गुरुवार, 13 नवंबर 2014

फर्जी एनकाउंटर : 5 सैन्यकर्मियों को उम्रकैद की सिफारिश -



नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के माछिल में चार साल पहले हुए फर्जी मुठभेड़ मामले में सेना के दो अफसरों और तीन जवानों को आजीवन कारावास की सजा की सिफारिश की गई है।
five army men get life sentence over staged shootout


दोषी सैन्यकर्मियों में 4 राजपूत रेजिमेंट के एक कर्नल, एक कैप्टन और तीन जवान शामिल हैं। सेना के जनरल कोर्ट मार्शल ने इन सभी को आजीवन कारावास की सजा देने की सिफारिश की है।




सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इस मामले में अभी सक्षम अधिकारी सजा की पुष्टि करेंगे और इसके बाद यह प्रकिया पूरी होगी। इस प्रक्रिया में कुछ महीने का समय भी लग सकता है। इस मामले में उत्तरी कमान के सेना कमांडर सक्षम अधिकारी हैं।




सजा की पुष्टि के बाद दोषी अधिकारी सशस्त्र सेना न्यायाधिकरण और उसके बाद सुप्रीमकोर्ट में इस निर्णय को चुनौती दे सकते हैं। चार साल पहले माछिल में हुई मुठभेड़ में बारामुला के तीन निवासी मारे गए थे। सेना ने दावा किया था कि उसने एक मुठभेड़ में सीमापार से घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।




इस मामले में दो आम नागरिकों के खिलाफ भी मुकदमा चल रहा है और वे भी जेल में बंद हैं। दोषी पाए गए अधिकारियों में कर्नल दिनेश पठानिया, कैप्टन उपेन्द्रसिंह, हवलदार देविन्दर, लांस नायक लख्मी और लांस नायक अरूण कुमार शामिल हैं। इन सभी को नौकरी के लाभों से वंचित कर दिया गया है।




इस मुठभेड़ के बाद जम्मू कश्मीर में हुए विरोध प्रदर्शन में कई लोग मारे गए थे। सेना ने मामले की जांच के लिए ब्रिगेडियर दीपक मेहरा के नेतृत्व में कोर्ट आफ इंक्वायरी का गठन किया।




जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया इस साल के शुरू में आरंभ हुई थी और इसने गत सितम्बर में अपनी सिफारिश दी थी। लगभग नौ महीने के अंदर जांच पूरी होने पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने टि्वट किया है कि उम्मीद नहीं थी कि इस मामले में इतनी तेजी से न्याय होगा। खुद सेना के सूत्रों ने भी कहा है कि यह मामला बड़ी तेजी से निपटा है। -

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बनाया दोहरा शतक का रिकॉर्ड -


कोलकाता। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने धमाकेदार वापसी करते हुए वनडे करियर में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
rohit sharma crack again double century


रोहित ने वनडे करियर में दूसरी बार दोहरा शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड बना दिया। खास बात यह है कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी के नाम ये पहला रिकॉर्ड है जिसने वनडे में दो बार दोहरा शतक जड़ा है।




टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी का मुख्य आकर्षण रोहित शर्मा रहे जिन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रनों की पारी खेली।




रोहित शर्मा ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के अब तक के सबसे बड़े रन रिकार्ड सहवाग के 219 रन के रिकार्ड को तोड़ दिया है। रोहित ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 209 रनों की पारी खेली थी।




रोहित शर्मा ने ऎतिहासिक इडेन गार्डेन के मैदान पर 151 गेंद का सामना करके 25 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 200 रन पूरे किए। क्रिकेट इतिहास की खास बात यह है कि जिन चार खिलाडियों ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है वे सभी भारतीय हैं।




रोहित शर्मा के लिए यह दोहरा शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए दूसरा दोहरा शतक लगाया। चोट के कारण टीम से बाहर हुए रोहित ने अपना आखिरी वनडे 27 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, उसके बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे।




रोहित शर्मा की इस पारी के अलावा अब तक वनडे इतिहास में तीन दोहरे शतक जड़े जा चुके हैं। सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा।




सचिन ने बाद विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेलकर सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, लेकिन रोहित ने अब उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।

 

पत्नी के हत्यारे पति को उम्रकैद, जुर्माना



बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिला सत्र जज तेजविंदर सिंह की अदालत ने पत्नी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए उसे गुरूवार को उम्रकैद और दस हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई।




जज ने अपने फैसले में कहा कि जुर्माना अदा न करने पर दोषी को छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। मामले के अनुसार मृतका बलजीत कौर की शादी बठिंडा निवासी हरविंदर सिंह के साथ हुई थी।
man gets life sentence for killing wife


बताया जाता है कि हरविंदर के किसी गैर महिला के साथ संबंध थे जिसकेचलते पति पत्नी में अक्सर अनबन रहती थी। हरविंदर ने चार अप्रेल 2013 को बलजीत के साथ कहा सुनी के बाद उसके सिर पर एयर पिस्टल से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।




घटना के समय बलजीत का जीजा परमजीत सिंह और उसकी पत्नी भी मौके पर मौजूद थे जो उनके घर रूके हुए थे। परमजीत ने ही कोतवाली थाना बठिंडा में हरविंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। - 

बाड़मेर। मान मनौव्वल का दौर शुरू, प्रभारी पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवारों के घर

बाड़मेर। मान मनौव्वल का दौर शुरू, प्रभारी पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवारों के घर


बाड़मेर। नगर परिषद चुनावों को लेकर बुधवार और गुरुवार को मान-मनोव्वल के लिए दोनों मुख्य दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों और प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। अपने ही दल से बागी हुए लोगों को समझाकर नाम वापसी के लिए तैयार करने की भरपूर मशक्कत की।

नामांकन उठाने अंतिम दिन कल
नामांकन जांच होने के बाद पिछले दो दिनों से चल रहे मान-मनोव्वल दौर शुक्रवार को भी जारी रहेगा। नामांकन उठाने की अंतिम दिन शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक है।


हाथ-पांव जोड़ने का दौर शुरू
शहर के हर वार्ड में एक से अधिक नामांकन भरे गए हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों मुख्य दलों से जुड़े लोगों ने ही आवेदन किए हैं। टिकट नहीं मिलने से नाखुश हुए इन लोगों में से किसी ने घर पकड़ लिया है तो कोई वोट मांगने के लिए वार्ड में निकल पड़ा है।


इसको लेकर बुधवार को टिकट मिलने वाले प्रत्याशियों की हवाइयां उड़ी रही। वे रूठे हुए अपनों को मनाने के लिए पहुंचे। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी साथ दिया। मान-मनोव्वल के इस दौर में सबने ताकत झौंक दी।


दिखाए बगावती तेवर
कुछ वार्डो मे पहले ही दिन बगावती तेवर दिखने लगे हैं। नाराज हुए लोग खड़ा रहकर विरोध करने और अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी को हराने की बात कह रहे हैं। इन्हें मनाने के लिए जोर-आजमाइश होने लगी है।


नामांकन पत्रों की जांच
नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को जांच पूरी हो गई और बचे निर्दलीय की मान मनोव्वल गुरूवार को भी जारी रहा। आपत्तियां भी आमंत्रित की गई। इसको लेकर उपखण्ड कार्यालय में दिनभर लोगों का जमावड़ा रहा। आवेदन पूर्ण होने की जानकारी के लिए प्रत्याशी मौजूद रहे। इसके लिए इंतजार और बेचैनी नजर आई।
हर वार्ड में जोश का माहौल। प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद हर वार्ड में जोश का माहौल बना हुआ है। यहां पहुंच रहे प्रत्याशियों को वोट देने का आश्वासन देने, अपनी समस्याएं सुनाने, पहले के पार्षद की ओर से रही शिकायतों को सुनाने और ठीक से काम करने पर ही वोट देने जैसी खरी-खरी सुनाने वालों की कमी नहीं है।

सिरोही। 7वीं का छात्र जीगर लटका फंदे से

सिरोही। 7वीं का छात्र जीगर लटका फंदे से


सिरोही| फिर एक मासूम मौत की नींद सो गया| इस बार मासूम ने खुद को मौत के गले लगा लिया| अपने शिक्षकों की प्रताड़ना से वह काफी परेशान था| 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने अपने ही घर की रसोई में मौत का फंदा लगा लिया| सिरोही जिले के मोरली गांव के एक घर में उस समय कोहराम मच गया जब घर के लाड़ले ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगा लिया| अभी जीवन शुरू हुआ था, लेकिन अपने शिक्षकों की प्रताड़ना से वह इतना परेशान हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया| जानकारी अनुसार सिरोही जिले के शिवगंज उपखंड क्षेत्र के पालड़ी एम गांव के एक निजी विद्यालय में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला मोरली गांव का एक बच्चा पिछले एक पखवाड़े से शिक्षकों की प्रताड़ना से परेशान था|

bullied-by-students-beaten-by-teachers-7th-standard-sirohi-students-commits-suicide

घटना की जानकारी पुलिस को सुबह मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर मौका पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया| पुलिस को मृतक बालक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों तथा 3 विद्यार्थियों के नाम लिखे हैं| मामले को लेकर मृतक बालक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिक्षकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है|




दरअसल बच्चे जीगर ने दीपावली का होमवर्क नहीं किया था और इस बात को लेकर शिक्षक उसे प्रताड़ित करते थे| करीब 15 दिन शिक्षकों की प्रताड़ना झेलने के बाद वह 10 नवंबर को वह स्कूल गया और वहां से वह भाग गया, जिस पर विद्यालय संचालक ने बालक के दादा को इसकी सूचना दी| शाम को वह अपने खेत पर एक कोने में बैठा मिला| 11 नवंबर को वह विद्यालय नहीं गया और इसी दिन शाम 6 बजे अपने घर की रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृत बालक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने दीपावली का कार्य नहीं करने पर शिक्षक ताराराम, भरतकुमार तथा विद्यालय संचालक सुमेरसिंह पर पिटाई करने का आरोप लगाया है| इसके अलावा 3 विद्यार्थियों के नाम भी सुसाइड नोट में लिखे मिले है जो उसकी आए दिन झुठी शिकायत करते तथा उसे परेशान करते थे|



बच्चे की आत्महत्या के इस मामले में अब पुलिस अपनी जांच में जुट गई है| जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस प्रकरण की तफ्तीश की जा रही है और जो भी इस मामलें में आरोपी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा| बहरहाल, अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ सामने आता है और आरोपियों को पुलिस कब तक सजा दिलवाती है|

बाड़मेर। कांग्रेस प्रत्याशी की बिल्डिंग गिराने पहुंची परिषद की टीम

बाड़मेर। कांग्रेस प्रत्याशी की बिल्डिंग गिराने पहुंची परिषद की टीम

बाड़मेर। शहरके हमीरपुरा में बनाई बिल्डिंग को गिराने के लिए परिषद की टीम पहुंच गई। परिषद अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग का निर्माण फर्जी एनओसी से किया गया है। इसको लेकर मिली शिकायत के बाद टीम जांच के लिए पहुंची है। इधर कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनैतिक बदला बताया हैं। जबकि प्रशासन इसे रूटीन कार्यवाही मान रहा है।



निर्माण हो रहा था तब कार्रवाई क्यों नहीं? 

सवालयह भी है कि अब चुनाव चल रहा है तो नगर परिषद को कांग्रेस प्रत्याशी की बिल्डिंग की फर्जी एनओसी को लेकर कार्यवाही की जाने की याद आई है, जबकि निर्माण चल रहा था तब क्यों नहीं की गई। अब बिल्डिंग को अवैध मानते हुए गिराने की कार्यवाही की जाने की याद आई। कांग्रेस राजनैतिक साजिश का आरोप लगा रही है। बुधवार को 4 गाड़ियों में करीब दो दर्जन अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।


टीम पहुंची तो मच गई खलबली

नगरपरिषद की ओर से टीम की ओर से एकाएक की गई इस कार्यवाही से राजनैतिक गलियारों में खलबली मच गई। इस कार्यवाही को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की हमेशा ही ऐसी चाल रही है। जबकि भाजपा इस मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।












पोकरण। रूकमणि विवाह पर झूम उठे श्रद्धालु

पोकरण। रूकमणि विवाह पर झूम उठे श्रद्धालु



पोकरण। स्थानीयछंगाणियों की बगेची में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठे दिन बुधवार को कथा वाचक कृष्ण मुरारी ने भागवत के दौरान रासलीला, महारास लीला, मथुरा गमन, कंस वध, उद्धव चरित्र, रूकमणि विवाह पर विस्तार पूर्वक प्रवचन दिए। संयमित जीवन जीने वाले व्यक्ति को मिलता है मोक्ष कथा सप्ताह में कृष्ण मुरारी ने कहा कि गृहस्थाश्रम में रहकर भी नियमों का पालन कर जीवन जीने वाले लोगों का मोक्ष होता है। उन्होंने कहा कि हालांकि समाज में संत सबके लिए पूजनीय एवं श्रद्धा का केन्द्र होते हैं मगर गृहस्थ जीवन जीने वाला व्यक्ति यदि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर गृहस्थ धर्म का पालन करता है तो वह संत से भी महान है। उन्होंने भागवत महापुराण को विश्व का अद्वितीय ग्रंथ बताते हुए कहा कि भागवत के 18 हजार श्लोक है इनमें से प्रत्येक श्लोक के एक एक शब्द को समझने के लिए समय की आवश्यकता है। पर सेवा में रत रहने वाले व्यक्ति पर होती है ईश्वर की कृपा होती है। कृष्ण मुरारी ने कहा कि जो व्यक्ति संस्कार युक्त जीवन जीता है वह जीवन में कभी कष्ट नहीं पा सकता। व्यक्ति के दैनिक दिनचर्या के संबंध में उन्होंने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में उठना दैनिक कार्यों से निवृत होकर यज्ञ करना, तर्पण करना, प्रतिदिन गाय एवं कुत्तों को रोटी देने के बाद स्वयं भोजन करने वाले व्यक्ति पर ईश्वर सदैव प्रसन्न रहता है। 


पोकरण. श्रीमद् भागवत कथा के दौरान रूकमणी विवाह की सजी झांकी।

श्रोताओं से खचाखच भरे पण्डाल को सं‍बोधित करते हुए कृष्ण मुरारी ने कहा कि अतिथि भगवान के स्वरूप के समान होता है। इसलिए उसे ईश्वर तुल्य मानकर सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के पाश्चात्य युग में जहां संयुक्त परिवार प्रथा लुप्त प्राय हो रही है ऐसे में घर में अतिथि को बोझ के समान माना जाता है। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं से अतिथि का सम्मान करने की अपील की। महाराज ने कहा कि इस घर पर पितरों एवं अतिथि की कृपा हो जाए उस घर में प्रसन्नता एवं संपन्नता हर समय विद्यमान रहती है।





--

बुधवार, 12 नवंबर 2014

एक गठजोड़ ऐसा भी..इनसे मिलिये, ये है तृप्ति सिंह दोढ़सर।



एक गठजोड़ ऐसा भी..इनसे मिलिये, ये है तृप्ति सिंह दोढ़सर। 



लड़की कितना पढ़ी लिखी है, कहां से पढ़ी है, नौकरी करती है क्या, सुंदर है क्या, पिता क्या करते है, कहां के रहने वाले है, कौन से राजपूत है...ये सभी सवालो का तो वे बड़ी शिद्दत औऱ धैर्य से जवाब देती है पर उनका पारा आसमान पर पहुंच जाता है जब सवाल ये होता है कि लड़की वाले टीका कितना देगें।

इनसे मिलिये, ये है तृप्ति सिंह दोढ़सर। बीकानेर की बेटी है औऱ ससुराल जोधपुर में है। हमेशा से अपने लोगो के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति के साथ उन्होने एक ऐसा रास्ता चुना जो किसी नये तरह के सामाजिक आंदोलन से कम नही है। तृप्ति सिंह ने सोशल मिड़िया के मंंच को एक नया आयाम देते हुए फेसबुक पर जोड़िया बनाने का काम सितम्बर 2012 मेशुरु किया। तब वे अपने पति के साथ अमेरिका के ओहायो प्रांत के कोलंम्बस शहर में रहा करती थी। देश से दूर अपने के ख्याल ने तृप्ति को प्रेरित किया और उन्होने गठजोर नाम का एक फेसबुक पेज बनाया। ये मंच राजपूत समाज के युवाओं की जोड़िया बनाने के लिए दिन रात जुटा रहा है औऱ खास बात ये कि तृप्ति ने इसे केवल समाज सेवा के माध्यम तक ही सिमित रखा है।

“बढ़ती दूरियों औऱ सही चुनाव नही मिल पाने से राजपूत समाज में इस तरह के मंच की जरुरत थी, जिससे ना केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश औऱ विदेशों में रहने वाले समाज बंधुओं को अपने बच्चों के लिए सही चुनाव करने के लिए मंच मिल पाये। गठजोर को समाज ने पूरी तरह अपनाया है औऱ आज हमने कई अच्छे जोड़े बनाने में सफलता प्राप्त की है।“ तुप्ति सिंह ने बताया।

तृप्ति पिछले साल अमेरिका से गुड़गांव आ कर बस गयी औऱ भारत वापस आने के बाद गठजोर का नेटवर्क ना केवल राजस्थान वरन् हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात तक फैल गया है। खास बात ये कि गठजोर, अपने फेसबुक पेज पर अपने सदस्यो से सूचना का आदान प्रदान बिल्कुल गोपनीय रखता है औऱ केवल उन्ही लोगो के साथ सूचना का आदान प्रदान किया जाता है जहां कद, स्तर औऱ योग्यता का मेल सही बैठता है।

“हम समाज की सेवा कर रहे है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम परिवारों की निजता का पूरा ख्याल रखे। इसके साथ ही हम ऐसे किसी परिवार के साथ काम नही करते जो किसी भी प्रकार से टीका या दहेज की मांग रखते है।“ तृप्ति सिंह ने कहा।

तृप्ति सिंह का काम वाकई उल्लेखनीय है और राजपूत समाज में सराहा जा रहा है। पर इससे भी बढ़कर ये ..कि तृप्ति सिंह द्वारा पेश किया गया उदाहरण अन्य समाजों द्वारा भी अपनाया जा सकता है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के 5 विधायक 2 साल के लिए सस्पेंड, गवर्नर से की थी धक्कामुक्की

मुंबईः महाराष्ट्र कांग्रेस को आज तब बड़ा झटका लगा जब विधानसभा में पार्टी के पांच विधायकों को विधानसभा स्पीकर हरिभाऊ बागड़े ने दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया। इन पांचों विधायकों पर राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के साथ धक्कामुक्की करने का आरोप है। निलंबित विधायकों में अब्दुल सत्तार, अमर काले, जय कुमार बोरे, राहुल बोंद्रे, वीरेंद्र जगताप शामिल हैं। घटनाक्रम के अनुसार कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राज्यपाल के साथ विधायकों ने धक्कामुक्की की जिससे राज्यपाल के हाथ में चोट लग गई।महाराष्ट्र कांग्रेस के 5 विधायक 2 साल के लिए सस्पेंड, गवर्नर से की थी धक्कामुक्की

कांग्रेसियों बोले 'गवर्नर गो बैक'
इससे पहले कांग्रेसी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के संयुक्त सत्र में राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के अभिभाषण को बाधित किया और 13 दिन पुरानी बीजेपी सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के तरीके पर विरोध जताया। राज्यपाल के अभिभाषण शुरू करते ही कांग्रेस के विधायकों ने सरकार और राज्यपाल के विरूद्ध ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ और ‘गवर्नर गो बैक’ जैसे नारे लगाए। राव के अभिभाषण पूरा करने से पहले ही कांग्रेस विधायक सदन से बाहर चले गए।
राज्यपाल को विधान भवन में प्रवेश करने से रोका गया
इससे पूर्व शिवसेना के विधायकों ने अभिभाषण देने जा रहे राज्यपाल को विधान भवन में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया। शिवसेना विधायकों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बुधवार दिन में बीजेपी सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के तरीके की शिकायत करते हुए उसे ‘असंवैधानिक’ बताया गया था।
पूर्व सीएम चव्हाण ने भी दिया धरना
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित कांग्रेस के कई विधायक भी विधान भवन इमारत की सीढ़ियों पर धरना देकर बैठ गए और राज्यपाल को रोकने का प्रयास किया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख माणिकराव ठाकरे ने विधान भवन के बाहर कहा कि आज विश्वास मत के दौरान मत विभाजन नहीं हुआ और यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी सरकार ने राज्यपाल का विश्वास मत हासिल करने के निर्देश का उल्लंघन किया है। प्रदेश कांग्रेस ने विश्वासमत के फौरन बाद राज्यपाल को एक पत्र भेजकर उनसे संयुक्त सत्र में अभिभाषण नहीं देने का अनुरोध किया था।

नगरपरिषद चुनाव में भाजपा का खाता खुला। जैसलमेर में वार्ड नं 8 से भाजपा उम्मीदवार ईष्वरी भाटिया निर्विरोध निर्वाचित।



नगरपरिषद चुनाव में भाजपा का खाता खुला। जैसलमेर में वार्ड नं 8 से भाजपा उम्मीदवार ईष्वरी भाटिया निर्विरोध निर्वाचित।
स्टार रिपोर्टर। विमल भाटिया 

नगरपरिषद चुनाव में जैसलमेर में जहां भाजपा ने जीत का खाता खोल दिया हैं वही बाड़मेर में बीजेपी के एक उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस ने जीत की शुरुआत की हैं। जैसलमेर में वार्ड नं 8 से शान्ति चूरा का नामंकन अमान्य पाये जाने पर भाजपा की उम्मीदवार ईष्वरी देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। बताया जाता हैं कि शान्ति चूरा ने कांग्रेस की तरफ से नामांकन दाखिल किया था लेकिन कांग्रेस का सिंबल नामांकन साथ ना होने के कारण निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनका नाकांमन रद्द कर दिया गया।

इसी तरह बाड़मेर में वार्ड नं 18 से भाजपा प्रत्याषी मानाराम जाखड़ का नामांकन खारिज किये जाने के बाद दिलीप सिंह गोगादेव निर्विरोध निर्वाचित हुवें हैं। भाजपा प्रत्याषी माना राम की चार संताने होने के कारण उनका नामांकन खारिज किया गया हैं। राजस्थान पंचायत नियम 1994 में निर्धारित तिथि 27 नवंबर 1995 के बाद किसी के तीसरी संतान पैदा होने पर चुनाव लड़ने का व अपात्र हो जाता हैं।

गौरतलब हैं कि जैसलमेर नगरपरिषद आम चुनाव 2014 के लिए प्रस्तुत किए गए नाम निर्देषन पत्रों की वार्डवार संवीक्षा बुधवार , 12 नवंबर को रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर डाॅ. जी.आर. वैष्णव द्धारा की गई। इसमें कुल प्राप्त 306 नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा के बाद कमियां पाए जाने पर 63 नाम निर्देषन पत्र अमान्य किए गए।

बाड़मेर सवाऊ पदम सिंह में सहकारी समिति का लाभांश वितरण चौदह को

बाड़मेर सवाऊ पदम सिंह में सहकारी समिति का लाभांश वितरण चौदह को 


बाड़मेर ग्राम सेवा सहकारी समिति  लिमिटेड सवाऊ पदम सिंह का लाभांश वितरण समारोह का आयोजन चौदह दिसंबर को आयोजित किया जा रहा हैं ,

समिति अध्यक्ष एडवोकेट रतना  राम जाखड़ ने बताया की समिति के सदस्यों को लाभांश वितरण समारोह गुरुवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर के मुख्य आतिथ्य और बायतु प्रधान सिमरथा राम की अध्यक्षता में आयोजित होगा 

बाड़मेर केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना उत्तरलाई में वार्शिक खेलकूदसमारोहमनायागया




बाड़मेर केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना उत्तरलाई में वार्शिक खेलकूदसमारोहमनायागया



केन्द्रीय विद्यालय वायुसेनाउत्तरलाईमेंवार्शिक खेलकूददिवस धूमधामसेमनायागया।कार्यक्रमका षुभारम्भमुख्य अतिथिमहोदय एयर कोमोडोरश्रीमान् एम0 एस0 अवाना एवंश्रीमतीसुषीलाअवाना द्वारा ध्वजारोहण के साथमषालप्रज्जवलितकरकियागया।


विद्यालय के प्राचार्यश्रीभूप सिंह द्वारावार्शिक खेलकूदगतिविधियोंकावांचनकियागया।कार्यक्रम की अगलीकडीमेंविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारापरेडप्रदर्षनकियागयाजिसकानेतृत्वबालककप्ताननितिनवत्स व बालिकाकप्तानसुभ्रनामांझी द्वाराकियागया।साथहीछात्र-छात्राओं द्वाराव्यायामप्रदर्षनकियागया।बालिकाओं द्वारामुख्य अतिथि के आगमनपरस्वागतगानप्रस्तुतकियागया।समारोहकोरोचकबनाने के लिए सांस्कृतिककार्यक्रम के अन्तर्गतमंजु के नेतृत्वमेंलगभग 50 बालिकाओं द्वारामैंतोमेंलामेंजाआईरे ............. एवंप्राथमिकवर्गकीछात्राओं द्वाराचरीनृत्य प्रस्तुतकरदर्षकोंकामनमोहलिया।




खेलकूदकार्यक्रममेंविभिन्नप्रतियोगिताएंआयोजित की गईजिसमें 100 मीटरदौड, 400 मीटररिलेदौड, टाॅफीदौड, षिक्षकदौड एवंम्यूजिकलचेयरआकर्शण के विशय रहे।प्रतियोगिताओंमेंविजेताओंको 125 स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकप्रमाण पत्र के साथमुख्य अतिथि द्वाराप्रदानकियेगये।आर्षीवचन के रूप मेंमुख्य अतिथि ने बतायागयाकि जीवन में खेलकाअलगमहत्वहै व खेलकोभावना व प्रतिस्पर्घा के साथ खेलनाचाहिऐ।कार्यक्रम के अन्तमेंविद्यालय के वरिश्ठषिक्षक एन0 के0 राय ने आयेहुए सभीमेहमानोंका धन्यवादज्ञापनकरकार्यक्रम के समाप्ति की घोशणाकी।कार्यक्रममेंमंचसंचालनसारा एवंउदीषा षाही द्वाराकियागया।



बाड़मेर विधायक कागा मेघवाल परिषद के संरक्षक मनोनित


बाड़मेर विधायक कागा मेघवाल परिषद के संरक्षक मनोनित

बाड़मेर 12 नवम्बर। राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा बाड़मेर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चैहटन विधायक तरूणराय कागा को संरक्षक मनोनित किया गया। मिडिया प्रभारी प्रेम परिहार ने बताया कि संरक्षक मनोनित करने के बाद विधायक कागा ने परिषद को विश्वास दिलाया कि वे हमेशा से ही सामाजिक उत्थान, कुरितियां निवारण, शिक्षा की अलख जगाने व समाज के लिए संगठन की भावना से कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी समाज के लिए कार्य करते रहेगें। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए बालिका शिक्षा, सामाजिक कुरिति, युवाओं में नशा मुक्ति, एवं मृत्यु भोज जैसे मुद्धों पर अधिक जोर देना होगा। कागा ने युवा पीढ़ी को जगाने के लिए कहा कि आज का युग वैज्ञानिक युग हैं इसमें कड़ी मेहनत करके अपने एवं अपने समाज के लिए आगे आना होगा तभी समाज का विकास होगा। बैंठक में परिषद के जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने कहा कि चैहटन विधायक तरूणराय कागा के परिषद में संरक्षक बनना समाज हित में होगा। इससे समाज में अच्छी जागृति आएगी। संरक्षक आदूराम मेघवाल ने कहा कि कागा ने हमेशा समाज के हित में कार्य किए हैं, इससे समाज चिन्तकों एवं युवाओं को नई उर्जा मिलेगी। इस अवसर पर परिषद के महामन्त्री वीराराम भुरटिया ने विधायक तरूणराय कागा को बधाई देते हुए कहा कि उनके संगइन में जुड़ने से समाज के लोगों को नई दिशा मिलेगी वहीं वे संगठन की भावना से समाज सेवा कार्य करेंगें अन्त में मिडिया प्रभारी प्रेम परिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

--

चुनावी चर्चे। पोपलीन नगरी बालोतरा पर चढा पाॅलीटिक्स का रंग


चुनावी चर्चे। पोपलीन नगरी बालोतरा पर चढा पाॅलीटिक्स का रंग
रिपोर्टर ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद के चुनावो को लेकर अब पोपलीन नगरी के रूप में देश में पहिचाने जाने वाले बालोतरा नगर पर पाॅलीटिक्स का रंग चढने लगा है। बालोतरा नगरपरिषद प्रदेश के पुराने निकायो में से एक है। जानकारी के अनुसार आज से करीब सौ वर्षो पहले बालोतरा में नगर को विकसीत करने के लिसे विकास कमीटी का गठन हुआ था जो आज नगरपरिषद में क्रमोनत हो चुका है। बालोतरा में निकाय की सरकार पर ज्यादातर भाजपा का ही कब्जा रहा है। विगत बोर्ड में भाजपा के महेश चैहान, उससे पुर्व में भाजपा की ही प्रभा सिंघवी तथा इनसे पहले भाजपा के पारसमल भंडारी ओर उनसे पुर्व भाजपा के शंकरलाल गहलोत अध्यक्ष पद पर काबिज रहे है। इस बार शहर के 35 वार्डाे मे से 34953 मतदाता अपने शहर की सरकार का चयन करेंगे। नामाकंन का कार्य पूरा होने के बाद अब 35 वार्डो के लिये 271 उम्मीदवारो ने 361 पर्चे दाखिल किये है। साथ ही 271 निर्दलीय प्रत्याशीयो ने भी पर्चे भरे है। विगत बोर्ड के कार्यकाल को लेकर भाजपा दल के सभापती का कहना है कि उन्होने राजनैतिक भावना को त्याग कर शहर के सभी 35 वार्डाे में समान रूप से विकास करवाया है। वही नगरपरिषद के प्रतीपक्ष का कहना है कि विकास के नाम पर भाजपा के बोर्ड में पैसा पानी की तरह बहाया गया है पर विकास कोसो दूर है।


बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत 


बाड़मेर श्रवणसिंह पुत्र अजीतसिंह सिख नि. चैला साहेब पंजाब ने पुलिस थाना ग्रामीण में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम ट्रेलर नम्बर आरजे 19 जीबी 5298 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भाई की ट्रक के टक्कर मारना जिससे मुस्तगीस के भाई की मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।