बाड़मेर 407 कार्टन अवैध शराब बरामद
गुडामालानी. पुलिस की गिरफ्त में शराब का आरोपी। |
बाड़मेर गुडामालानी. पुलिसने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सनावड़ा खुर्द गांव में एक ढाणी से 407 कार्टन अवैध शराब को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। हरियाणा-चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब को घर में छुपाकर रखा गया था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर शराब को बरामद किया।
बाड़मेर एसपी देशमुख पारिस अनिल के निर्देश पर मंगलवार को धोरीमन्ना थानाधिकारी देवीचंद ढाका मय पुलिस जाब्ता ने सनावड़ा खुर्द में एक ढाणी में दबिश दी। किशनाराम पुत्र चैनाराम जाट निवासी सनावड़ा खुर्द के कब्जे से अवैध शराब के 407 कार्टन बरामद किए। जानकारों का बताना है कि इस शराब को गोवा के लिए परिवहन किया जाना था, लेकिन सूचना के बाद पुलिस ने शराब को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपए आंकी जा रही है।
गुडामालानी थानाधिकारी लूट प्रकरण में व्यस्त होने के कारण एसपी के निर्देश पर धोरीमन्ना पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।