मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया कांबली गायब हो गई है, जैसा कि मराठी अखबारों में छपा है।
दरअसल मुंबई के डोंबिवली को-ऑपरेटिव बैंक ने देनदारी न चुकाने पर कांबली और उनकी पत्नी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। `लापता` कांबली का पता लगाने के लिए मुंबई के बैंक ने मराठी अखबारों में विज्ञापन छपवाए हैं।
इस विज्ञापन में बैंक ने दावा किया है कि विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया कांबली ने डोंबिवली सिटी को-ऑपरेटिव बैंक से लोन लिया था और अब दोनों लोन की किस्तें नहीं चुका रहे हैं।
बैंक का कहना है कि कांबली और उनकी पत्नी ना तो लोन की किस्त चुका रहे हैं और ना ही बैंक से किसी प्रकार से संपर्क में हैं।
बैंक ने कहा कि कांबली और उनकी पत्नी लापता हैं, इसलिए वह अखबार में विज्ञापन जारी कर रहे हैं।
बैंक ने विज्ञापन में कांबली के जानने वालों के नाम अपील भी जारी की है। कांबली के करीबियों से कहा गया है कि वे कांबली से बैंक जाने के लिए कहें।
दरअसल मुंबई के डोंबिवली को-ऑपरेटिव बैंक ने देनदारी न चुकाने पर कांबली और उनकी पत्नी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। `लापता` कांबली का पता लगाने के लिए मुंबई के बैंक ने मराठी अखबारों में विज्ञापन छपवाए हैं।
इस विज्ञापन में बैंक ने दावा किया है कि विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया कांबली ने डोंबिवली सिटी को-ऑपरेटिव बैंक से लोन लिया था और अब दोनों लोन की किस्तें नहीं चुका रहे हैं।
बैंक का कहना है कि कांबली और उनकी पत्नी ना तो लोन की किस्त चुका रहे हैं और ना ही बैंक से किसी प्रकार से संपर्क में हैं।
बैंक ने कहा कि कांबली और उनकी पत्नी लापता हैं, इसलिए वह अखबार में विज्ञापन जारी कर रहे हैं।
बैंक ने विज्ञापन में कांबली के जानने वालों के नाम अपील भी जारी की है। कांबली के करीबियों से कहा गया है कि वे कांबली से बैंक जाने के लिए कहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें