शनिवार, 2 अगस्त 2014

पशुपति नाथ मंदिर में 2500 किलोग्राम चंदन अर्पित करेंगे मोदी



काठमांडू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जिसका उद्देश्य आर्थिक और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के जरिए द्विपक्षीय संबंधों को और उंचाइयों पर ले जाना है। मोदी यहां सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत ही करने नही बल्कि मशहूर तीर्थस्थल पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के लिए भी आ रहे हैं।
पशुपति नाथ मंदिर में 2500 किलोग्राम चंदन अर्पित करेंगे मोदी
मोदी यहां सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के दौरान 2500 किलोग्राम चंदन चढ़ाएंगे। पशुपतिनाथ क्षेत्र विकास न्यास के सदस्य सचिव गोविंद टंडन ने आज मीडिय़ा को बताया, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने 2.5 टन सफेद चंदन की लकड़ी पशुपतिनाथ मंदिर को भेजी है। चंदन की लकड़ी का मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये होगा।’’
इस चंदन ने मंदिर प्रबंधन समिति को बेहद राहत दी है, क्योंकि शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए उसे कम से कम आधा किलोग्राम सफेद चंदन की जरूरत पड़ती है। भारतीय चंदन पहले भारतीय दूतावास भेजा गया इसके बाद शुक्रवार को न्यास के हवाले किया गया। इतना ही नहीं पीएम मोदी के हाथों चंदन लेने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पी.ए.डी.टी. के मुताबिक पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

श्राणव महीना शिव लिंगों के अभिषेक के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है और इस माह में सोमवार को पूजा अर्चना करने का विशेष विधान है। मोदी सोमवार को श्रावण की अंतिम सोमवारी को पशुपतिनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। इससे पहले पशुपतिनाथ मंदिर के लिए भारत सरकार ने 500 किलोग्राम चंदन अर्पित किया था। गौरतलब है कि इससे पहले जून 1997 में प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल वहां गए थे। कोई भारतीय प्रधानमंत्री 17 साल

फरीदाबाद..रेप के नाम पर करती थीं ब्लैकमेल, भंडाफोड़



फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रेप के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली लड़कियों का भंडाफोड़ हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला रीमा (काल्पनिक नाम) की सहेली ने कोतवाली थाने में बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति पर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मुकद्दमा दर्ज कराया था। रीमा इस मामले में अपनी सहेली की गवाह बनी थी। ये लड़कियां रेप के नाम पर ब्लैकमेल कर युवकों से पैसे ऐंठती थी।
रेप के नाम पर करती थीं ब्लैकमेल, भंडाफोड़

कोतवाली एसएचओ गुलाब सिंह ने बताया कि जांच के दौरान रीमा व उसकी सहेली द्वारा कराया गया मामला झूठा निकला। गुलाब सिंह के मुताबिक जांच में पता लगा कि रीमा के साथ इस गिरोह में सहेली, उसका पति व भाई शामिल हैं। जांच में पता लगा कि जिस मामले में रीमा शिकायत करती थी उसमें उसकी सहेली गवाह बनती थी, इसी प्रकार सहेली के मामले में रीमा गवाह होती थी। चारों आरोपी मूल रूप से बुलंदशहर निवासी हैं। इसी प्रकार के एक गिरोह का पर्दाफाश सीआइए सैक्टर-30 पुलिस ने दो दिन पहले किया था। एक युवती सहित तीन लोगों को डबुआ कॉलेनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।

28,000 स्कूल बंद करना चाहती है राजे सरकार!

जयपुर। राजस्थान में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है परंतु शासन में आने के बाद स्कूलों के एकीकरण के नाम पर लगभग 28 हजार स्कूलों को बंद करने का मानस राज्य सरकार बना चुकी है। congress slam raje govt for new education policy
यह कहना है राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा का। शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं के एकीकरण एवं समानीकरण किए जाने की नीति को शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन बताया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के एकीकरण एवं समानीकरण किए जाने की प्रक्रिया के तहत लगभग 50 हजार शिक्षक अधिशेष हो जाएंगे जिससे प्रतीत होता है कि राज्य सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन की घोषित भर्तियों को समाप्त करना चाहती है और इसी प्रकार कांग्रेस शासन में खोले गए स्कूलों पर भी ताला लगाने पर आमदा है।

उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा स्कूलों को भवनहीन बताकर बंद किया जा चुका है जबकि विधायक कोष से 600 से भी ज्यादा आदर्श विद्या मंदिरों के लिए वित्तीय प्रावधान किए जाने का विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है जो एक विशेष विचारधारा द्वारा संचालित निजी संस्थाओं में सरकारी पैसे के खुले दुरूपयोग का द्योतक है।

उन्हाेंने कहा कि समानीकरण एवं एकीकरण भाजपा सरकार का छद्म एजेण्डा है जिसके द्वारा शिक्षा विभाग में नई भर्तियां नहीं करने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम की मूल भावना पर भी इस नीति के कारण प्रहार होगा क्योंकि दूरस्थ इलाकों में स्थित स्कूलों के एकीकरण से छोटे बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकार की यह नीति प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिगामी कदम साबित होगा। - 

विधानसभा केप्रदर्शन से बनेंगे मंत्री, राव राजेन्द्र, देवनानी, भदेल सबसे आगे



जयपुर। विधानसभा सत्र में भाजपा विधायकों की परफॉर्मेस ही मंत्रिमंडल में उनकी जगह पक्की करेगी। सत्र के दौरान विधायकों की ऎसी ही परफॉर्मेस रिपोर्ट के आधार पर ही मुख्यमंत्री अपने नए मंत्रियों को चुनेंगी। सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट में कई बिंदु रखे गए हैं ।
Good performance in Assembly may land ministerial post for Rao Rajendra, Devnani, Bhadel
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री राजे ने विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक दल की तीन बैठकें ली थीं। इनमें मुख्यमंत्री ने बार-बार एक ही बात दोहराई थी कि विधायकों को ज्यादा से ज्याद समय सदन में रूकना है और विपक्ष के हमलों का जबाव देने में सत्ता पक्ष के साथ खड़े रहना है। इस नसीहत के बाद से ही मुख्यमंत्री ने विधायकों की परफॉर्मेस के आधार पर राजे ने अपने स्तर पर एक रिपोर्ट कार्ड बनाया है।

नए बने समीकरण
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र से पहले कई विधायकों की क्षेत्रीय आधार पर मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने की दावेदारी थी। इनमें से कइयों को मुख्यमंत्री ने भी अपनी तरजीह के हिसाब से शॉर्टलिस्ट किया था। अब विधानसभा में विधायकों के प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय आधार पर संतुलन बनाते समय कुछ नाम जो पहले आगे चल रहे थे वे दौड़ से बाहर दिख रहे हैं।

सबसे आगे इनकी दावेदारी
मंत्री पद की दावेदारी में राव राजेन्द्र सिंह, वासुदेव देवनानी, चंद्रकांता मेघवाल, अनीता भदेल, मदन राठौड़, बाबू सिंह राठौड़, ज्ञानदेव आहूजा, फूलचंद भिंडा, निर्मल कुमावत, डॉ. जसवंत सिंह, प्रहलाद गुंजल और राजपाल सिंह का नाम सबसे आगे हैं। इनमें से कई विधायकों ने विपक्ष में रहने के दौरान भी अच्छा काम किया था और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को घेरा था।

-  

मुख्यमंत्री राजे ने विधायकों के साथ देखी "भाग मिल्खा भाग" -


CM Raje watches movie `Bhaag Milkha Bhaag` with MLAs



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को विधायकों को रात्रि भोज कराया और बाइस गोदाम स्थित सिनेमा हॉल में "भाग मिल्खा भाग" फिल्म दिखाई। विधायकों के साथ मुख्यमंत्री राजे ने भी फिल्म देखी। हालांकि रात्रि भोज व फिल्म देखने के लिए अधिकतर विपक्ष व निर्दलीय विधायक नहीं आए।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने चौदहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र शाम 6.42 बजे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

फिल्म देखने सरकार के तमाम मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल भी गए। विधानसभा के दूसरे सत्र के अंतिम दिन विधायक एक दूसरे से हंसी-ठिठोली करते दिखाई दिए। इससे पहले भाजपा सरकार के पूर्ववर्ती कार्यकाल में भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधायकों को खाकी फिल्म दिखाई थी।





-  

सिरोही में लाखों की शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

सिरोही। पंजाब और हरियाण से लाई जा रही लाखों रूपए की शराब सिरोही पुलिस ने पकड़ी है।police caught illegal liquor in rajasthan
पुलिस ने दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर इससे पहले भी अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुके है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के आबू रोड पुलिस थाने के पास गश्त चल रही थी।

गश्त के दौरान ही तेज गति से एक ट्रक वहां से गुजरा तो पुलिस ने ट्रक को रूकवाने की कोशिश की।

लेकिन चालक ने ट्रक ने नहीं रोका तो पुलिसने पीछा कर ट्रक को रूकवाया।

तलाशी के दौरान ट्रक से में लाखों रूपए की पंजाब और हरियाणा निवासी शराब भरी थी।

पुलिस ने शराब जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। - 

50 लाख की रिश्वत लेते सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह गिरफ्तार



सीबीआई ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के संबंध सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
50 लाख की रिश्वत लेते सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह गिरफ्तार
सीबीआई. ने घूस लेने के आरोप में सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.के. जैन के खिलाफ शनिवार को एक मुकदमा दर्ज किया तथा इस सिलसिले में देश के 20 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं.

श्री जैन पर आरोप है कि उन्होंने कुछ कंपनियों की ऋण सीमा बढ़ाने के एवज में घूस लिया था. सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी इस सिलसिले में दिल्ली. बेंगलूर. मुम्बई और भोपाल के 20 ठिकानों पर छापे मार रही है.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान घूस की कथित राशि (50 लाख रूपये) बरामद कर ली गई है. छापे में अनेक परिसम्पत्तियों के कागजात एवं आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं.

इस मामले में कुछ अन्य लोगों से पूछताछ चल रही है. जांच अभी जारी है तथा विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.

जैसलमेर जैसलमेर में महिला की पेंशन निकालने वाले गिरफ्तार

 जैसलमेर में महिला की पेंशन निकालने वाले गिरफ्तार


जैसलमेर की मोहनगढ़ थाना पुलिस में सीमा गुप्तचर पुलिस ने वन विभाग की सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति के बाद पाकिस्तान की नागरिक बनी महिला की पेंशन बैंक में जमा होने ओर पेंशन राशि बैंक से निकाले जाने पर महिला के पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है .

पुलिस के अनुसार मोहनगढ़ क्षेत्र में वन विभाग में कार्यरत लादों पुत्री रज्जू खां के स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने के बाद स्थाई तौर पर पाकिस्तान में बसने के बाद भी उसकी पेंशन 2011 तक चालू थी तथा प्रतिमाह यह राशि मोहनगढ़ के एसबीबीजे बैंक में स्थित एटीएम के जरिए उठाई जा रही थी.

उन्होंने बताया कि लादो ने वर्ष 2007 में वन विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली तथा 8 अप्रैल 2008 को अपने पिता रजू खां पुत्र साबू खां के साथ पाकिस्तान अपने पति के पास चली गई, महिला का पिता रज्जू खां 4 जुलाई 2008 को वापस भारत लौट आया .

सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि लादो के पाकिस्तान जाने के बाद भी दिसंबर 2011 तक उसकी पेंशन बैंक में उसके खाते में जमा होती रही जिसे उसका पिता ओर उसका भाई एटीएम से निकालते रहे . पुलिस मामले की जांच कर रही है .पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि रज्जू खान और उसके पुत्र के खिलाफ दर्ज मामले की जांच की जा रही है .

शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

मुठभेड़ के बाद इनामी डकैत प्रेमसिंह अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर और करौली जिले से लगते भरतपुर जिले के गढीबाजना डांग क्षेत्र में मुठभेड के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम 15 हजार रूपए के इनामी डकैत प्रेमसिंह गूजर को गिरफ्तार कर लिया। prem singh arrested after encounter in bharatpur
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि प्रेमसिंह गूजर के कब्जे से एक विदेशी राइफल तथा कार्बाइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान डकैतों ने पुलिस पर 50 चक्र गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस ने कार्रवाई को शनिवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया है लेकिन जंगल में तलाशी अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की इत्तिला पर पुलिस ने गढीबाजना के जंगल में दबिश देकर कु ख्यात डकैत प्रेमसिंह गुर्जर गिरोह को घेर लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस से घिरा पाकर डकैतों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जबाव में पुलिस ने भी गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजे से शुरू हुई मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान प्रकाश मौके पर मौजूद रहे। - 

महिला ने ब्वॉयफ्रेंड को नंगा कर कुत्ता बनाकर घुमाया -

अमरीका के वर्जिनिया में एक अजीब घटना सामने आई है। एक ऎसा सख्श देखा गया है जो बिल्कुल नंगा था और उसके ऊपर महिला बैठी थी।53 year old us woman put off all clothes of boyfriend and treat him like dog
मसले का रोचक पहलू यह है कि महिला और पुरूष दोनों की उम्र 50 के पार थी। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने जांच में सच सामने आाया तो सब अवाक रह गए।

दरअसल वर्जिनिया में बीते दिनों पुलिस के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने पुलिस से कहा कि एक अधेड़ महिला एक अधेड़ और नंगे पुरूष को घुटने के बल सड़क किनारे घुमा रही है।

यही नहीं, शि‍कायत में कहा गया कि महिला ने पुरूष के गले में पट्टा डाल रखा था।

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और जांच में जुट गई। महिला की पहचान बारबरा जीन `बीजे` गीयरडेलो (53) और पुरूष की पहचान रॉबर्ट डेल (56) के रूप में हुई। बारबरा ने बताया कि रॉबर्ट उसका ब्वॉयफ्रेंड है।

पुलिस के पूछने पर रॉबर्ट ने बताया कि वह और बारबरा जो कुछ कर रहे थे वह महज सेक्स गेम का हिस्सा था और उनकी मंशा किसी को क्षति पहुंचाने की नहीं थी।

रॉबर्ट ने स्वीकार किया कि दोनों की रजामंदी के बाद ही दोनों ने यह किया। ऎसा करने में रॉबर्ट के घुटनों और हाथ में हल्दी चोट और कई जगह खरोंच भी आई है।

धोरीमन्ना। जहरीला पदार्थ पिलाकर युवक को मारा,पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही हैं।

धोरीमन्ना। जहरीला पदार्थ पिलाकर युवक को मारा,पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही हैं।  

धोरीमन्ना। क्षेत्र मे राणासर कल्ला निवाासी हनुमान राम पुत्र श्रीराम विशनोई ने पुलिस थाना धोरीमन्ना मे 28.7.2014 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे भाई बीरबलराम आयु 22 वर्ष जो पवनपुत्र स्टुडियो की दुकान पर 5 वर्षो से नोकरी कर रहा था। उसे 24.7.2014 दिन को करीबन 2 बजे मनोहरलाल ने मेरे भाई को धोरीमन्ना बाजार बुलाया।


वहां मनोहरलाल पुत्र पुनमाराम, पीराराम पुत्र जगमालाराम, ओमप्रकाश पुत्र खंगाराराम, प्रकाश पुत्र खंगाराराम, देवाराम जाट ने षडय़न्त्र पूर्वक मेरे भाई को नशीली व जहरीला पदार्थ पिलाकर मार दिया। मर्तक के भाई हनुमान बिश्नोई ने मीडिया से रूबरू हुऐ और बताया कि मेने 28.07.2014 को पुलिस थाना धोरीमन्ना मे पांच जनो के खिलाफ मेरे भाई को नशीला पदार्थ पिलाकर मारने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही हैं।

बाड़मेर दुर्गादास जयंती को लेकर बैठक कल:

बाड़मेर  दुर्गादास जयंती को लेकर बैठक कल:


बाड़मेर  वीर दुर्गादास राठौर स्मृति समारोह समिति बाड़मेर के तत्वावधान मे 13 अगस्त 2014 को आयोजित होने वाले वीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह को लेकर त्यारी बैठक राणी रूपादे संस्थान में रविवार को 11:30 बजे आयोजित होगी।


बैठक में शहर व ग्रामीण इलाको से समाज के मौजिज लोग भाग लेंगे व आगामी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।


बाड़मेर जैसलमेर के हर गाँव और ढाणी तक आमंत्रण दिए जायेंगे व इसकी जिम्मेदारी सौपी जाएगी।


पुरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए अलग अलग विधानसभा वार कमेटी गठित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगो तक सुचना पहुचे।


इसके अलावा समारोह के दिन की सारी व्यवस्थाओ का भी जिम्मा सौपा जायेगा।

पटना। बिहार के मधेपुरा में एक युवती ने तांत्रिक का प्राइवेट पार्ट काट डाला।

पटना। बिहार के मधेपुरा में एक युवती ने तांत्रिक का प्राइवेट पार्ट काट डाला।
girl cut private part of tantrik after trying rape
तांत्रिक ने युवती से रेप करने की कोशिश की थी। तांत्रिक ने युवती की बीमारी ठीक करने के नाम पर उससे जबरदस्ती की थी।

तांत्रिक रिश्ते में लड़की का मौसा लगता है। मामला 2 जुलाई का है लेकिन युवती ने 30 जुलाई को महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई को युवती की तबीयत खराब हो गई थी। युवती की मां ने अपनी बहन के पति महेंन्द्र मेहता को बुला लिया।

मेहता तंत्र-मंत्र से इलाज करता है। इलाज के नाम पर मेहता लड़की को पास के क मरे में ले गया ।

तांत्रिक ने कमरे में युवती से जबरदस्ती करते हुए बलात्कार किया।

दूसरे दिन मेहता ने फिर से युवती से जबरदस्ती करनी चाही तो पीडिता ने चाकू से तांत्रिक का प्राइवेट पार्ट काट दिया।

युवती ने पुलिस में रिपोर्ट करानी चाही लेकिन पंचायत ने दबाव डालकर मामला दबाने की कोशिश की।

बाद में पीडिता ने 30 जुलाई को महिला थाने में तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस आरेपी तांत्रिक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

गुजरात में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।iaf jaguar crashes in kutch
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन कच्छ के नखतराणा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

बताया जाता है कि दुर्घटना के दौरान पायलट प्लेन से सुरक्षित बाहर निकल गया है। अभी फिलहाल जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिल पाई है।

गौरतलब है कि इससे पहले 25 जुलाई 2014 को भारतीय वायुसेना का एक हैलीकॉप्टर उत्तर प्रदेश में सीतापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें वायु सेना के 7 जवानों की मौत हो गई थी।

मोदी सरकार ने दी राहत, रसोई गैस हुई सस्ती

नई दिल्ली। गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में ढाई रूपए की कमी की गई है।  non subsidy cylinder gas price decrease
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर अगस्त माह में 920 रूपए का मिलेगा।

जुलाई में इसके दाम 16.50 रूपए बढ़कर 922.50 रूपए प्रति सिलेंडर हो गए थे। कोलकाता में इसकी कीमत 969.50 रूपए मुंबई में 947 रूपए और चेन्नई में 922 रूपए होगी।

सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष के दौरान 12 गैससिलेंडर सब्सिडी रेट पर देती है जिसका दाम दिल्ली में 414 रूपए हैं। इस वर्ष फरवरी से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट का सिलसिला चला था जो जून माह तक जारी रहा।

जुलाई में दाम बढ़े थे। इस वर्ष फरवरी में दाम 107 रूपए घटकर 1134 रूपए रह गए थे। मार्च में यह 53.50 रूपए कम होकर 1080.50 रूपए और अप्रैल में इसमें 100 रूपए की कटौती हुई थी।

अप्रैल में दाम 980.50 रूपए थे। मई में 52 रूपए और जून में 23.50 रूपए की कमी आई थी। पांच माह लगातार घटने के बाद जुलाई में गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 16.50 रूपए बढ़कर 922.50 रूपए हो गया था।