नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को लेकर अंग्रेजी मैगजीन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। द वीक मैगजीन के मुताबिक मोदी की पत्नी जशोदाबेन योग गुरू बाबा रामदेव के ऋषिकेश स्थित आश्रम में हैं।
यह आश्रम नीलकंठ महादेव मंदिर के पास आया हुआ है। जशोदाबेन को वहां तब तक रखा जाएगा जब तक लोकसभा चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाते और मीडिया की रूचि उनमें खत्म नहीं हो जाती। मैगजीन ने द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि गुजरात की सुरक्षा सेवाओं के साथ उच्च स्तर के सुरक्षा अधिकारी जशोदाबेन की सुरक्षा में लगे हैं।
मैगजीन ने विश्व हिंदू परिषद के सूत्रों के हवाले से बताया है कि जब मोदी ने जशोदाबेन को अपनी पत्नी माना तो हिंदू एक्टिविस्ट और सिक्युरिटी प्रोफेशनल्स जशोदाबेन के घर पहुंचे। ये लोग तीर्थयात्रियों के भेष में तीन सफेद एसयूवी में जशोदाबेन के घर पहुंचे। उन्होंने जशोदाबेन से कहा,आपकी चार धाम की यात्रा का सपना सच होने वाला है।
इसके बाद वे लोग जशोदाबेन को अहमदाबाद ले गए। वहां से उन्हें चार्टड प्लेन में बिठाकर जशोदाबेन को उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास स्थित औरंगाबाद ले गए। इसके बाद जशोदाबेन को योग गुरू बाबा रामदेव के ऋषिकेश स्थित आश्रम ले जाया गया। आश्रम में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि उन्होंने 13 अप्रेल को एक सफेद गाड़ी में महिला को देखा था।
स्वरूपानंद सरस्वती के करीबी सूत्र ने बताया कि शायद जशोदाबेन को पता नहीं था कि उनके साथ जो लोग हैं वे तीर्थयात्री नहीं है बल्कि ये वे लोग हैं जिन्हें मोदी की पत्नी को लोगों की आंखों से दूर करने का टास्क दिया गया है। गौरतलब है कि वडोदरा से नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त मोदी ने जो हलफनामा दिया था उसमें खुद को शादीशुदा बताया था। मोदी ने पत्नी का नाम जशोदाबेन बताया था।
-
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि जसवंत सिंह को पार्टी के उस फैसले को स्वीकार कर लेना चाहिए था जिसमें उन्हें राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से नहीं उतारने का निर्णय लिया गया था. क्योंकि टिकट का मुद्दा पार्टी में किसी की अहमियत का आधार नहीं हो सकता है.
पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किए जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए राजनाथ ने कहा कि अनुभवी एवं वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों का उपयोग किया जाएगा, चाहे किसी को लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिले या नहीं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि निश्िचत तौर पर किसी को दरकिनार नहीं किया गया है. अगर किसी को टिकट नहीं मिला, इसका अर्थ यह नहीं है कि पार्टी में उसकी अहमियत नहीं है.
उन्हें संसद, विधानसभा या पार्टी में दायित्व सौंपा जा सकता है. अगर सरकार बनती है, तब विभिन्न संस्थाओं में दायित्व हैं. राजनाथ का ध्यान जसवंत सिंह के उस फैसले की ओर दिलाया गया था जब पार्टी द्वारा बाड़मेर से टिकट नहीं दिए जाने के बावजूद उन्होंने वहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा और पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया.
लंदन। इस डरावने फोटो को देखकर अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं। दो साल पहले जब जॉन बर्नसाइड नामक इस शख्स ने अपने मोबाइल पर यह फोटो खिंचा था तो उसे भी नहीं पता था कि यह इतना चर्चित हो जाएगा।
असल में मोबाइल का मैमोरी कार्ड जिस पर यह फोटो लिया गया था खो गया था इसलिए यह देखा नहीं जा सका।
एक दिन अपना पजामा खंगालते समय जॉन को यह मैमोरी कार्ड पजामे की जेब में यूं ही पड़ा मिला।
जब जॉन ने इस मैमोरी कार्ड पर स्टोर किए गए फोटो देखे तो वह दंग रह गया क्योंकि उन फोटोज में कोई और भी था जिसे वह नहीं जानता था।
वह विक्टोरियन ड्रैस पहने एक लड़की का इमेज था। यह एक धुंधली सी ब्लैक एण्ड व्हाइट इमेज है जो उस दौरान जॉन द्वारा खिंची गई हर फोटो में खड़ी दिखाई देती है।
यह असल में एक प्रेतात्मा का फोटो है जो जॉन के फैमिली फोटो खिंचने के दौरान उसमें कैद हो गया।
जॉन का कहना है कि इस फोटो के बारे में सोचकर ही मेरे पेट में उथल-पुथल शुरू हो जाती है। फोटो में इस लड़की ने विक्टोरियन ड्रैस पहनी हुई है। फोटो यॉर्क कैसल म्यूजियम में लिया गया था।
मीडिया के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यहां पर एक जेल हुआ करती थी जिसमें बंद कैदियों को मौत की सजा दी जाती थी।
ऎसा भी बताया जाता है कि इस जगह पर कई बार रात के समय एक औरत और बच्चे के गाने की आवाज भी सुनाई दी लेकिन देखे जाने पर वहां कोई नहीं मिला।
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को महिला जासूसी कांड पर बुधवार को घेरा. प्रियंका ने करारा वार करते हुए कहा कि मोदी बंद कमरे में महिलाओं के फोन सुनते हैं. उन्होंने मोदी के लिए यह सवाल भी उठाया कि ऐसे में महिलाओं को वो कैसे सशक्त करेंगे?
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं सोनिया गांधी के समर्थन में प्रचार के दौरान प्रियंका ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तो बंद कमरों में महिलाओं के फोन सुनते हैं तो वो कैसे महिलाओं को सशक्त करेंगे. प्रियंका ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि वे दल बेईमानी खत्म करने की तो बात करते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि वे ऐसा कैसे करेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून लागू करके बताया है कि वह भ्रष्टाचार को कैसे रोकेगी. प्रियंका ने अपनी मां की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सिद्धौर में आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि वे इस बुराई को कैसे हटाएंगे.
उन्होंने विपक्षी दलों के बारे में कहा कि आपके बीच लोग प्रचार करने आते हैं, आप उनसे पूछिये कि विकास के लिए वे क्या कर रहे हैं. उन्होंने आपके लिए क्या किया है. लोग आते हैं, भाषण देते हैं लेकिन आपके लिए क्या करेंगे, यह नहीं बताते. प्रियंका ने कहा यह देश का चुनाव है. यह एकता के लिए चुनाव है, सोच समझकर वोट करें.
अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 802वें सालाना उर्स के मौके पर इस बार दरगाह परिसर में स्थित बादशाह अकबर और जहांगीर द्वारा पेश की गई बड़ी और छोटी देग का ठेका तीन करोड़ आठ लाख 100 रूपए में छूटा है।
उर्स का झण्डा 26 अप्रेल को चढ़ाया जाएगा और चांद दिखाई देने पर एक मई को अन्यथा दो मई से उर्स का आगाज हो जाएगा। उर्स के मौके पर बादशाह अकबर द्वारा पेश की गई बड़ी देग में 320 किलो चावल तथा जहांगीर की छोटी देग में 240 किलोग्राम सूखे मेवे युक्त चावल पका कर देश विदेश से ख्वाजा की चौखट को चूमने आए हजारों जायरीन को वितरित किया जाता है।
दरगाह में आने वाले जायरीन ख्वाजा साहब से मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर देग पकवाते हैं जिसे जायरीन को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। दोनों देगों में साल भर ख्वाजा के दरबार में आने वाले जायरीन श्रद्धा के अनुसार अनाज, नकदी और सोने चांदी के आभूषण चढ़ाते हैं। इन देगों के चढ़ावे के लिए खादिम ठेका लेते हैं। ठेके के लिए खादिमों की संस्था अंजुमन फखरिया चिश्तियां बोली लगवाती है, जिसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले खादिम के नाम ठेका छूटता है।
सालाना उर्स तथा अजमेर के पास स्थित सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्माजी की पवित्र तीर्थ स्थली पुष्कर में लगने वाले मेले के लिए अलग से दोनों देगों का ठेका होता है। इस बार उर्स के मुबारक मौके पर गत रविवार को बोली की प्रक्रिया शुरू हुई जो 72 घंटे में पूरी हुई। दोनों देगों का ठेका तीन करोड़ 8 लाख 100 रूपए में छूटा है। खदिमों की संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि उर्स के मौके पर देगों के ठेके से प्राप्त रूपयों का इस्तेमाल जायरीन की सुविधा, लंगर और दरगाह परिसर में होने वाले कई अन्य कार्यक्रमों के लिए किया जाता है। -
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब बूथों पर रहे वोटिंग ट्रेंड की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। अब तक के सर्वे में बाड़मेर, झुंझुनूं और नागौर में बागियों को मिले वोटों से पार्टी प्रत्याशी को नुकसान होने की जानकारी सामने आई है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बूथ स्तर से मिले फीडबैक में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के बागी जसंवत सिंह ने पार्टी उम्मीदवार को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। ऎसे संकेत मिल रहे हैं कि जसवंत सिंह ने पार्टी के वोटों में सेंध लगाई है।
इसका नुकसान भाजपा को हो सकता है। इसी तरह नागौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा पृष्ठभूमि वाले निर्दलीय हनुमान बेनीवाल को मिले समर्थन ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। बूथ स्तर से मिल रहे फीडबैक के अनुसार बेनीवाल ने भाजपा के वोटरों को प्रभावित किया है। इसका फायदा कांग्रेस उम्मीदवार को मिल सकता है।
दिल्ली। हरियाणा के गुड़गांव मे एक मॉल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पांच युवतियों और उनके एक ग्राह को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, मॉल के एक ब्यूटीपार्लर में पुलिस को सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने मंगलवार को उस ब्यूटीपार्लर पर छापा मारा। वहां से पांच युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवतियां पूर्वोत्तर की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 20 से 25 साल है।
पुलिस ने बताया कि इन लोगों को पकड़ने के लिए एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा गया था। उसने पांच हजार रूपए देकर एक युवती के साथ कमरे में गया और पुलिस को सूचना दी। इस पर उनको पकड़ा गया।
पुलिस ब्यूटीपार्लर चलाने वाली महिला की तलाश कर रही है। साथ ही इस सेक्स रैकेट से जुडे और लोगों की भी छानबीन की जा रही है।
-
नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश "तेज-तर्रारी" से नहीं चलता है। देश संवैधानिक ढांचे, संवैधानिक मर्यादाओं और कानूनी व्यवस्था से चलता है जिसे चलाने लिए सबके सहयोग की जरूरत होती है।
अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर नेता प्रतिपक्ष बनते हैं तो उनका सहयोग भी लूंगा। तेज-तर्रारी सिर्फ चुनाव के लिए है। मोदी ने एक चैनल से इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं।
राम मंदिर पर
मोदी- इन मुद्दों पर संवैधानिक मर्यादाओं से बंधे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार चलती है। मेरा मानना है कि सरकार का केवल एक धर्म है- भारत पहले, सरकार के लिए एक ही पवित्र पुस्तक है- हमारा संविधान। सरकार के लिए एक ही प्रतिबद्धता है- देश।
धर्मसूचक शब्द से दूरी
देश की 125 अरब की आबादी को हिंदू-मुस्लिम के खांचे में नहीं देखते। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव हारूं या जीतंू, लेकिन ऎसी भाषा का उपयोग नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी समान हैं और यही मैंने गुजरात में किया है।
दंगों के आरोप पर
गुजरात में 2002 के दंगों पर कहा कि मुझे कोर्ट क्लीनचिट मिल चुकी है, इसके बावजूद आरोप लगाए जाते हैं। ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं लेकिन ऎसे आरोप ठीक नहीं है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने भी क्लीन चिट दिया है। मोदी ने कहा कि देश में पहला मुख्यमंत्री हूं, जिससे पुलिस ने नौ घंटे तक पूछताछ की, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह पूछताछ हुई लेकिन मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट के पास पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिग है।
वाड्रा पर भी बोले
प्रधानमंत्री बनने पर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई संबंधी सवाल पर मोदी ने कहा कि वे विकास कार्यक्रमों पर ध्यान देंगे। ऎसे कामों में वक्त बर्बाद नहीं करेंगे। साथ ही दोहराया कि कानून अपना काम करेगा। उल्लेखनीय है कि चुनावी सभाओं में मोदी वाड्रा पर हमले बोल रहे हैं।
गिरिरिाज के बयान से असहमत
भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर असहमति जताते हुए मोदी ने कहा कि कोई भी ऎसी बातों से सहमत नहीं हो सकता है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेजा जाएगा। -
मालाखेड़ा। राजस्थान में अलवर के बालेटा गांव में एक महिला ने अपनी तीन बालिकाओं की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शव कब्जे में लेने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया है। हत्या की आरोपित महिला दिगामी रूप से कमजोर बताई जा रही है।
थानाधिकारी मुकेश जोशी ने बताया कि बालेटा गांव निवासी बीना पत्नी महेन्द्र कोली सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी तीन मासूम बालिकाओं खुशबू (2), मुस्कान (4) व मोनिका (6) को साथ लेकर घर से गायब हो गई।
परिजनों ने उनकी काफी तलाश की। मंगलवार शाम करीब सात बजे बीना अचानक घर आ गई। परिजनों ने तीनों बालिकाओं के बारे में पूछने पर बीना ने बताया कि उसने तीनों बालिकाओं की पहाड़ी में पानी की टंकी के समीप पत्थरों से हत्या कर शवों को गड्ढे में पत्थर से छुपा दिया है।
उसने अब अपने चार माह के पुत्र को भी जान से मारने की बात कही। बीना की बात सुन घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पहाड़ी से तीनों शवों को बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।
मसूरी। गाजियाबाद से सटे लोनी में सोमवार को आत्महत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
आत्महत्या करने वाले व्यक्ति ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है वो बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम है।
मोदी के नाम लिखे इस सुसाइड नोट के मिलने से मामला और हाईप्रोफाइल हो गया। लोनी में रहने वाले इस व्यक्ति ने मसूरी आकर सुसाइड क्यों किया, यह बात समझ नहीं रही है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है। उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली थी।
लोनी की कावेरी कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय ओमप्रकाश तिवारी ने सोमवार शाम मसूरी के कल्लूगढ़ी में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी से होता था झगड़ा
उसकी जेब से नरेंद्र मोदी के नाम सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है, प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मैं अपनी बेटी की जिम्मेदारी आपको सौंप रहा हूं।
मैं गृह क्लेश के चलते आत्महत्या कर रहा हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। एसओ मसूरी ने बताया कि ओमप्रकाश कैंटीन चलाता था। उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।
चेन्नई। एकतरफा प्यार ने 29 साल के इस युवा आईटी प्रोफेशनल को इतना पागल कर दिया कि उसने अपनी 24 साल की महिला सहकर्मी की हत्या कर दी।
दोनों ही टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में काम किया करते थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वैंकटचलापथी को महिला सहकर्मी वैश्य और उसके एक दोस्त के बीच चल रहे प्यार के बारे में पता चल गया था।
शायद यही उसकोे इतना नागवार गुजरा कि उसने वैश्य को मौत की नींद ही सुला दिया।
बताया जा रहा है कि 20 दिनों के लिए शहर आया प्रवीण इन दिनों वैश्य के साथ उसका कमरा भी शेयर कर रहा था।
पहले उसने विरोध किया और फिर न मानने पर उसने वैश्य को मनरगुड़ी रेलवे स्टेशन पर बुलाया। यहां पर उसने वैश्य के साथ पहले तो खूब जोर-जोर से चिल्लाकर लड़ाई की और फिर इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं के वार कर डाले।
वैश्य को 16 बार चाकू मारा गया। बताया जा रहा है कि उसने वहीं दम तोड़ दिया। इसके बाद वैंकटचलापथी ने खुद को भी चाकूओं के वार से बुरी तरह से घायल कर लिया।
घटना के बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को इत्तला की। वैंकटचलापथी को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वैश्य की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी व पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने अपने पति राबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों पर पहली बार अपना मुंह खोलते हुए आक्रामक तेवर दिखाए। भाजपा के गांधी परिवार पर तीखे हमलों पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मेरे पति व परिवार को अपमानित किया जा रहा है। इससे मुझे तकलीफ होती है। मुझे बच्चों को रोज बताना पड़ रहा है कि यह सच नहीं है।’
प्रियंका ने कहा कि मैं इंदिरा गांधी की तरह इन सबका दृढ़ता से मुकाबला करूंगी। सच्चाई का कवच मेरे साथ है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सोनिया गांधी के लिए रायबरेली में कई जनसभाओं कीं। गंगागंज में पहली ही जनसभा में उन्होंने कहा, ‘आप लोग टेलीविजन देखते हैं। मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। कई सालों से हो रहा है। वे लोग (भाजपा) काफी समय से ऐसा कर रहे है लेकिन मुझे तकलीफ इस बात से नहीं है कि मेरे पति व परिवार पर आरोप लग रहे हैं या मुझे अपने बच्चों को रोज-रोज इनके बारे में बताना पड़ रहा है, तकलीफ तो इस बात की है कि चुनाव के वक्त इस तरह की राजनीति हो रही है। राजनीतिक हमलों के लिए मेरे पति को निशाना बनाया जा रहा है।
प्रियंका गांधी ने यह बात तब कही जब एक अमेरिकी वेबसाइट ने हाल ही में राबर्ट वाड्रा पर कम वक्त में सम्पत्ति कई गुना बढ़ा लेने पर पर सवाल उठाए हैं। इसी के हवाले से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुड़गांव की रैली में राहुल गांधी को याद करते हुए कहा था कि उनके घर में क्या चल रहा है कैसे एक लाख से करोड़ों रुपए बन गए। भाजपा नेता उमा भारती ने वाड्रा को जेल भेजने की बात कही थी।
नरेंद्र मोदी पर हमला
नरेंद्र मोदी व भाजपा पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि इनकी विचारधारा नफरत फैलाने वाली व लोगों को बांटने वाली है। इनका तंग नजरिया युवाओं को आगे नहीं बढ़ने नहीं देगा। यह बात तो सबके विकास की करते हैं लेकिन विकास कुछ ही लोगों का करेंगे। इन लोगों विचारधारा में एक कौम को आगे बढ़ाया जाएगा दूसरी को पीछे किया जाएगा।
प्रियंका ने कहा कि किसी परिवार को उसका मुखिया एक दृष्टि से देखता है और सबका ख्याल रखता है। भाजपा की नीति इसके उलट है। उसकी राजनीति व्यक्तिवादी केन्द्रित है। सारा प्रचार एक व्यक्ति पर निर्भर हो गया है। एक ही व्यक्ति सब कुछ करेगा। सारे निर्णय वही लेगा। सब समाधान वही करेगा। किसी से कु छ पूछा नहीं जाएगा इसके विपरीत राहुल जी,सोनिया जी की नीति सबको ताकत देने की है।
कितना मैला हो गया है यह चुनाव
प्रियंका ने लोगों से पूछा कि आप लोग टीवी में देखते होंगे, कितना माहौल खराब हो गया है चुनाव का। बात विकास की होनी चाहिए थी लेकिन अब गाली गलौच होने लगी है। कठोर भाषा का इस्तेमाल होने लगा है। जहर घोला जा रहा है। यह चुनाव देश बचाने के लिए है।
आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी एक बार फिर से विवादों में घिरती दिख रही हैं. शाजिया से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें सेक्युलरिज्म को लेकर विवादित टिप्पणी करते सुना जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो में शाजिया को कुछ मुस्लिम नेताओं से कांग्रेस के बजाय 'आप' को सपोर्ट करने की गुहार करते देखा जा रहा है. शाजिया कहती हैं, 'मुसलमान बहुत सेक्युलर हैं. मुसलमानों को कम सेक्युलर होने की जरूरत है और अपनी भलाई के लिए उन्हें थोड़ा सांप्रदायिक भी होना चाहिए.' वो यह भी कहती हैं, 'मैं जानती हूं कि यह विवादास्पद है, लेकिन जरूरी है.'
'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने शाजिया के इस बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा, शाजिया का यब बयान गलत है. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.
हालांकि, यू ट्यूब पर मौजूद यह वीडियो कहां और कब शूट किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर शाजिया की खूब आलोचना हो रही है. 'इंडिया टुडे ग्रुप' इस वीडियो की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है.
'आप' की चर्चित नेता शाजिया गाजियाबाद लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार हैं. इससे पहले, दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज 326 मतों के अंतर से हार गईं थी. अन्ना हजारे की अगुवाई वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट की प्रवक्ता भी रही हैं.
चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह के भड़काऊ भाषणों पर कठोर रुख अपनाते हुए बिहार एवं झारखंड में उनकी चुनावी सभाओं एवं रैलियों पर मंगलवार को रोक लगा दी। आयोग ने सिंह को उनके उक्त बयान के सिलसिले में नोटिसजारी कर दो दिन के अंदर जवाब देने को कहा है।
आयोग ने बिहार तथा झारखंड के मुख्य सचिवों को आज एक पत्न भेजकर कहा कि सिंह ने हाल में भड़काऊ भाषण एवं बयान दिए हैं जो विभिन्न समुदायों के बीच घृणा एवं शत्नुता की भावना पैदा करते हैं। ऐसे वक्तव्यों से धार्मिक संवेदनाओं के आहत होने और शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है।
आयोग ने इस बयान को अत्यंत आपत्तिजनक और संविधान की भावना के खिलाफ माना है जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी को वोट नहीं देने वाले मतदाताओं को पाकिस्तान जाना होगा।
आयोग ने कहा है कि सिंह के वक्तव्य न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं बल्कि जनप्रतिनिधित्व कानून एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गंभीर अपराध भी हैं। आयोग ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों से अपने इन निर्देशों केअनुपालन के संबंध में 24 अप्रैल को पांच बजे तक रिपोर्ट तलब की है। सिंह से भी 24 अप्रैल को इसी समय तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। आयोग ने मुख्य सचिवों को सिंह के विरुद्ध दायर एफआईआर की जल्द जांच की जाए और उस पर उचित कार्रवाई के लिए कहा है।
मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे जसवंत सिंह बाड़मेर एक माह के अपने चुनावी अभियान की मतदान के पश्चात जसवंत सिंह मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रानुसार राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले दिग्गज नेता जसवंत सिंह करीब एक माह तक बाड़मेर जैसलमेर रहे जहा उन्होंने अपने लिए प्रचार अभियान में भाग लिया। देश विदेश के लिए आकर्षण का केंद्र बने जसवंत सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नज़र आये , उन्होंने स्पष्ट कहा की वो भाजपा में नहीं जाएंगे। जसवंत सिंह के दिल्ली पहुँचाने बाद सभी राजनितिक दलों की नज़ारे उन पर रहेगी। जसवंत सिंह के संपर्क में काफी राजनितिक दल हैं। तीसरे मोर्चे की सम्भावनाओ को जसवंत सिंह के कारन बल मिलेगा