गुरुवार, 10 जुलाई 2014

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

15 किलोमीटर बैलगाड़ी चलाकर मां को लाया अस्पताल

बैतूल।गरीब आदिवासी युवक को जब अपनी 85 वर्षीय मां के इलाज के लिए के कोई वाहन नहीं मिला तो वह बैलगाड़ी से ही उसे लेकर निकल गया। बुधवार सुबह आठ बजे के लगभग घर से निकले युवक को जिला अस्पताल पहुंचने के लिए पांच घंटे लग गए। युवक ने 15 किमी का सफर बैलगाड़ी से ही तय किया। बीमार वृद्धा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
Mother brought to the hospital by running 15 kilometers cart
ग्राम ग्यारसपुर निवासी मजदूर बालकराम पन्द्राम ने बताया कि उसकी मां रंजनाबाई पन्द्राम (85) का स्वास्थ्य बुधवार सुबह बिगड़ गया। घर पर वाहन नहीं होने से उसे बैलगाड़ी से इलाज के लिए ग्राम खंडारा किला के अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने तत्काल मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने की बात कही।


इमरजेंसी होने के बावजूद किला खंडारा के डॉक्टर ने वृद्धा को 108 उपलब्ध कराने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किए। जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉक्टर प्रमोद मालवीय ने वृद्धा के स्वास्थ्य की जांच कर भर्ती किया। डॉक्टर ने बताया कि वृद्धा सिरोटिक बीमारी से पीडित है। इलाज किया जा रहा है।



बैलगाड़ी का किराया दौ सौ रूपए : बालकराम ने बताया कि उसके पास बैलगाड़ी भी नहीं है। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाने सरकारी वाहन नहीं मिल सका। इसलिए अपने भाई मदन पन्द्राम की बैलगाड़ी किराए से लेकर आया हंू। मदन ने कहा कि बैलगाड़ी चाहिए तो दो सौ रूपए किराया देना ही पड़ेगा।



प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भृत्य और एक डॉक्टर के अलावा कोई नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र में कोई वाहन की व्यवस्था भी नहीं है और जिस वृद्धा की बात की जा रही है, वह अस्पताल ही नहीं आई है।- डॉ. दिलीप कुमार बडिए, पीएसपी किला खंडरा

अजमेर में डीएसपी समेत आठ थानेदार गिरफ्तार



अजमेर। बहुचर्चित डेढ़ वष्ाü पुराने एसपी मंथली प्रकरण मामले में बुधवार को एसीबी ने एक पुलिस उपाधीक्षक और आठ निलंबित थानेदारों को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निरोधक मामलात की अदालत के न्यायाधीश फूलचंद झाझडिया ने आरोपितों को 23 जुलाई तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
ACB arrests DSP and eight SHOs in monthly extortion case
बुधवार सुबह सवा सात बजे निलंबित थानेदार रविंद्र यादव, प्रमोद स्वामी, सुनील बिश्नोई, बंशीलाल चनिया, खान मोहम्मद, हनुमान सिंह, जयपाल सिंह धारणिया (विश्नोई), कुशाल चौरडिया और पुलिस उपाधीक्षक गोपाललाल को एसीबी ने गिरफ्तार किया। वहीं, अदालत में चार आरोपी थानेदारों ने जमानत प्रार्थना पत्र भी दाखिल किया गया। इस पर गुरूवार को सुनवाई होगी। आरोपियों ने जेल में जानमाल को खतरा होने का प्रार्थना पत्र भी पेश किया, जिसे वारंट के साथ जेल प्रशासन को भेजा गया। मामले में आरोपीसावर के तत्कालीन थानेदार संजय शर्मा अब भी फरार है।

दलाल से था संपर्क
आरोपियों से मंथली देने के मामले में पर्चियां बरामद की गई थीं। इनकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच के बाद रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जा चुकी है। आरोपियों की दलाल रामदेव कसेेरा से फोन पर निरंतर संपर्क करने के आरोप हैं।

यह है मामला
2 जनवरी 2013 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के निवास पर दबिश देकर एसीबी ने थानों से वसूली बंधी की रकम 2,05,000 रूपए बरामद कर मीणा को गिरफ्तार किया था। रकम लेकर गए दलाल रामदेव कसेरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल गिरफ्तार हुए। मीणा, सोनवाल और कसेरा जमानत पर हैं।

-  

नागौर में पत्थर की खान में नाबालिग से गैंगरेप



कुचेरा। राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा क्षेत्र के ढावा गांव की एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर बड़ी खाटू स्थित पत्थर की खान में सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में ट्रेन से अहमदाबाद ले जाते समय जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों को नाबालिग ने किसी तरह इस बारे में बताया। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे वापस गांव पहुंचाया। नाबालिग को पुलिसकर्मियों के पास देखकर दोनों आरोपी भाग गए। पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
Minor girl gangraped in Rajasthan`s Nagaur
पुलिस के अनुसार ढावा गांव के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि गांव के ही सुगनाराम जाट व बासनी नेता निवासी ओमप्रकाश जाट ने सात जुलाई को उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया और बाइक पर उसे बड़ी खाटू क्षेत्र में ले गए। वहां पत्थर की खान में आरोपियों ने बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहां से नाबालिग को जोधपुर ले गए। जोधपुर से अहमदाबाद ले जाने के दौरान रेलवे स्टेशन पर मौका देखकर पीडिता ने पुलिस को पूरा वाकया बताया। पुलिसकर्मियों ने उसे वापस गांव पहुंचाया। पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

पिता की तबीयत खराब बताकर किया अपहरण
नाबालिग के पिता ने बताया कि आरोपी सुगनाराम उसके ट्रैक्टर पर चालक है। सात जुलाई को दोपहर तीन बजे के करीब उसकी नाबालिग बेटी खेत पर जा रही थी। रास्ते में दोनों आरोपी बाइक पर आए और पिता की तबीयत खराब होने का कहकर बुटाटी साथ चलने की बात कही। इस पर वह उनके साथ बैठ गई। बुटाटी से आगे निकलने पर नाबालिग ने उनसे पूछा तो मारने की धमकी देकर चुप करा दिया।

इस तरह बच्ची चंगुल से
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसे खाटू से जोधपुर ले गए तथा वहां से अहमदाबाद ले जा रहे थे। दोनों आरोपी जोधपुर में काउंटर पर टिकट लेने गए। इसी दौरान मौका पाकर उसने पुलिस को पूरा वाकया बताते हुए जबरदस्ती ले जाने की बात कही।

लिम्का बुक में शामिल सीसीडीयू डिपार्टमेंट


लिम्का बुक में शामिल सीसीडीयू डिपार्टमेंट

loading...


बाड़मेर. पीएचईडी की सीसीडीयू बाड़मेर ने जल चेतना कार्यक्रम के तहत नेशनल रिकार्ड हासिल कर लिम्का बुक में नाम दर्ज करवाया है। वैसे तो अमूमन कहा जाता है कि सरकारी विभागों में काम की रफ्तार बहुत ढीली होती है और इनके कारिंदे हर काम मे कम दिलचस्पी लेते है। बाड़मेर में सीसीडीयू ने इस धारणा के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीते सप्ताह इस अभियान को लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड 2014 में शामिल किया गया है। राज्य के सरकारी विभाग को मिलने वाला है पहला लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड है, जो सीसीडीयू को मिला है। जानकारी के मुताबिक दो साल में पानी बचाने की मुहिम में जुटे जलदाय विभाग की सीसीडीयू इकाई के आईईसी अनुभाग के अभियान जल चेतना की सांप सीढ़ी के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड 2014 में शामिल किया गया है। बीते साल जिले भर में जल चेतना की बात और खेल-खेल के जरिए जागरूकता के उद्देश्य से धरा पर उतारी गई सांप-सीढ़ी देश की सबसे बड़ी सांप सीढ़ी घोषित की गई है। लिम्का बुक ऑफ इंडिया की संपादक विजया घोष ने बीते सप्ताह इस नए नेशनल रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र को सीसीडीयू इकाई के आईईसी अनुभाग के कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित को दिया। राज्य के सरकारी विभाग को मिलने वाला यह केवल पहला रिकॉर्ड है बल्कि ही इस साल के लिम्का बुक के संस्करण मे राजस्थान से एक ही आवेदन रिकॉर्ड मे शामिल किया है।
900स्क्वायर फीट की सांप-सीढ़ी: सीसीडीयूइकाई के आईईसी अनुभाग के कंसल्टेंट अशोक सिंह इस सांप सीढ़ी के निर्माता है। वे इसे एक अभिनव पहल के साथ साथ आसानी से लोगों में पानी बचाने का संदेश देने वाला जरिया बताते हैं। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक देश की सबसे बड़ी सांप सीढ़ी 729 वर्ग फिट की थी जिसका रिकॉर्ड तमिलनाडु की एक स्वयं सेवी संस्थान के पास था और यह रिकॉर्ड 2006 मे बना था।
बाड़मेर में बनी सांप सीढ़ी का क्षेत्रफल 900 वर्ग फिट है जिसने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। पीएचईडी के एसई ओपी व्यास इस उपलब्धि को एक मिसाल बताते है। उनका कहना है की बाड़मेर में पानी पर जनजागरण की मिसाल है। लोगों को पानी बचत का संदेश कई माध्यमों से दिया जा रहा है।

न्यूयॉर्क में उठा राजस्थानी भाषा को मान्यता का मुद्दा


न्यूयॉर्क में उठा राजस्थानी भाषा को मान्यता का मुद्दा


न्यूयॉर्क में राजस्थान सम्मेलन, राना के मीडिया चेयरमैन भंडारी ने की प्रवासियों से अपील



बाड़मेर. राजस्थानएसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) के न्यूयॉर्क में आयोजित राजस्थान सम्मेलन में राजस्थानी भाषा मान्यता का मुद्दा उठा। राना के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी ने सम्मेलन में मौजूद सभी प्रवासी राजस्थानियों से मायड़ भाषा को मान दिलाने की मुहिम में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा 14 करोड़ राजस्थानियों की मातृभाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, जबकि हर प्रांत को अपनी भाषा में पढ़ने-लिखने का अधिकार मिला है। कारण राजस्थानी संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी के शब्दकोश में 2.10 लाख शब्द संकलित है। करीब साढ़े तीन लाख अप्रकाशित और 25 हजार प्रकाशित ग्रंथ पुस्तकालयों में मौजूद है। भंडारी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में लिए गए संकल्प को 11 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। 17 दिसंबर 2006 को लोकसभा में तत्कालीन गृहराज्य मंत्री प्रकाश जायसवाल ने घोषणा की कि राजस्थानी एवं भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। डोगरी, मैथिली, संथाली सहित देश की 22 भाषाओं के माध्यम से आईएएस बनने की सुविधा है लेकिन राजस्थानी में नहीं। भंडारी ने कहा राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में जोड़ने की मांग प्रदेश प्रवास से जोर-शोर से उठाई जा रही है। ऐसे में प्रवासी राजस्थानियों को इस संघर्ष में जुटना चाहिए।


यह हमारे लिए खुशी की बात है कि अमेरिका की लाइब्रेरी आफ कांग्रेस ने राजस्थानी को दुनिया की तेरह समृद्ध भाषाओं में शुमार किया है।