जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।
आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।
इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।
गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।
सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।
एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।
आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।
इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।
गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।
सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।
एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें