रविवार, 3 अगस्त 2014

यूपी:कांग्रेस नेता के बेटे ने 21 वर्षीय महिला से किया बलात्कार -



मेरठ। यूपी के मेरठ में 21 वर्षीय महिला से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पीडिता ने स्थानीय कांग्रेसी नेता के बेटे पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पीडिता गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली है।
UP Congress leader`s son raped woman in Meeruth
डीआईजी सत्यनारायण ने बताया कि पीडिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे 28 जुलाई को स्थानीय कांग्रेस नेता के पुत्र ने नोएडा के सेक्टर 29 से अगवा किया गया। वह उसे मेरठ लेकर गया। इसके बाद एक होटल में उससे बलात्कार किया। घटना के बाद पीडिता शिकायत दर्ज कराने सदर पुलिस स्टेशन गई लेकिन पुलिस ने मामले को लेने से इनकार कर दिया। पीडिता ने मेरठ के डीआईजी को शिकायत की। डीआईजी ने संबंधित पुलिस थाने को मामले की जांच का आदेश दिया।

नाबालिग से गैंगरेप

यूपी के ही फलवाडा गांव में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक बलात्कार की घटना भी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीडिता को पहले अगवा किया गया। बाद में तीन युवकों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। घटना गत शुक्रवार की है जब पीडिता घर पर अकेली थी। फलवाडा पुलिस थाने के एसएचओ आजाद सिंह ने बताया कि तीन युवक पीडिता के घर में घुसे। उसे कुछ नशीली चीज सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी पीडिता को अपने घर ले गए। वहां उससे गैंगरेप किया।

जब पीडिता की तबयीत बिगड़ गई तो आरोपी उसे शनिवार को उसके घर के नजदीक फेंक कर चले गए। आरोपियों ने पीडिता को धमकी भी दी कि अगर पुलिस को कुछ बताया तो उसे बदनाम कर देंगे। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी का नाम गुड्डू है,जो पीडिता के गांव का रहने वाला है। गुड्डू और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।

-  

गोल्ड मेडल जीतने वाली अपूर्वी को इनाम देगी राजे सरकार -

जयपुर। ग्लासगो में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली जयपुर की अपूर्वी चंदेला को राजस्थान सरकार ने 15 लाख रूपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।rajasthan government give 15 lakh to apurvi chandela

आत्मविश्वास से लबरेज अपूर्वी ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक पर ही निशाना साधा। अपूर्वी चंदेला ने, महिलाओं की 10 मी. एयर राइफल स्पर्धा में गेम्स रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपूर्वी को बधाई देते हुए कहा था कि अपूर्वी चंदेला ने अपनी इस जीत से तिरंगे की शान को बुलंद करते हुए खेल जगत में राजस्थान के लिए एक नया अध्याय जोड़ा है। अपूर्वी के इस प्रदर्शन के बाद राज्य के युवाओं एवं खिलाडियों को नई ऊंचाईयां छूने की प्रेरणा मिलेगी।

पिंकसिटी की रहने वाली अपूर्वी बीजिंग ओलंपिक और ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरूषों की 10 मी. एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीत इतिहास रचने वाले अभिनव बिंद्रा को अपना आदर्श मानती हैं।

बीजिंग में जब बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीता तो अपूर्वी को भी निशानेबाजी का चस्का लगा और उन्होंने इसकी ट्रेनिंग लेनी शुरू की। अपूर्वी के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता कुलदीप सिंह चंदेला ने घर के बेसमेंट में शूटिंग रेंज खोल डाली।

उदयपुर।रोडवेज बस पलटी, 2 की मौत, 12 घायल

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र में रविवार को राजस्थान परिवहन निगम की एक बस के एक कार से टक्कर होने के बाद पलटने से परिचालक सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन यात्री घायल हो गए। 2 killed as roadways bus and car accident in udaipur


पुलिस के अनुसार भीण्डर नगर पालिका कार्यालय के सामने उदयपुर की ओर से आ रही निगम की बस अचानक सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो जाने के बाद पलट गई। जिससे बस की फाटक पर खड़े बस परिचालक ओम प्रकाश एवं एक महिला यात्री की बस के नीचे दबने से मौत हो गई।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं जबकि शेष को भीण्डर के सामुदायिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हैं। घायलों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। 

बीकानेर।अपने दो बच्चों को जहर देकर मां ने मार डाला!

बीकानेर। चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में रविवार को जहरीले पदार्थ के सेवन से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि उनकी मां की हालत गंभीर है। 

two kids dies as poisons, mother condition serious at bikaner



पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्बे में जेठदास स्वामी अपने घर आया तो उसने पुत्री रेखा (11) और पुत्र कन्हैया लाल (8) को उल्टियां करते और तड़पते देखा तो वह उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक उसी दौरान उसे पता चला कि पत्नी राधा (40) भी घर में बेहोश है। उसे भी तुरंत अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भेज दिया।

पुलिस के अनुसार संभवत: राधा ने दोनों बच्चों को जहर खिलाकर खुद खा लिया। जेठदास ने पुलिस को बताया कि उसका तीसरा बच्चा भी है जो कुशल है। पुलिस आगे जांच कर रही हैं। - 

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया 

पंचायतो के पुनर्गठन में निष्पक्षता बाराती जाएगी ,फसल बीमा की तारीख बढ़ेगी 


बाड़मेर शिव भाजपा  विधायक मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को शिव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा कर आम जान की समस्याए सुन उनका हाथो हाथ निराकरण किया ,सिंह ने आज रामसर ,गडरारोड ,रांण  सिंह की ढाणी ,खुदनी ,करीम का पार ,हरसाणी ,और शिव मुख्याले पर जान सुनवाई के ग्रामीणो की समस्याओ का समाधान किया ,वाही मानवेन्द्र सिंह ने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया ,

मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को ठाकुर रतन सिंह रामसर के निधन पर उनको शर्धांजलि देने उनके निवास पहुंचे ,उसके पश्चात उन्होंने रामसर में लोगो की समस्याओ को सुना ,ग्रामीणो ने ग्राम पंचायतो के पुनर गठन में पक्षपात और द्वेष पूर्ण कार्यवाही का अंदेशा जताया जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने स्पशय किया की पंचायतो का पुनर्गठन बिलकुल निष्पक्ष और पारदर्शिता से होगा इसमे को भेदभाव नहीं होगा ,ग्रामीणो ने फसल बीमा योजना की अवधि ख़त्म होने पर नाराजगी जाहिर की जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीणो को आश्वास्य किया की बीमा की अवधि बढ़ने के लिए राज्य सरकार से बात हो चुकी हैं ,अवधि बढ़ने के आदेश आ जाएंगे ,मानवेन्द्र सिंह के समक्ष पेयजल ,बिजली ,सड़क जैसी मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करने की मान भी ग्रामीणो ने राखी। मानवेन्द्र सिंह ने आम जान को आश्वस्त किया की वकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी 

जयपुर।आसाराम के आश्रम के पास मिला युवती का नग्न शव



जयपुर। राजधानी में स्थित आसाराम आश्रम एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार आश्रम के समीप एक गर्भवती युवती का नग्न शव मिला है। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

naked body young woman found near asaram ashram in jaipur

युवती के शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। आशंका है कि युवती राजस्थान के दूर-दराज इलाके की या राजस्थान से सटे इलाके की भी हो सकती है।




शव मिलने के बाद खो-नागोरिया थाना इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। शव की जानकारी मिलते ही वक्त बिताए बिना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।




पुलिस के अनुसार युवती की करीब 25 साल की रही होगी। शुरूआती जांच में यह सामने आ गया है कि युवती की हत्या कहीं और की गई है। हत्या को अंजाम देने के बाद उसका शव आश्रम के समीप ठिकाने लगाया गया है।




संबंधित थाने के एसआई रघुवीर सिंह ने बताया है कि युवती का शव चार-पांच दिन पुराना है। शव से बदबू भी आने लगी थी।




स्थानीय लोगों ने बताया कि आश्रम के पीछे से दोपहर बदबू आने के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे युवती का नग्न शव वहां पड़ा था।




पुलिस के अनुसार युवती लाल रंग का कुर्ता व मटमैली रंग की सलवार पहने थी। युवती के कपड़े शव के पास बिखरे पड़े थे। युवती गर्भवती थी। इससे पुलिस को अंदेशा है कि हो न हो वो शादीशुदा रही होगी।




युवती की हत्या में एक पहलू और भी सामने आ रहा है। यह भी हो सकता है कि युवती की हत्या प्रेम प्रपंच के चलते की गई हो। वैसे पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। -  

फेसबुक पर लोगों को महिला से रेप के लिए उकसाने वाला लेखक गिरफ्तार -



बेंगलूरू। 29 जुलाई को महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली कार्यकर्ता ने कनार्टक के एक दैनिक समाचार पत्र के स्तम्भ लेखक वीआर भट के खिलाफ शिकायत की थी। उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
FB post of a columnist provokes men to rape Bangalore activist
भट के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। भट ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट के जरिए पुरूषों को सामाजिक कार्यकर्ता से रेप के लिए उकसाया था। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि भट के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया जाएगा। कुमार ने कहा कि भट की धमकी साइबर आतंकवाद के स्तर और लोगों को महिला से रेप के लिए भड़काने जैसी है।

चंद्रा लेआउट पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में एक्टिविस्ट एन प्रभा ने कहा कि राज्य की भारत विज्ञान समिति की सचिव के रूप में वह अंधविश्वास को खत्म करने और लोगों के बीच वैज्ञानिक मिजाज के निर्माण के लिए सबसे आगे रहकर काम करती है। रविवार दोपहर उन्होंने अंधविश्वास के चलन के खिलाफ वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जरूरत को लेकर फेसबुक पर कमेंट पोस्ट किए थे।

भट ने पोस्ट पर अपमानजक तरीके से प्रतिक्रिया दी। भट ने लिखा कि मुझ जैसी महिलाओं को बालों से पकड़ना चाहिए। उनका चेहरा जला देना चाहिए और उनके साथ बलात्कार करना चाहिए। प्रभा ने बताया कि कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने भट के आपत्तिजनक बहाव के खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रभा ने पुलिस को बताया कि जब वह और उसकी साथी कार्यकर्ता रेप की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी तब भट की प्रतिक्रिया ने अपना विकार दिखा दिया।

रेप की धमकी देना भी महिला के खिलाफ अपराध है। प्रभा ने पुलिस से भट के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध किया। कड़ी प्रतिक्रिया के बाद भट ने प्रभा के फेसबुक अकाउंट पर माफी मांग ली लेकिन पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 और आईपीसी की धारा 504,506,109 और 353-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आईटी एक्ट की धारा के तहत अपराधी की तुरंत गिरफ्तारी होती है। पुलिस ने दावा किया कि भट के खिलाफ इसी तरह का केस बसावनगुडी पुलिस थाने में भी दर्ज हो चुका है। इससे पता चलता है कि वह आदतन अपराधी है।

-  

फेसबुक ने छीनी जिंदगी, पत्नी को गंगा में फेंका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर मे फेसबुक के चलते पति ने सरेआम लेागों के सामने पत्नी को गंगा में फेंक दिया। husband throw wife in ganga river
गंगा में डूबने से महिला की मौत हो गई। पत्नी का दोष था कि पति के मना करने के बावजूद पत्नी फोन और फेसबुक पर लड़कों से दोस्ती करती थी।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर के एलानगंज के रहने वाले रवि और राखी एक दूसरे से प्यार करते थे और बाद में उन्होंने शादी कर ली।

लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच मन मुटाव चलने लगा। रवि एक सिक्योरिटी कंपनी मे सुपरवाइजर है और उसकी पत्नी भी वहीं काम करती थी।

रवि का आरोप है कि राखी फेसबुक पर लड़कों से दोस्ती करती थी और दिन-रात उनसे चैटिंग करती रहती थी।

कई बार मना करने के बावजूद राखी नहीं मानीं।

रवि ने बताया कि वो राखी को शनिवार को गंगा बैराज घुमाने ले गया और चैटिंग ना करने के लिए समझाने लगा।

लेकिन राखी उससे लड़ने लग गई। जिससे गुस्साए रवि ने अपनी पत्नी को लोगों के सामने गंगा की तेज धारा में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। - 

राजस्थान में बीपीएल परिवार की बेटियों को सरकार का तोहफा

जोधपुर। अगर आपकी बेटी शादी योग्य हो गई है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो उसकी शादी के खर्च लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। समाज कल्याण विभाग आपकी कुछ मदद कर सकता है।bpl families daughters wedding will be some help
विभाग की सहयोग योजना के अंतर्गत किसी भी जाति की बीपीएल युवती की शादी का अनुदान अब सीधे उनके खाते में जमा होगा। इसके लिए आवेदकों को आवेदन से पहले बैंक खाता खुलवाना आवश्यक होगा।

यही नहीं, यह स्कीम भी ऑनलाइन कर दी गई है। अब आवेदक ई मित्र पर 20 रूपए में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे प्रदेश के लाखों बीपीएल परिवार लाभान्वित होंगे। सन् 2002 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान मेंतकरीबन 22 लाख 16 हजार बीपीएल परिवार हैं।

इसके बाद सन 2011 में हुई जनगणना के आधार पर बीपीएल परिवारों की सूची अब तक जारी नहीं की गई है। योजना के तहत अब तक सहयोग राशि के चेक मिलते थे। सरकार का मानना है कि चेक में पारदर्शिता कम हो जाती थी।

ध्यान रहे कि राज्य सरकार ने यह योजना 2003-04 में शुरू की थी। योजना के तहत पहले केवल अनुसूचित जाति की युवतियों को ही 5 हजार रूपए मिलते थे। सरकार ने सन् 2006 में यह राशि बढ़ा कर 10 हजार रूपए कर दी थी।

जोधपुर की स्थिति
जोधपुर में लगभग एक लाख 27 हजार बीपीएल परिवार हैं। जोधपुर में हर साल करीब 400-450 बीपीएल युवतियों की शादी के लिए अनुदान दिया जाता है। इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व सामान्य वर्ग की युवतियां भी शामिल हैं।

तीन स्तर पर मिलता हैं अनुदान
अ-निरक्षर से दसवीं कक्षा फेल युवती को 10,000 रूपए
ब-दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवती को 15000 रूपए
स-स्नातक युवती को-20000 रूपए -  

चित्तौड़गढ़ में ट्रक चालक की चाकू मारकर की हत्या, लूटी नकदी

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा राजमार्ग पर ईनाणी मार्बल के निकट रविवार तड़के दो लुटेरों ने ट्रेलर में सो रहे चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी और खलासी को घायल कर दिया। लुटेरे दोनों को ट्रेलर में ही बांधकर पैंतीस हजार रूपए, चालक के हाथ से चांदी का कड़ा व कान से सोने के लोंग लूट ले गए।trailer driver murdered in chittorgarh rajasthan
ट्रेलर चालक अजमेर जिले के भीनाय थानान्तर्गत घणा का खेड़ा निवासी हरलाल (33) पुत्र पांचू गुर्जर व खलासी इसी गांव का कानाराम (18) पुत्र कालू जाट शनिवार को निम्बाहेड़ा से सीमेन्ट का लदान कर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

दोनों ने रात को ओछड़ी पुलिया के निकट एक ढाबे पर खाना खाया और वहां से आगे के लिए रवाना हुए। रात करीब दस बजे ईनाणी मार्बल के पास चढाई के दौरान ट्रेलर खराब हो गया।

चालक और खलासी फाटक खुले छोड़कर ट्रेलर में ही सो गए। तड़के करीब सवा पांच बजे दो अज्ञात लुटेरे ट्रेलर में घुसे और चालक-खलासी से पैसों की मांग की।

इनकार करने पर लुटेरों ने चालक की जांघ में चाकू मार दिया। बाद में खलासी की बांयी जांघ और हाथ में भी चाकू मार दिया। भयभीत होकर खलासी ने टूल बॉक्स में रखे 35 हजार रूपए लुटेरों को थमा दिए।

लुटेरे चालक के हाथ में पहना चांदी का कड़ा, कान से सोने के लोंग और मोबाइल भी ले गए। जाने से पहले लुटेरों ने चालक और खलासी को ट्रेलर में ही बांध दिया।

जैसे-तैसे कर खलासी ने खुद को मुक्त करवाया और बाद में चालक को भी खोल दिया। बाद में हाईवे की एम्बुलेंस ने चालक के शव और खलासी को सांवलियाजी चिकित्सालय पहंुचाया।

खलासी को भर्ती किया गया है। खलासी ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने लाल और आसमानी टीशर्ट पहनी हुई थी। लुटेरों के जाने के बाद उसने चालक को खोला तो वह ट्रेलर से नीचे उतरा और पानी पीया। इसके बाद वहीं पर गिर गया।

काश! पुलिस का कहा मानते
ईनाणी मार्बल के आगे हाईवे पर ट्रेलर खड़ा देख रात्रि गश्त पर निकली चंदेरिया थाना पुलिस ने तड़के करीब तीन बजे चालक-खलासी को जगाया था और उन्हें निर्जन स्थान पर नहीं सोने की सलाह दी थी।

पुलिसकर्मियों ने रात को होटल खुले नहीं होने पर दोनों को थाने चलकर रात गुजारने को भी कहा था, लेकिन चालक ने ट्रेलर को सूना नहीं छोड़ने की बात कहकर ट्रेलर की केबिन में ही रात गुजारने की बात कही। इसके करीब दो घंटे बाद ही लुटेरों ने चालक की हत्या कर दी और खलासी को घायल कर दिया।

लुटेरों ने आंखें भी बांध दी
खलासी ने पुलिस को बताया कि चालक और उसके हाथ बांधने के बाद लुटेरों ने दोनों की आंखों पर भी कपड़ा बांध दिया और आधे घंटे तक नहीं हिलने की चेतावनी देकर भाग छूटे। - 

भिलाई। छत्तीसगढ़ ब्यूटी पार्लर की आड़ में किया जाता था लड़कियों का सौदा -

भिलाई। छत्तीसगढ़ भिलाई में ब्यूटी पार्लर चलाने की आड़ में बालिकाओं की तस्करी करने का मामला सामने आया है। ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा मेहरा ने भिलाई की दो नाबालिग बालिकाओं को जालंधर में बेच दिया गया।

इनमें से एक बालिका किसी तरह भाग निकली। उसके लौटने के बाद पुलिस ने डेढ़ माह से बंधक दूसरी बालिका को छुड़ाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। तस्करी के आरोपी युवती और उसकी मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
trafficking of girls in the guise of beauty parlors in bhilai
पुलिस के मुताबिक कांट्रेक्टर कॉलोनी निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा मेहरा का परिचय पार्लर की वजह से सुपेला की दो बालिकाओं से हो गया था।

12 जून को पूजा ने बर्थ-डे पार्टी में दोनों को अपने घर बुलाया। इस दौरान पूजा ने दोनों को कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद अपनी मां मनप्रीत कौर के साथ मिलकर दोनों को ट्रेन में बैठाकर जालंधर ले गई।

65 हजार रूपए में बेचा
जालंधर पहुंचकर पूजा ने दोनों बालिकाओं को पटनूरा गांव के प्रीतम सिंह को करीब 65 हजार रूपए में बेच दिया। कुछ दिन रहने के बाद एक बालिका वहां से भाग निकलीं और वापस भिलाई आ गई।

घर लौटकर उसने घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों और दूसरी के परिजनों को दी। इसके बाद दोनों बालिकाओं के परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू किया।

जालंधर पहुंची पुलिस
इस बीच पुलिस को दूसरी के बारे में पुख्ता जानकारी मिल गई। पुलिस ने एक टीम जालंधर भेजा और वहां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर प्रीतम सिंह के घर दबिश दी। बालिका को अपने कब्जे में लिया और शुक्रवार को टीम भिलाई पहुंची। बालिका को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। -  

बच्चों को मारा-पीटा या गालियां दी तो होगी पांच साल की जेल, रैगिंग में तीन साल की सजा

नई दिल्ली. अभिभावकों या टीचर्स को बच्चों को पीटना या गालियां देना महंगा पड़ सकता है। बच्चों के खिलाफ ऐसा व्यवहार आने वाले दिनों में पांच साल के लिए जेल करा सकता है। यही नहीं, कॉलेज में किसी छात्र की रैगिंग करने के चलते भी तीन साल की जेल हो सकती है। बच्चों के खिलाफ होने वाली वाली हिंसा को रोकने के लिए सरकार कड़े कानूनों के ड्राफ्ट पर काम कर रही है। सरकार जुवेनाइिल जस्टिस एक्ट 2000 की जगह नए कानून पर काम कर रही है। पुराने कानूनों के स्थान पर सरकार जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) बिल 2014 को पेश करने वाली है। नए कानूनों को सरकार ने बच्चोंं के अधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।
बच्चों को मारा-पीटा या गालियां दी तो होगी पांच साल की जेल, रैगिंग में तीन साल की सजा
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में भी नए प्रस्तावित ड्राफ्ट बिल के बारे में बताया था। इस बिल पर अंतर मंत्रालय सलाह-मशविरा चल रहा है। कैबिनेट की अनुमति के बाद बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा। यदि बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो जाता है और कानून बन जाता है तो भारत दुनिया के ऐसे चालीस देशों में शामिल हो जाएगा जहां बच्चों को शारीरिक दंड निषेध है और दोषी के लिए सजा का प्रावधान है।

क्या है बिल में
बिल में किसी बच्चे को मारने-पीटने और गालियां देने को भी corporal punishment यानी शारीरिक दंड माना गया है। जुवेनाइल कोर्ट यदि किसी शख्स को ऐसे मामले में दोषी पाता है तो पहली बार की हरकत पर उसे छह माह की जेल और जुर्माना लगा सकता है। दूसरी बार में सजा की अवधि तीन साल हो सकती है। ड्राफ्ट के प्रावधान के मुताबिक, 'यदि शारीरिक दंड देने से बच्चों को कोई मानसिक अवसाद या गंभीर आघात पहुंचता है तो दोषी को सश्रम तीन साल के कारावास और पचास हजार का जुर्माना भुगतना पड़ेगा। इस सजा को पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है और जुर्माने की राशि को एक लाख रुपए किया जा सकता है।'

बिल में रैगिंग को भी दंडनीय अपराध माना गया है और यदि इससे किसी को मानसिक या शारीरिक आघात पहुंचता तो दोषी के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान किया गया है। रैगिंग के लिए नए प्रावधान में ने केवल छात्रों को बल्कि कॉलेज मैनेजमेंट को भी जवाबदेह बनाया गया है।

प्रस्तावित प्रावधान
- 'शारीरिक दंड' देने के केस में अधिकतम पांच साल की जेल।
- रैगिंग दंडनीय अपराध होगा। दोषी व्यस्क छात्र को तीन साल की जेल और कॉलेज से निष्कासन।
- संस्थान का इंचार्ज यदि जांच में सहयोग नहीं कर रहा है तो उसके लिए तीन साल की सजा का प्रावधान।
- बच्चों की खरीद-फरोख्त करना, सामान बेचने के लिए बच्चों का इस्तेमाल करना या बच्चों से शराब, नशीले दवा या ड्रग जैसे पदार्थ - सप्लाई कराने के मामले में दोषी को सात साल की सजा का प्रावधान
- आतंकी गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल करने वालों को सात साल की सजा।

नेपाल में नरेंद्र मोदी को दी गई 21 तोपों की सलामी, प्रधानमंत्री कोईराला ने की अगवानी



भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काठमांडू पहुंचने पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। भारतीय प्रधानमंत्री की अगवानी खुद नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने की। दोनों मुल्कों के बीच व्यापार, निवेश, पनबिजली, कृषि, एग्रो संसाधन, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति और खेल सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
Image Loading
क्षेत्रीय भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेपाल के साथ रिश्तों को नया आयाम देने और द्विपक्षीय संबंधों के एक नये अध्याय की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हिमालयी देश के दौरे पर रवाना हुए।

दो दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान मोदी अपने समकक्ष सुशील कोइराला के साथ बातचीत करेंगे और अन्य राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे। उन्हें नेपाल की संविधान सभा को संबोधित करने का दुर्लभ सम्मान भी मिलेगा।

अपनी यात्रा से पहले मोदी ने कहा कि व्यापार, निवेश, पनबिजली, कृषि, एग्रो संसाधन, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति और खेल सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए उपाय चिन्हित कर वह संबंधों को नया आयाम देने के उद्देश्य से नेपाली नेतृत्व के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

रवानगी से पहले, शनिवार को जारी किए गए एक बयान में मोदी ने कहा अपने दौरे को लेकर मैं उत्साहित हूं और इस बात पर खुश हूं कि प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही सप्ताह बाद वहां जा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा भारत-नेपाल संबंधों का नया अध्याय शुरू करेगी जिसमें राजनीतिक बातचीत के साथ साथ करीबी भागीदारी होगी, जो समृद्धि की खातिर दक्षिण एशियाई भागीदारी के लिए महत्वपूर्ण होगी।

मोदी की नेपाल यात्रा एक युवक को उसके परिवार से भी मिलाएगी। अहमदाबाद में करीब एक दशक पहले 26 वर्षीय जीत बहादुर मोदी से मिला और तब से उसकी देखभाल मोदी करते रहे। इस बार वह भी प्रधानमंत्री के साथ काठमांडो जा रहा है जहां मोदी उसे उसकी मां और बड़े भाई के सुपुर्द करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा निजी तौर पर मेरी नेपाल यात्रा बहुत विशेष है। इस यात्रा से कुछ निजी भावनाएं जुड़ी हैं। मोदी ने अपने टवीट्स की श्रृंखला में कहा है कि बरसों पहले, मैं जीत बहादुर नामक बच्चे से मिला, जो असहाय अवस्था में था। वह कुछ नहीं जानता था, कहां जाना है, क्या करना है। वह न किसी को पहचानता था और न ही भाषा समझता था।

उन्होंने लिखा है भगवान के मार्गदर्शन से मैंने उसके बारे में सोचना शुरू किया। धीरे धीरे उसने पढ़ने और खेलने में रुचि दिखाई। उसने गुजराती भाषा भी सीखी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले, उन्होंने बहादुर के अभिभावकों को खोज निकाला। यह इसलिए संभव हुआ, क्योंकि उसके (बहादुर के) पैर में छह उंगलियां हैं।

उन्होंने टवीट में लिखा है कि मुझे इस बात की खुशी है कि अब उसके अभिभावकों को उनका बेटा मिल जाएगा। समझा जाता है कि मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देश बिजली जैसे क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत नेपाल के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान कर सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका दौरा इस प्राथमिकता को रेखांकित करता है कि उनकी सरकार नेपाल के साथ संबंधों को महत्व देती है और भारत का इरादा इन रिश्तों को नयी ऊंचाई तक ले जाने का है।

मोदी ने कहा कि उन्हें द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक परिदृश्य पर नेपाली नेतृत्व के साथ विस्तत चर्चा करने का अवसर मिलेगा।

नेपाल को अपना करीब मित्र और पड़ोसी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें नेपाल के सामाजिक आर्थिक विकास में प्रमुख भागीदार होने का सौभाग्य मिला है। हम विकास के प्रयासों में नेपाल को अपना सहयोग जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि वह तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहे दो देशों के बीच नयी सदी में नये रिश्ते बनाने के लिए नेपाल के नेतृत्व के साथ काम करने की खातिर उत्सुक हैं।

कुल 23 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत नेपाल संयुक्त आयोग की हाल ही में संपन्न बैठक का संदर्भ देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें द्विपक्षीय संबंधों तथा सहयोग के व्यापक पहलू की आर्थिक संबंधों, व्यापार और संपर्क के मददेनजर समीक्षा की गई।

मोदी ने कहा सीमाई अवसंरचना के विकास के लिए हमारी जारी बड़ी परियोजनाएं सीमा के दोनों ओर रह रहे लोगों की आर्थिक समृद्धि के लिए अहम होंगी और इनसे संपर्क भी बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष विकास आधारित सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करें। मोदी ने 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी और समारोह में कोइराला शामिल हुए थे। मोदी ने यह जिक्र करते हुए कहा कि इससे नेपाल के लोगों की भारत के साथ एकजुटता जाहिर होती है और लोकतंत्र के लिए साझा प्रतिबद्धता का पता चलता है।

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने नेपाल की संसद को संबोधित करने का दुर्लभ अवसर स्वयं को दिए जाने के लिए वहां की जनता तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों का आभार भी व्यक्त किया।

मोदी ने कहा कि मेरी इस यात्रा का एक और महत्व यह है कि मुझे सावन के सोमवार के मौके पर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने का मौका मिलेगा।

ब्रह्मांड की आत्मा हैं : सूर्य देवता



जयपुर। वेदों में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है। समस्त चराचर जगत की आत्मा सूर्य ही हैं। सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है, यह आज एक सर्वमान्य शाश्वत सच्चाई है। वैदिक काल में आर्य सूर्य को ही सारे जगत का कर्ता-धर्ता मानते थे। सूर्य का शब्दार्थ है सर्व प्रेरक। यह सर्व प्रकाशक, सर्व प्रवर्तक होने से सर्व कल्याणकारी हैं। ऋग्वेद के अनुसार देवताओं में सूर्य का महत्वपूर्ण स्थान है। 

Soul of the Universe the sun god
यजुर्वेद ने चक्षो सूर्यो जायत कह कर सूर्य को भगवान का नेत्र माना है। छांदोग्यपनिषद में सूर्य को प्रणव निरूपित कर उनकी ध्यान साधना से पुत्र प्राप्ति का लाभ बताया गया है।ब्रह्मवैर्वत पुराण तो सूर्य को परमात्मा स्वरूप मानता है। प्रसिद्ध गायत्री मंत्र सूर्य परक ही है। सूर्योपनिषद में सूर्य को ही संपूर्ण जगत की उत्पत्ति का एकमात्र कारण निरूपित किया गया है और उन्हीं को संपूर्ण जगत की आत्मा तथा ब्रह्म बताया गया है। सूर्योपनिषद की श्रुति के अनुसार संपूर्ण जगत की सृष्टि तथा उसका पालन सूर्य ही करते हैं। सूर्य ही संपूर्ण जगत की अंतरात्मा हैं। 

अत: कोई आश्चर्य नहीं कि वैदिक काल से ही भारत में सूर्योपासना का प्रचलन रहा है। पहले यह सूर्योपासना मंत्रों से होती थी, बाद में मूर्ति पूजा का प्रचलन हुआ तो यत्र-तत्र सूर्य मंदिरों का निर्माण हुआ।भविष्य पुराण में ब्रह्मा-विष्णु के मध्य एक संवाद में सूर्य पूजा तथा मंदिर निर्माण का महत्व समझाया गया है। अनेक पुराणों में यह आख्यान भी मिलता है कि ऋषि दुर्वासा के शाप से कुष्ठ रोग ग्रस्त श्रीकृष्ण पुत्र सांब ने सूर्य की आराधना कर इस भयंकर रोग से मुक्ति पाई थी। प्राचीन काल में भगवान सूर्य के अनेक मंदिर भारत में बने हुए थे। उनमें से कुछ आज विश्व प्रसिद्ध हैं। कोणार्क का सूर्य मंदिर उनमें से एक है। वैदिक साहित्य में ही नहीं, बल्कि आयुर्वेद और ज्योतिष, हस्तरेखा शास्त्रों में भी सूर्य का महत्व प्रतिपादित किया गया है।





 

डॉक्टरों की भर्ती : सभी जिलों में वॉक इन इन्टरव्यू

जयपुर। राजस्थान में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए सभी जिलों में वॉक इन इन्टरव्यू आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति अगले सोमवार से प्रति सप्ताह वॉक इन इन्टरव्यू कर चिकित्सकों की नियुक्ति करेगी। प्रदेशभर में इसी सप्ताह प्रसूताओं की मृत्यु का सामाजिक अंकेक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी गई। 
walk in interview for doctors in all rajasthan district


प्रदेश में चिकित्सकों के 3000 से अधिक पदों को भरने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को शामिल किया गया है। यह समिति अगले सप्ताह से अपना कार्य प्रारंभ करेगी एवं प्रत्येक सोमवार को वॉक इन इन्टरव्यू कर चिकित्सकों की नियुक्ति करेगी।राठौड़ ने प्रदेश में शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं इसी सप्ताह से मातृ मृत्यु दर का सामाजिक अंकेषण प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की एवं आगामी 2 अक्टूबर से पेंटावेलेंट वैक्सीन का उपयोग प्रारंभ करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिह्नित 1600 डिलीवरी पाईन्ट पर चालू वित्त वर्ष में 1600 रेडियण्ट वारमर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के लिये हर संभव प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। चिकित्सा मंत्री ने चिह्नित 100 एमसीएच विंग एवं जननी सुरक्षा योजना वार्ड को चालू करने के लिए आवश्यक चिकित्साकर्मियों को नियोजित करने व सभी उपकरण उपलब्ध कराने को कहा। हाई फोकस जिलों में कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए रूपरेखा बनाकर तत्काल अतिरिक्त भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निजी सहभागिता पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बाडमेर व सिरोही जिले में एक एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पीपीपी मॉडल पर देने के निर्देश जारी किए।बांसवाडा में कार्डिक केयर यूनिट स्थापित करने एवं समस्त स्वीकृत कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। राठौड़ ने क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियम बनाकर लागू करने के लिए आगामी 5 अगस्त को संबंधित चिकित्सा कर्मियों के साथ बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सेवारत चिकित्सकों की फीस का पुन: निर्धारण करने के लिए प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित करने एवं संबंधित चिकित्सक के निवास पर मरीज देखने का समय व फीस का स्पष्ट तौर पर अंकन करवाना सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने रियायती दरों पर भूमि लेने वाली संस्थाओं में बीपीएल एवं गरीब रोगियों के लिए आरक्षित बैडस पर उनका ईलाज सुनिश्चित करने को निजी चिकित्सालयाें में रोगी मित्र नियोजित करने तथा निदेशालय स्तर पर हैल्पलाइन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने के लिए निजी निवेश को प्रोत्साहित करने की नीति बनाने के लिए विशेषज्ञों की राय लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्हाेंने एसएमएस हॉस्पीटल में टोमा सेंटर को शीघ्र प्रारंभ करने के साथ ही अंग प्रत्यारोपण संस्थान की स्थापना एवं रजिस्ट्री प्रकोष्ठ का शीघ्र गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वीकृत 3 कैंसर इंस्टीटयूट यथा स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने आशा सहयोगिनियों को प्रोत्साहित राशि का भुगतान ऑनलाइन करने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। राठौड़ ने जिला अस्पतालों में सीटी स्केन एवं एमआरआई की व्यवस्था सार्वजनिक निजी सहभागिता मोड पर करने एवं मदर मिल्क बैंक की स्थापना करने का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं मुख्य अभियंता को इसी सप्ताह बीकानेर संभाग का दौरा कर समस्त स्वीकृत कार्याे व निर्माण कार्यो का जायजा लेकर उन्हें समय सीमा में पूर्ण कराने को कहा।
-