शनिवार, 20 सितंबर 2014

आज द्वादशी का श्राद्ध: जानें शुभ समय और पूजन विधि

पितृपक्ष के दौरान वैदिक परंपरा के अनुसार ब्रह्म वैवर्त पुराण में यह निर्देश है कि इस संसार में आकर जो सद्गृहस्थ अपने पितरों को श्रद्धा पूर्वक पितृपक्ष के दौरान पिंडदान, तिलांजलि और ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं उनको इस जीवन में सभी सांसारिक सुख और भोग प्राप्त होते हैं। शास्त्रों में मनुष्यों पर तीन प्रकार के ऋण कहे गए हैं – देव ऋण ,ऋषि ऋण एवम पितृ ऋण। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पितरों की तृप्ति के लिए उनकी मृत्यु तिथि पर श्राद्ध करके पितृ ऋण को उतारा जाता है। श्राद्ध में तर्पण ,ब्राह्मण भोजन एवं दान का विधान है।

द्वादशी श्राद्ध महत्व: इस तिथि को परिवार के उन लोगों का श्राद्ध किए जाने का विधान है जिन्होंने संयास लिया हो। इस दिन पितृगणों के अलावा साधुओं व संयासियों का भी श्राद्ध किया जाता है। यह श्राद्ध मूलतः उन पितृगणों के निमित किया जाता है जिन्होनें अपने जीवन में सन्यास का मार्ग धारण किया हो अथवा जो सन्यास आश्रम की ओर अग्रसर हुए हों। श्राद्धकर्ता द्वारा पितृगणों के निमित द्वादशी तिथि का श्राद्ध करने से राष्ट्र का कल्याण होता है तथा प्रचुर अन्न की प्राप्ति होती है।
आज द्वादशी का श्राद्ध: जानें शुभ समय और पूजन विधि
द्वादशी श्राद्ध का ज्योतिषीय कर्क: आज शनिवार दिनांक 20.09.14 है। आज चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं तथा पुष्य नक्षत्र में रहेंगे। आज राहुकाल सुबह 09:00 बजे से सुबह 10:30 बजे तक। आज यमगंडक काल दिन में 01:30 बजे से शाम 03:00 बजे तक है। राहुकाल और यमगंडक काल में श्राद्धकर्म और तर्पण वर्जित है। अतः दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच गज छाया में ही तर्पण और पिंडदान करें। अतः द्वादशी तिथि का श्राद्ध कर्म शनिवार दिनांक 20.09.14 को शनि के नक्षत्र पुष्य में मनाया जाएगा।

द्वादशी तिथि का श्राद्ध कर्म: शास्त्रों के अनुसार द्वादशी तिथि के श्राद्धकर्म में सात ब्राह्मणों को भोजन कराने का विधान है। सर्वप्रथम नित्यकर्म से निवृत होकर घर की दक्षिण दिशा में सफेद वस्त्र बिछाएं। पितृगण के चित्र अथवा प्रतीक हरे वस्त्र पर स्थापित करें। पितृगण के निमित, तिल के तेल का दीपक जलाएं, सुगंधित धूप करें, जल में चंदन और तिल मिलाकर तर्पण करें। चंदन और तुलसी पत्र समर्पित करें। कुशासन पर बैठाकर भागवत गीता के बारहवें अध्याय का पाठ करें। इसके उपरांत ब्राह्मणों को मखाने की खीर, पूड़ी, सब्जी, साबूदाने से बने पकवान, लौंग-ईलायची तथा मिश्री अर्पित करें। भोजन के बाद सभी को यथाशक्ति वस्त्र, धन दक्षिणा देकर उनको विदा करने से पूर्व आशीर्वाद लें।

बालोतरा। चित्रकार प्रकाश सोनी का बालोतरा में हुआ स्वागत

रिपोर्ट :- ओमप्रकश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार मण्डल की महासभा और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नागौर जिले के डीडवाना में हुआ। महासभा में स्वर्णकार समाज की नई कार्यकारिणी व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार श्री धर्मश्री प्रकाशन समिति बालोतरा के उपाध्यक्ष व मालाणी प्रेस क्लब बालोतरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि समारोह में महासभा की नव नियुक्त अध्यक्षा श्रीमती मनीषा आर्य बीकानेर ने जोधपुर संभाग के जाने-माने चित्रकार प्रकाश सोनी (बालोतरा) का श्रीफल व शॉल ओढ़ाकर अभिनदंन कर बहुमान किया।



समाज में राष्ट्रिय स्तर पर सम्मानित होकर बालोतरा आने पर समाज के युवाओ द्वारा प्रकाश सोनी का स्वागत ओर अभिनंदन किया गया। गोरतलब है कि चित्रकार प्रकाश आधुनिक समय में लुप्त हो रही कला को बचाने के लिये प्रयास कर रहे है। समारोह में पत्रकार भैरूसिंह भाटी ने चित्रकार प्रकाश सोनी की कला व कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि चित्रकार आज के समय में हाथ की कला को जीवित रखने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज के चित्रकार प्रकाश सोनी परम्परागत लीक से हटकर कला व कलाकारों को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने का जो कार्य किया है वह तारीफ के काबिल है। समारोह के दोरान बड़ी तादाद में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बालोतरा। स्कूल में शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को छेड़ा, केस दर्ज



रिपोर्ट :- ओमप्रकश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा उपखंड के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के द्वारा स्कूल में पढने वाली नाबालिग छात्रा के साथ में छेड़ छाड़ करने का मामला पचपदरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। थाने में छात्रा के चाचा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि रैवाड़ा के माध्यमिक विद्याालय के शिक्षक नरपतसिंह ने कक्षा छह में पढने वाली उसकी भतीजी के साथ में विद्यालय के कमरे में अष्लील हरकते कर छेड़छाड़ की साथ ही छात्रा को इस बारे में किसी को बताने पर विद्यालय से बाहर करने की भी धमकी दी । मामले में पचपदरा पुलिस ने छात्रा के धारा 164 के बयान दर्ज कर लिये है ओर पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच पचपदरा थाना अधिकारी महेश श्रीमाली कर रहे है। बालोतरा के उप पुलिस अधिक्षक अमृत जीनगर ने बताया कि पुलिस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। उधर शिक्षा विभाग ने मामले के सामने आते ही शिक्षक को ऐ.पी.ओ कर दिया है।

शुक्रवार, 19 सितंबर 2014

कार में सेक्स रैकेट, इंटरनेट के जरिए होती थी बुकिंग

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने हाईप्रोफाइल अंदाज में चलने वाले वैश्यावृति रैकेट का पर्दाफाश किया। दो घंटे तक एक कार के का पीछा करते हुए पुलिस की जीप दौड़ती रही। jaipur police bust sex racket in moving car
आखिरकार श्यामनगर पुलिस ने अजमेर रोड पर डीसीएम के पास कार को ओवरटेक कर घेर लिया। कार में एक युवती और तीन युवकों को संदिग्धावस्था में दबोच लिया गया।

जब पूछताछ हुई तो पुलिस भी चौंक गई। कार के अंदर ही सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। कोलकाता निवासी युवती तीन दिन पहले फ्लाइट से जयपुर आई थी और इन दिनों एक होटल में ठहरी हुई थी।

थानाधिकारी श्याम नगर सुगन सिंह ने बताया कि कार में अलमोड़ा (उत्तराखण्ड) के सोमेश्वर निवासी गोपालराम और पुणे के लालमंडी निवासी राजकुमार गुप्ता दलाल पकड़े हैं।

कार की पिछली सीट पर युवती संग ग्राहक चित्रकूट निवासी जगबहार सिंह उर्फ विशाल मिला था। कार्तिक नाम का एक अन्य युवक भाग निकला।

युवती और दलाल इंटरनेट पर जयपुर एस्कॉर्ट नाम से रैकेट संचालित करते थे। इसी से ग्राहकों से संपर्क कर तारीखें तय करते थे, तभी युवती कोलकाता से आती थी।

पीएम मोदी के "मुस्लिम बयान" ने जीता धार्मिक नेताओं का दिल, कांग्रेस तमतमाई -

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्लिम समुदाय पर दिए गए बयान पर जहां भाजपा और मुस्लिम नेताओं ने उनकी तारीफ की है वहीं कांग्रेस तमतमाई हुई है। पीएम बनने के बाद मोदी ने पहली बार सीएनएन न्यूज चैनल को इंटव्यू देते हुए यह बयान दिया है, उनके बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस ने इस बयान को पीएम मोदी की लीलापोती कहा है। वहीं मौलवियों ने पीएम मोदी के इस बयान की प्रशंसा की है। Muslim leaders laud Modi`s `Indian Muslims will live, die for India` remark; Congress sees red
कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने कहा कि भारतीय मुस्लिमों को किसी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। मोदी यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह वहां जा रहे हैं जहां का वीजा पाने के लिए वे उत्सुक थे। अमरीका में मुस्लिम जनसंख्या की खासी तादाद है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का कहना है कि पीएम मोदी के साथी जो कह रहे हैं उनका क्या होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके साथी जो कह रहे हैं कश्मीर से कन्याकुमारी तक क्या उन पर अंकुश लग जाएगा।

हालांकि मोदी के बयान ने कई मुस्लिम नेताओं और धार्मिक गुरूओं का दिल जीत लिया है।

धार्मिक गुरू मुफ्ती मुकर्रम ने मोदी के बयान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मोदी का बयान उन लोगों को करारा जवाब है जो कि हम पर लव जिहाद का आरोप लगाते हैं। हमारे बीच दरार डालने वालों के लिए भी यह अच्छा जवाब है।

अल्संख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्लाह का कहना है कि मोदी के इस बयान से मैं बहुत खुश थी। उन्होंने इस बारे में हमसे पहले भी बात की है। मुझे बहुत खुशी हुई कि उन्होंने यह बात आज सार्वजनिक तौर पर कही है। यह मुस्लिम युवाओं को आतंकी संगठन अलकायदा और आईएसआईएस के जाल में फंसने से रोकेगा। यह हांस्यपद ही होगा कि अगर अब भी उनके विरोधी और आलोचक उन्हें मुस्लिम विरोधी बताते हैं।

मोदी के समर्थक जफर सरेशवाला का कहना है कि मोदी मुस्लिम समुदाय के लिए क्या सोचते हैं यह नया नहीं है। हम इस बारे में पहले से ही जानते थे और अब पूरा विश्व जान रहा है। मोदी का बयान उन मुस्लिमों के गाल पर चाटा है जो कि मोदी की मुस्लिमों के प्रति सोच पर सवाल उठाते हैं।

भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि अल्संख्यक समुदाय के प्रति पार्टी की राय को पीएम मोदी ने रखा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो बयान दिया है वह बिल्कुल सही है। भारतीय मुस्लिम हमेशा भारत के लिए जीते रहे हैं और इसके लिए ही मरेंगे। कारगित युद्ध में भी हमने देखा है। पीएम मोदी की यह सोच हमेशा रही है।

पीएम मोदी ने अमरीकी टीवी चैनल सीएनएन को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि भारतीय मुस्लिमों की देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। भारतीय मुस्लिम भारत के लिए जएंगे और भारत के लिए मरेंगे। साथ ही कहा था कि अलकायदा को गलतफहमी है कि भारतीय मुस्लिम उनके इशारों पर नाचेंगे। - 

बाड़मेर जिला रसद अधिकारी के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

बाड़मेर जिला रसद अधिकारी के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज 

बाड़मेर बाड़मेर के जिला रसद अधिकारी पर एक महिला ने कार्यालय में छेड़छाड़ करने का मामला महिला ठाणे में दर्ज कराया हैं। महिला थाना अधिकारी ने मय  पुलिस दल के शुक्रवार को मौका तस्दीक करने जिला रसद कार्यालय पहुंचे। 

जानकारी  अनुसार हाथीतला गांव निवासी एक महिला ने जिला रसद अधिकारी भेरा राम डिडेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया की वह अर्जी देने जब अधिकारी के चेंबर  गयी तब अधिकारी द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गयी ,महिला थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे 

बेटियों का हुआ सम्मान - बेटी सृष्टि रत्न सम्मान समारोह आयोजित, राजा हसन ने दी प्रस्तुती

बाड़मेर। गुरूवार की रोज स्थानीय महावीर टाउन हाॅल में हजारों आंखें बाड़मेर की उन बेटियों के सम्मान समारोह से रूबरू हुईं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर न केवल अपने परिवार बल्कि जिले का नाम जहां-भर में रोषन किया है। जिले की 18 बेटियों का सम्मान समारोह में ख्यातनाम गायक राजा हसन ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी, 


वहीं मौजूदा अतिथियों ने इस कार्यक्रम को एक नई शुरूआत बताया। सरस्वती विकास एवं सेवा संस्थान, बाड़मेर की ओर से आयोजित ‘बेटी सृष्टि रत्न’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि रावत त्रिभुवन सिंह, विषिष्ट अतिथि वरिष्ठ दर्षन शास्त्री ललिता मेहता व किसान कन्या छात्रावास की व्यवस्थापिका अमृता कौर मौजूद थीं। अध्यक्षता केयर्न इंडिया सीएसआर की प्रबंधक रितु झिंगोन ने की।

कार्यक्रम की शुरूआत टचवुड गु्रप की ओर से गणेष वंदना के साथ हुई। स्वागत गीत जामत खान ने प्रस्तुत किया। जिले की प्रतिभा प्रमिला शर्मा ने तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं ...गीत गाकर माहौल रंगारंग कर दिया। वहीं शीतल तंवर ने बेटियों को समर्पित कविता सुनाकर बेटियों की पीड़ा व्यक्त की। नन्हीं बालिका प्रेरणा ने शानदार नृत्य कर तालियां बटोरी। 

इनका हुआ सामान-संतोष कंवर धांधू, हवा मंगलिया, सोनू राठौड, प्रमिला शर्मा, प्रेरणा, जैनब बानो, स्नेहा राजपुरोहित, यषोदा देवी, जया चैधरी, विमला बिष्नोई, दरिया खत्री, सुष्मिता जैन, चांदनी सुथार, सुशिला
नारायण दहिया, मुमताज खान,  आशा राजपुरोहित, गीता खत्री और शीतल तंवर को बेटी सृष्टि रत्न से  सम्मानित किया गया।



  

इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह तामलोर, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगदीष राजपुरोहित, जिला आईईसी कंस्लटेंट अषोक राजपुरोहित, भगवान आकोड़ा, स्वरूपसिंह भाटी, स्वरूपसिंह लंगेरा, सिद्वार्थ परमार, जसवंत सिंह ताणु, प्रवीण बोथरा, कुलदीप अवस्थी, फिरोज खान, डाॅ. अनिल झा, राकेष भाटी, मनोज दवे एवं आईदान का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच खेमीचंद सोलंकी ने किया।

बेटी और संस्कृति बचाना आज की जरूरत

सम्मान समारोह में गायक राजा हसन ने उद्बोधन में कहा कि जिस जमीं पर बेटियों की देवियों के रूप में पूजा हुआ करती थीं, उसी धरा पर बेटियों के हत्या के मामले दुखद है। आज जरूरत है कि सबको सामूहिक प्रयास कर बेटियों को बचाना होगा। उसी तरह मान्यता के लिए संघर्ष कर रही राजस्थानी और बदहाल हो हरे राजस्थानी सिनेमा को बचाना भी बेहद जरूरी है। इस मौके पर रावत त्रिभुवनसिंह ने कहा कि बाड़मेर की बेटियों की प्रतिभाएं दबकर रह जाती हैं, जबकि उन्हें उचित मार्गदर्षन और प्रेरणा मिले तो वे राजस्थान ही नहीं देष का नाम भी रोषन कर सकती हैं। इस थार में काबलियित में कहीं कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है बेटी के कांधे पर प्रोत्साहन के हाथ रखने की। इस मौके पर केयर्न इंडिया के रितु झिंगान ने कहा कि आज हर तरह बदलाव है और हर कोई उसी बदलाव के दौर में खुद को शामिल कर रहा है, ऐसे में हमें भी बेटी के प्रति सोच की जरूरत है। इस अवसर पर काॅलेज व्याख्याता ललिता मेहता ने कहा कि बेटियों को पालने के लिए कभी किसी तरह के अलग कार्य या पैसे की जरूरत नहीं होती, बावजूद उसे बोझ माना जाता है जो कि गलत है।

फिल्म का हुआ प्रमोषन, 26 को होगी रिलीज

राजस्थानी भाषा में पहली मर्तबा सर्वाधिक बजट वाली मरूधर म्हारो घर के जरिए राजस्थानी भाषा और राजस्थानी संस्कृति के सम्मान की बात कही गई है। प्रख्यात गायक राजा हसन ने इस आयोजन में इस फिल्म के जरिए लोगों से मायड़ भाषा के लिए एकजुट होकर कदम बढ़ाने की अपील की। हसन ने टाउन हाॅल में मौजूद लोगों को अपनी प्रस्तुतियों के बाद अपनी भाषा के लिए कदम बढ़ाने की मार्मिक अपील की,

डीआईजी के भाई को जान से मारने की धमकी

नीमकाथाना। पाटन इलाके के न्योराणा स्थित जगदबा ग्रेनाइट एंड मार्बल (क्रेशर) के कैशियर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

फोन करने वाले ने अपने आपको कुयात अपराधी राजू ठेठ गिरोह का सदस्य बताया है। इस संबंध में कैशियर ने पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया है।
dig brother threatened  to kill in sikar
यह क्रेशर डीआईजी हवासिंह घुमरिया के छोटे भाई मनोज घुमरिया का है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक हैदर अली ने बताया कि क्रेशर पर लक्ष्मणगढ़ निवासी संजय शर्मा कैशियर है।

उसके पास बुधवार शाम को दो अलग-अलग मोबाइल नबर से फोन आया। पहले नबर से आए कॉल के दौरान बोला कि मैं राजू ठेठ गिरोह का सदस्य हूं। तू मुझे पांच लाख रूपए दे दे, अन्यथा तुझे गोली मार देंगे।

दुबारा दूसरे नबर से फोन कर कहा कि अब तू मुझे आठ लाख रूपए दे, नहीं तो तेरी बहन का लक्ष्मणगढ़ से अपहरण कर लिया जाएगा और तुझे गोली मार देंगे। फोन के बाद संजय सहमा हुआ है।

उसने मालिक मनोज को जानकारी दी। बाद में मामला दर्ज करवा दिया। मामला आने के बाद पुलिस ने नंबर लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

इस मामले में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी दी है। हालांकि पुलिस को देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस नंबरों को ट्रेस आउट करने में जुटी है। -

मां-बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर सौतेले भाई ने की आत्महत्या

जोधपुर। शहर के पास स्थित कोकुंदा नाड़ा गांव में गुरूवार देर रात दोहरा हत्याकांड और आत्महत्या का मामल सामने आया है।

यहां गांव की एक ढाणी में सौतेले भाई ने मां-बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतकों का शव लेकर पुलिस महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच रही है।
mother and brother murdered by step brother in jodhpur
दरअसल जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में आरोपी उगमसिंह ने गुरूवार देर रात सौतेली मां शान्ति पत्नी गोपसिंह रावणा राजपूत और सैतेला भाई मदन सिंह की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी उगमसिंह ने खुद भी ढाणी के पास स्थित टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि इनके बीच में जमीन के बंटवारे को लेकर काफी विवाद चल रहा था। घटना के बाद मौके पर पुलिस कमिश्नर खुद पहुंचे और वहां से शव एमजीएच लाया जा रहा है। -

राजे मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, 16 विधायक बन सकते हैं मंत्री

जयपुर। विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद राजे मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं फिर शुरू हो गई है।

नवरात्र में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। चर्चा है कि 15-16 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।

पहली बार निर्वाचित विधायकों और संगठन में पदाधिकारी बने विधायकों को अब मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना कम है। इसी बीच राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद भी फिर से चल रही है।
vasundhara raje cabinet soon expansion
उधर, राज्य सरकार के कोटा संभाग के दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएमओ के कुछ अधिकारी भी कोटा पहुंच गए हैं। सकरकार का यह संभागीय दौर 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक रहेगा और 11 अक्टूबर को कोटा में कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है।

बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के दौरों में कई विभागों के मंत्री नहीं होने के कारण आई परेशानियों को देखते हुए भी पार्टी नेतृत्व कोटा संभाग के दौरे से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार करने को लेकर गंभीर है। - 

14 साल बाद "कब्र" से शख्स को जिंदा निकाल लाई पुलिस!

पटना। बिहार पुलिस ने जहानाबाद नरसंहार के मुख्य दोषियों में से एक शख्स को "जिंदा" गिरफ्तार कर लिया है। उसे 14 साल पहले मृत बताया गया था।

दोषी के बेटे ने पुलिस और कोर्ट के चक्कर से बचाने के लिए अपने पिता को मृत घोषित करा दिया था।

पटना के शास्त्रीनगर पुलिस ने विनय सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वह 1980 में पारस बीघा गांव में हुए नरसंहार में दोषी है। वह 1999 से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। उस दौरान सवर्णो और दलितों के बीच हुए संघर्ष में 13 दलितों की हत्या कर दी गई थी। 
bihar police arrested accused of jehanabad massacre after 14 years

उस नरसंहार में विनय सिंह को 18 साल पहले आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। 1999 में उसे जेल से जमानत मिली लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं आया।

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि विनय सिंह की गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण उपलब्घि है। उसके बेटे ने पटना कोर्ट में कहा था कि वह अपने पिता का अंतिम स ंस्कार कर चुका है।

उस नरसंहार में 44 लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिसमें से 30 लोग दोषी पाए गए। - 

हर डॉक्टर से पूछती हैं शीतल, "कैसी है जसवंत जी की हालत"

नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह पिछले एक महीने से कोमा में हैं। उनके ठीक होने की आस में घरवाले कहते हैं कि उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है।

अपने घर में गिरने के बाद जसवंत सिंह को 9 अगस्त को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। तब से वह जीवनरक्षक उपकरणों पर हैं।
jaswant singh is still in coma but manvendra hopes he will recover soon
पति को निहारते निकल जाता है दिन
जसवंत सिंह की पत्नी शीतल सिंह आईसीयू के बाहर ही मौजूद रहती हैं। जब भी कोई डॉक्टर जसवंत को देखने आता है तो वह उससे एक ही सवाल करती हैं, अब कैसी है उनकी तबीयत?

जब कोई बाहर से जसंवत सिंह को देखने आता है तो परिवार के अन्य सदस्य उनसे मिलते हैं। शीतल बहुत कम बात करती हैं। उनका अधिकांश समय तो पति को आईसीयू के बाहर लगे कांच के दरवाजे से देखते ही गुजर जाता है।

"ठीक होने तक करेंगे इंतजार, चाहे कितना भी लगे समय"
पिता की देखभाल के लिए मानवेंद्र और भूपेंद्र दिन और रात बारी-बारी से आते हैं। कभी एक दिन में तो दूसरे रात में पिता के पास हमेशा मौजूद होेते हैं। डॉक्टरों के मुंह से कुछ ही शब्द निकलते हैं- गंभीर हैं, चिंताजनक, बहुत गंभीर हैं। लेकिन घरवालोे ने हिम्मत नहीं हारी है वो कहते हैं कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।

मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा कहती हैं कि वे लोग तब तक इंतजार करेंगे जब तक कि वे कोमा से बाहर नहीं आ जाते हैं, चाहे इसमें कितना भी लंबा समय क्यों न लगे। उनकी हालत स्थिर है और शरीर उपचार का सकारात्मक संकेत दे रहा है।

मानवेंद्र सिंह ने कहा कि उनके पिता कोमा से बाहर आएंगे, वह कल कोमा से बाहर आ सकते हैं या फिर एक महीने बाद। उनको पूरी उम्मीद है कि उनके पिता ठीक हो जाएंगे।

जसवंत सिंह को विदेश में इलाज कराने या फिर बाहर के डॉक्टरों से उनके हालत के बारे में परामर्श लेने के सवाल पर चित्रा कहती हैं कि उनको पूरा भरोसा है कि बेहतर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अभी उनको यहां से कहीं और ले जाने की कोई योजना नहीं है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि जसवंत सिंह की हृदय गति और ब्लड प्रेशर सामान्य है। उनकी मेटाबोलिक स्थिति भी सामान्य है। -

बुधवार, 17 सितंबर 2014

मनोनीत मुख्य न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मनोनीत मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू के खिलाफ रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) की पूर्व अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट गुरूवार को करेगी।

मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति आर एस एंड लॉ की युगल पीठ ने पेशे से वकील पूर्व अधिकारी की याचिका को सुनवाई के लिए बुधवार को मंजूरी दी। 
delhi high court to hear plea of sexual harassment charge on h l dattu

पीठ ने इसे गुरूवार को सूचीबद्ध करने को हाईकोर्ट रजिस्ट्री को निर्देश दिया।

याचिकाकर्ता ने न्यायमूर्ति दत्तू के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन्हें सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने से रोकने की मांग की है।

इससे पहले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने दलील दी कि न्यायमूर्ति दत्तू के खिलाफ दायर याचिका झूठी है और इसे सुनवाई के लिए मंजूर नहीं किया जाना चाहिए।

याचिकाकर्ता की दलील है कि जब वह कानून की पढ़ाई कर रही थी तब न्यायमूर्ति दत्तू ने 2011 में उसका यौन उत्पीड़न किया था। - याचिकाकर्ता 1987 बैच की रॉ की अधिकारी रही हैं, जिन्होंने2009 में अनिवार्य सेवानिवृत्ति ले ली थी। -

बेटी को हुआ पेट दर्द तो सामने आई पड़ोसी की सच्चाई


मुुंबई। आठवीं में पढ़ने वाली सुलेखा (परिवर्तित नाम) को एक दिन अचानक पेट में दर्द होने लगा। बेटी के दर्द को देख मां-बाप उसे पड़ोस के अस्पताल में ले गए।

जब डॉक्टर ने सच्चाई बताई तो मां-बाप की ऎसी हालत हो गई जैसे काटो तो खून नहीं। बेटी के पेट मेे 5 महीने का बच्चा पल रहा था। घरवालों ने जब उसे पूछा तो उसने सारी बात बताई।
mumbai man arrested for raping minor girl
मुंबई की चारकोप पुलिस ने सुलेखा के परिजनों की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले 25 वर्षीय संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उस पर रेप का आरोप है।

कांदिवली की रहने वाली 14 वर्षीय सुलेखा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले संजय ने उससे शादी का झासा देकर संबंध बनाए। उसने नवंबर 2013 से सित ंबर 2014 के बीच उसे कई बार संबंध बनाए।

आरोपी युवक बॉक्स बनाने वाली एक कंपनी में काम करता है। पुलिस ने संजय के खिलाफ 11 सितंबर को ही मामला दर्ज कर लिया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी मंगलवार को हुई। वह फरार था।

बाड़मेर। ढाई लाख की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार

बाड़मेर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अहिंसा सर्किल पर एक इंडिका गाड़ी की तलाशी के दौरान ढाई लाख रुपए की अफीम के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक इंडिका गाड़ी में कुछ लोग अफीम  को लेकर शहर की तरफ रहे है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शहर के अहिंसा सर्किल पर नाकेबंदी करवाई। पुलिस ने गाड़ी में रखी 2 किलो 300 ग्राम अफीम को बरामद कर कमल कुमार पुत्र भंवरलाल सुथार निवासी कल्याणपुरा, उत्तमा राम पुत्र घमंडाराम जाट निवासी शास्त्रीनगर, सुरेश पुत्र माणकाराम माली निवासी शास्त्रीनगर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है।

पूछताछमें जुटी पुलिस

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मंगलवार न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें पीसी रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आरोपियों के कब्जे से पकड़ी गई अफीम कहां परिवहन होनी
थी।