिए हूँ कि आदर्श वक्तव्य किसका मानू !! बुजुर्ग नेता का या युवा सरनेम स्कैम के आरोपी का !!

रंग जमा दिया सचिन पायलट ने,कटारिया के प्रति बाड़मेर की बेरुखी झलकी

रंग जमा दिया सचिन पायलट ने,कटारिया के प्रति बाड़मेर की बेरुखी झलकी 


बाड़मेर बीजेपी और कांग्रेस के दो दिग्गज आज बाड़मेर में निकाय चुनावो के मतदाताओ को रिझाने आये थे।कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भाजपा के वरिष्ट नेता और प्रदेश गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया चुनावी सभाओ को संबोधित करने आये थे।दोनों के राजनितिक स्तर की तुलना तो नहीं की जा सकती मगर गुलाब चन्द कटारिया का दौर विफल रहा उनकी सभा में न तो भीड़ जुटी न अनुशासन देखने को मिला।उनकी सभाओ मेंपैरा टीचरो ने हंगामा खड़ा किया तो महिला मतदाता उनका भाषण बिना सुने चलते बनी।कटारिया मतदाताओ का मन भांप जल्दी निकले की जुगाड़ में थे।उनहोंने अपना भाषण प्रधानमंत्री नारेबद्र मोदी के इर्द गिर्द रखा।भरष्ट पार्टी नेताओ को आड़े हाथो Lइया।इधर सचिन पायलट की सभा में भीड़ भी अच्छी खासी जुटी तो कार्यकर्ता भी जोश और उत्साह से लबरेज नज़र आये।अनुशासित भी लगे।उन्होंने कटारिया को बिना पॉवर का मंत्री बताया की एक सिपाही की ट्रांसफर गृह मंत्री नहीं कर सकता।सरकार में गृह मंत्री की ऐसी दुर्दशकभी नहीं हुई।सचिन ने अपना प्रभाव जमाया ।सभा की सफलता से भी सचिन उत्साहित दिखे।बीजेपी पर आज सचिन भारी दिखे।

बीजेपी के नेताओ में दिखी दूरिया 

बाड़मेर गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया की यात्रा के दौरान जिले के बड़े नेताओ में वर्चस्व की होड़ लगी थी ,आपसी सामंजस्य की कमी साफ़ दिख रही थी,स्थानीय नेता कटारिया के नाजिद होने का ढोंग कर  एक दूसरे को निचा दिखाने की फिराक में थे जिसे कटारिया ने भी भांप लिया ,कटारिया की सभा में डॉ प्रियंका चौधरी भाषण देने कड़ी हुई तो सभा में उपस्थित महिलाए उठ कर रवाना हो गयी मगर दूसरे नेता जो मंच प[आर थे  किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया ,खुद कटारिया बोलने खड़े हुए तो लोग खिसकने लग गए ,जबकि सभा भी कटारिया के स्वजातीय जैन बाहुल्य क्षेत्र में राखी गयी थी 

कांग्रेस में वन में शो विधायक मेवाराम जैन 

इधर बीजेपी के ठीक विपरीत कांग्रेस  चुनावो की पूरी कमान   मेवाराम जैन ने संभल राखी ,हैं उन्होंने हर  या बागियों को बिठाने का मसाला हो बखूबी निपटाया ,बाड़मेर शहर में अच्छी पकड़ रखने वाले जैन के प्रयासों के सचिन पायलट भी मुरीद हुए ,सभा में जिला अध्यक्ष फ़तेह खान सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने मेवाराम की तारीफ की। सचिन की सभा में उमड़ी भीड़ ने भी मेवाराम का कद बढ़ाया 



कांग्रेस जनता के सुख दुःख की भागीदार। . पायलट

कांग्रेस जनता के सुख दुःख की भागीदार। . पायलट 

रिपोर्टर ओम प्रकाश सोनी /छगन सिंह चौहान 

बाड़मेर बालोतरा नगरीय चुनावो में कांग्रेस की जीत पक्की करने और पार्टी प्रत्यासियो और कार्यकर्ताओ के उत्साहवर्धन के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बाड़मेर और बालोतरा  चुनावी सभाओ को सम्बोधित किया ,

 को  सचिन ने कहा की राज्य की वसुंधरा सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई ,उन्होंने कहा की सत्ता का नशा जनता ने पहले उप चुनावो और अब नगरीय चुनावो में पूरी तरह उतार देगी ,उन्होंने कटारिया पर निशाना साधते हुए कलहा की उन्हें बिना अधिकार वाला गृह मंत्री बनाया हैं ,ऐसा राजनितिक इतिहास में पहली बार हुआ जब एक गृह मंत्री को एक सिपाही तक का ट्रांसफर करने का अधिकार नहीं ,उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी खुद भाजपा के मुख्यमंत्रियों को खरीद फरोख्त करने से रोकने के लिए फोन करते हैं ,उन्होंने कहा की कांग्रेस जनता की पार्टी हैं ,जनता के सुख दुःख को समझती हैं ,

सभा को विधायक मेवाराम जैन ने भी सम्बोधित किया ,जिला अध्यक्ष फ़तेह खान और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

-बालोतरा में आज कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोेेेेजन हुआ। सम्मेलन को कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट ने संबोधित किया। बाबु भवन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने बालोतरा के विकास के लिये धन के बाहुबल पर किसी को वोट न देने का आव्हान करते हुए कांग्रेस के हाथ को मबजुत करने का आव्हान कार्यकर्ताओ से किया। पायलट ने भाजपा पर निषाना साधते हुए कहा कि भाजपा धन, बाहुबल ओर सत्ता में होने का फायदा उठाना चाहती है। उन्होने कहां कि भाजपा ने सभापती के पद का सीधा निर्वाचन इसिलिये खत्म करवाया है ताकि वो जोड़ तोड करके निकायो में जीत हासिल कर सके। सचिन पायलट ने भाजपा पर भ्रष्टाचार को लेकर भी निशाना साधा।

बाड़मेर बालोतरा। नगरीय विकास के लिए भाजपा को जिताए। कटारिया

बाड़मेर बालोतरा।  नगरीय विकास के लिए भाजपा को जिताए। कटारिया 

रिपोर्टर ओम प्रकाश सोनी /छगन सिंह चौहान 


बाड़मेर बालोतरा बाड़मेर जिले की दो नगर निकायों में भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया आये ,कटारिया ने बडम्वर के प्रताप जी की परोल और बालोतरा में चुनावी सभाओ को सम्बोधित किया। 

बाड़मेर में चुनावी सभा को सम्बोधित किया ,कटारिया ने कहा की भाजपा को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला हैं ,उन्होंने कहा की भाजपा के कार्यकर्ता भरष्टाचार से तौबा कर ले। भरष्ट नेताओ के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं ,उन्होंने वसुंधरा सरकार के कार्यकाल पर कुछ भी नहीं कहा ,उन्होंने कड़ी से कड़ी मिलाने का कहते हुए भाजपा को जितने का सन्देश दिया। 

बालोतरा में आज भाजपा की चुनावी सभा का आयोजन हुआ। बालोतरा के स्थानीय शास्त्री चोक में प्रदेष के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने चुनावी सभा को संबोधित किया। भाजपा की चुनावी सभा में बड़ी तादाद में पार्टी के सदस्यांे सहित शहरवासियो की भींड़ उमड़ी। कटारियां ने बालोतरा के लोगो को संबोध्ति करते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिये चुनाव में सही फेसला लेने की बात कही। कटारियां ने बालोतरा के विकास के लिये कड़ी से कड़ी को जोड़ने का आव्हान करते हुए बालोतरा में भाजपा को बहुमत से बोर्ड बनाने की अपिल की। सभा में राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी, सांसद सोनाराम चोधरी, बायतु विधायक केलाष चोधरी, सिवाना विधायक हमरीसिंह, राज्य मंत्री जसवंतसिंह विष्नोई सहित भाजपा के मदन चोपड़ा व अनेक कार्याकर्ता तथा पदाधिकारिी मोजुद थे। सभा के दोरान ही अनेक लोगो ने भाजपा की सदस्यता ली जिनका गृह मंत्री गृलाबचंद कटारिया ने माला पहिनाकर अभिनंदन किया।

अलवर पति-ससुर को 7 साल की सजा



अलवर। अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश अल्का शर्मा ने दहेज की मांग के लिए विवाहिता को प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले में महिला के पति व ससुर को दोष्ाी मानते हुए सात साल की सजा व 7 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
father in law and husband sentenced for 7 years.

जबकि हत्या की धारा से उन्हें दोषमुक्त कर दिया। प्रकरण के अनुसार गुरमीत सिंह ने अपनी बेटी गुरप्रीत कौर की शादी जसपाल पुत्र बचन सिंह के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले दहेज में एक लाख रूपए की मांग करने लगे व प्रताडित करने लगे।




परेशान गुरप्रीत कौर ने 16 जुलाई 2012 को मुबारिकपुर स्थित घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। गुरमीत सिंह की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले में अपर जिला एवं सशन न्यायधीश अल्का शर्मा ने सुनवाई पूरी की व सोमवार को फैसला सुनाते हुए ग्ररप्रीत कौर के पति जसपाल व ससुर बचन सिंह को दोष्ाी ठहराया।




दोनों को गुरप्रीत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर 7 वर्ष का कारावास, दहेज के लिए प्रताडित करने के आरोप में तीन साल का कारावास तथा सात हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। -

 

जोधपुर एसीपी व तीन थानेदारों सहित दस के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा



जोधपुर। शहर की निचली अदालत ने एसीपी प्रीति कंकाणी और सरदारपुरा थाने के तत्कालीन थानेदार इस्माईल खां, बासनी थानेदार अनवर अली और अन्य दो थानेदारों सहित 10 लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
case files against ten including police officials



घांची महासभा के अध्यक्ष की ओर से अधिवक्ता पवन रांकावत ने न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 पवन कुमार अग्रवाल की अदालत में परिवाद पेश कर बताया कि मधुबन हाउसिंग बोर्ड स्थित खारी ढाणी में घांची समाज का मोतीबा के नाम से धार्मिक स्थल है।




यहां शत्रुधन महाराज नामक व्यक्ति को सार-सम्भाल व पूजा-पाठ के लिए रखा गया था और इन्हीं के भाई चन्दनसिंह ने भी रहने के लिए जमीन मंागी थी, जो कि दे दी गई थी।




यहां 11 से 19 अक्टूबर तक रामकथा आयोजित की गई और उसके लिए सात अक्टूबर को सफाई अभियान चल रहा था, उसी दौरान आरोपी शत्रुधन महाराज ने पेम्फलेट पर नाम नहीं होने के कारण झगड़ा किया और उसने बासनी पुलिस थाने में शिकायत की और एक झूठा मामला दर्ज करवाया।




पुलिस अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव से घांची समाज की जमीन पर 11 अक्टूम्बर को अवैध रूप से कब्जा कर वहां पर उपस्थित पुरूष, महिलाओं व बच्चों क साथ मारपीट की, जिससे सभी को चोटें आई।




इन पर दर्ज किया केसएसीपी प्रीति कंकाणी, सरदापुरा थानेदार इस्माइल खां, बासनी थानेदार अनवर अली, शास्त्री नगर थानेदार सुरेन्द्र सिंह व बासनी थानेदार चैनाराम, शत्रुधन महाराज व शिवप्रताप सिंह आदि। न्यायालय ने मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। . -  

बाड़मेर अपहरण के दो मामले दर्ज

बाड़मेर अपहरण के दो मामले दर्ज

बाड़मेर जिले में दो अलग अलग वारदातो में एक युवती और एक बालक के अपहरण के मामले थानो में दर्ज हुए।एक मामला ग्रामीण थाना में रोहिलि निवासी अचला राम ने दर्ज कराया की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उसके भतीज का अपहरण कर लिया गया।वाही दूसरा मामला गडरा रोड ठाणे में रावतसर निवासी ने कराया जी उसकी बहन का मोहनगढ़ निवासी कैलाश मेघवाल और पांच अन्य ने अपहरण कर रुपये आभूषण और मोबाइल ले गए।पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ कर दिया।

बाड़मेर फिल्ड टेस्ट किट से जल गुणवत्ता जाँच के गुर सिखाये

      ब्लॉक स्तरीय कार्यशालाओं का आगाज  

 बाड़मेर फिल्ड टेस्ट किट से जल गुणवत्ता जाँच के गुर सिखाये 


बाड़मेर राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत बाड़मेर के हर ब्लॉक मे जल गुणवत्ता जाँच तालीमी कार्यशालाओं का आगाज बाड़मेर ब्लॉक से मंगलवार को हुआ। स्थानीय ओधोगिक क्षेत्र स्थित जल प्रयोगशाला मे कई लोगो ने इस कार्यशाला मे जाना अपने गाव के जल की गुणवत्ता जांचने के तरीके।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग वृत बाड़मेर के सीसीडीयू इकाई के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह ने बताया  ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जिले के आठों ब्लाकों में ब्लॉक स्तरीय फिल्ड टेस्ट किट कार्यशाला ओर जिला मुख्यालय बाड़मेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन की शुरुवात मंगलवार को अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार के निर्देशन मे हुई । इस मोके पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए सहायक अभियंता शिवजी राम चौधरी ने कहा कि किसी स्थान से नमूना लेने से पहले उस स्थान की पूर्व जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है। जैसे कि उस स्थान का एक संक्षिप्त नक्शा, पानी का बहाव, पानी के प्रदूषण का स्रोत, उस पानी का इस्तेमाल, आस-पास का वातावरण तथा आबादी, इत्यादि।नदी अथवा नहर के पानी का नमूना इस प्रकार से लेना चाहिए कि उस पानी के प्रदूषण की पूरी दशा को दर्शाया जा सके। जब कोई नदी या नहर किसी फैक्टरी या और किसी स्रोत के कारण प्रदूषित हो जाती है तो नमूना नदी में उस गन्दगी से पहले और बाद की जगह से लेना चाहिए। इससे प्रदूषण की पूरी स्थिति का पता चल जाता है, साथ में तुलनात्मक आंकडे भी प्राप्त हो जाते हैं। इस अवशर जल प्रयोगशाला प्रभारी डाक्टर  नेमीचंद खत्री ने कहा कि पानी में खनिज की मात्रा और अन्य लक्षण मसलन पीएच, चालकता, रंग और गंदलेपन की जांच प्रयोगशाला में की जाती है। प्रयोगों से किसी खास पानी में किसी तत्व की उपस्थिति और उसकी मात्रा का निर्धारण करने मे मदद मिलती है। अधिकतर परीक्षण प्रयोगशाला के उपकरण मसलन फ्लास्क, परखनली, पाइप, बीकर आदि के इस्तेमाल से अनुमापन विधि से किए जाते हैं। यह तकनीक अभी भी प्रभावी है। हालांकि अब स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, क्रोमोग्राफ आदि आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल भी होने लगा है। इससे वैसे भी परीक्षण होने लगे हैं जहां अनुमापन विधि का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए एच आर दी जमील अहमद गोरी ने कहा कि जल के परीक्षण का मुख्य उद्देश्य जल की गुणवत्ता का आंकलन करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जल स्वच्छ है।  किसी स्थान से नमूना लेने से पहले उस स्थान की पूर्व जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है। नदी अथवा नहर के पानी का नमूना इस प्रकार लेना चाहिए कि वह उस पानी के प्रदूषण की पूरी दशा को दर्शायें। नमूना परीक्षण के परिणाम तभी सही आते हैं जब नमूने को सही प्रकार से लिया जाये एवं खराबी से बचाया जाता है।राजपुरोहित के मुताबित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम  के तहत नवंबर माह से जिले के आठों ब्लॉकों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें विभिन्न विषयों के जरिए जलबचत की सीख देने के साथ साथ ग्रामीणो को फिल्ड टेस्ट किट के जरिये जल गुणवत्ता जांचने का ज्ञान भी दिया जा रहा है । वही  इसके बाद केंद्र सरकार के एनआरडीडब्ल्यूपी कार्यक्रम के तहत पेयजल स्त्रोतों के जल का फिल्ड टेस्ट किट से जांच की जाएगी। जांच के लिए फिल्ड टेस्ट किट हर गाव  को उपलब्ध कराया जाएगा। फिल्ड टेस्ट किट कार्यशाला के बाद गाव गाव में तैयार हो रहे पानी के रिपोर्ट कार्ड बनने मे काफी राहत मिलेगी। इसके लिए हर गाव में मौजूदा पानी के स्रोतों के पानी को भी इकट्ठा किया जा रहा है। इस तरीके से जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर बनी जल प्रोगशालाओ तक हर गाव का पानी पहुंच जायेगा जिससे की हर गाव में मौजूद भूजल की जानकारी हासिल हो जाएगी। अलग-अलग जगहों पर भूजल में मौजूद रसायनो की जानकारी से सरकार अपनी नई योजनाये इस नए आधार के माध्यम से बनाएगी। इस पहल से सरकार को यह जानकारी मिल जाएगी की किस गाव में पानी पिने योग्य है और कहा का पानी जनता शरीर को नुकशान पंहुचा रहा है।जिन-जिन जगहों पर मौजूदा पानी जनता के लिए अत्यंत खराब है वह वह सरकार सीधा मीठा की योजना को धरा पर उतारेगी।फिल्ड टेस्ट किट के हर गाव तक पहुंच जाने से हर गाव का बाशिंदा खुद के गाव के पानी की जानकारी हासिल कर पाएंगे। इस अवशर पर प्रतिभागियों को प्रयोगशाला जांचकर्ता राजू माली ने भी समबोधित किया।  

आज शिव मे कार्यशाला  

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग वृत बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जिले के आठों ब्लाकों में ब्लॉक स्तरीय फिल्ड टेस्ट किट कार्यशाला का आयोजन  है जिसकी शुरुवात मंगलवार को प्रयोगशाला रिको बाड़मेर मे हुई। इन कार्यशालाओं मे अब बुधवार 19 नवंबर को सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय शिव ,21 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी , 24 नवम्बर को सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय बायतु , 25 नवम्बर को सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय चोहटन , 26 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  धोरीमन्ना ,28 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना और 29 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपदरा मे इन कार्यशालाओं का आयोेजन किया जायेगा। इन कार्यशालाओं के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में ब्लॉक पर कार्यरत सहायक अभियंता को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है वहीं कार्यशालाओं के रिसोर्सः प्रशन  जूनियर कैमिस्ट नेमीचंद खत्री को बनाया गया है जमील अहमद गोरी इन कार्यशालाओं के समन्वयक बनाये गए है।

बाड़मेर खबरें कचहरी परिसर से। । निकाय चुनाव चकलस्

बाड़मेर खबरें कचहरी परिसर से। । निकाय चुनाव चकलस् 
जिला आयोजना समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 18 नवम्बर। जिला आयोजना समिति की बैठक बुधवार 19 नवम्बर को दोपहर 1.00 बजे जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी बालाराम चैधरी ने बताया कि उक्त बैठक में टीएफसी, एसएफसी एवं निर्बन्ध राशि योजना की वार्षिक कार्यपूरक योजना वर्ष 2014-15 के अनुमोदन के अलावा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना स्थलों का अनुमोदन
बाडमेर, 18 नवम्बर। नगरीय निकाय चुनाव 2014 के लिए नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा के मतों की गणना एवं ई.वी.एम. संग्रहण हेतु स्थानों का अनुमोदन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद बाडमेर हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर तथा नगर परिष्द बालोतरा हेतु एम.बी.आर. राजकीय महाविद्यालय बालोतरा का ई.वी.एम. संग्रहण स्थल एवं मतो की गणना हेतु अनुमोदन किया गया है। उन्होने रिटर्निग आॅफिसर (एस.डी.एम.) बाडमेर एवं बालोतरा को निर्देश दिए है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना स्थल पर केन्टिन, फर्नीचर, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

-0-

निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष में हैल्प लाईन की स्थापना
बाडमेर, 18 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2014 के संबंध में आम जन की समस्याओं के निराकरण हेतु नियन्त्रण कक्ष में हैल्प लाईन की स्थापना की गई है।

नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार गोयल ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-222226, फैक्स नम्बर 02982- 221093 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 है।

-2-

नगर निकाय चुनाव हेतुसिंह पर्यवेक्षक नियुक्त
बाडमेर, 18 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2014 के लिए बाडमेर एवं बालोतरा के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बीकानेर के कमिश्नर गिरीराज सिंह कुशावाह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि बाडमेर एवं बालोतरा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक कुशावाह 20 नवम्बर से 27नवम्बर तक जिले में रहेंगे। उनका प्रवास सर्किट हाउस बाडमेर में कमरा संख्या एक होगा। उनसे चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव या समस्या हेतु कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सम्पर्क कर सकेंगे।

-0-

रिजर्व जोनल मजिस्टेªेट नियुक्त
बाडमेर, 18नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) मधुसूदन शर्मा ने आदेश जारी कर नगर परिषद बाडमेर तथा बालोतरा के लिए रिजर्व जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर के लिए तहसीलदार भू अभिलेख बाडमेर अर्जुनदान तथा पशु चिकित्सा अधिकारी बाडमेर नारायणसिंह को रिजर्व जोनल मजिस्टेªेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के प्राचार्य मेहबूब अली तथा सानिवि उपखण्ड बालोतरा के सहायक अभियन्ता गिरधारीराम को रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

शर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु उक्त अधिकारियों को विशेष कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त करते हुए कार्यपालक मजिस्टेªट की समस्त शक्तियां प्रदान की जाकर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133, 143 व 144 के अधीन समस्त शक्तियों का प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से सशक्त किया गया है। उक्त रिजर्व जोनल मजिस्टेªट को निर्देश दिए गए है कि वे 20 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे संबंधित रिटर्निग आॅफिसर के समक्ष अपनी उपस्थिति देंगे।

-0-

पंचायतीराज चुनाव 2015 निर्वाचक नामावलियों की तैयारी हेतु कार्यक्रम संशोेधित
बाडमेर, 18 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के लिए निर्वाचक नामावलियों की तैयारी हेतु संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 24 नवम्बर को किया जाएगा। 25 व 26 नवम्बर को निर्वाचक नामावलियों का वार्डो, मतदान केन्द्रों पर पठन किया जाएगा। दावे एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 3 दिसम्बर होगी। 29 एवं 30 नवम्बर विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। दावें एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 11 दिसम्बर तक होगी। 17 दिसम्बर तक पूरक सूचियों की तैयारी की जाकर 23 दिसम्बर को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।

-0-



बाड़मेर जिला कलेक्टर की अनूठी पहल। अब शिकायतों पर मोबाईल नम्बर लिखने होंगे

बाड़मेर जिला कलेक्टर की अनूठी पहल। अब शिकायतों पर मोबाईल नम्बर लिखने होंगे
बाडमेर, 18 नवम्बर। जिला कलेक्ट्रट कार्यालय में प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतों, परिवेदनाओं पर परिवादी, शिकायतकर्ता को अपना मोबाईल नम्बर एवं पूर्ण पता आवश्यक रूप से अंकित करना होगा।

जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन सामान्य से प्राप्त होने वाली शिकायतों, परिवेदनाओं को त्वरित निस्तारण हेतु राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड किया जाकर कार्यवाही की जाती है। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत, परिवेदनाओं को अपलोड करने हेतु प्रार्थी के मोबाईल नम्बर और उसका पूरा पता की जरूरत होती है। उन्होने बताया कि जिला कार्यालय में प्राप्त होने वाली अधिकांश शिकायतों, परिवेदनाओं पर शिकायतकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर एवं पूर्ण पते की जानकारी नहीं लिखी जाती है। उन्होने जन सामान्य को जिला कार्यालय में प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओं, शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं को अपना मोबाईल नम्बर एवं पता आवश्यक रूप से अंकित करने के निर्देश दिए है ताकि समयबद्ध परिवाद पर उचित कार्यवाही की जा सकें।

-0-

सऊदी अरब। जिससे निकाह हुआ वो सपनो की मलिका नहीं थी ,तलाक दे दिया

सऊदी अरब। जिससे निकाह हुआ वो सपनो की मलिका नहीं थी ,तलाक दे दिया 
शादी के बाद एक ओर जहां पति अपनी पत्नी को गिफ्ट देते है और हनीमून मनाने जाते है। वहीं सऊदी अरब में शादी के बाद एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।

Groom tells bride he wants divorce when he sees her face for first time


सऊदी अरब में एक शख्स ने शादी के तुरंत बाद तलाक दे दिया क्योंकि वो उसके सपनों की मल्लिका जैसी नहीं थी।




द मिरर के अनुसार सऊदी अरब के मेदिना शहर में दूल्हे ने शादी से पहले अपनी दुल्हन का चेहरा नहीं देखा था। जब उसकी शादी उस महिला से हो गई और उसने घूंघट उठाकर चेहरा देखा तो उसके होश उड़ गए।




हालांकि दुल्हन खूबसूरत थी लेकिन फिर भी दूल्हे ने उसे तलाक दे दिया। दरअसल, शादी से पहले दूल्हे ने अपने सपनों में आई महिला से शादी होने का अरमान संजोए हुआ था।




शादी के बाद जब उसने अपनी बीवी का चेहरा देखा तो वो उसके ख्वाबों की मल्लिका नहीं थी। जिसके चलते दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को तलाक दे दिया।




दूल्हे ने घुटने के बल बैठते हुए कहा, "तुम वो लड़की नहीं हो जैसा मैंने सपने में सोचा था, मुझे माफ करना लेकिन मैं तुम्हें तलाक देता हूं।"




दूल्हे के मुंह से ये शब्द सुनकर नई नवेली दुल्हन सहित वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए।




गौरतलब है कि सऊदी अरब में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन एक -दूसरे का चेहरा नहीं देखते है। 


 

17,643 स्कूलों की फीस तय, जुलाई से होगी लागू



जयपुर। लंबी जद्दोजहद, स्कूलों की ओर से चली खींचतान और बैठकों में चले व्यवधानों के बाद आखिरकार राज्य फीस निर्घारण समिति ने राज्य के 17643 स्कूलों की फीस निर्घारित कर दी है। इसमें जयपुर के 2126 स्कूल शामिल हैं। फीस निर्घारण कानून की धारा 6 (4) के तहत समिति ने सोमवार को इन सभी स्कूलों की फीस अगले तीन साल के लिए तय कर दी है।
17643 schools fee decide and apply from july


अब जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक स्कूल को कक्षाओं के आधार पर फीस का तय ब्योरा भेज दिया जाएगा। जेएलएन मार्ग स्थित शिक्षा संकुल में इस संबंध में सोमवार को समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई।




स्कूलों की फीस तीन साल के लिए निर्घारित की गई है। समिति अध्यक्ष ने बताया कि अगले दो सत्रों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में होनेे वाली बढ़ोतरी के आधार पर फीस बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए स्कूलों को अनिवार्य रूप से समिति से पूर्व अनुमति लेनी होगी। समिति अध्यक्ष पूर्व न्यायधीश शिवकुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रमुख शिक्षा सचिव पी. के. गोयल, माध्यमिक शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुआलाल और प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक बाबूलाल मीणा मौजूद रहे।




कोर्ट में देंगे सूची

सभी जिलों के 4009 स्कूलों ने फीस निर्घारण समिति की ओर से चाही गई सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई हैं। अब समिति बुधवार को हाईकोर्ट में ये सूची पेश करेगी। नियमानुसार इन स्कूलों पर मान्यता समाप्ति की कार्रवाई की जा सकती है और आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के इस संदर्भ के फैसले के अनुसार पूरी फीस वसूली पर रोक भी लगाई जा सकती है।




जिन स्कूलों की फीस निर्घारित की गई है, उन्हें फीस निर्घारण कानून की धारा 6 (2) के तहत नोटिस दिया गया था और स्कूलों से एक माह में आपत्ति मांगी गई थी। 4595 स्कूलों ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई, वहीं 4259 स्कूलों ने निर्घारित 30 दिन की अवधि में आपत्ति दी, जिनके आधार पर समिति ने इनकी फीस पर पुनर्विचार किया। 8795 स्कूलों ने 30 दिन बाद आपत्ति भेजी, समिति ने इन्हें स्वीकार कर फीस पर पुनर्विचार किया।




17643 स्कूलों की फीस तय कर दी गई है। जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से इन स्कूलों को तय फीस की जानकारी दी जाएगी। जिन स्कूलों ने जानकारी नहीं दी है, उनकी सूची हाईकोर्ट में पेश करेंगे।

शिवकुमार शर्मा, अध्यक्ष राज्य फीस निर्घारण समिति ..


 

बीकानेर में डॉक्टर ने नर्स से करा रेप



बीकानेर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के महिला थाने में नगर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल के संचालक चिकित्सक के खिलाफ एक नर्स ने नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सोमवार को दर्ज कराया।
20 years old nurse accuses doctor of rape after promising job


पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूलरूप से सीकर जिले के माधोपुर की 20 वर्षीय नर्स ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसने एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. विनय बहल से उसके अस्पताल में नियुक्ति केलिए निवेदन किया तो उसने उसे 15 नवम्बर को सुखाडिया सर्क ल बुलाया जहां से वह उसे कार्यालय में बातचीत का कहकर मोटरसाइकिल से एक सुनसान मकान में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया।




पीडिता ने बताया कि दुष्कर्म के बाद डॉ. बहल का परिचित एक मेडिकल स्टोर संचालक भी वहां आ गया और उसने भी दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर डॉ. बहल और स्टोर संचालक वहां से भाग गए। नर्स ने बताया कि उस समय वह डरकर हनुमानगढ़ चली गई।




पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद दोनों आरोपी फ रार हो गए। 

 

सिडनी में मोदी का स्वागत करने वाली विवादों में घिरी



सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाई प्रोफाइल सामुदायिक स्वागत समारोह में अगवानी करने वाली महिला राशि कपूर उस वक्त विवाद में घिर गईं जब सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित करने वाली एक संस्था ने आरोप लगाया कि उन्होंने खुद को मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया खिताब की विजेता के रूप में पेश किया है, जबकि यह झूठ है। हालांकि राशि ने फेसबुक पर सफाई देते हुए लिखा है कि वह मिस इंडिया ग्लोबल यूनाइटेड 2013 टाइटल की विनर रही हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के एक तबके ने उनके टाइटल को गलत तरह से दिखा दिया।
राशि कपूर
मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा है, 'यह आपके ध्यान में लाया जा रहा है कि राशि कपूर ने खुद को इस साल की मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया बताकर ऑस्ट्रेलियाई एवं अंतराष्ट्रीय मीडिया के जरिए बताया है कि वह सिडनी ऑलफोंस अरीना में आयोजित इस सामुदायिक स्वागत समारोह की अगवानी कर रही हैं।'




संगठन की राष्ट्रीय निदेशक रीना कोआक के बयान में कहा गया है कि मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया का खिताब एएसआईसी के तहत 2012 से रजिस्टर्ड है और उसे इस सौदर्य प्रतियोगिता को आयोजित करने की मान्यता हासिल है।




रीना ने बताया कि खुद को मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया के रूप में पेश करने वाली और प्रधानमंत्री मोदी के सामुदायिक स्वागत समारोह की अगवानी करने वाली राशि कपूर ने कभी भी यह सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं जीती है तथा उन्होंने मीडिया में दिए इंटरव्यू में इस खिताब पर झूठा दावा किया है।




द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए हालांकि मोदी का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत करते हुए संगठन ने अपने पंजीकृत खिताब का दुरुपयोग होने को लेकर खेद जताया है।