उदयपुर। "लड़की तो मेरा खर्च उठाने वाली चाहिए, प्यार तो मां भी करती है।" व्हाट्स-एप पर कुछ ऎसे स्टेट्स डालकर एक मनचले ने बारहवीं कक्षा की एक छात्रा को पे्रम के जाल में फांस लिया। फिर महंगे शौक की आदत डालकर उसे चोरी करने पर मजबूर कर दिया। छात्रा भी मनचले पर इतनी मुग्ध हो गई कि उसके उकसावे पर अपने पड़ोसी डॉक्टर दम्पती के मकान में तीन बार चोरी कर डाली। तीन बार में उसने 3.75 लाख रूपए चुराए लेकिन तीसरी बार की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वह पकड़ी गई। अब छात्रा अपने आशिक के साथ राजस्थान के उदयपुर जिले के सुखेर थाना पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस के अनुसार आरोपी महेन्द्र चौहान सेक्टर-14 में रहता है, जिसने व्हाट्स-एप के जरिये सौ फीट रोड निवासी नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसाया। महेन्द्र के प्यार में पड़ी छात्रा ने अपने पड़ोसी डॉक्टर दम्पती के मकान में चोरी कर डाली। डॉक्टर दम्पती ने पुलिस को बताया कि 15 जून को वह बैंक से 3 लाख रूपए निकालकर लाई थी, जो 19 जून को घर में लॉकर से गायब हो गए। इस राशि के साथ रखे 40 हजार रूपए भी चोरी हो गए। ताला तोड़े बिना ही राशि पार हो गई थी। ऎसे में शक के आधार पर पुलिस ने दोनों नौकरों से पूछताछ की लेकिन कोई राज नहीं खुला। इसके बाद चिकित्सक ने दोनों को नौकरी से हटा दिया।
लिफाफे से पैसे गायब, तब हुआ शक
पुलिस तफ्तीश कर ही रही थी कि उसी मकान में 4 जुलाई को फिर ताला खोलकर दो लिफाफों से 2600 रूपए चुरा लिए गए। इसके बाद की तफ्तीश में आखिरकार छात्रा संदेह के घेरे में आ गई। लेकिन, पूछताछ करने से पहले पुलिस ने मकान में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए। आदत से मजबूर छात्रा 12 जुलाई को फिर मकान में घुसी। वहां चोरी के लिए नकदी तलाश ही रही थी कि अचानक डॉक्टर आ गई। इस पर छात्रा चप्पल हाथों में उठा बाहर निकल आई। डॉक्टर ने उससे कुछ पूछना चाहा तो वह हड़बड़ा गई और भाग निकली। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो भांडा फूट गया।
पुलिस के समक्ष रो पड़ी, खोला राज
पूछताछ के दौरान छात्रा पुलिस के समक्ष रो पड़ी। बोली, मैं डॉक्टर की बेटी के साथ खेलने के बहाने मकान में घुसी और वहां चाबियों के गुच्छे में से एक चाबी चुरा ली। सुबह 9 बजे डॉक्टर दम्पती व नौकर चले गए तो ताला खोलकर मैं अंदर घुसी। पहले तो मैंने वहां से मेकअप के महंगे सामान चुराए, बाद में नकदी चुराने लगी।
डेढ़ लाख रूपए युवक को दे दिए
छात्रा ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद उसने कुछ पैसों से तो शॉपिंग की और बड़ी रकम हाथ लगने पर 1.50 लाख रूपए खर्च के लिए अपने दोस्त महेन्द्र को भी दिए। पुलिस ने दोनों से 3 लाख रूपए व मकान की चाबी बरामद की है।
-
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़े जुवेलाइल जस्टिस एक्ट की वकालत की है। कोर्ट ने कहा है कि सरकारी नौकरियों की तरह क्राइम के लिए कट ऑफ डेट नहीं हो सकती। अंडर एज आॉफेंसेज के तहत मिलने वाली इम्यूनिटी पर सवाल खड़े करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कानून का परीक्षण कर उसमें आवश्यक बदलाव करने को कहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा था कि जो नाबालिग रेप जैसे जघन्य अपराध करते हैं उनके साथ वयस्क के समान बर्ताव होना चाहिए। पुलिस के मुताबिक 50 फीसदी यौन अपराध 16 साल के किशोर करते हैं। उन्हें जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के बारे में पता है इसलिए ऎसा कर सकते हैं। मेनका गांधी ने कहा था कि वे कानून में बदलाव लाएगी और प्रक्रिया की खुद निगरानी करेगी।
दिल्ली गैंगरेप के बाद क्रिमिनल जस्टिस एक्ट में संशोधन के लिए 2012 में जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उम्र की अन्तिम सीमा(18 वर्ष) को बरकरार रखना चाहिए क्योंकि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का मकसद बाल अपचारी में सुधार लाना है। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने भी प्रस्ताव दिया था कि जघन्य अपराधों के दोषी नाबालिग जिनकी उम्र 16 साल से ज्यादा हो,उनके साथ वयस्क अपराधियों के समान बर्ताव होना चाहिए।
लखनऊ। यूपी पुलिस में कार्यरत एक महिला एसआई ने यौन शोषण के खिलाफ न्याय के लिए फेसबुक पर मुहिम छेड़ी है।
उसने यह मुहिम डीआईजी रैंक के एक अधिकारी के खिलाफ शुरू की है। महिला एसआई का आरोप है कि उस अधिकारी ने उसका यौन शोषण किया है।
उसने आरोपी अधिकारी की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्याय के लिए फेसबुक को अपना मंच बना लिया। आरोपी अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए उसने फेसबुक पर एक पेज बनाया है।
देखते ही देखते उसके समर्थन में सोमवार शाम तक 5377 लाइक्स हो गए। 29 वर्षीय एसआई का कहना है कि जब इस मामले पर कोई कार्रवाई की उम्मीद नहीं रही तो उसने लोगों से इस बारे में बताने का निर्णय लिया।
क्या है आरोप?
पीडिता ने बताया कि 23 अप्रैल को आरेापी अधिकारी ने उसे बुलाया था। जब वह मिलने गई तो उस अधिकारी ने उसे एक कागज दिया, जिसमेे सेक्स का प्रस्ताव लिखा था।
कागज पढ़कर वह सन्न रह गई। उसने कागज को फाड़कर उस अधिकारी पर फेंक दिया। इस पर आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की कोशिश की। वह वहां से भागी और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी।
फेसबुक अभियान के बाद में जून में आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीडिता उस केस में एफबी पेज पर हर अपडेट देती है।
नागौर। नागौर जिले के जायल वृत एवं सुरपालिया पुलिस ने सोमवार देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए नायकों की ढाणी में तीन साल से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मामले मे पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 4 कॉल गर्ल व दो दलालों को गिरफ्तार किया है। एक लड़की नाबालिग बताई जा रही है।
वृताधिकारी बुद्धपुरी स्वामी ने बताया कि मुखबिर से डेह गांव के पास नायकों की ढाणी में सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी।
इस पर कार्रवाई करते हुए देर रात को पुलिस की टीम ने नायकों की ढाणी में संपुडी पत्नी कालूराम नायक के घर में दबिश दी।
मौके से दलाल पश्चिमी बंगाल के सिंगुर क्षेत्र के बहकीमपुर निवासी दलाल असीत पुत्र लक्ष्मण एवं तुहीनसाल एवं चार लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया।
पश्चिम बंगाल की हैं लड़कियां
पुलिस ने बताया कि नायकों की ढाणी में पिछले दो-तीन सालों से देह व्यापार का कारोबार चल रहा था।
यहां पर अक्सर बाहरी राज्यों की लड़कियों को कुछ समय के लिए लाकर वापस भेज दिया जाता था। सोमवार की कार्रवाई में पकड़ी लड़कियां पश्चिम बंगाल में कोलकाता एवं सिंगुर के आसपास की बताई जा रही है।
भाग गई सरगना
पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही देह व्यापार की सरगना संपुड़ी एवं आए ग्राहक खेतों में भाग गए। पुलिस ने ग्राहकों का पीछा किया, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
नई दिल्ली। ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब यात्री टिकट आरक्षण कराते समय ट्रेन में अपनी पसंदीदा सीट और कोच चुन सकेंगे।
ऑनलाइन टिकट का रिजर्वेशन कराना पहले से अब काफी आसान हो गया है। आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर अब पहले से कम समय में टिकटों का आरक्षण हो रहा है।
सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन रिजर्वेशन कराते समय यात्रियों को अब अपने पसंद की सीट और कोच चुनने की स्वतंत्रता होगी। वह जिस डिब्बे में, जिस सीट पर बैठना चाहते हैं, उसे आरक्षित करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था कब से लागू होगी अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन ऎसी संभावना है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उसकी घोषणा हो सकती है और उसी दिन से यह सुविधा लोगों को मिलने लगे।
इससे पहले लोगों को टिकट बुक कराने के दौरान अपर, लोअर या मिडिल सीट का विकल्प उपलब्ध होता था।
गौरतलब है कि अब हर मिनट 7200 टिकट ऑनलाइन बुक किए जाते हैं, पहले 2000 टिकट प्रति मिनट ही बुक होते थे। अब पहले से ज्यादा यूजर्स भी आईआरसीटीसी की सइट पर लॉगइन कर सकते हैं। नई साइट पर एक साथ एक लाख 20 हजार यूजर्स रह सकते हैं।
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल बजट में कहा था कि ई टिकटिंग का विस्तार होगा। लोगों को पूरी ट्रेन, कोच या सीट ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा मिलेगी।
बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ के पास कुलाशी गांव में शनिवार की रात करीब 2:30 बजे अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ देखने पर होशो हवास खो बैठे पति ने घर में रखे फावड़े से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल प्रेमी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, पत्नी की बेवफाई देखकर आरोपी पति को घटना का अफसोस नहीं है। सदर थाना पुलिस ने महिला के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना सदर के एसएचओ रणधीरसिंह दहिया ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। उन्होंने बताया कि लाइनपार क्षेत्र शास्त्री नगर की रहने वाली पूजा की शादी 2012 में कुलासी गांव निवासी मंगल सिंह के साथ हुई था। शादी के कुछ दिन बाद पूजा और गांव के ही कुलदीप के बीच प्रेम-प्रंसग शुरू हो गया, जिसकी भनक मंगल को भी लग गई थी। शनिवार की रात मंगल, उसकी पत्नी पूजा और मां घर में सो रहे थे।
बताया जा रहा है कि देर रात करीब ढाई बजे मंगल की आंख खुली तो उसने देखा की उसकी पत्नी कमरे में नहीं है। उसने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी कुलदीप के साथ आपत्तिजनक हालत में बैठी हुई थी। इस पर तैश में आकर मंगलसिंह ने भागकर फावड़ा उठाया और अपनी पत्नी पूजा और उनके प्रेमी कुलदीप पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पूजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। कुलदीप को शहर के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरी तरफ, घटना को अंजाम देने के बाद मंगल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पूजा के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कुलदीप की हालत भी काफी चिंताजनक बताई जा रही है। अस्पताल में यह भी चर्चा थी कि पूजा गर्भवती थी जिसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने पूजा के पति मंगल को पकड़ तो लिया है मगर अभी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है।
मुंबई। अमिताभ बच्चन का टीवी शो 'युद्ध' देश का सबसे महंगा टीवी शो है और इसका बजट बॉलीवुड की हिट फिल्मों के बराबर है। इस शो के हर एपिसोड को बनाने में 3 करोड़ रुपए का खर्च आया है। यह फिक्शन शो 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सीरियल में अमिताभ बच्चन का पैसा भी लगा है।
इन हिट फिल्मों से ज्यादा का एक एपिसोड
3 करोड़ रुपए : राज, मर्डर और जिस्म (भट्ट कैम्प की हिट फिल्म), फंस गए रे ओबामा।
2 करोड़ रुपए : मिस्टर एंड मिसेस अय्यर 2.5 करोड़ में बनी थी, शिप ऑफ थीसियस (अवॉर्ड विनिंग आनंद गांधी की इस फिल्म को किरन राव ने प्रोड्यूस किया था)।
1 करोड़ रुपए : भेजा फ्राई, मकड़ी।
विज्ञापन में भी बनाया रिकॉर्ड
अमिताभ के इस टीवी शो की एक खास बात यह भी है कि इसके विज्ञापन रेट्स भारतीय टेलीविजन के किसी भी फिक्शन शो से ज्यादा हैं। 10 सेकंड के स्पॉट के लिए 3 लाख रुपए तक चार्ज किए जा रहे हैं। आमतौर पर टॉप स्लॉट का विज्ञापन रेट 1.5 लाख प्रति 10 सेकंड का होता है। 'युद्ध' के 20 घंटे का कंटेंट तैयार हो चुका है। इस शो को काफी ज्यादा स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू भी मिला है।
अनिल कपूर का सीरियल था सबसे महंगा
'युद्ध' से पहले अनिल कपूर का सीरियल सबसे महंगा था। '24' नाम के इस सीरियल का हर एपिसोड 2 करोड़ रुपए में तैयार किया गया था।
शो में अमिताभ के अलावा और कई बड़े कलाकार
'युद्ध' का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। सीरियल में अमिताभ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दकी, सारिका, तिग्मांशु धूलिया और केके मेनन भी नजर आएंगे। खबर है कि अमिताभ ने इस शो में युधिष्ठिर सिकरवार नामक बिजनेसमैन की भूमिका निभाई है। सारिक उनकी पत्नी का रोल अदा कर रही हैं।
शाहरुख को भी है इंतजार
आम दर्शकों के अलावा शाहरुख खान को भी 'युद्ध' का बेसब्री से इंतजार है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ट्विटर पर अमिताभ को संबोधित करते हुए लिखा था, 'मैं युद्ध का इंतजार कर रहा हूं। मुझे पूरा यकीन है कि यह कार्यक्रम अपनी तरह का अलग कार्यक्रम होगा, जैसा कि आपके सभी कार्यक्रम रहे हैं।'
नई दिल्ली
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद का कहना है कि कभी भी किसी आतंकी वारदात में उसका हाथ नहीं रहा है। उसका कहना है कि भारत के प्रेशर में आकर ही अमेरिका ने उसके संगठन जमात-उद-दावा को आतंकी संगठन घोषित किया है। यह जानकारी सीनियर जर्नलिस्ट वेद प्रताप वैदिक ने दी है।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए वैदिक ने बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान में हाफिज सईद से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि हाफिज ने उनसे नरेंद्र मोदी की पत्नी के बारे में भी पूछा। वैदिक ने बताया कि सईद को मोदी के पाकिस्तान आने से भी कोई आपत्ति नहीं है। हाफिज ने कहा कि पाकिस्तान मोदी का स्वागत करेगा।
पाकिस्तान दौरे से लौटे वैदिक ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और वहां के अन्य नेताओं से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से भी मिले। वैदिक ने कहा कि हाफिज लाहौर के घनी आबादी वाले इलाके में रहता है वहां की सुरक्षा बेहद कड़ी है।
वैदिक के मुताबिक लाहौर के एक हाई सिक्यॉरिटी रूम में सईद के साथ उनकी मुलाकात हुई। इसमें हाफिज ने कहा कि वह दिल्ली और मुंबई घूमना चाहेगा। भारत के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए हाफिज ने कहा कि मेरा जन्म बेशक पाकिस्तान में हुआ है लेकिन मेरी मां हिंदुस्तान में प्रेगनेंट हुई थीं।
इस बीच सोशल मीडिया पर वैदिक की यात्रा को लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। लोग इस बात से बेहद नाराज हैं कि उन्होंने भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी से मुलाकात की। इस पर वैदिक ने कहा कि वह एक पत्रकार हैं और वह इस नाते किसी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
रविवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से एक संदिग्ध प्लेन के भारत में घुसने से इंडियन एयर फोर्स हरकत में आ गई। एयर फोर्स ने जोधपुर एयरबेस से अपने 2 लड़ाकू विमान इस प्लेन का जायजा लेने के लिए रवाना कर दिए। बाद में पता चला कि यह तुर्की एयरलाइन का प्लेन था, जो पाकिस्तान से होता हुआ दिल्ली जा रहा था।
एयर फोर्स ने बताया कि आज सुबह पाकिस्तान की तरफ से दाखिल हुए प्लेन ने एक ऐसा आइडेंटिफिकेशन कोड दिया, जिसे पहले ही कोई दूसरा प्लेन यूज कर चुका था। हर फ्लाइट को अलग और नया आइडेंटिफिकेशन कोड दिया जाता है। ऐसे में एयर फोर्स को लगा कि कहीं कोई विमान फर्जी तरीके से भारतीय एयरस्पेस में घुसने की कोशिश तो नहीं कर रहा है।
इसके बाद एयर फोर्स ने तुरंत दो मिग-21 एयरक्राफ्ट्स को इस प्लेन की जांच करने के लिए रवाना कर दिया। बाद में पता चला कि यह तुर्की की एयरलाइन का प्लेन था और दिल्ली जा रहा था। यह जानकारी कन्फर्म होने के बाद इसे भारतीय एयरस्पेस में आने की इजाजत दे दी गई।
इंटरनैशनल फ्लाइट्स भरने वाले कमर्शल प्लेन्स को पहचान के लिए आइडेंटिफिकेशन कोड दिए जाते हैं। इन्हीं कोड के जरिए उन्हें दूसरे देश के इलाके में प्रवेश करने की इजाजत मिलती है। इंडियन एयर फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि एक आइडेंफिकेशन कोड वाला एयरक्राफ्ट भारत की सीमा में दाखिल हो चुका था। तुर्की के प्लेन को भी वही आइडेंटिफिकेशन कोड जारी कर दिया गया था, जिस वजह से शक पैदा हुआ।
जोधपुर में इंडियन एयर फोर्स की रडार यूनिट ने इस एयरक्राफ्ट को ट्रेस किया था। इस तरह की कोई संदिग्ध सूचना मिलने पर एयर फोर्स अपने फाइटर अपनी डिफेंस यूनिट को अलर्ट करती है और फाइटर प्लेन्स को रवाना कर देती है।
पुरानी सरकार के राज्यपालों को बदलने के मिशन में जुटी मोदी सरकार ने कई राज्यों के लिए नए राज्यपालों के नाम तय कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस सूची में बीजेपी के सीनियर नेताओं राम नाइक, बलरामजी दास टंडन और केसरीनाथ त्रिपाठी का नाम है। इसके अलावा बीजेपी नेताओं शांता कुमार, लालजी टंडन, ओ राजगोपाल और कैलाश जोशी के नाम भी सुनने में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंजूरी के लिए सूची प्रधानमंत्री के पास भेजी गई है।
इससे पहले, मोदी सरकार ने यूपीए के दौरान नियुक्त कई राज्यपालों का तबादला कर दिया था जबकि कुछ ने इस्तीफा दे दिया था। दो राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज (कर्नाटक) और देवानंद कुंवर (त्रिपुरा) पिछले महीने रिटायर हो गए। मिजोरम से अपना ट्रांसफर किए जाने से नाराज नागालैंड के राज्यपाल वक्कोम बी. पुरुषोत्तम ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इससे पहले यूपी के गवर्नर बीएल जोशी, नागालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने इस्तीफा दे दिया था। गोवा के राज्यपाल बी वी वांचू ने बीते शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया।
फिलहाल गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का तबादला कर उन्हें मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है। राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को गुजरात की राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बिहार के राज्यपाल डी वाई पाटिल को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अंबाला। प्रेत आत्मा का साया बता एक तांत्रिक ने दो बहनों की अस्मत लूट ली। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।
घटना है हरियाणा के अंबाला जिले के सद्दीपुर की, जहां एक युवा तांत्रिक ने दो किशोर बहनों को नशीला जूस पिलाकर हवस का शिकार बनाया।
पीडिताओं की रिपोर्ट पर महेश नगर थाना पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
महेशनगर थाना पुलिस ने बताया कि कैंट के छोटा खुड्डा कलां गांव निवासी दोनों बहनें अस्वस्थ रहती थीं।
गांव के ही एक व्यक्ति ने किशोरियों के परिजनों को बताया कि सद्दीपुर इलाके में एक तांत्रिक है जो भूत बाधा का इलाज करता है।
जिसके बाद परिजन दोनों बहनों को लेकर तांत्रिक के पास पहुंचे जहां उसने दोनों पर प्रेत आत्मा का साया होना बताया।
आरोपी तांत्रिक दोनों बहनों को एक कमरे में ले गया और दरवाजा बंद करने के बाद नशीला पेय पिलाकर रेप किया।
घर पहुंचने पर दोनों बहनों ने परिजनों को आप बीती सुनाई जिसके बाद महेश नगर थाने में तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया।
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक शंटी को गिरफ्तार कर लिया है।
पाली। इसे कानून के प्रति लोगों की बढ़ी जागरूकता कहें या पुलिस के अथक प्रयास, कारण कुछ भी हो पाली जिला कारागृह में दुष्कर्म के बंदियों की संख्या कुल बंदियों से पचास प्रतिशत से भी अधिक है।
यहां 65 की क्षमता के मुकाबले कुल 148 बंदी है विचाराधीन है, जिनमें 75 बंदी दुष्कर्म के है। इनमें कई कैदी लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों का निवारण अधिनियम (पोक्सो) के भी हैं। जेल के अधिकारी भी कहते हैं कि पहली बार वे इतनी अधिक संख्या में दुष्कर्म के आरोपितों को अभिरक्षित कर रहे हैं।
गिरफ्तारी का दबाव
अधिवक्ता कमलेश दवेरा बताते हैं कि पोक्सो जैसे कानूनों ने कम उम्र में दुष्कर्म की व्याख्या भी विस्तृत कर दी और नाबालिग की उम्र भी 16 से बढ़ाकर 18 कर दी। अनुसंधान अधिकारियों पर आरोपित को गिरफ्तार करने का भारी दबाव भी होता है। इसी के चलते जेल में यह संख्या बढ़ रही है।
धौलपुर। पुलिस ने ओंडेला रोड पर रीको क्षेत्र में शुक्रवार दो को एक महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए उसके पति व बहन को गिरफ्तार किया है।
जीजा-साली ने पुलिस पूछताछ में हत्या करना स्वीकार कर लिया है। सदर थाना प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को विद्युत थाने के सामने कार का दुर्घटना हुई।
कार में सवार तरूण सिंह पुत्र मदनमोहन निवासी आनंदपुरी न्यू आदर्श नगर बलकेश्वर आगरा ने बताया कि वह पत्नी सोनिका एवं साली कविता को बीएड काउंसलिंग के लिए प्रकाश कॉलेज लाया था।
जहां तीन बदमाशों ने चेन छीनने के प्रयास में उसकी पत्नी को चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतका के पिता चेतन्य प्रकाश ने सदर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि तरूण मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताडित करता था। पुलिस मामले की जांच की।
जांच के दौरान मृतका के पति व उसकी बहन से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने सोनिका की चाकू मारकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने हत्या के आरोपी तरूण सिंह व कविता को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जीजा-साली ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया और बचने के लिए झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस पूछताछ में दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
मेरे साथ ऎसा क्यूं किया
जीजा-साली मृतका को कॉलेज में चलकर नंबर बढ़वाने की बात कहकर ओंडेला रोड पर ले गए। पहला वार पति ने किया तो सोनिका के मुंह से एक ही आवाज आई कि मेरे साथ ऎसा क्यूं किया। मेरे साथ धोखा किया। इसके बाद बहन कविता ने वार कर उसे खत्म कर दिया।
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया कांबली गायब हो गई है, जैसा कि मराठी अखबारों में छपा है।
दरअसल मुंबई के डोंबिवली को-ऑपरेटिव बैंक ने देनदारी न चुकाने पर कांबली और उनकी पत्नी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। `लापता` कांबली का पता लगाने के लिए मुंबई के बैंक ने मराठी अखबारों में विज्ञापन छपवाए हैं।
इस विज्ञापन में बैंक ने दावा किया है कि विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया कांबली ने डोंबिवली सिटी को-ऑपरेटिव बैंक से लोन लिया था और अब दोनों लोन की किस्तें नहीं चुका रहे हैं।
बैंक का कहना है कि कांबली और उनकी पत्नी ना तो लोन की किस्त चुका रहे हैं और ना ही बैंक से किसी प्रकार से संपर्क में हैं।
बैंक ने कहा कि कांबली और उनकी पत्नी लापता हैं, इसलिए वह अखबार में विज्ञापन जारी कर रहे हैं।
बैंक ने विज्ञापन में कांबली के जानने वालों के नाम अपील भी जारी की है। कांबली के करीबियों से कहा गया है कि वे कांबली से बैंक जाने के लिए कहें।
रामपुर । अब तो खून के रिश्ते ही अपनों के दुश्मन बनते जा रहे हैं । उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक भाई ने आपनी दो बहनों को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया । बात सिर्फ इतनी थी कि एक बहन निकाह करने को राजी नहीं हो रही थी। भाई के सिर पर खून इस कदर सबार था कि बचाव में आई छोटी बहन को भी उसने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। दोनों बहनों को मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। डबल मर्डर की सूचना पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
पिता की तहरीर के पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार को दोहरे हत्याकांड का यह मामला गंज थाना क्षेत्र के मुहल्ला घेर सैफुद्दीन खां का है। मुहल्ले के अमीर अहमद की दो बेटियां रौनक जहां (22) और गुडçया (16) थीं। और एक बेटा राजा भी है, राजा ने अपनी दोनों बहनों को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि रौनक जहां का निकाह शहर के ही मुहल्ला कलकत्ता निवासी एक युवक से तय किया गया था। इसको लेकर रौनक जहां राजी नहीं थी, और निकाह करने से मना कर रही थी, शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे राजा का रौनक से इसी मुद्दे पर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि राजा तैश में आ कर अपनी बहन रौनक को पीटना शुरू कर दिया।
इस बीच राजा की पत्नी समीना जब उसक ो बचाने आई तो उसने समीना को जीने में बंद कर दिया गया। राजा ने तमंचे से 22 वर्षीय रौनक को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बचाव में उसकी छोटी बहन गुडिया जब सामने आई तो राजा ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। जब बचने के लिए दरवाजे की तरफ भागी तो उसे भी गोली मार दी। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस अधीक्षक साधना गोस्वामी, एएसपी देवेश पांडे, सीओ सिटी आले हसन भी मौके पर पहुंचे गए।
-