गुरुवार, 13 नवंबर 2014

बाड़मेर। कांग्रेस प्रत्याशी की बिल्डिंग गिराने पहुंची परिषद की टीम

बाड़मेर। कांग्रेस प्रत्याशी की बिल्डिंग गिराने पहुंची परिषद की टीम

बाड़मेर। शहरके हमीरपुरा में बनाई बिल्डिंग को गिराने के लिए परिषद की टीम पहुंच गई। परिषद अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग का निर्माण फर्जी एनओसी से किया गया है। इसको लेकर मिली शिकायत के बाद टीम जांच के लिए पहुंची है। इधर कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनैतिक बदला बताया हैं। जबकि प्रशासन इसे रूटीन कार्यवाही मान रहा है।



निर्माण हो रहा था तब कार्रवाई क्यों नहीं? 

सवालयह भी है कि अब चुनाव चल रहा है तो नगर परिषद को कांग्रेस प्रत्याशी की बिल्डिंग की फर्जी एनओसी को लेकर कार्यवाही की जाने की याद आई है, जबकि निर्माण चल रहा था तब क्यों नहीं की गई। अब बिल्डिंग को अवैध मानते हुए गिराने की कार्यवाही की जाने की याद आई। कांग्रेस राजनैतिक साजिश का आरोप लगा रही है। बुधवार को 4 गाड़ियों में करीब दो दर्जन अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।


टीम पहुंची तो मच गई खलबली

नगरपरिषद की ओर से टीम की ओर से एकाएक की गई इस कार्यवाही से राजनैतिक गलियारों में खलबली मच गई। इस कार्यवाही को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की हमेशा ही ऐसी चाल रही है। जबकि भाजपा इस मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें