गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

रास्ते के लिए विवाद, दो लोगों को काट डाला



जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में गुरूवार को रास्ते को लेकर दो गुटों में हुए झगड़े में दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन के लगभग लोग घायल हो गए। घटना जिले के सरवाना थाना क्षेत्र के दातिया गांव की है। रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों गुट एक दूसरे पर तलवार और लाठियां लेकर टूट पड़े। घायलों को सांचौर और जालौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Two group collided in Jalore, 2 killed
पुलिस ने बताया कि दातिया गांव में दो पक्षों में रास्ते को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते गुरूवार को मामला फिर से उठ खड़ा हुआ। इसके चलते पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई लेकिन थोड़ी ही देर में धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जहां गुजरात के घोसर निवासी नत्थाराम कोली और दातिया गांव निवासी जोराराम ने दम तोड़ दिया। नत्थाराम यहां पर खेती करने के लिए आया था। इनके अलावा सेवाराम, मोडाराम, भंवर, उमगदेवी, धोकाराम समेत करीब 12 लोग अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

-  

जैसलमेर सरहद में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

जैसलमेर सरहद में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार 

जैसलमेर: सीमा सुरक्षा बल की बडी कार्यवाही, सरहद पर पकडे गये चार बांग्लादेशी, तनोट क्षेत्र की है घटना, पाकिस्तान जाने का कर रहे थे प्रयास, बांग्लादेशियों से विभिन्न ऐजेन्सियां कर रही है पूछताछ।

कमरे में बंद मिले छात्र-छात्रा, मचा बवाल

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैम्पस में बुधवार को एक छात्र व छात्रा के बंद कमरे में होने की सूचना पर बवाल मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची, हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे कमरे में छात्र छात्रा तो मिले, लेकिन वे केवल नोट्स आदान प्रदान करने वहां आए थे। Students were locked in the room student created a ruckus
जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि दोनों ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था और पुलिस ने दरवाजा खटखटाकर खुलवाया। विवि प्रशासन भी मामले को सामान्य बता कर रफा-दफा करने का प्रयास कर रहा है। इधर शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की घटना की कतिपय संगठनों ने निंदा की है।

घटना ओल्ड कैम्पस के स्थित जसवंत हॉल के उपाध्यक्ष कार्यालय की है। यहां दोपहर में एक छात्र और छात्रा कमरे में बंद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जब विवि चौकी पुलिस वहां पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था।

पुलिस के दरवाजे खटखटकाने के बाद कुछ देर बाद दरवाजा खुला जो एक लड़का व लड़की अंदर से निकले। अंदर बैडशीट बिछी हुई थी और उनके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पुलिसवाले दोनों छात्र-छात्रा को विवि चौकी पर लेकर गए और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इस मामले के बाद बात विवि कैम्पस में आग की तरह फैल गई।

कमरा बंद था- पुलिस
इस मामले में हंगामा बढ़ता देख विवि व पुलिस डैमेज कंट्रोल में लग गए। दोनों ऎसी घटना से इनकार कर रहे है और इस मामले को नोट्स के लेन-देन की बात कर सामान्य घटना बता रहे हैं। मौके पर गए एएसआई भगाराम चौधरी का कहना था कि कमरा बंद तो था, लेकिन अंदर से कुंदी नहीं लगी हुई थी। छात्रसंघ उपाध्यक्ष के कार्यालय में दोनों बैठे थे। दोनों छात्र-छात्रा किसी संदिग्ध हालत में नहीं मिले।

छात्रा नोट्स देने गई थी-विवि
इधर वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ललित गुप्ता का कहना है कि छात्रा छात्र को नोट्स देने आई थी। छात्र ओल्ड कैम्पस का है और छात्रा हाल ही में 12 वीं पासआउट है। पकड़ी गई छात्रा की बड़ी बहन इस छात्र की सीनियर है। छात्र ने अपने छोटे भाई के लिए नोट्स लेने के लिए छात्रा को ओल्ड कैम्पस में बुलाया था।

यही बात मौके पर गए एएसआई इधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्र-छात्रा काफी देर से बंद कमरे में थे और पुलिस के आने के बाद ही कमरा खोला गया है। अब पुलिस और विवि प्रशासन मामले को रफा-दफा करने में जुटे हैं।

एनएसयूआई ने की निंदा
इस घटना के बाद एनएसयूआई ने घटना की निंदा की है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कुश गहलोत ने बताया कि विवि को इस तरह की घटना रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। छात्राओं की सुरक्षा के लिए विवि को अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। -  

लोकसभा का पहला बड़ा घमासान, 91 सीटों पर मतदान शुरू

नई दिल्ली। सोलहवीं लोकसभा के लिए गुरूवार को पहला बड़ा घमासान शुरू हो गया है। मतदान के तीसरे चरण में 14 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है।first big battle for 91 seat of lok sabha election
मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा।

मतदान के इस चरण में कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम के हवाले हो जाएगा। हरियाणा, दिल्ली और केरल की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है। साथ ही ओडिशा में विधानसभा के लिए भी मत डाले जा रहे हैं। इससे पहले के दो चरणों में पूर्वोत्तर की 12 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

कहां कितनी सीटों पर मतदान
बिहार : 6
क्यों अहम: बिहार में इस बार जदयू, भाजपा और राजद-कांग्रेस गठजोड़ के बीच कांटे का मुकाबला। मतदान के रूझानों से शेष बिहार में राजनीतिक दल अपनी बढ़त या स्थिति का आकलन कर सकेंगे।

केरल : 20
क्यों अहम: कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर। इस बार नरेंद्र मोदी ने केरल में कई सभाएं कीं। भाजपा को राज्य से आस।

हरियाणा : 10
क्यों अहम: दिल्ली से सटा राज्य, कांग्रेस को गढ़ बचाने की चुनौती, "आप" की उम्मीदें भी दांव पर।

ओडिशा : 10
क्यों अहम: बीजद, भाजपा व कांग्रेस मैदान में। बड़ी पार्टियो में गठबंधन नहीं।

दिल्ली : 7
क्यों अहम: कांग्रेस : सीटें बचाना लक्ष्य, भाजपा : वापसी की तलाश, आप : प्रतिष्ठा दांव पर।

झारखंड : 4
क्यों अहम: नक्सल प्रभावित। भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, राजद में मुकाबला।

उत्तरप्रदेश : 10
क्यों अहम: भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा में कांटे की टक्कर। जातिवाद व सांप्रदायिकता का कार्ड जमकर खेला गया।

महाराष्ट्र : 10
क्यों अहम: कांग्रेस को भाजपा-शिवसेना से कड़ी चुनौती।

मध्यप्रदेश : 9
क्यों अहम: भाजपा के मजबूत आधार वाले इलाके से शेष राज्य के वोटिंग पैटर्न का पता चलेगा।

यहां 1-1 सीट पर
चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप व अंडमान-निकोबार

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में निकाली रैली

जैसलमेर। बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में बुधवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां रैली निकाली और लोगों से समर्थन मांगा। रैली में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने शहर के मुख्यमार्गो पर जनसंपर्क करते हुए आमजन से वोट व समर्थन मांगा। इससे पूर्व जैसलमेर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौधरी का ढोल नगाड़ों से अभिनन्दन किया। जिला प्रवक्ता शंकरलाल माली ने बताया कि कंाग्रेस के प्रत्याशी चौधरी ने रैली से पूर्व डा.अम्बेडकर, सत्यदेव व्यास, शहीद सागरमल गोपा की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया। रैली का आगाज सत्यदेव व्यास पार्क से हुआ।Congress took out a rally in support of Chaudhry
रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ चौधरी ने मुख्य बाजार मे डोर टू डोर आमजन व व्यापारियों से जनसंपर्क किया। गड़ीसर चौराहे से हनुमान चौराहे तक लोगों ने विभिन्न जगहों पर चौधरी का स्वागत किया। इस दौरान चौधरी ने हर सुख दुख मे साथ देने का विश्वास दिलाने के साथ आशीर्वाद के रूप में मत देने की अपील की। इस दौरान जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, जिलाध्यक्ष रावताराम पंवार, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, नगरपरिषद के सभापति अशोक तंवर, जैसलमेर ब्लॉक अध्यक्ष

रेशमाराम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खां, उपाध्यक्ष दिनेशपालसिंह, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, मेघराज परिहार, गाजी खां उर्फ छोटु खां, राणजी चौधरी, खटन खा मंगलिया, पार्षद आनंद व्यास ,जगदीश बिस्सा, एडवोकेट महेन्द्र चौधरी, नगर अध्यक्ष सिकन्दर अली गाडीवान, महामंत्री उम्मेद आचार्य, महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान, एनएसयुआई अध्यक्ष अशोक बारूपाल, प्रदीप राठौड़, विकास व्यास, चन्द्रशेखर पुरोहित, जेनाराम सत्याग्रही, पवन सुदा, राजकुमार भाटिया, मानसिहं देवड़ा, लीलाधर दैया आदि साथ थे। चौधरी ने गांधी दर्शन के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा को सूत की माला पहनाई।

फतेहगढ़ . बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। इससे पूर्व हरीश के फतेहगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों से अभिनन्दन किया। चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस गरीबों की पार्टी रही है। पार्टी ने हमेशा गांव व गरीब के विकास के लिए काम किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर राजनीति कर लोगों को बांट रही है। उन्होंने लोगों से विकास को देखकर वोट देने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ट नेता गोवर्द्धन कल्ला ने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो हमारा (कांग्रेस)का नहीं हो सका वो उनका (भाजपा) का कैसे होगा। जनसभा में जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, कांग्रेस नेता रूपाराम धणदे, हुसैन फकीर, सवाईखां, चेलक सरपंच सुखपालसिंह, सादुलसिंह, चंगेज खां ने भी विचार व्यक्त किए।

रामगढ़ . बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने बुधवार को रामगढ़ में चुनावी सभा में लोगों से मत व समर्थन मांगा। चौधरी ने कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यो का बखान किया। चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है, लेकिन लोकसभा में उनकी चालें नहीं चलेगी। सभा को जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, जिलाध्यक्ष रावताराम, दिनेशपालसिंह आदि ने संबोधित किया। इस दौरान जतनादेवी, देशलाराम, भंवरसिंह, गोविन्द भार्गव, खेतमल खत्री, अर्जुन दैया, छगनलाल, मालमसिंह, सेंवत खान आदि उपस्थित थे। सभा से पूर्व रामगढ़ पहुंचने पर चौधरी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

मोदी ने कबूला, "मैं शादीशुदा हूं, जशोदा मेरी पत्नी है" -



अहमदाबाद। एक बड़े ही आश्चर्यजनक मामले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार अपनी पत्नी का नाम सार्वजनिक किया है। वडोदरा लोकसभा सीट से भरे गए नामांकन में 63 वर्षीय मोदी ने इस बात का उल्लेख किया है कि उनकी पत्नी का नाम जशोदा बेन है। हालांकि, पत्नी की संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Modi admits he is married, `Jashodaben is my wife`
जशोदा बेन के साथ-साथ किसी का नाम आश्रित के रूप में शामिल नहीं है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के नामांकन के समय मोदी ने जीवन साथी के कॉलम को खाली छोड़ रखा था। इसी तरह वर्ष 2007 के नामांकन के समय भी यह कॉलम रिक्त रखा गया था, जबकि वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं किया था। विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से मोदी के अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं करने का आरोप लगाया जाता रहा है।
Modi admits he is married, `Jashodaben is my wife`

कौन है मोदी की पत्नी
62 वर्षीय जशोदाबेन रिटयार्ड स्कूल टीचर मोदी की पत्नी हैं। जशोदा की मोदी के साथ 17 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी और शादी के तीन साल बाद ही बिना कोई झगड़े के वे मोदी से अलग हो गई थी। लेकिन अभी राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। ज्यादा समय पूजा-पाठ में बिताने वाली जशोदा को अभी 14 हजार रूपए हर महीने पेंशन के रूप में मिलते हैं और अपना ज्यादा समय अपने भाई के साथ ही काटती है।

जशोदाबेन ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया था कि हमारा आपस में कोई झगड़ा नहीं हुआ था। मैं ही अपनी मर्जी से उनसे अलग होकर अपने पिता के घर चली गई थी। जब मैं पढ़ाई छोड़कर उनके घर आई तो उन्होंने मुझे पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा। शादी के बाद बातचीत की शुरूआत उन्होंने ही की थी। हम किसी कड़वाहट के साथ अलग नहीं हुए थे। तीन सालों में हम केवल तीन महीने ही साथ रहे थे। उन्होंने मुझसे कभी आरएसएस या राजनीति की ओर अपने झुकाव को लेकर बातचीत नहीं की। जब मोदी ने मुझसे कहा कि मैं पूरे देश में घूमूंगा और जहां मन करेगा जाऊंगा तो मैंने भी उनके साथ चलने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। ऎसे में मैंने भी ससुराल जाना बंद कर दिया और अपने पिता के घर वापस चली गई।

साथ ही जशोदाबेन ने कहा था कि उनमें और मोदी में अलग होने के बाद कोई संपर्क नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि अगर वे वापस बुलाए तो क्या करोगे तो जशोदाबेन ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि वे मुझे वापस बुलाएंगे। मैं उनसे मिलने कभी नहीं गई।


मोदी की संपत्ति
मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त अपनी संपत्ति की भी जानकारी दी। नरेद्र मोदी के पास कुल 1.5 करोड़ रूपए की संपत्ति है। इसमें 51.57 लाख रूपए की चल और 01 करोड़ रूपए की अचल संपत्ति हैं। अचल संपत्ति के रूप में उनके पास गांधीनगर में प्लॉट है। जिसकी कीमत एक करोड़ रूपएं आंकी गई है। इसके अलावा 29,700 रूपए नकद, 1,35 लाख रूपए की चार सोने की अंगूठी है। मोदी के पास अपना कोई भी वाहन नहीं है। नवंबर 2012 में विधानसभा के नामांकन के समय मोदी की कुल संपत्ति 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा बताई थी। इन 16 महीनों में यह 19 लाख रूपए बढ़ी है।

बुधवार, 9 अप्रैल 2014

बायतु में जसवंत सिंह के कार्यालय का शुभारम्भ

बायतु में जसवंत सिंह के कार्यालय का शुभारम्भ 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बायतु विधानसभा क्षेत्र का कार्यालय का शुभारम्भ बायतु मुख्यालय पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने किया। इस अवसर पर पूनमाराम मेघवाल ,महावीर जीनगर ,पर्वत सिंह परेउ जीतू सेवक ,ओम प्रकाश मेवाड़ा ,नरपत मेघवाल ,मोहबताराम मेघवाल ,हेमाराम सांसी ,मदन हरिजन ,पांचाराम भील ,भंवर लाल सांसी ,निम्बाराम सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

उद्घाटन के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए बलराम प्रजापत ने कहा कि देश में हो रहे चुनाव निर्णायक चुनाव हें ,उन्होंने कहा कि बाड़मेर से हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक जसवंत सिंह चुनाव लड़ रहे हें। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान का मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग जसवंत सिंह ने हिंगलाज यात्रा के दौरान खुलवाकर दोनों देशो कि अवाम के लिए अमन और प्यार के रास्ते खोल दिए ,वर्षो से बिछड़े रिश्तो को फिर मिलाया ,उन्होंने कहा कि चुनाव जाती से नहीं लड़े जाते छतीस कौम को साथ लेकर चुनाव लड़ना होता हें। उन्होंने कहा कि आज जसवंत सिंह को छतीस कौम का समर्थन हासिल हें। 

किसानो के हितो कि रक्षा कि जायेगी चित्रा सिंह

चित्रा सिंह ने गुडा मालानी में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे 

किसानो के हितो कि रक्षा कि जायेगी चित्रा सिंह 

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाने के लिए चित्रा सिंह ने  गुड़ा मालानी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो गाँवों में सभाए कर जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे ,लोगो ने जगह जगह चित्रा सिंह का  ओढ़ाकर स्वागत कर जसवंत सिंह को समर्थन का भरोसा दिया। चित्रा सिंह ने बुधवार को गादड़ी ,आलपुरा ,बाणसार ,खुडाला ,उदानियो कि ढाणी ,गांधव ,बेरी गाँव और नगर  सभाओ का आयोजन किया। सभाओ में जसवंत समर्थको कि भरी भीड़ जुटी ,गांधव सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि गुड़ा धोरीमना के गाँवों को नर्मदा नहर योजना से  जोड़ कर आम जन को  उपलब्ध करना प्राथमिकता हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह बाड़मेर जैसलमेर के विकास को लेकर तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानो के हितो कि रक्षा कि जायेगी किसानो को उनके अधिकार दिलाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा जातिगत राजनीती से ऊपर उठाकर जिस तरह जनता जसवंत सिंह के समर्थन में आगे आ रही हें वो उत्साहित करने वाला हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह का जो अपमान भाजपा ने किया उसे बाड़मेर जैसलमेर कि जनता ने अपना अपमान समझ जोरदार समर्थन देकर राज्य कि मुखिया कि नींद उड़ा दी ,उन्होंने कहा कि सत्तरह अप्रैल तक यह जोश बरकरार।  

चुनाव कंही से लड़ा अपनी धरती को नहीं भुला जसवंत सिंह

जसवंत सिंह का बायतु विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत

चुनाव कंही से लड़ा अपनी धरती को नहीं भुला जसवंत सिंह


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने बुधवार को बायतुविधानसभा क्षेत्र के गिडा और कानोड़ में बड़ी सभाए कर अपने लिए समर्थन जुटाया। उनके साथ स्वरुप सिंह राठोड ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम प्रजापत ,पर्वत सिंह परेउ ,पूनमाराम मेघवाल ,महावीर जीनगर सहित सेकड़ो कि तादाद में कार्यकर्ता और जनता सभाओ में उपस्थित थे। सभाओ को सम्बोधित करते हुए जसवंत सिंह ने कहा कि मैं चुनाव कहीं से लड़ा मगर अपनी धरती को नहीं भुला ,उन्होंने कहा कि मैं किसी पद पर रहा अपने क्षेत्र के विकास का पूरा ख्याल रखा ,उन्होंने कहा योजना आयोग में रहते हुए बाड़मेर जैसलमेर जिलो के लिए राष्ट्रीय मरू गोचर योजना शुरू करवा विशेष बजट आवंटन कराया कि क्षेत्र के चरागाहों का विकास हो सके ,उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री रहते हुए बाड़मेर मुनाबान ब्रॉडगेज लाइन के लिए विशेष बजट आवंटन करा कर इस कार्य को पूरा कि ,बाड़मेर कि चार बड़ी पेयजल योजनाओ को वितीय स्वीकृति दिलाकर उसे शुरू करवाया ,जोधपुर में एम्स हॉस्पिटल स्वीकृत कराया ,उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थो के लिए जिस तरह से मनगढंत आरोप राज्य कि मुख्या लगा रही हें उससे दुःख होता हें ,उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेश से चुनाव लड़ता था ,पार्टी को सीट निकलनी होती वहा हमें भेजा जाता ,पार्टी का आदेश मानना स्वार्थ हे यह मुझे आज पता चला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरा अपमान नहीं किया मेरे क्षेत्र कि जनता का अपमान किया ,उन्होंने कहा कि चुनाव मैं नहीं लड़ रहा मेरे क्षेत्र कि जनता लड़ रही हें यह अहसास मुझे जनता ने करवा दिया ,उन्होंने उतसिह युवाओ कि और चुटकी लेते हुए कहा कि मैं कोई अपनी बधाई नहीं कर रहा मगर निष्ठा और लगन के साथ म्हणत कर आप अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हें ,उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि जातिगत आधारित कोई काम ना करे आप सभी को साथ लेके चले ,निति और नियत साफ़ रखे आप जरुर आगे बढ़ेंगे। सभाओ को भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह राठोड ,पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने भी सम्बोधित किया।

जसवंत सिंह कि गुरूवार को चौहटन रोड हनुमान मंदिर के पास सभा

जसवंत सिंह कि गुरूवार को  चौहटन रोड हनुमान मंदिर के पास सभा


बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी  जसवंत सिंह गुरूवार को बाड़मेर प्रवास पर रहेंगे इस दौरान अपने चुनावी प्रचार अभियान को गति देंगे। जसवंत सिंह गुरूवार को सुबह पत्रकार वार्ता करेंगे ,शाम पांच  बजे हनुमान मंदिर जातियो का मोहल्ला के पास बड़ी सभा को सम्बोधित करेंगे। पार्षद रमेश मोसलपुरिया ने बताया कि जसवंत सिंह गुरूवार को बाड़मेर शहर के विभिन प्रतिनिधि मंडलो से मुलाक़ात करेंगे। शाम पांच बजे जातियो के मोहल्ले के पास चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास सभा को सम्बोधित करेंगे ,उन्होंने आम अवं से अधिक से अधिक संख्या में सभा में पहुँचाने का आह्वान किया हें। 

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत,

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत,  


बाड़मेर, 9 अप्रेल 2014 
कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहां कि कांग्रेस की गलत नीतियों से गले तक भर जाने के बाद उसे छोड़ राष्ट्रवादी भाजपा का हाथ थामा है। आप सभी मतदाताओं के सहयोग से ही संसद में पहंुच पाऊंगा। चैधरी ने कहा कि वे आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा आपके साथ रहूंगा। पूर्व में भी मैं हमेशा आमजन के लिए संघर्षरत रहा हूं। आप सभी 17 अप्रेल 2014 को कमल के निशान के आगे का बटन दबाकर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनावें।


बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के पक्ष में मतदाताओं को विशाला आगोर व आस पास कि ढ़ाणियों में मिटिंग रखी गई। मिटिंग को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम नेक निर्भिक व विकास के लिए संर्घषशील नेताओं को भारीमतों से विजयी बनाना है। 60 वर्ष के कांग्रेस के कुशासन को मिटाने के लिए कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए एक सशक्त नेता नरेन्द्र भाई मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतों से कर्नल सोनाराम चैधरी को विजयी बनाकर भेजना है ताकि देश को सुरक्षित रखे, घरों को मजबूत रखे। मिटिंग को सम्बोंधित करते हुए डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि गुजरात के विकास की तर्ज पर अब भारत का नया इतिहास बनाना है और नरेन्द्र भाई को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्यशी कर्नल साहब को भारी मतों से जीताकर भेजना है। इस अवसर पर बलवन्तसिंह भाटी, जिलाउपाध्यक्ष पहाड़ सिंह चूली, महावीर सिंह मण्डल अध्यक्ष, मांगीलाल महाजन जिला प्रवक्ता, किशान नेता जालूराम चैधरी, बोला सरपंच, विशाला आगोर सरपंच बलवंतसिंह, भाजपा नेता शेषकरणदान चारण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  
पचपदरा। इसी तरह वरिष्ठ भाजपा नेता जोगराजसिंह राजपुरोहित एवं ब्रह्मधाम आसोतरा ट्रस्ट के सभापति हेमसिंह राजपुरोहित ने पचपदरा विधानसभा के सरवड़ी पुरोहितान गांव में सभा करके भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 
सिवाना।  वहीं सिवाना भाजयुमो नगर कार्यकर्ताओं ने सिवाना शहर के विभिन्न मार्गो में युवा नगर अध्यक्ष राजीव जोशी, भाजपा नगर महामंत्री महेन्द्र छाजेड़ के नेतृत्व में सीमा चैधरी, किरण चैधरी, भरत, मुकेश इत्यादी कई युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रतयाशी कर्नल सोनाराम चैधरी के पक्ष में घर घर जाकर जनसम्पर्क कर भाजपा के कमल निशान का बटन दबाने की अपील की। 
अध्यक्ष प्रकाश सर्राफ ने किया वार्डो का दौरा
बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा शहर के वार्ड संख्या 12 में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सर्राफ के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया। भाजपा जिला प्रवक्ता मांगीलाल ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान पेट्रोलपांप वाली गली, जटियों का वास, हनुमान जी मंदिर के पास वाली गली, माहबार वालो का मोहल्ला, आस पास की छोटी गलियों में डोर टू डोर, घर घर, दुकान दुकान जाकर भाजपा के प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के समर्थन में वोट देने की अपील की। सभी कार्यकर्ताओं ने कम के निशान के आगे का बटन बदवाने का मतदाताओं से आग्रह किया ताकि देश में नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जा सके। इस दौरे के दौरान वरिष्ठ नेता सज्जनराज मेहता, पूर्व नगरमंत्री गौतम सिंघवी, पार्षद सम्पत छाजेड़, पार्षद मदन बोथरा, पूर्व पार्षद मनोहर खिंची, नेणाराम माली, शंकरलाल बोहरा, गौतम खिंची सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे। 
भाजपा के पक्ष में वार्ड संख्या 27 सिंधी काॅलोनी में भाजपा नेता मिरचुमल कृपलालनी के नेतृत्व में घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर भाजपा को भारी मतों से जीताने की अपील की। जनसम्र्क के दौरान नरेन्द्र मोदी आर्मी में राष्ट्रीय सहसचिव अशोक सारला, भाजपा नेता भगवानदास ठारवानी, तरूण बालवाणी, राजू सयानी, तरूण बालवानी सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे।


पूर्व विधायक जालमसिंह का शिव विधानसभा क्षैत्र का दौरा
बाड़मेर । भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी को विजयी बनाने व नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत ने शिव क्षैत्र के रामसर, गागरीया, पांधी का पार, सुराली, जाने की बेरी, गरड़ीया, सेलाऊ, बुकड़, जुम्मे फकीर की बस्ती, मापुरी सहित कई गांवों का दौरा किया।  


बाड़मेर शहर व बाड़मेर ग्रामीण मण्डल की बैठक आज
बाड़मेर । भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीद्वार श्री नरेन्द्र भाई मोदी की बालोतरा के पास सिवाणा आसोतरा फांटा पर आयोजित होने वाली आम सभा की पूर्व तैयारियों को लेकर दिनांक 10.4.2014, स्थान अग्रवाल पंचायत भवन, हाई स्कूल रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में समय सुबह 10.30 बजे बाड़मेर शहर व बाड़मेर ग्रामीण मण्डलों के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक अहम् बैठक रखी गई है। जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेत्री डाॅ. प्रियंका चैधरी करेंगी। मुख्य अतिथि कुलदीप जी धनकड़ रहेगें।

बालोतरा शहर व बालोतरा ग्रामीण मण्डल की बैठक आज
बाड़मेर । भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीद्वार श्री नरेन्द्र भाई मोदी की बालोतरा के पास सिवाणा आसोतरा फांटा पर आयोजित होने वाली आम सभा की पूर्व तैयारियों को लेकर दिनांक 10.4.2014, स्थान,  स्थित भाजपा कार्यालय में समय सुबह 10.30 बजे स्थान सभा स्थल सिवाना फांटा पर बालोतरा शहर व बालोतरा ग्रामीण मण्डलों के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक अहम् बैठक रखी गई है। जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पचपदा विधायक अमराराम चैधरी करेंगे। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया रहेगें।

पाक में 24 विस्फोट, राष्ट्रवादी नेता की मौत

लंकारा। पाकिस्तान के सिंध के विभिन्न शहरों में 24 विस्फोट हुए हैं जिसमें राष्ट्रवादी नेता मकसूद कुरैशी की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि जिये सिंध मुत्तहिदा महाज की ओर से बुधवार की आहूत हड़ताल से पहले मंगलवार शाम को ये विस्फोट हुए। pakistani nationalist leader maqsood qureshi killed in bomb blast
कराची, हैदराबाद और लंकारा में अज्ञात हमलावरों ने हथगोले से विस्फोट किए। हमलावरों ने कोट्री इलाके की खुर्शीद कालोनी और कासिमाबाद इलाकों में रेल की पटरियों को निशाना बनाया। रेंजर मुख्यालय पर निशाना करके भी हथगोले फेंके गए।

नौशेरो फीरोज, कांडयारो और मेहराबपुर मे भी इसी तरह के हमले किए गए। हैदराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीर फरीद जन सरहिंदी ने बताया कि पुलिस और रेंजरों ने शहर के विभिन्न इलाकों में विस्फोटों के बाद नेशनलिस्ट पार्टी के 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। 

चुपके से जैसलमेर पहुंचे विराट और अनुष्का



जोधपुर।टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। कोहली दिल्ली की फ्लाइट से तो अनुष्का दोपहर डेढ़ बजे मुंबई की फ्लाइट से आई। एयरपोर्ट से दोनों के जैसलमेर जाने की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि अनुष्का और कोहली की अफेयर की खबरें इन दिनों हॉट टॉपिक बनी हुई हैं।
Individually come yet  with the  posts
कुछ दिनों पहले अनुष्का और विराट की न्यूजीलैंड दौरे की एक फोटो इंटरनेट पर लीक हुई, जिसमें दोनों हाथ थामे चल रहे हैं। हाल ही 20-20 वल्र्ड कप के बाद दोनों श्रीलंका में भी साथ-साथ नजर आए थे। वहां अनुष्का पहले ही अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। ऎसे में दोनों का एक ही दिन जैसलमेर जाना इशारा करता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है।

जसवंत को समर्थन देने को राहुल की सभा स्थगित!



जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 10 अप्रेल को बाड़मेर में होने वाली सभा स्थगित हो गई। हालांकि राहुल इसी दिन झुंझुनूं और उदयपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल की बाड़मेर रैली के अचानक स्थगित होने से जहां कांग्रेस कार्यकर्ता में आpर्य है। वहीं राजनीतिक गलियारों में अटकलों को दौर शुरू हो गया है।
Rahul Gandhi`s Barmer rally cancelled
सूत्रों की माने तो निर्दलीय उम्मीदवार और भाजपा के बागी नेता जसवंत सिंह की राह आसान करने के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके तहत कांग्रेस ने कर्नल सोनाराम को रोकने की रणनीति बनाई है। साथ ही ये संभावना भी जताई जा रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद सभा आयोजित करने को कहा है। मोदी की बाड़मेर में 10 अप्रेल को सभा है। हालांकि राहुल की रैली की नई तारीख का अभी एलान नहीं हुआ है।

शैलजा लेंगी जायजा
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा बुधवार को लोकसभा क्षेत्र झुंझुनूं एवं उदयपुर का दौरा कर राहुल गांधी की रैलियों की तैयारी का जायजा लेंगी। इससे पहले प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक करेंगी। शैलजा के साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुखराज पाराशर भी मौजूद रहेंगे।

विजय विश्वास रैली: मोदी ने चायवाले को बनाया प्रस्तावक -

अहमदाबाद। भाजपा से प्रधानमंत्री पद के दावेदार एवं मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह 11 बजे अपने गृह राज्य की वड़ोदरा लोकसभा सीट से पर्चा भरेंगे। उन्होंने एक चायवाले को अपना प्रस्तावक बनाया है।Modi in Vadodara today to file Form
वड़ोदरा जिला कलक्टर कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन करने के दौरान पूर्व राजघराने की राजमाता शुभांगिनी गायकवाड़, नीलाबेन देसाई, भूपेन्द्र पटेल एवं किरण महीड़ा (चायवाला) समर्थक के रूप में मोदी के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। सांसद बालकृष्ण शुक्ला डमी पर्चा भरेंगे।

विजय विश्वास रैली
मोदी नामांकन करने के लिए सुबह करीब नौ बजे वड़ोदरा हवाई अड्डे पर पहंुचेंगे, जहां विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक प्रतिनिधियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।

उसके बाद लगभग सवा नौ बजे शहर के मशहूर कीर्ति स्तंभ से मोदी की विजय विश्वास रैली निकाली जाएगी, जो शहर के खांडेराव मार्केट, न्याय मंदिर, ज्युबिली बाग, टावर रोड, रावपुरा होते हुए कलक्टर कार्यालय जाएगी। इस दौरान वड़ोदरा नगरवासियों की ओर से जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा।

प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक प्रोफेसर हर्षद पटेल ने कहा कि विजय विश्वास रैली मेंं प्रदेश भाजपा प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आर.सी. फलदू, भाजपा चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपाला, प्रदेश महासचिव भीखू दलसाणिया, भरतसिंह परमार, भरत पंडया, प्रदेश उपाध्यक्ष कौशिक पटेल, आई.के. जाड़ेजा, राज्य सरकार में मंत्री नितिन पटेल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल, सौरभ पटेल, वड़ोदरा से पूर्व सांसद बालकृष्ण शुक्ल, शहर भाजपा अध्यक्ष भरत डांगर सहित शहरवासी शिरकत करेंगे।

-