लंकारा। पाकिस्तान के सिंध के विभिन्न शहरों में 24 विस्फोट हुए हैं जिसमें राष्ट्रवादी नेता मकसूद कुरैशी की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि जिये सिंध मुत्तहिदा महाज की ओर से बुधवार की आहूत हड़ताल से पहले मंगलवार शाम को ये विस्फोट हुए।
कराची, हैदराबाद और लंकारा में अज्ञात हमलावरों ने हथगोले से विस्फोट किए। हमलावरों ने कोट्री इलाके की खुर्शीद कालोनी और कासिमाबाद इलाकों में रेल की पटरियों को निशाना बनाया। रेंजर मुख्यालय पर निशाना करके भी हथगोले फेंके गए।
नौशेरो फीरोज, कांडयारो और मेहराबपुर मे भी इसी तरह के हमले किए गए। हैदराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीर फरीद जन सरहिंदी ने बताया कि पुलिस और रेंजरों ने शहर के विभिन्न इलाकों में विस्फोटों के बाद नेशनलिस्ट पार्टी के 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
कराची, हैदराबाद और लंकारा में अज्ञात हमलावरों ने हथगोले से विस्फोट किए। हमलावरों ने कोट्री इलाके की खुर्शीद कालोनी और कासिमाबाद इलाकों में रेल की पटरियों को निशाना बनाया। रेंजर मुख्यालय पर निशाना करके भी हथगोले फेंके गए।
नौशेरो फीरोज, कांडयारो और मेहराबपुर मे भी इसी तरह के हमले किए गए। हैदराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीर फरीद जन सरहिंदी ने बताया कि पुलिस और रेंजरों ने शहर के विभिन्न इलाकों में विस्फोटों के बाद नेशनलिस्ट पार्टी के 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें