मंगलवार, 12 अगस्त 2014

कुमारी शैलजा की नौकरानी ने प्रेमी की मदद से रची थी पति की हत्या की साजिश -

नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मिले शव की पहचान हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शव कुमारी शैलजा के घर काम करने वाली नौकरानी मंजू के 42 वर्षीय पति संजय का है। Congress leader`s maid `plotted to kill her husband with  lover`s help`
मंजू ने सोमवार सुबह 8 बजे सर्वेट क्वाटर्स के पास अपने पति संजय का शव देखा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजय की रविवार रात कुमारी शैलजा के घर खाना बनाने वाले दो रसोईयों से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि नौकरानी मंजू का मुख्य आरोपी अनिल के साथ अफेयर चल रहा था। अनिल फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने नौकरानी मंजू को भी हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौकरानी मंजू ने अनिल की मदद से अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। सेना भवन के कर्मचारी संजय का शव पूल में मिला था। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनिल रविवार रात संजय की हत्या के इरादे से आया था। संजय और अनिल के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान संजय घर की छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि संजय छत से गिरा था या हत्या के इरादे से उसे धक्का दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त मंजू ने अपने पति का शव देखा तब कुमारी शैलजा घर में ही थी। संजय का शव देखने के बाद मंजू ने सुरक्षा गार्ड को जानकारी दी थी। पुलिस ने अनिल और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। अनिल का साथी भी रसोईया है। वह सर्वेट क्वार्टर्स के एक अन्य कमरे में रहता था। मंजू और संजय के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंजू ने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया था। पति संजय और अनिल के साथ रोज रोज विवाद और झगड़े के कारण वह किसी दूसरी जगह रहने के लिए चली गई थी। जांच अधिकारियों को पता चला है कि क्वार्टर्स खाली करने को लेकर संजय और अनिल के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने जब अनिल को हिरासत में लिया तब उसके चेहरे पर खरोंच के निशान थे। संजय की साली राखी ने बताया कि उस सर्वेट क्वार्टर को खाली करने को लेकर संजय का अनिल से झगड़ा हुआ था जिसमें मंजू अपने पति के साथ रह रही थी। -  

न्यूयार्क, लंदन।अब कभी बंद नहीं होगी आपके दिल की धड़कन!

न्यूयार्क, लंदन। शोधकर्ताओं ने उस अणु की खोज कर ली है जो ह्वदयाघात के लिए जिम्मेदार प्रोटीन की गतिविधियों पर लगाम लगाता है। Now heart will keep beating forever
हाल में खोजा गया "मायहार्ट" नामक यह नॉन कोडिंग आरएनए दिल में मौजूद बीआरजी1 नामक उस प्रोटीन की गतिविधियों पर लगाम लगाता है जो तनाव के समय सक्रिय होता है।

इससे दिल की धड़कन टूटने से रोकने का प्रभावी इलाज जल्द ही अस्तित्व में आ सकता है।

पत्रिका नेचर में ऑनलाइन प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, अमरीका में इंडियाना युनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर चिंग-पीन चांग ने कहा, मुझे लगता है, मायहार्ट (मायोसिन हेवी-चेन-एसोसिएटेडआरएनए ट्रांसक्रिप्ट) बीआरजी1 प्रोटीन बनाने वाले डीएनए को निष्क्रिय कर देता है।
इससे दिल की कार्यशैली प्रभावित करने वाला प्रोटीन (बीआरजी1) नहीं बन पाता और दिल को कोई नुकसान नहीं होता।

क्या है कारण

जब किसी वयस्क मनुष्य के ह्वदय में तनाव उत्पन्न होता है, जैसे उच्च रक्त चाप या ह्वदयाघात से हुआ नुकसान, तो बीआरजी1 प्रोटीन सक्रिय हो जाता है और दिल की कार्यशैली को प्रभावित करता है, जिसके परिणामस्वरूप ह्वदय गति रूक जाती है।

उन्होंने कहा, हार्ट फेल होने से रोकने के लिए मायहार्ट अणु के स्तर को बनाए रखना होगा, ताकि बीआरजी1 को सक्रिय होने से रोका जा सके।

इस जीन से दिल की बीमारी छूमंतर

वैज्ञानिकों ने उस जीन को खोज लिया है, जो मानव शरीर में रक्त नलियों के निर्माण के लिए जिम्मेदार है।

इससे कैंसर और ह्वदय रोगों के नियंत्रण में चिकित्सकों को सहायता मिलने की उम्मीद है।

ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के प्रोफेसर डेविड बीच ने कहा, "शरीर में रक्त नली का निर्माण शुरूआती दौर में नहीं होता, बल्कि इसका निर्माण नदी के निर्माण की ही तरह होता है।

मतलब शरीर में रक्त दौड़ने के बाद ही रक्त नलियों का निर्माण शुरू होता है।"

जीन देता है निर्देश

निष्कर्ष के मुताबिक, पीजो 1 नामक यह जीन शरीर को संदेश देता है कि शरीर में रक्त बहाव सही रूप से हो रहा है, साथ ही यह नई रक्त नलियों के निर्माण का संकेत देता है।

बीच कहते हैं, "जींस एक प्रोटीन को रक्त नलियों का जाल बनाने का निर्देश देता है, जो रक्त बहाव के कारण यांत्रिक तनाव के प्रतिक्रिया स्वरूप पूरी तरह खुल जाती है और एक विकसित रक्त नली का रूप ले लेती है।"

कैंसर को भी मिलेगी मात

इस महत्वपूर्ण खोज के बाद वैज्ञानिक इस जीन में हेरफेर के बाद इसका प्रभाव कैंसर जैसी घातक बीमारी पर देखना चाहते हैं, क्योंकि कैंसर कोशिकाओं को वृद्धि के लिए रक्त की आवश्यकता होती है।

वहीं इसके प्रभाव का ह्वदय रोगों पर भी अध्ययन की योजना है, जिसमें रक्त नलियों में पपड़ी जम जाती है, जिसके कारण रक्त के बहाव में परेशानी होती है।

स्टेम सेल से स्ट्रोक के मरीजों को फायदा

लंदन के इंपीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल पद्धति की सुरक्षा की जांच के लिए किए गए शुरूआती प्रयोग में स्ट्रोक का शिकार हुए पांच लोगों की अस्थि मज्जा (बोन मैरो) में खास तरह के स्टेम सेल्स डाले।

इन्हें दिमाग में सीधे जाने वाली नस के जरिए क्षतिग्रस्त हिस्से में पहुंचाया गया।

इन पांच लोगों में से चार को गंभीर स्ट्रोक पड़ा था।

वह बोलने में अक्षम हो गए थे और शरीर का एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था।

ऎसे स्ट्रोक से मरने वालों और विकलांग होने वालों की दर ज्यादा होती है।

लेकिन छह महीने पूरे होते-होते चार में से तीन खुद अपनी देखभाल करने लगे थे। थोड़ी मदद से सभी चलने और रोजमर्रा के काम करने लगे।

हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी इसके लिए व्यापक अध्ययन की जरूरत है। - 

सेक्सटिंग को लेकर झूठ बोलने में अव्वल हैं महिलाएं!

न्यूयॉर्क। सेक्सटिंग को लेकर शोध में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।

शोध के मुताबिक, सेक्सटिंग के दौरान महिलाएं झूठ बोलने में अव्वल हैं।
A survey says women turn liar while texting
सेक्सटिंग (सेक्सी और हॉट तस्वीरें या टेक्स्ट भेजना) के दौरान 24 प्रतिशत पुरूषों की तुलना में 45 प्रतिशत महिलाएं झूठ बोलती हैं।

अमेरिका में इंडियाना यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल ड्रोइन ने कहा, सेक्सटिंग के दौरान अधिकांश लोग झूठ बोलते हैं, ऎसा कर वे अपने पार्टनर को आनंदित करना चाहते हैं।

सेक्सटिंग के दौरान झूठ बोलने के पीछे के कारणों में पार्टनर को खुश करने या उसकी फैंटेसी को पूरा करने की चाहत भी शामिल है।

कुछ लोगों का कहना है कि वे अपने पार्टनर को तनाव से दूर रखने के लिए झूठ बोलते हैं।

कई लोगों पर किए गए अध्ययन के दौरान कुछ लोगों ने अपने पार्टनर को जोश में लाने के लिए झूठ का सहारा लेने की बात कही।

कुछ लोगों ने कहा कि वे यह जानना चाहते थे कि उनके झूठ बोलने पर उसका पार्टनर कैसी प्रतिक्रिया करता है।

अध्ययन के मुताबिक, कुछ लोग सेक्सटिंग के दौरान इसलिए भी झूठ बोलते हैं, क्योंकि वे ऊब चुके होते हैं या उनके आसपास कोई होता है।

शोधकर्ताओं ने हालांकि इस बात की हिदायत दी है कि सेक्सटिंग के दौरान झूठ बोलने से संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। - 


जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधर ,सर की सूजन काम हुई


जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधर ,सर की सूजन काम हुई



दिल्ली पूर्व वित्त विदेश रक्षा मंत्री जसवंत सिंह के स्वास्थ्य संतोषजनक सुधार हैं ,दिल्ली के आर आर अस्पताल में सघन देख रेख में चिकित्सक उनके विश्व स्तरीय उपचार में जुटे हैं। मंगलवार को उनके चिकित्सको द्वारा किये स्वास्थ्य जांच के बाद एक फिर फिर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधर को संतोषजनक बताया , इसी बीच जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी और कुशलक्षेम पूछने दिग्गज पहुँच रहे हैं।

जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा हे। कल रात्रि को चिकित्सको ने जाँच के बाद बताया था की उनकी आँखों की पुतलियो में हलचल थी। बाकि शरीर में भी हलचल हे। समस्त जाँच प्रक्रिया के बाद चिकित्सको ने सुधर को संतोषजनक बताया। आज फिर विशेषग्य चिकित्सक जसवंत सिंह के स्वास्थ्य को परखेंगे। चिकित्सक पूर्व में बता चुके हे की वो खतरे से बाहर हे। सुधार धीरे किन्तु संतोषजनक हे। उनके सर पर सोजन काफी कम हो गई हे।

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने आर आर अस्पताल पहुँच जसवंत सिंह जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। परिजनों से मुलाकात कर शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की.वाही स्वामी धर्म बंधू इन सी आर टी के पूर्व चेयरमेन जे एस राजपूत ने भी अस्पताल पहुँच स्वास्थ्य की जानकारी ली

जयपुर। प्रेमजाल में फंसाकर बनाया धंधेवाली

जयपुर। अशोक नगर एसीपी की टीम ने सोमवार शाम को विधायकपुरी थाने से कुछ दूर होटल हवेली में चल रहे वेश्यावृत्ति का पर्दाफाश कर दो युवती व होटल के केयरटेकर को गिरफ्तार किया।sex racket busted in jaipur
पुलिस कार्रवाई के दौरान एक युवती जोर-जोर से रोने लग गई। पड़ताल में युवती ने बताया कि इस काम के लिए उसके प्रेमी व कथित पति ने फंसाया है।

पुलिस ने उसको सांत्वना दे चुप करवाया और विधायकपुरी थाने ले गई।

गिरफ्तार होटल के केयर टेकर सुंदरलाल ने 60 हजार रूपए प्रति माह में होटल हवेली को किराए से ले रखा है। अशोक नगर एसीपी महेन्द्र सिंह हरसाना ने बताया कि सोमवार शाम को होटल में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली।

मामला सही पाए जाने पर दबिश दी गई तो वहां पुणे निवासी पूजा गुप्ता उर्फ मुस्कान पारीक खान (22) और असम निवासी अकानी महाजन (24) को पकड़ा गया। दोनों को रोजाना 6500 रूपए में वेश्यावृत्ति के लिए यहां लाया गया था। चार दिन पहले फ्लाइट से वे जयपुर आई थी।

पढ़ना चाहती थी, लेकिन
पूछताछ में पूजा ने बताया कि अहमदाबाद में बी.कॉम पढ़ने गई थी। वहां पर पूरी फीस नहीं होने पर कॉलेज में एडमिशन नहीं हो सका। वहीं पर उसे शाहरूख और रेहान नाम के युवक मिले।

उन्होंने फीस भरने का आश्वासन दिया और दोस्ती कर ली। कुछ माह बाद शाहरूख ने उससे शादी कर ली और कहा कि उसकी नौकरी छूट गई और खर्चे के लिए रूपए भी नहीं है।

रेहान के जरिए उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। उसके बाद वह कई शहरों में वेश्यावृत्ति के लिए गई। उसके रूपए भी शाहरूख ले लेता है। जयपुर वह पहली बार आई थी। - 

राजस्थान परमाणु बिजलीघर ने तोड़ा अमरीकी रिकॉर्ड

रावतभाटा। राजस्थान परमाणु बिजलीघर (आरएपीपी) की पांचवीं इकाई ने सोमवार को अमरीका के 739 दिन लगातार बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दोपहर एक बजकर 56 मिनट पर 740 दिन प्रचालन करने पर आरएपीपी के नियंत्रण कक्ष में मौजूद वैज्ञानिक अधिकारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

नाभिकीय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केसी पुरोहित ने बताया कि इकाई में 6 सितम्बर तक उत्पादन जारी रहेगा।

4125 मिलियन यूनिट उत्पादन
740 दिन प्रचालन कर इकाई ने 4 हजार 125 मिलियन यूनिट उत्पादन किया है। केन्द्र निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि राजस्थान परमाणु बिजलीघर देश के परमाणु रिएक्टरों में सबसे अधिक बिजली बनाने वाला संयंत्र बन गया है।

नियामक परिषद ने परखी क्षमता
लगातार उत्पादन कर रही पांचवी इकाई की उत्पादन क्षमता को 27 व 28 जुलाई को परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद की टोली ने परखा था और भारतीय तकनीक से बनाई गई इस इकाई की उत्पादन क्षमता व संरक्षा की सराहना की थी।
rajasthan atomic power project broke the record american
परमाणु एलीट क्लब में हो चुकी शामिल
3 जुलाई को आरएपीपी की पांचवीं इकाई 701 दिन लगातार बिजली उत्पादन कर विश्व परमाणु बिजलीघरों के एलीट क्लब में शामिल हो चुकी है। क्लब में अमरीका व कनाड़ा के तीन परमाणु बिजलीघर शामिल हैं, जो 700 दिनों तक लगातार उत्पादन का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

टॉप फाइव में भी बनाया स्थान
पांचवीं इकाई के केन्द्र निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि यह इकाई दुनिया के दाबित भारी पानी रिएक्टरों और लाइट वाटर रिएक्टरों में लगातार प्रचालन में टॉप फाइव में भी स्थान चुकी है।

कनाडा की पिकरिंग की सातवीं इकाई 894 दिन प्रचालन कर पहले स्थान पर, कनाड़ा की ब्रुस की सातवीं इकाई 697 दिन प्रचालन कर तीसरे स्थान पर, अमरीका की केलवर्ड क्लीप इकाई दो 693 दिन प्रचालन कर चौथे और कनाडा की डालिंगटन इकाई तीन 687 प्रचालन के साथ पांचवें नम्बर पर है।

लाइट वाटर रिएक्टरों में अमरीका की लासेली इकाई एक 711 दिन और इकाई दो के नाम 739 दिनों के प्रचालन का रिकॉर्ड है। परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद ने इकाई को 6 सितम्बर 2014 तक चलाने की अनुमति प्रदान की है। - 

रविवार, 10 अगस्त 2014

केवल बहनों के ल‌िए खुलता है यह मंदिर!



चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र में पड़ने वाला भगवान बंशीनारायण का मंदिर भाई बहन के प्रेम की अनोखी मिसाल है।

हमने देवी-देवताओं के तो आपस में भाई-बहन के रिश्ते को मान्यताएं तो सुनी हैं लेकिन यहां भगवान बंशीनारायण तो सीधे महिला भक्तों के भाई बने बैठे हैं।

भगवान बंशी नारायण के मंदिर की सबसे खास बात यह है क‌ि यह मंदिर वर्षभर में सिर्फ रक्षा बंधन के दिन ही श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलता है। भगवान बंशीनारायण को विष्णु देवता का अवतार माना जाता है।



गोपेश्वर के उर्गम घाटी में स्थित विष्णु भगवान के मंदिर बंशीनारायण के कपाट रक्षा बंधन पर्व पर 10 अगस्त को सुबह आठ बजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

यहां महिलाएं और बहनें भगवान बंशीनारायण को राखी भेंट करती हैं। ढुमक गांव में बजीर देवता के पुजारी बंशी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना संपन्न करते हैं।

स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि भगवान बंशी नारायण को राखी बांधने के लिए उर्गम घाटी की बहनें और महिलाएं बड़ी संख्या में उमड़ती हैं।

रक्षाबंधन विशेष: पत्नी भी बांधती है रक्षा सूत्र



श्रावण शुक्ल पूर्णिमा रविवार को श्रावणी पर्व पड़ रहा है। यह पर्व सृष्टि का आदि पर्व है। मान्यता है कि ब्रह्माण्ड के जीवंत ग्रह धरती की रक्षा के लिए देवऋषियों ने इस पर्व की सर्जना तब की थी, जब ब्रह्मा की सृष्टि आकार ले रही थी।



शक्ति के प्रतीक रक्षा सूत्रों और जनेऊ के संधान से सकल चराचर को सुरक्षित रखने का उपक्रम ऋषियों ने श्रावणी के माध्यम से आरंभ में ही कर लिया था।

हेमाद्रि संकल्प लेते हुए ऋषि-मुनियों ने घंटों स्नान कर ब्रह्माण्ड रक्षा के बीज बो दिए थे। इसी दिन संधानित रक्षा सूत्रों को शिष्यों की कलाई पर बांधकर विश्व को संकट मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया था। उत्तारणी आने पर यज्ञोपवीत में ब्रह्मगांठ लगाकर ऋषि अपने शिष्यों को पुष्ट करते थे। संस्कृति के ये तार आज भी बुने जाते हैं।
रविवार को गंगा आदि पवित्र नदियों के अनेक तटों पर हजारों पुरोहित ऋषि तर्पण एवं हेमाद्रि संकल्प के माध्यम से दोनों हाथों में कुशाएं लेकर घंटों स्नान करेंगे। बाद में वैदिक मंत्रों से रक्षा सूत्रों का संधान किया जाएगा।
कैसे होता है स्नान
हरिद्वार के गंगातट पर संधानित सूत्र पुरोहित यजमानों की कलाई पर बांधेंगे। यह सूत्र फिर अगली श्रावणी तक कलाई पर बंधा रहेगा। मान्यता है कि यह सूत्र जीवन रक्षा करता है। कलाई पर रक्षा सूत्र पुरोहित बांधते हैं। यह दायित्व नगर पुरोहित निभाते आए हैं। शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि युद्ध में इंद्र की रक्षा के लिए उनकी पत्नी इंद्राणी ने गुरु बृहस्पति की सलाह पर इंद्र की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा था।

स्वयं लक्ष्मी ने राजा बलि के पाताल स्थित महल जाकर राजा बलि की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा था।

उस समय उनके पति भगवान विष्णु चार महीनों के लिए बलि के दरबार में रहकर दिया वचन निभा रहे थे। रानी पद्मिनी ने हुमांयू को राखी भेजकर अपने परिजनों की रक्षा की थी।श्रावणी का स्नान करीब तीन घंटे चलता है। रक्षा सूत्रों के संधान से पूर्व पुरोहित और ब्राह्मण रेत, मिट्टी, गोबर, गौमूत्र, पंचामृत, गंगाजल, दूध, दही, शहद, घृत, फल-फूल, केवड़ा आदि अनेक द्रव्यों से स्नान करते हैं। प्रत्येक स्नान के बाद एक गोता गंगा में लगता है।

क्या है हेमाद्रि संकल्प
हेमाद्रि संकल्प वस्तुत: इस पूर्व ब्रह्माण्ड के तत्वों को मंत्रों से बांध देता है। फल-फूल, वृक्ष, हिमालय, नदियों, सागरों, द्वीपों, प्रांतों, देशों आदि का आवाह्न हेमाद्रि संकल्प में किया जाता है। अर्थ है कि ये सब जीव का जीवन बचाते हैं, बनाते हैं। संदेश है कि इन सबकी रक्षा हमें करनी है। हेमाद्रि संकल्प स्नानोपरांत रक्षा सूत्रों के माध्यम से समूची प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया जाता है।

रविवार को दिन के 1. 21 बजे तक भद्रा है. रक्षा बंधन के दिन आयुष्मान योग भी है.

बाजारों में राखी व मिठाई दुकानों पर उमड़ी भीड़
पवित्र सावन माह का होगा समापन
शिवालयों में जलाभिषेक व रक्षा सूत्र बांधने के लिए उमड़ेगी भक्तों की भीड़



भाई-बहन के अनूठे प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन रविवार को है. रविवार को ही पवित्र सावन माह का समापन हो जायेगा. इस दिन पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भगवान को जलाभिषेक करने व रक्षा सूत्र बांधने के लिए भीड़ उमड़ेगी.

बहन भगवान की पूजा-अर्चना करने के बाद घरों में भगवान को राखी समर्पित करेगी और अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. शनिवार की रात्रि 1.42 बजे पूर्णिमा लग गयी, जो रविवार की रात 12.08 बजे तक है. वहीं सोमवार से भादो माह शुरू हो जायेगा.

रविवार को दिन के 1. 21 बजे तक भद्रा है. रक्षा बंधन के दिन आयुष्मान योग भी है.

पंडित भीमलाल पाठक ने कहा कि सुबह से रक्षा बंधन किया जा सकता है. भद्रा में जहां राजकाज होता है, वहां रक्षा बंधन नहीं करने का विधान है. यहां प्रजातंत्र है, इसलिए रक्षा बंधन सुबह से किया जा सकता है. इस दिन गायत्री जयंती व संस्कृत दिवस भी मनाया जाता है. इस दिन गंगा नदी सहित अन्य नदियों में स्नान का भी महत्व है.

जिनसे भी आप रक्षा का संकल्प लेते है, उन्हें राखी बांधी जा सकती है. कई जगहों पर पत्नी भी अपने पति को राखती बांधती है, तो मिथिला सहित अन्य जगहों पर पंडित जी अपने यजमानों को राखी बांधते हैं.


शनिवार, 9 अगस्त 2014

मोदी ने कहा की मुझे जसवंत सिंह सकुशल चाहिए। कितने दिन में ठीक करोगे ,

मोदी  ने कहा की मुझे जसवंत सिंह सकुशल चाहिए। कितने दिन में ठीक करोगे ,


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जसवंत सिंह को देखने धौला कुआं स्थित आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल पहुंचे। मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करने के तुरंत बाद हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। मोदी ने डॉक्टरों से जसवंत सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जाना।मोदी ने रेफरल अस्पताल के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल नारायण को कहा की मुझे जसवंत सिंह सकुशल चाहिए। कितने दिन में ठीक करोगे ,मोदी का रुख देख एक बरगी निदेशक घबरा गए। 


Jaswant Singh


जसवंत सिंह अभी कोमा में हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी जसवंत सिंह का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल गए थे। जसवंत सिंह गुरुवार देर रात घर में बाथरूम जाते वक्त फिसलकर गिर गए थे और उनकी सिर में गहरी चोट आई थी।

रक्षा मंत्रालय ने उनकी हालत को लेकर शनिवार को ताजा जानकारी देते हुए कहा कि सिंह न्यूरोसर्जन और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट्स की एक टीम की लगातार निगरानी में हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री अब भी कोमा में हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। 76 वर्षीय पूर्व रक्षा मंत्री को गुरुवार रात करीब 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सिवाना! रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया....

सिवाना! रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया....
Displaying IMG_20140809_125931.jpg

सिवाना! निकटवर्ती मूठली ग्राम स्थित श्री विनायक विद्या मंदिर में रक्षाबंधन पर्व हर्ष और उल्लास के साथ समारोह पुर्वक मनाया गया! छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे और तिलक लगाया! संस्था सचिव किशनाराम साँई ने रक्षाबंधन पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला! मंच का संचालन करते हुए जितेन्द्र जाँगिड़ ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहिन के प्रेम का प्रतिक और एक पवित्र त्यौहार हैं इस दिन बहिने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा की कामना करती हैं!
समारोह के दौरान थानाराम, पुखराज, प्रेमसिंह

टिकट खरीदकर देखिए बच्चे के पैदा होने का "लाइव"

लंदन। आप ने लाइव मैच, लाइव कमेंटरी या लाइव शो तो काफी देखे और सुने होंगे लेकिन अब आप लाइव डिलीवरी भी देख सकते है।model deciede to live pregnancy in england
जी हां, अब ऎसा करने के लिए आपको ऑन लाइन एक टिकट खरीदना होगा और आप देख सकेंगे लाइव चाइल्ड डिलेवरी।

दरअसल, ब्रिटेन की एक टॉप मॉडल ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ऎसा करने का फैसला किया है।

ब्रिटेन के लीड्स की रहने वाली मशहूर मॉडल जोस कनिंघम ने अपने प्रशंसकों के लिए नई अपनी डिलीवरी को ऑन लाइन लाइव दिखाने का फैसला किया है।

बस इसके लिए टिकट खरीदना होगा। हालांकि कनिंघम के इस फैसले ने एक नए विवाद को भी पैदा कर दिया है।

जोस फिलहाल गर्भवती है और वो अक्टूबर माह में अपने मीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है।

उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को स्काइपे वेबसाइट पर लाइव देखने के लिए बाकायदा टिकट बेचने का ऎलान किया है।

प्रशंसकों को उनकी लाइव प्रेग्नेंसी देखने के लिए 200 पौंड (तकरीबन 20 हजार 500 रूपए) खर्च करने होंगे।

मॉडल जोस ेने बताया कि फिलहाल चार टिकट उन्होंने बेच दिए है और जल्द ही उन्हें और भी टिकट बिकने की उम्मीद है।

भारत और पाकिस्तान में होगा `मैदान-ए-जंग`

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय सीरीज वर्ष 2015 के दिसंबर में खेली जाएगी। वर्ष 2015 से 2023 के बीच आठ सालों के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली यह पहली सीरीज होगी। रिपोर्टो के मुताबिक भारत और पाकिस्तान छह सीरीज के अंतर्गत 12 टेस्ट मैच, 30 वनडे और 11 ट्वंटी-20 मैच खेलेगा। India and pakistan cricket team clash next year
पहली सीरीज के दुबई में होने की संभावना है जोकि पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान का घरेलू मैदान भी बना हुआ। यहां पर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, पांच वनडे और दो ट्वंटी-20 मैच हो सकते है।

अभी जिस तरह के राजनीतिक हालात बने हुए उसके मद्देनजर भारतीय टीम की पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं के बराबर है। आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय क्रिकेट मैच होने का प्रस्ताव है।

जैसा कि मुझे मालूम है एक संधि के तहत दोनों टीमें जल्द ही खेलेगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों के समझौते के तहत एक शर्त जोडी है जिसके अनुसार सरकार से स्वीकृति मिलने पर ही ये मैच होंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय सीरीज वर्ष 2012 के दिसंबर और 2013 के जनवरी में हुई थी जब भारत के दौरे पर आयी पाकिस्तानी टीम ने तीन वनडे और दो टव्ंटी-20 मैच खेले थे। -  

अटल सहित पांच को मिल सकता है भारत रत्‍‌न



नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्‍‌न दिए जाने की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं। सूत्रों की माने तो 15 अगस्त के आसपास नरेंद्र मोदी सरकार अटल जी सहित पांच लोगों को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्‍‌न से नवाज सकती है जिसमें गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान प्रसाद पोद्दार भी का भी नाम है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने 5 भारत रत्‍‌नों का ऑर्डर आरबीआई मिंट को दिया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक माना जा रहा है कि सरकार इस बार एक से ज्यादा लोगों को भारत रत्‍‌न देने पर विचार कर रही है।

इस बात की भी अटकलें तेज हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। इसके अलावा मोदी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी इस सम्मान से नवाज सकती है। संघ परिवार के ज्यादातर नेता मदन मोहन मालवीय को ये सम्मान देने की वकालत भी कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान पोद्दार को भी इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। चित्रकार राजा रवि वर्मा को भी भारत रत्‍‌न दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि सरकार रिजर्व में रखने के लिए भी एक से ज्यादा मेडल बनवा रही है।

अजमेर।खेत में ले जाकर शराब पिला महिला के साथ गैंगरेप

अजमेर। घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट देकर बीती रात तीन युवकों ने एक महिला श्रमिक को ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी के निकट खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।Woman gangraped by three men in Rajasthan
आरोपियों ने पीडिता को जबरन शराब पिलाई और वारदात के बाद उसे अर्द्धनग्न हालत में कीचड़ में पटककर चले गए। पीडिता रातभर वहां बेहोश पड़ी रही।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की इत्तला पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीडिता का मेडिकल मुआयना कराया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीसांगन की रहने वाली पीडिता मजदूरी करने रोजाना अजमेर शहर आती है। गुरूवार को जब मजदूरी करने पहुंची तो ठेकेदार ने बरसात की वजह से काम बंद होने की बात कहकर उसे लौटा दिया।

पीडिता दौराई में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर चली गई। शाम को साढ़े सात बजे वह दौराई स्थित रेलवे फाटक के निकट सवारी वाहन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर एक युवक वहां आया।

उसने पीडिता से कहा कि वह उसे पीसांगन तक छोड़ देगा। पीडिता उस पर भरोसा कर मोटरसाइकिल पर बैठ गई। वह युवक उसे लेकर रवाना हुआ लेकिन बकरा मंडी के निकट वह रेलवे अंडर ब्रिज से होता हुआ खेतों में ले गया। पीडिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाकर चुप करा दिया। खेतों में एक कोठरी के बाहर पीडिता को जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया।

साथियों को बुला फिर हैवानियत
आरोपी युवक ने फोन करके अपने दो साथियों भी बुला लिया। दोनों युवकों के आने के बाद पीडिता नजर बचाकर वहां से भागी। तीनों युवकों ने पीछा किया और रेलवे अंडर ब्रिज के निकट उसे दबोच लिया।

आरोपियों ने पीडिता का मोबाइल और पर्स छीन लिया। इसके बाद कीचड़ में पटक कर पहले आरोपियों ने उसे लात घूंसों से पीटा और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी भाग छूटे।

सुबह रेलवे अंडर ब्रिज से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पीडिता पर गई। उन्होंने तुरंत रामगंज थाने पर सूचना दी। थाने से निरीक्षक नानूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडिता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतल तथा पीडिता के कपड़े बरामद किए हैं।

इनका कहना है
आरोपियों के सम्बंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।नानूराम, थानाधिकारी, रामगंज