शनिवार, 19 अप्रैल 2014

बाड़मेर जैसलमेर तीन स्थानो पर इक्कीस को होगा पुनर्मतदान

बाड़मेर जैसलमेर तीन स्थानो पर इक्कीस को होगा पुनर्मतदान 


बाड़मेर गुरूवार को सम्पन हुए लोकसभा चुनावो में कुछ स्थानो पर गड़बड़ियों के कारण तीन स्थानो पर पुनर्मतदान होगा , अधिकारी ने बताया की बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के बांकसार ,शिव विधानसभा क्षेत्र के पुंजराज का पार और जैसलमेर विधानसभा के भागु का गांव में पुनर्मतदान इक्कीस अप्रैल को होगा ,

मुस्लिम मतदाताओ ने तय किया बाड़मेर सांसद ?



 मुस्लिम मतदाताओ ने तय किया बाड़मेर सांसद ?

बाड़मेर गुरुवार को सम्पन हुए लोकसभा चुनावो में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में दुनिआ भर की नज़ारे लगी हुई थी। सरहद पार पाकिस्तान से निर्दलीय प्रत्यसि जसवंत सिंह के पक्ष में समर्थन आने की चर्चाओं के बीच सभी की नज़ारे मुस्लिम मतों पर टिकी हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में मुस्लिम मतदाता निर्णायक माने जाते हैं,

बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र में कोई साढ़े तीन लाख सिंधी मुस्लिम मतदाता हैं। जिनकी डोर अलग अलग क्षेत्रो में उनके प्रभावी नेताओ के पास हैं ,चौहटन में अब्दुल हादी परिवार ,शिव में अमिन खान और जैसलमेर में गाज़ी फ़क़ीर परिवार ,साढ़े तीन लाख मतों का ध्रुवीकरण किसके पक्ष में हुआ यह देखने की बात हैं क्यूंकि जसवंत सिंह का इस क्षेत्र में चुनाव लड़ने मुख्य कारन मुस्लिम मतदाता हैं ,मुस्लिम समाज पर जसवंत सिंह परिवार की बेहतरीन पकड़ हैं ,मुस्लिमो के एकल मुश्त वोट जसवंत सिंह को पड़े हो ऐसा कहा जा रहा हैं मगर जैसलमेर के सैम पंचायत समिति के कुछ बूथों पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर पर दबाव के चलते दस से बीस फीसदी मुस्लिम मत भाजपा में जाने की बात कही जा रही हैं ,मुख्यमंत्री ने गाज़ी फ़क़ीर पर ज़बरदस्त दबाव बनाया ऐसा चर्चा में हैं इसके बावजूद मुस्लिम समाज के सत्तर से अस्सी फीसदी मत जसवंत के पक्ष में जाने की बात कही जा रही हैं। सम क्षेत्र के मोहम्मद करीम ने बताया की मतदान से पूर्व हमारे पास जसवंत सिंह को वोट देने की सूचना थी मगर मतदान के एक दिन पूर्व गाज़ी फ़क़ीर खुद कुछ मुस्लिम गाँवों में पहुंचे तथा मुख्यमंत्री के दबाव का हवाला देते हुए कुछ मत भाजपा को देने को कहा ज्यादा तो नहीं कुछ वोट भाजपा को गए हैं तो कुछ जगहों पर कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी को मुस्लिम मत मिले हैं जसवंत को अधिकांश मुस्लिम मत मिले हैं।




जैसलमेर में मुस्लिम वर्ग के साथ से सतर फीसदी मुस्लिम जसवंत के पक्ष में दिखे वाही शिव विधानसभा क्षेत्रो में तीन चार बूथों को छोड़ दे तो मुस्लिम मतदाता जसवंत सिंह के प्रति लामबंद थे। पूर्व मंत्री अमिन खान के प्रभाव और उनके गाँव के नज़दीक बूथों पर हरीश चौधरी को मत मिलने की बात कही जा रही हैं। गगरिया ,गडरा ,हरसाणी और आन्तरा , नेगरड़ा में जसवंत का जोर रहा। चौहटन में मुस्लिम मतदाता खुल कर जसवंत के समर्थन में बताये जा रहे हैं ,तो बालोतरा के नवोड़ा बेर ,सहित पटौदी क्षेत्र के मुस्लिम भी जसवंत सिंह के साथ खड़े दिखे ,शहरी क्षेत्र में मुस्लिम तेली ,कोतवाल ,मांगणियार ,आदि मतदाता जसवंत के साथ थे ,

जसवंत सिंह ,करनाल सोनाराम और हरीश चौधरी में से वो ही जीतेगा जिनके पक्ष में मुस्लिम मत गए।



अंधड़ का कहर, करोड़ो का नुकसान



जैसलमेर। जैसलमेर जिले में गुरूवार रात्रि बारिश व बिजली की भारी गड़गड़ाहट के साथ आए तेज अंधड़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जैसलमेर सहित समूचे जिले में कई पेड़ धराशाही हो गए, वहीं घरों, दुकानों व बाजारों में लगे होर्डिग व छप्परे भी उड़ गए। तेज अंधड़ में कई पक्षी भी काल का ग्रास बन गए।
The fury of the storm, the loss of millions
गुरूवार रात्रि में एकाएक बदले मौसम के मिजाज के बाद आए अंधड़ से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ। जैसलमेर के अंबेडकर कॉलोनी, जवाहर अस्पताल, नगरपरिषद मार्ग रोड, बाड़मेर रोड, शिव रोड सहित कईस्थानों पर पेड़ धराशाही हो गए, जिससे आवागमन बाधित हो गए। घरों, होटलो व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगे छप्परे भी अंधड़ में उड़ गए। बेमौसम आए तेज अंधड़ व बारिश के कारण जिले मे खेतों में खड़ी व रखी फसलों की भी बर्बादी हुई जिससे करोड़ो रूपए का नुकसान हुआ।


विद्युत तंत्र को झटका
जिले भर में कई जगह बिजली के टावर भी गिर गए व बिजली की लाइने भी जमीन पर टूट कर गिर गई, जिससे बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई। जैसलमेर मे डिस्कॉम के 33 केवी जीएसएस से जुड़े कई विद्युत पोल धराशाही होने से विद्युतापूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा देवीकोट, फतेहगढ़, तेजमालता सहित कई गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई, वहीं जैसलमेर शहर में कई कई जगह बिजली के तार टूटने से विद्युतापूर्ति ठप हो गई।


कनोई, सम व खुहड़ी में उडे टेंट

जैसलमेर जिले के सम, कनोई व खुहड़ी में पर्यटन व्यवसासियो की ओर से लगाए गए टेंट भी तेज अंधड़ की भेंट चढ़ गए। इस दौरान दर्जनों टेंट खराब हो गए। अंधड़ के कारण शहर में कई जगह दीवारें भी धराशाही हो गई। उधर, अंधड़ के साथ आई बारिश के कारण जैसलमेर के ऑफिसर्स चौराहा मार्ग, एयरफोर्स रोड, रेलवे स्टेशन रोड सहित कई स्थानों पर पानी जमा हो गया, जिससे वाहनों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ी।


चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक भी परेशान
तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश के कारण मतदान प्रक्रिया के बाद एसबीके कॉलेज में मतपेटियां जमा कराने पहुंची टीमों को असुविधा झेलनी पड़ी। यहां रात्रि में तेज अंधड़ के कारण कॉलेज परिसर में लगाए टेंट भी उखड़ गए और कार्मिकों को परेशानी झेलनी पड़ी। ज्यो ही टीमे गुरूवार रात्रि को कॉलेज पहुंची तो अचानक आए अंधड़ से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि देर रात तक मतदान प्रक्रिया से संबंधित पेटियां जमा की गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ओर दिन भर थकान से चूर कार्मिको को अपने घर अपने गंतव्य स्थान लौटने मे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।


दीवार ढहने से युवक व युवती की मौत

पोकरण. लाठी थानाक्षेत्र के जावंध नई गांव में एक खेत में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह जाने से एक युवक व युवती की मौत हो गई। थानाधिकारी वीरसिंह ने बताया कि जावंध नई गांव में हकीमखां पुत्र जुसुबखां के नलकूप पर पाली जिले के डिगरना निवासी रामचरण का परिवार किसान के रूप में कार्य करता है। गुरूवार रात परिवार के सदस्य नलकूप पर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार के ओट में बैठे थे। तभी दस बजे आए तेज चक्रवाती तूफान व बारिश के थपेड़ों से मकान की दीवार गिर गई।


दीवार की ओट में बैठे रामचरण (35) पुत्र तुलछाराम व उसके छोटे भाई राजूराम की पत्नी सुशीला (30) दीवार से गिरे मलबे के नीचे दब गए। जिन्हें तत्काल जैसलमेर राजकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां दोनों ने रात्रि में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य आरक्षक आदाराम मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए। -  

शिव की महिलाएं,बाड़मेर के पुरूष अव्वल



बाड़मेर। सोलहवीं लोकसभा के चुनाव में गुरूवार को हुए मतदान ने पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। देश में क्षेत्रफल के लिहाज से दूसरा बड़ा संसदीय क्षेत्र बाड़मेर प्रदेश में मतदान के मामले में दूसरे स्थान पर रहा। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में 72.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
Women of Shiva, the first man of the field


संसदीय क्षेत्र में शामिल आठ विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने सर्वाधिक मतदान शिव क्षेत्र में 78.68 प्रतिशत किया। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 77.53 फीसदी पुरूषों ने मताधिकार का उपयोग किया। क्षेत्र में मताधिकार का उपयोग करने के मामले में सबसे फिसड्डी सिवाना विधानसभा क्षेत्र रहा। यहां 60.90 पुरूषों और 60.35 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया है।




विधानसभा वार आंकड़ों पर नजर डाले तो बायतु में 77.24 फीसदी पुरूषों और 78.62 महिलाओं ने ,शिव में 76.65 पुरूषों ने और 78.68 महिलाओं ने,बाड़मेर में 77.53 पुरूषों और 74.29 महिलाओं,जैसलमेर में 76.57 फीसदी पुरूषों और 73.03 महिलाओं,चौहटन में 73.89 पुरूष और 71.52 फीसदी महिलाओं,गुड़ामालानी में 74.39 फीसदी पुरूषों व 70.37 प्रतिशत महिलाओं ,पचपदरा में 67.59 फीसदी पुरूषों व 66.97 प्रतिशत पुरूषों एवं सिवाना में 60.35 पुरूषों और 60.90 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया।




शिव व बायतु में मामूली अन्तर




आठ विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान बायतु क्षेत्र में 77.89 सर्वाधिक और दूसरे स्थान पर शिव रहा। यहां 77.59 फीसदी मतदान हुआ। बाड़मेर में 76.02,जैसलमेर में 74.93, चौहटन में 72.79, गुड़ामालानी में 72.50,पचपदरा में 67.30 और सिवाना में 60.61 फीसदी मतदान हुआ।




वोटर स्लीप का सर्वाधिक उपयोग बायतु में




चुनाव में मतदाताओं को घर-घर तक इस बार बीएलओ के माध्यम से वोटर स्लीप पहुंचाई गई। इसका उपयोग सर्वाधिक बायतु क्षेत्र के मतदाताओं ने किया। बायतु क्षेत्र के 92.63 फीसदी मतदाता वोटर स्लीप लेकर मतदान केन्द्रों पर मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे । क्षेत्र में सर्वाधिक कम वोटर स्लीप उपयोग करने का रिकार्डबाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम रहा। यहां के 85.14 फीसदी मतदाताओं ने वोटर स्लीप का उपयोग किया।




मतदाता परिचय पत्र का सर्वाधिक उपयोग जैसलमेर में




क्षेत्र में मतदाता परिचय पत्र का सर्वाधिक उपयोग जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने किया। यहां 13.60 फीसदी मतदाता मतदाता परिचय पत्र लेकर पहुंचे। सबसे कम पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता लेकर आए। यहां के 6.01 मतदाता परिचय पत्र लेकर आए। इसी तरह चुनाव आयोग द्वारा मान्य अन्य दस्तावजों का उपयोग भी पचपदरा के मतदाताओं ने सर्वाधिक 2.29 फीसदी ने किया। सबसे कम 0.76 फीसदी बायतु के मतदाताओं ने किया।

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014

बाड़मेर आधा दर्जन मतदान केन्द्रो पर फर्जी वोट के प्रयास ,रोकने पर किये हमले ,चार घायल ,कानोड़ रहा बंद

  

बाड़मेर कल हुए चुनावो के दौरान फर्जी मतदान के लिए आये भाजपा समर्थको को रोकने पर भाजपा समर्थको ने आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रो के बहार अन्य दलों के समर्थको से भीड़ गए जिसमे चार से अधिक लोग घायल हो गए ,दो स्थानो पर भाजपा समर्थको द्वारा रिवाल्वर तनने की शिकायते प्रशासन को मिली हैं। सूत्रानुसार कानोड़ गाँव के एक बूथ पर मतदान समाप्ति से चंद मिनट पहले फर्जी मतदान के इरादे से आये भाजपा समर्थको को ग्रामीणो द्वारा रोके जाने पर युवको द्वारा धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमे तीन युवक गंभीर घायल हो गए चार अन्य को मामूली चोटें आई ,इसी तरह बायतु के एक बूथ पर दलित युवक की पिटाई करने ,नेहरू की ढाणी ,और भुरटिया ने कांग्रेस भाजपा के समर्थको के बीच रिवाल्वर तानने ,रामदेरिया के एक बूथ पर मूल सिंह नमक एजेंट के साथ मारपीट ,सांभरा पचपदरा में भाजपा समर्थको द्वारा मतदान केंद्र पर लगे सरकारी कर्मचारी भट्टराम भील के साथ हाथा पाए ,भाडखा भीमड़ा रोड पर भाजपा समर्थको द्वारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बलराम प्रजापत पर कातिलाना हमला किया गया। जिले भर से छूट पुट घटनाओ के भी समाचार हैं ,कानोड़ में इस हमले के विरोधः में शुक्रवार को कानोड़ बंद रखा गया साथ ही ग्रामीणो ने बैठक कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ,इधर जिला मुख्यालय पर भाडखा और कानोड़ में जसवंत सिंह समर्थको पर हुए हमले की निंदा और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अहम बैठक आयोजित की गयी ,जिसमे प्रशासन पर सरकारी दबाव में काम करणे का आरोप भी लगाया गया। 

बाड़मेर जातिगत आंकड़ों में उलझे हार जीत के समीकरण




बाड़मेर उम्मीदवारों का ई वी एम में भाग्य हुआ बंद ,हार जीत पर चर्चाए शुरू
बाड़मेर लोक सभा चुनावो में राजस्थान की सबसे चर्चित बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर गुरूवार को चुनाव सम्पन हुए ,सभी ग्यारह उम्मीदवारों का भाग्य मशीनो में बंद हो गया .बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने लोकतंत्र के इस पर्व के प्रति अपनी गहरी आस्था जताई बड़ी संख्या में मतदान अपनी सरकार चुनने के लिए किया .बाड़मेर जैसलमेर सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने इसे दुनिआ की चर्चित सीट . नरेंद्र मोदी की लहर को रेगिस्तानी धोरो ने थाम लिया .

बाड़मेर जैसलमेर में 73 फीसदी मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे 653938 पुरुष मतदाता तथा 561918 महिला मतदाताओ ने वोट डाले .कुल 1215856 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया .

बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र में 161460 ,बायतु में148289 ,शिव में 177069,जैसलमेर में चौहटन में 166475,गुडा मालानी 144910,पचपदरा में 136446,सिवाना में 130302 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदाता खामोश जातिगत आंको में उलझे समीकरण

लोकसभा चुनावो में मतदान के दौर सियाय मतदान केन्द्रो के अन्य जगह ख़ामोशी थी ,वोटो को लेकर कुछ विधानसभा क्षेत्रो में खासा उत्साह देखा गया तो कुछ स्थानो पर ख़ामोशी ,जातिगत बाहुल्य क्षेत्रो में अपने अपने उम्मीदवारों को लेकर खासी चहल पहल , वाही कुछ स्थानो पर मतदाता ख़ामोशी से वोट देकर रवाना हो गए ,वोट किसको दिया इस पर चर्चा करना भी वो मुनासिब नहीं समझता।


मुस्लिम मेघवाल वोटो पर नज़र
मतदान के बाद तीनो उमीदवार भाजपा के करनाल सोनाराम ,कांग्रेस के हरीश चौधरी और निर्दा;लिय जसवंत सिंह के समर्थक जातिगत आंकड़ों में उलझे हैं ,मुस्लिम मतों पर सबकी नज़र हैं मोटे टायर पर मुस्लिम मत जसवंत सिंह और कांग्रेस के हरीश चौधरी में बंटे हैं इक्का दुक्का वोट सोनाराम को आने की उम्मीद हैं वाही मेघवाल मत तीनो में गए हैं ,जाट वोट करनाल सोनाराम और हरीश चौधरी के बीच बंटे हैं वाही राजपूत वोट एक मुश्त जसवंत सिंह को मिलाने की उम्मीद जताई जा रही हैं भाजपा उम्मीदवार को भीतरघात का ख़तरा सता रहा हैं वाही हरीश चौधरी इतना प्रयास कर रहे थे की जमानत बच जाये ,करनाल सोनाराम की हर जीत मूल ओ बी सी के वोटर तय करेंगे साथ ही जैन समाज ,विश्नोई ,माली , निर्दलीय के पक्ष में दिखे। समर्थक जोड़ तोड़ कर आंकड़ा जीत तक पहुंचा रहे हैं। अलबत्ता बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने दिल खोल कर वोट दिए। कई स्थानो पर फर्जी मतदान भी जमकर हुआ।

बाड़मेर में भारी मतदान से समीकरण हुए उलट-पलट



जयपुर। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राजस्थान की 20 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने रेकार्ड मतदान किया। राज्य में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। राज्य में करीब 65 फीसद मतदान होने का अनुमान है। बाड़मेर सीट पर भी भारी मतदान से उम्मीदवारों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं।

राज्य में गुरुवार को 25 लोकसभा सीटों में से 20 पर मतदान हुआ। राज्य में बाकी पांच लोकसभा सीटें अति संवेदनशील मानी गई है और वहां 24 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। बाड़मेर सीट पर भी रेकार्ड मतदान हुआ। इस सीट पर भाजपा के बागी वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह भी मैदान में है। बाड़मेर में जसवंत का मुकाबला भाजपा के सोनाराम के साथ ही कांग्रेस के हरीश चौधरी से है। तिकोने संघर्ष के कारण ही बाड़मेर में भारी मतदान हुआ। बाड़मेर के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ संसदीय सीटों पर वोट डाले गए। कांग्रेस और भाजपा के सीधे मुकाबले वाले इस चुनाव में करीब आधा दर्जन सीटों पर दमदार निर्दलीय उम्मीदवारों ने संघर्ष को तिकोनी लड़ाई में बदल दिया है।

निर्वाचन विभाग के अनुसार 20 सीटों पर 239 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे है। इन सीटों पर करीब 15 दिन तक चले प्रचार अभियान के दौरान दोनों दलों ने एक दूसरे पर जम कर आरोप-प्रत्यारोप के दौर चलाए। इन 20 सीटों में से 16 पर अभी कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा के पास चार सीटें

है। इस बार तीन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने अपने दलों से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा। इनमें बाड़मेर सीट पर जसवंत सिंह, जालोर में बूटा सिंह और सीकर में सुभाष महरिया हैं। इनके अलावा कांग्रेस की तरफ से अजमेर में केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट, चितौड़गढ में गिरिजा व्यास और जोधपुर में चंद्रेश कुमारी की किस्मत भी गुरुवार को वोटिंग मशीन में बंद हो गई। कांग्रेस के महासचिव सीपी जोशी का जयपुर ग्रामीण में भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ कड़ा मुकाबला राजनीतिक दलों में कौतूहल का विषय रहा।



भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ में कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन से जूझ रहे हैं। भाजपा ने अजमेर में सचिन पायलट को टक्कर देने के लिए अपने मंत्री सांवरलाल जाट को मैदान में उतार कर सीट छीनने की रणनीति पर काम किया।

निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में मतदान के दौरान कहीं भी अप्रिय घटनाएं नहीं हुई। अजमेर संसदीय क्षेत्र में दो तीन इलाकों में मामूली बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट की घटनाएं हुई। प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू किया। कोटा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बोगस मतदाताओं को लेकर शिकायत की। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पड़ताल कर इसे गलत करार दिया और कहा कि सभी योग्य मतदाताओं को मतदान करने दिया गया है। कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई। इसके चलते ही मतदान की प्रक्रिया में बाधा पहुंची। इसके अलावा कुछ जगहों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार करने की सूचना भी है।

शादीशुदा महिला ने 7 साल के बच्चे से किया रेप

एक शादीशुदा महिला को सात साल के एक बच्चे से रेप के आरोप में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। 
24 वर्षीय गुगुलेथु कुबे ने कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र को पेंसिल और रबर देने के बहाने अपने पास बुलाया था।

जिसके बाद उसने बच्चे के पैंट उतार दी और उससे सेक्स करने को बोला।

अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि इस मामले के बारे में तब पता चला जब लड़का अपने स्कूल में बच्चों के साथ गंदी हरकतें करने लगा।

जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि कुबे ने उससे सिखाया था कि अपने प्राइवेट पार्ट का इस्तेमाल कैसे करना है।

उस पीडित की दादी ने आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह घटना जिम्बाब्वे की राजधानी बुलावायो की है।

मॉडर्न दुल्हन बैंड-बाजा बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर

जौनपुर। आमतौर पर बारात दुल्हन के घर जाती है लेकिन यहां एक दुल्हन बारात लेकर ससुराल गई और पति के साथ सात फेरे लेने के बाद बाराती तो वापस चले गए लेकिन वह अपने ससुराल में ही रह गई। bride took wedding procession to groom place
यह वाकया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र के घनापुर गांव का है। गांव के पूर्व प्रधान महेन्द्र यादव का पुत्र अरूण कुमार यादव बीएससी आईटी की डिग्री प्राप्त कर इलाहाबाद जिले के हंडिया एनआईटी कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। इन्हें पता चला कि जिले के ही मुंगराबाद शाहपुर क्षेत्र के फत्तूपुर कलां गांव के कृपा शंकर यादव की पुत्री निशा यादव बीएससी आईटी की डिग्री प्राप्त की है तो महेन्द्र यादव ने लड़की के पिता से विवाह का प्रस्ताव रखा।

लड़की और उसके पिता ने प्रस्ताव स्वीकार कर शर्त रखी कि बारात लड़का नहीं लड़की लेकर आएगी। बस क्या था दुल्हन के रूप में सजी संवरी निशा गुरूवार को बाजे-गाजे के साथ बारात लेकर अपने पति के घर आई और वहां पर धूमधाम से शादी हुई।

बारातियों का स्वागत लड़की के ससुराल वालों ने किया। लड़के के दादा सुभाष यादव कटवार इण्टर कालेज के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने कहा कि "दुल्हन ही दहेज है।" इसी स्लोगन को अपनाते हुए उन्होने अपने पौत्र अरूण कुमार यादव की शादी अपने ही घर पर धूमधाम से की।

मंगलवार, 15 अप्रैल 2014

बच्चों का शव खाकर मिटाता था भूख

पाकिस्तान। पाकिस्तान में नरभक्षी दो सगे भाई बच्चों के शव को खाकर भूख मिटाते थे। पाकिस्तान पुलिस ने दोनों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान फरमान और आरिफ के रूप में हुई है। दोनों पाकिस्तान के भक्कर जिले के दरया खान इलाके में रहने वाले हैं।they eliminate hunger by eating bodies of kids
दोनों आरोपियों को अप्रैल 2011 मेंभी इंसानी मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वे उस समय स्थानीय कब्रगाह से लाशें निकालकर उसके हिस्से खा लेते थे। उन लोगों ने कम से कम 150 लाशों को निकाल कर उनके हिस्से खा लिए थे।

दोनों को दो साल की कैद की सजा और 50,000 रूपए जुर्माना भी लगाया गया था। दोनों भाइयों को मियांवाली जिला जेल में रखा गया था। वहां से छूटने के बाद वे अपने इलाके में वापस आ गए।

हालांकि वे जेल में कम अस्पताल में ज्यादा रहे क्योंकि वहां उनका मानसिक इलाज किया जा रहा था। बाद में पुलिस को शिकायत मिली तो उसने उनके घर छापा मारा जहां एक बच्चे का सिर मिला। पुलिस ने आरिफ को फौरन गिरफ्तार कर लिया।

अंबेडकर पुस्तिका का किया विमोचन


अंबेडकर पुस्तिका का किया विमोचन




बाड़मेर. डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर तिलक नगर स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर न्यू सर्किल पर धूमधाम से मनाई।समारोह समिति व्यवस्थापक एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने बताया कि मुख्य अतिथि शिव विधायक मानवेंद्रसिंह ने कहा कि विकास के लिए दहेज प्रथा व जाति व्यवस्था को समाज से निकालना होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष उप सरपंच बालमसिंह महेचा ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना होगा। समारोह में महंत अभयनाथ महाराज, सादुल आश्रम के गादीपति पूजाराम के सानिध्य में डॉ. अंबेडकर की पुस्तिका का विमोचन किया गया। समिति संरक्षक भोजाराम मंगल, रणजीत चौधरी, असरफ खिलजी, आलोक सिंगल, भूराराम भील, श्रवण चंदेल, रामदास, भंवरलाल मौजूद थे। पूर्व संयोजक रमेश धारू, किसानाराम मेघवाल, इब्राहिम खिलजी, बलवंत व ठाकरनाथ ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में तोगाराम मेघवाल, ठाकराराम मेघवाल, जगदीश बामणिया, डालूराम सेजू, अचलाराम, खीमराज, राजूराम परिहार सहित समाज के लोग मौजूद थे।
चौहटन. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सावा ग्राम पंचायत मुख्यालय जयंती समारोह डॉ.मेघाराम गढ़वीर, भंवरलाल, शेखाराम मेघवाल एवं धमूराम पूजासर के मुख्य आतिथ्य में मनाई। आयोजन कर्ता अमोलख जोगू ने बताया कि समारोह में डॉ.मेघाराम गढ़वीर ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को बाबा साहेब के जीवन से सीख लेकर आगे बढऩा चाहिए। बाबा साहेब ने पूरा जीवन दलितों के उत्थान के लिए समर्पित किया। भंवरलाल जोगल ने कहा कि युवा वर्ग शिक्षा अर्जित कर आगे बढ़े।
बायतु. डॉ.अंबेडकर जयंती पर नेमनाथ महंत नौसर, जेठनाथ जसनाथ आश्रम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुरुषोतम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह में बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाल उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। समारोह को नरपत पूनड़, राणमल चौहान, मूलाराम मंडल, कृपाराम कोलू, पूनमाराम व महावीर ने संबोधित किया।
गडरा रोड. गडरा रोड तहसील मुख्यालय पर अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन रामदेव शिक्षण एवं सेवा संस्थान गडरा रोड के सानिध्य में अंबेडकर समारोह समिति द्वारा मेघवाल समाज गडरा रोड की पांच बीघा भूमि पर किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार डाला राम, अध्यक्ष गोमदराम, विशिष्ट अतिथि खमीशा राम नौपाट एवं उप सरपंच मकाराम रहे। समारोह में लालूराम पंवार, मेघाराम, रामकुमार पन्नू, दशरथ बालाच, बलदेव व्यास, राजेश बालाच ने संबोधित किया। समारोह में कक्षा 10 वीं व 12 वीं में प्रथम आने वाले होनहार विद्यार्थियों एवं सरकारी सेवा में नवचयनित पटवारी अरविंद सिंह बालाच व मुकेश कुमार सरगीला ( शिक्षक ) तथा द्वितीय श्रेणी में चयनित बाबूलाल सेजू को भी सम्मानित किया गया। समारोह में रामदेव शिक्षण एवं सेवा संस्थान गडरा रोड की बैठक आयोजित हुई जिसमें पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में संरक्षक पीराराम भूतपूर्व सरपंच व दानदाता शंभूराम बालाच रिटायर्ड आर आई तथा अध्यक्ष दशरथ बालाच, उपाध्यक्ष गोमदराम, सचिव मेघाराम तथा कोषाध्यक्ष नारायण दास पंवार को बनाया गया।
गुड़ामालानी. राजीव गांधी सेवा केंद्र में थार विकास मंच ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती समरसता के रूप में मनाई। मुख्य वक्ता बाबूलाल प्रजापत ने कहा कि अंबेडकर ने हमेशा जातिवाद का विरोध किया। मुख्य अतिथि पूर्व उपसरपंच धनसिंह राठौड़ ने कविता प्रस्तुत की। भाकिसं के बाबूलाल मांजू, घमंडीराम विश्नोई, डॉ.अचलाराम चौधरी, कानाराम भाटाला, अभाविप के सह प्रमुख उदयराज गोदारा, अध्यक्षता धन्नाराम नामा ने की है।
बाबा साहब को याद किया : जिला कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। नगर सभापति उषा जैन, समन्वयक गिरीश गर्ग, उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, चैनसिंह भाटी, पार्षद शंकरसिंह, बलवीर माली, रमेश आचार्य, महादेवसिंह, सतीश जांगिड़, जगदीश जाखड़, ईश्वरलाल सेवक, महेश वासू, रूगराज गौड़, कमला चौहान, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर पत्नी ने ट्रेन व पति ने टांके में कूदकर दी जान

पत्नी ने ट्रेन व पति ने टांके में कूदकर दी जान


बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में विवाहिता दपंति ने किसी कहासुनी को लेकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि तिलक नगर निवासी मीरा देवी पत्नी ईशराराम(20) मेघवाल ने सोमवार को दिल्ली से बाड़मेर आने वाली मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूद आत्महत्या कर ली। जब उसके पति ईशराराम को पत्नी के आत्महत्या की खबर मिली तो पति घर के पास बने टांके में कूद गया और आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के आत्महत्या की खबर जब आसपास के लोगों में फैली तो मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि विवाहित जोड़ की एक साल पहले ही शादी हुई थी। हालांकि दोनों के एक साथ आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन घटना की सूचना के बाद सदर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है, लेकिन किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।

खतरनाक राजनीतिक खेल खेल रही भाजपा: गहलोत


खतरनाक राजनीतिक खेल खेल रही भाजपा: गहलोत

 बाड़मेर.



पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नल सोनाराम के कांग्रेस में शामिल होने के मामले पर कहा कि यह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व कर्नल की सोची-समझी साजिश थी। विधानसभा चुनावों में 163 सीटें मिलने के बाद राजे अंहकार में है। हमनें खूब काम करवाएं लेकिन हमें समझ में नहीं आता कि हम हारे कैसे? ये ही हाल भाजपा खेमे के है, वे समझ नहीं पा रहे है कि इतनी सीटें जीते कैसे? भाजपा मोदी के नाम से खतरनाक राजनीति खेल रही है, जो आने वाले दिनों में देश के लिए घातक होगी। वे सोमवार को चौहटन विधानसभा क्षेत्र ईटादा में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी, पेयजल योजना सहित कई बड़े प्रोजेक्ट की बाड़मेर को सौगात देकर विकास के काम करवाए।
एआईसीसी महासचिव शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्षता का रास्ता नहीं छोड़ा है और मुल्क के सभी छोटे-बड़े लोगों को साथ लेकर चलती है। दंगे तो हर राज्य में हुए है, लेकिन नरेंद्र मोदी के राज में दंगे हुए है उन पर दंगे भड़काने का कलंक लगा हुआ है। मोदी देश के दो टुकड़े करना चाहते है और कांग्रेस यह देखना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने जसवंत सिंह को टिकट दिया होता तो वे भी आज नरेंद्र मोदी के नारे लगा रहे होते, लेकिन टिकट नहीं दिया तो रसूख बदल दिए।

सवा छह घंटे देरी से पहुंचे गहलोत, फिर भी डटी रही भीड़
ईटादा इस सभा के लिए लोगों को 9:30 बजे का समय दिया, लोग आए भी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 11 बजे सभा में पहुंचने वाले थे, लेकिन 11.30 बजे जब उनका हेलिकॉप्टर पहुंचा तो सिग्नल नहीं मिला। करीब आधा घंटा तक हेलिकॉप्टर हवा में घूमने के बाद बालोतरा के लिए रवाना हो गया। वे शाम को 3:45 बजे वापस आए और संबोधित किया। हेलिकॉप्टर के सिग्नल नहीं देने के लिए उन्होंने भाजपा सरकार को दोषी माना। गहलोत के देरी से पहुंचने के बावजूद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग वहां डटे रहे। वे अशोक गहलोत को सुनने और नजदीक से देखने के बेताब थे। बीच-बीच में गहलोत के नहीं आने, कार्यक्रम रद्द होने की सूचनाएं मिली, लेकिन भीड़ डटी रही। 
खतरनाक राजनीति...
कांग्रेसी नेता लगातार संपर्क साधते रहे और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एक-एक घंटे भाषणों का दौर चला। इस दौरान स्थानीय आखिरी वक्ता के रूप में पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने करीब एक घंटे भाषण दिया।
मेरे पास मूंछों वाला मुख्यमंत्री नहीं : हरीश
ईटादा में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा कहती है मेरी मूंछ की लड़ाई है। शायद उनके लिए मूंछ और पूंछ की लड़ाई हो सकती है, लेकिन मेरे पास तो मूंछों वाला मुख्यमंत्री नहीं है और न ही ठिकानेदार। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो बाड़मेर पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी खोलेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। हरीश चौधरी ने कहा कि जसवंत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे थार एक्सप्रेस को शुरू करवाने को लेकर झूठी वाहवाही लूट रहे है। थार एक्सप्रेस को यूपीए सरकार ने शुरू किया था। अब जब टिकट नहीं मिला तो बाड़मेर में विकास का ढोल पीट रहे है। हरीश ने कहा कि मैं कांग्रेस में जन्मा हूं और मरूंगा भी कांग्रेस में ही।
'
हमें मोदी व महारानी की आंखें खोलनी है'
पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि हमें अंहकारी नरेंद्र मोदी व वसुंधरा की आंखें खोलनी है। राजस्थान में 163 सीटों के बाद महारानी बहुत अंहकार में है। वोट की ताकत से हमें इनका दिमाग खोलना है। जसवंत व कर्नल दोनों को सांप नाथ व नागनाथ बताया। पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री अमीन खां ने कहा कि सीएम वसुंधरा नेताओं को बाड़मेर भेज रही है, लोगों को धमकाकर वोट हासिल करना चाहती है। मुसलमानों को नसीहत दी कि जिस तरह कर्नल जाटों को एक लाइन पर खड़ा करता है, उसी तरह हम मुसलमानों को भी एकजुट होना जरूरी है। सभा को चौहटन के पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, जैसलमेर जिला प्रमुख अब्दूला फकीर, बाड़मेर जिला प्रमुख मदन कौर, गफर अहमद, चौहटन प्रधान शम्मा खां, हाजी रहीम खां, हाजी सत्तार, नरेंद्र भादू, मौलवी साले मोहम्मद, गोरधन सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

जसवंत महिमा ...मालाणी मान सम्मान नै राखबा ,कूदियौ जंग जसवन्त मानी




महा मंडियों जंग चवद भारत तणो ,निज जलमभोम जसवंत जुड़िया . कायमी ,कुचरणी कुबदी कपट कर ,मायतां हेत घर बार जड़िया . राज राणी दुहूँ गिंडक भेला हुया ,काट खाणा तरै लार पड़िया। आड़वाणी जिस्या कान आडा किया ,जठै निर्दली जसवंत भिड़िया। डूबग्या समंद री लहर दिखावै तणी ,चूप हो बैठ्ग्या आड़वाणी। बडेरां छोड़ दलबदलुवाँ टिकट दे,बांदरी न्याव करे वसुंधराणी। जठै जसवंत सपूत मुरधर तणो साव खोटी नहीं बात मानी। मालाणी मान सम्मान नै राखबा ,कूदियौ जंग जसवन्त मानी। पांगळी एक पग किण तरै चालसी ,साथ सारा लियां काम सरसी। भाजपा जीत री बात बणसी नहीं जस्सवंत लियां ही पार पड़सी। पाछली पीठ पर वार करियौ जिका ,कायराँ तणा मुख किया काळा। राह रजवाट री रीत नै राखवी ,रंग छै तनै सिरदार वाळा। करम री बात खुद हाथ नूती जकी ,बणी छै वसुधरा राज राणी। बारला हाथ मुरधर गळा ऊपरै ,कर रह्या देस री धुल धाणी। कारगिल जीत में नाम ऊंचौ कियौ ,दुस्मणां देस रा मुडया पाछा . बित्त ,ऱक्षा और मंत्री बिदेसाँ ,जस्सवंत किया सब काम आछा। सभा में बण्या सिरताज सब सांसदां ,थार में रेल नै गया लेबा। मात रै दरसणां लाभ लेबा गया ,मात हिँगलाज रै धोक देबा। धरम री ,जात री ,बात कोनी करी ,कौम छत्तीस री आन राखी। एकता देस री कायमी राखणी ,आवतौ काल आ कहै साखी। मान नै राखबा मोह पद छोङियौ ,घणौ इन बात रौ मोड़ म्हानै। साँच री लीक निर्भीक हो चालिया ,धिनो धिन रंग जसवंत थानै। रजवटी जंग रौ बिगुल जद बाजियौ ,भाईड़ा कई लुक रह्या छाना। कई जा बैठिया रानियाँ गोद में,धिरग रे धिरग रे धिरग ज्यानै . जस्स अपजस और मरण जीवन दुहूँ ,लाभ हानी रहै बिधि हाथै। जीतिया भलां थे हारिया भलां पण ,मोड़ सिरमोड़ जसवंत माथै। राज री आन नै शान नै थरपणों ,मायड़ री मानता प्रश्न बळता। जीत आर हार सूं राज रथ रुकै ना ,सिंघ नह रुकै निज राह चलता। मराठी आपरी मानुषी दिखावै ,हियै में गरब्बे गुज्जराती। मायड़ भाषा एक कूणा पड़ी बापड़ी,सूसकै फटै नह पुत्र छाती। उठावौ आप आवाज मायड़ तणी सकल जण मुरधरा थार सागै। दिरावौ मायड़ नै राज री मानता ,अरज मायड़ करै आप आगै। अकबरी सल्तनत घमंड बहरी बणी ,बजाओ फेर परताप डंका। मुरधरा हाक दिल धड़क्के दिली रौ , उठो रे मुरधरा राणबंका। narayan singh deval

सोमवार, 14 अप्रैल 2014

जसवंत सिंह की आंधी आने वाली हैं शगुन ऐसे हैं

जसवंत सिंह की आंधी आने वाली हैं शगुन ऐसे हैं
बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में उनकी पुत्र वधु चित्रा सिंह ने सोमवार को धोरीमना क्षेत्र के दर्जनो गाँवों का दौर कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। चित्रा सिंह ने सोमवार को उण्डखा ,मीठड़ा ,मांगता ,नेडी नाड़ी ,कोजा ,भारथे की , राणासर ,खारी ,अरणियाली ,सदा बेरी ,में सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की बाड़मेर की जसवंत सिंह को जो समर्थन दिया उससे साफ़ लगता हैं की जसवंत सिंह के आंधी मतपेटियों में बंद होने वाली हैं ,जनता अपना मानस बना चुकी हैं ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार जसवंत सिंह को रोकने के लिए भाजपा के नेताओ और मंत्रियो की फौज बाड़मेर जैसलमेर में तैनात कर दी इसके बावजूद बाड़मेर जैसलमेर की जनता की भावना जसवंत सिंह के प्रति काम नहीं कर पाये ,उन्होंने कहा की वसुंधरा राजे जितना दबाव जसवंत सिंह के समर्थको पर बना रही हैं कार्यकर्ता और दृढ होते जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की हैं ,शरीर में से जान निकाल दो क्या बचेगा ,यह स्थति भाजपा की हो गयी हैं ,उन्होंने आह्वान किया की सतरह अप्रैल को टॉर्च बैटरी पर बटन दबा कर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये। उण्डखा सभा को सम्बोधित करते हुए कैप्टन हीर सिंह भाटी ने कहा की जसवंत सिंह के प्रति जज्बा पैदा हो गया हैं। जसवंत लहर आंधी में बदल गयी हैं ,गाँव गाँव ढाणी ढाणी जसवंत सिंह को समर्थनमिल रहा हैं। उन्होंने कहा की जसवंत सिंह इस धरा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं। आप लोग मतदान के लिए जरूर जाए। उन्होंने कहा की जातिगत भवन से ऊपर उठकर जसवंत सिंह को विजयी। बने इस अवसर पर रिडमल सिंह दांता ,प्रेम सिंह ,हरी सिंह सहित छत्तीस कौम के लोग उपस्थित थे

चित्रा सिंह ने शहर में माँगा समर्थन
बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर के दान जी की होदी ,आचार्यो का वास , मंदिर हिंगलाज के पास ,और तन सिंह चौराहा के पास बड़ी सभाओ को सम्बोधित करते हुए जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा ,चित्रा सिंह ने आम मतदाताओ को भरोसा दिलाया की जसोल परिवार आपकी सेवा में तत्पर रहेगा।