बुधवार, 9 अप्रैल 2014

किसानो के हितो कि रक्षा कि जायेगी चित्रा सिंह

चित्रा सिंह ने गुडा मालानी में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे 

किसानो के हितो कि रक्षा कि जायेगी चित्रा सिंह 

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाने के लिए चित्रा सिंह ने  गुड़ा मालानी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो गाँवों में सभाए कर जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे ,लोगो ने जगह जगह चित्रा सिंह का  ओढ़ाकर स्वागत कर जसवंत सिंह को समर्थन का भरोसा दिया। चित्रा सिंह ने बुधवार को गादड़ी ,आलपुरा ,बाणसार ,खुडाला ,उदानियो कि ढाणी ,गांधव ,बेरी गाँव और नगर  सभाओ का आयोजन किया। सभाओ में जसवंत समर्थको कि भरी भीड़ जुटी ,गांधव सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि गुड़ा धोरीमना के गाँवों को नर्मदा नहर योजना से  जोड़ कर आम जन को  उपलब्ध करना प्राथमिकता हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह बाड़मेर जैसलमेर के विकास को लेकर तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानो के हितो कि रक्षा कि जायेगी किसानो को उनके अधिकार दिलाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा जातिगत राजनीती से ऊपर उठाकर जिस तरह जनता जसवंत सिंह के समर्थन में आगे आ रही हें वो उत्साहित करने वाला हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह का जो अपमान भाजपा ने किया उसे बाड़मेर जैसलमेर कि जनता ने अपना अपमान समझ जोरदार समर्थन देकर राज्य कि मुखिया कि नींद उड़ा दी ,उन्होंने कहा कि सत्तरह अप्रैल तक यह जोश बरकरार।  

चुनाव कंही से लड़ा अपनी धरती को नहीं भुला जसवंत सिंह

जसवंत सिंह का बायतु विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत

चुनाव कंही से लड़ा अपनी धरती को नहीं भुला जसवंत सिंह


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने बुधवार को बायतुविधानसभा क्षेत्र के गिडा और कानोड़ में बड़ी सभाए कर अपने लिए समर्थन जुटाया। उनके साथ स्वरुप सिंह राठोड ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम प्रजापत ,पर्वत सिंह परेउ ,पूनमाराम मेघवाल ,महावीर जीनगर सहित सेकड़ो कि तादाद में कार्यकर्ता और जनता सभाओ में उपस्थित थे। सभाओ को सम्बोधित करते हुए जसवंत सिंह ने कहा कि मैं चुनाव कहीं से लड़ा मगर अपनी धरती को नहीं भुला ,उन्होंने कहा कि मैं किसी पद पर रहा अपने क्षेत्र के विकास का पूरा ख्याल रखा ,उन्होंने कहा योजना आयोग में रहते हुए बाड़मेर जैसलमेर जिलो के लिए राष्ट्रीय मरू गोचर योजना शुरू करवा विशेष बजट आवंटन कराया कि क्षेत्र के चरागाहों का विकास हो सके ,उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री रहते हुए बाड़मेर मुनाबान ब्रॉडगेज लाइन के लिए विशेष बजट आवंटन करा कर इस कार्य को पूरा कि ,बाड़मेर कि चार बड़ी पेयजल योजनाओ को वितीय स्वीकृति दिलाकर उसे शुरू करवाया ,जोधपुर में एम्स हॉस्पिटल स्वीकृत कराया ,उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थो के लिए जिस तरह से मनगढंत आरोप राज्य कि मुख्या लगा रही हें उससे दुःख होता हें ,उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेश से चुनाव लड़ता था ,पार्टी को सीट निकलनी होती वहा हमें भेजा जाता ,पार्टी का आदेश मानना स्वार्थ हे यह मुझे आज पता चला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरा अपमान नहीं किया मेरे क्षेत्र कि जनता का अपमान किया ,उन्होंने कहा कि चुनाव मैं नहीं लड़ रहा मेरे क्षेत्र कि जनता लड़ रही हें यह अहसास मुझे जनता ने करवा दिया ,उन्होंने उतसिह युवाओ कि और चुटकी लेते हुए कहा कि मैं कोई अपनी बधाई नहीं कर रहा मगर निष्ठा और लगन के साथ म्हणत कर आप अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हें ,उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि जातिगत आधारित कोई काम ना करे आप सभी को साथ लेके चले ,निति और नियत साफ़ रखे आप जरुर आगे बढ़ेंगे। सभाओ को भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह राठोड ,पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने भी सम्बोधित किया।

जसवंत सिंह कि गुरूवार को चौहटन रोड हनुमान मंदिर के पास सभा

जसवंत सिंह कि गुरूवार को  चौहटन रोड हनुमान मंदिर के पास सभा


बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी  जसवंत सिंह गुरूवार को बाड़मेर प्रवास पर रहेंगे इस दौरान अपने चुनावी प्रचार अभियान को गति देंगे। जसवंत सिंह गुरूवार को सुबह पत्रकार वार्ता करेंगे ,शाम पांच  बजे हनुमान मंदिर जातियो का मोहल्ला के पास बड़ी सभा को सम्बोधित करेंगे। पार्षद रमेश मोसलपुरिया ने बताया कि जसवंत सिंह गुरूवार को बाड़मेर शहर के विभिन प्रतिनिधि मंडलो से मुलाक़ात करेंगे। शाम पांच बजे जातियो के मोहल्ले के पास चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास सभा को सम्बोधित करेंगे ,उन्होंने आम अवं से अधिक से अधिक संख्या में सभा में पहुँचाने का आह्वान किया हें। 

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत,

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत,  


बाड़मेर, 9 अप्रेल 2014 
कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहां कि कांग्रेस की गलत नीतियों से गले तक भर जाने के बाद उसे छोड़ राष्ट्रवादी भाजपा का हाथ थामा है। आप सभी मतदाताओं के सहयोग से ही संसद में पहंुच पाऊंगा। चैधरी ने कहा कि वे आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा आपके साथ रहूंगा। पूर्व में भी मैं हमेशा आमजन के लिए संघर्षरत रहा हूं। आप सभी 17 अप्रेल 2014 को कमल के निशान के आगे का बटन दबाकर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनावें।


बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के पक्ष में मतदाताओं को विशाला आगोर व आस पास कि ढ़ाणियों में मिटिंग रखी गई। मिटिंग को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम नेक निर्भिक व विकास के लिए संर्घषशील नेताओं को भारीमतों से विजयी बनाना है। 60 वर्ष के कांग्रेस के कुशासन को मिटाने के लिए कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए एक सशक्त नेता नरेन्द्र भाई मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतों से कर्नल सोनाराम चैधरी को विजयी बनाकर भेजना है ताकि देश को सुरक्षित रखे, घरों को मजबूत रखे। मिटिंग को सम्बोंधित करते हुए डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि गुजरात के विकास की तर्ज पर अब भारत का नया इतिहास बनाना है और नरेन्द्र भाई को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्यशी कर्नल साहब को भारी मतों से जीताकर भेजना है। इस अवसर पर बलवन्तसिंह भाटी, जिलाउपाध्यक्ष पहाड़ सिंह चूली, महावीर सिंह मण्डल अध्यक्ष, मांगीलाल महाजन जिला प्रवक्ता, किशान नेता जालूराम चैधरी, बोला सरपंच, विशाला आगोर सरपंच बलवंतसिंह, भाजपा नेता शेषकरणदान चारण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  
पचपदरा। इसी तरह वरिष्ठ भाजपा नेता जोगराजसिंह राजपुरोहित एवं ब्रह्मधाम आसोतरा ट्रस्ट के सभापति हेमसिंह राजपुरोहित ने पचपदरा विधानसभा के सरवड़ी पुरोहितान गांव में सभा करके भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 
सिवाना।  वहीं सिवाना भाजयुमो नगर कार्यकर्ताओं ने सिवाना शहर के विभिन्न मार्गो में युवा नगर अध्यक्ष राजीव जोशी, भाजपा नगर महामंत्री महेन्द्र छाजेड़ के नेतृत्व में सीमा चैधरी, किरण चैधरी, भरत, मुकेश इत्यादी कई युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रतयाशी कर्नल सोनाराम चैधरी के पक्ष में घर घर जाकर जनसम्पर्क कर भाजपा के कमल निशान का बटन दबाने की अपील की। 
अध्यक्ष प्रकाश सर्राफ ने किया वार्डो का दौरा
बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा शहर के वार्ड संख्या 12 में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सर्राफ के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया। भाजपा जिला प्रवक्ता मांगीलाल ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान पेट्रोलपांप वाली गली, जटियों का वास, हनुमान जी मंदिर के पास वाली गली, माहबार वालो का मोहल्ला, आस पास की छोटी गलियों में डोर टू डोर, घर घर, दुकान दुकान जाकर भाजपा के प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के समर्थन में वोट देने की अपील की। सभी कार्यकर्ताओं ने कम के निशान के आगे का बटन बदवाने का मतदाताओं से आग्रह किया ताकि देश में नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जा सके। इस दौरे के दौरान वरिष्ठ नेता सज्जनराज मेहता, पूर्व नगरमंत्री गौतम सिंघवी, पार्षद सम्पत छाजेड़, पार्षद मदन बोथरा, पूर्व पार्षद मनोहर खिंची, नेणाराम माली, शंकरलाल बोहरा, गौतम खिंची सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे। 
भाजपा के पक्ष में वार्ड संख्या 27 सिंधी काॅलोनी में भाजपा नेता मिरचुमल कृपलालनी के नेतृत्व में घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर भाजपा को भारी मतों से जीताने की अपील की। जनसम्र्क के दौरान नरेन्द्र मोदी आर्मी में राष्ट्रीय सहसचिव अशोक सारला, भाजपा नेता भगवानदास ठारवानी, तरूण बालवाणी, राजू सयानी, तरूण बालवानी सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे।


पूर्व विधायक जालमसिंह का शिव विधानसभा क्षैत्र का दौरा
बाड़मेर । भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी को विजयी बनाने व नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत ने शिव क्षैत्र के रामसर, गागरीया, पांधी का पार, सुराली, जाने की बेरी, गरड़ीया, सेलाऊ, बुकड़, जुम्मे फकीर की बस्ती, मापुरी सहित कई गांवों का दौरा किया।  


बाड़मेर शहर व बाड़मेर ग्रामीण मण्डल की बैठक आज
बाड़मेर । भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीद्वार श्री नरेन्द्र भाई मोदी की बालोतरा के पास सिवाणा आसोतरा फांटा पर आयोजित होने वाली आम सभा की पूर्व तैयारियों को लेकर दिनांक 10.4.2014, स्थान अग्रवाल पंचायत भवन, हाई स्कूल रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में समय सुबह 10.30 बजे बाड़मेर शहर व बाड़मेर ग्रामीण मण्डलों के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक अहम् बैठक रखी गई है। जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेत्री डाॅ. प्रियंका चैधरी करेंगी। मुख्य अतिथि कुलदीप जी धनकड़ रहेगें।

बालोतरा शहर व बालोतरा ग्रामीण मण्डल की बैठक आज
बाड़मेर । भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीद्वार श्री नरेन्द्र भाई मोदी की बालोतरा के पास सिवाणा आसोतरा फांटा पर आयोजित होने वाली आम सभा की पूर्व तैयारियों को लेकर दिनांक 10.4.2014, स्थान,  स्थित भाजपा कार्यालय में समय सुबह 10.30 बजे स्थान सभा स्थल सिवाना फांटा पर बालोतरा शहर व बालोतरा ग्रामीण मण्डलों के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक अहम् बैठक रखी गई है। जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पचपदा विधायक अमराराम चैधरी करेंगे। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया रहेगें।

पाक में 24 विस्फोट, राष्ट्रवादी नेता की मौत

लंकारा। पाकिस्तान के सिंध के विभिन्न शहरों में 24 विस्फोट हुए हैं जिसमें राष्ट्रवादी नेता मकसूद कुरैशी की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि जिये सिंध मुत्तहिदा महाज की ओर से बुधवार की आहूत हड़ताल से पहले मंगलवार शाम को ये विस्फोट हुए। pakistani nationalist leader maqsood qureshi killed in bomb blast
कराची, हैदराबाद और लंकारा में अज्ञात हमलावरों ने हथगोले से विस्फोट किए। हमलावरों ने कोट्री इलाके की खुर्शीद कालोनी और कासिमाबाद इलाकों में रेल की पटरियों को निशाना बनाया। रेंजर मुख्यालय पर निशाना करके भी हथगोले फेंके गए।

नौशेरो फीरोज, कांडयारो और मेहराबपुर मे भी इसी तरह के हमले किए गए। हैदराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीर फरीद जन सरहिंदी ने बताया कि पुलिस और रेंजरों ने शहर के विभिन्न इलाकों में विस्फोटों के बाद नेशनलिस्ट पार्टी के 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। 

चुपके से जैसलमेर पहुंचे विराट और अनुष्का



जोधपुर।टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। कोहली दिल्ली की फ्लाइट से तो अनुष्का दोपहर डेढ़ बजे मुंबई की फ्लाइट से आई। एयरपोर्ट से दोनों के जैसलमेर जाने की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि अनुष्का और कोहली की अफेयर की खबरें इन दिनों हॉट टॉपिक बनी हुई हैं।
Individually come yet  with the  posts
कुछ दिनों पहले अनुष्का और विराट की न्यूजीलैंड दौरे की एक फोटो इंटरनेट पर लीक हुई, जिसमें दोनों हाथ थामे चल रहे हैं। हाल ही 20-20 वल्र्ड कप के बाद दोनों श्रीलंका में भी साथ-साथ नजर आए थे। वहां अनुष्का पहले ही अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। ऎसे में दोनों का एक ही दिन जैसलमेर जाना इशारा करता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है।

जसवंत को समर्थन देने को राहुल की सभा स्थगित!



जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 10 अप्रेल को बाड़मेर में होने वाली सभा स्थगित हो गई। हालांकि राहुल इसी दिन झुंझुनूं और उदयपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल की बाड़मेर रैली के अचानक स्थगित होने से जहां कांग्रेस कार्यकर्ता में आpर्य है। वहीं राजनीतिक गलियारों में अटकलों को दौर शुरू हो गया है।
Rahul Gandhi`s Barmer rally cancelled
सूत्रों की माने तो निर्दलीय उम्मीदवार और भाजपा के बागी नेता जसवंत सिंह की राह आसान करने के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके तहत कांग्रेस ने कर्नल सोनाराम को रोकने की रणनीति बनाई है। साथ ही ये संभावना भी जताई जा रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद सभा आयोजित करने को कहा है। मोदी की बाड़मेर में 10 अप्रेल को सभा है। हालांकि राहुल की रैली की नई तारीख का अभी एलान नहीं हुआ है।

शैलजा लेंगी जायजा
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा बुधवार को लोकसभा क्षेत्र झुंझुनूं एवं उदयपुर का दौरा कर राहुल गांधी की रैलियों की तैयारी का जायजा लेंगी। इससे पहले प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक करेंगी। शैलजा के साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुखराज पाराशर भी मौजूद रहेंगे।

विजय विश्वास रैली: मोदी ने चायवाले को बनाया प्रस्तावक -

अहमदाबाद। भाजपा से प्रधानमंत्री पद के दावेदार एवं मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह 11 बजे अपने गृह राज्य की वड़ोदरा लोकसभा सीट से पर्चा भरेंगे। उन्होंने एक चायवाले को अपना प्रस्तावक बनाया है।Modi in Vadodara today to file Form
वड़ोदरा जिला कलक्टर कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन करने के दौरान पूर्व राजघराने की राजमाता शुभांगिनी गायकवाड़, नीलाबेन देसाई, भूपेन्द्र पटेल एवं किरण महीड़ा (चायवाला) समर्थक के रूप में मोदी के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। सांसद बालकृष्ण शुक्ला डमी पर्चा भरेंगे।

विजय विश्वास रैली
मोदी नामांकन करने के लिए सुबह करीब नौ बजे वड़ोदरा हवाई अड्डे पर पहंुचेंगे, जहां विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक प्रतिनिधियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।

उसके बाद लगभग सवा नौ बजे शहर के मशहूर कीर्ति स्तंभ से मोदी की विजय विश्वास रैली निकाली जाएगी, जो शहर के खांडेराव मार्केट, न्याय मंदिर, ज्युबिली बाग, टावर रोड, रावपुरा होते हुए कलक्टर कार्यालय जाएगी। इस दौरान वड़ोदरा नगरवासियों की ओर से जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा।

प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक प्रोफेसर हर्षद पटेल ने कहा कि विजय विश्वास रैली मेंं प्रदेश भाजपा प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आर.सी. फलदू, भाजपा चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपाला, प्रदेश महासचिव भीखू दलसाणिया, भरतसिंह परमार, भरत पंडया, प्रदेश उपाध्यक्ष कौशिक पटेल, आई.के. जाड़ेजा, राज्य सरकार में मंत्री नितिन पटेल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल, सौरभ पटेल, वड़ोदरा से पूर्व सांसद बालकृष्ण शुक्ल, शहर भाजपा अध्यक्ष भरत डांगर सहित शहरवासी शिरकत करेंगे।

-  

बाड़मेर चार हादसों में 8 की मौत, 14 घायल





बाड़मेर



बाड़मेर बालोतरा-सिणधरी मेगा हाइवे पर पिछले 24 घंटों में हुए दो भीषण हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं सिवाना मार्ग पर बाइक-ट्रक की भिडंत में एक की मौत हो गई। अलग-अलग हुए इन हादसों में कुल 8 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही सिवाना एसडीएम भी वाहन दुर्घटना में घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया।
पंजाब से कांडला पोर्ट की ओर जाने वाले स्टेट मेगा हाईवे पर टापरा व कालूड़ी गांव के बीच मंगलवार रात एक ट्रेलर व जीप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में जीप में सवार पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक बोलेरो कैंपर जीप में सवार यात्री बीकानेर में शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने गांव बांड (गुड़ामालानी) की ओर जा रहे थे। इस बीच सामने गुजरात की ओर से आ रहे ट्रेलर ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि इस दुर्घटना में जीप में सवार बृजलाल (60) पुत्र बंशीलाल, देवीलाल (24) पुत्र धीमाराम, कैलाश (14) पुत्र बनवारीलाल, पवन (12) पुत्र बनवारी लाल सभी जाति विश्नोई निवासी नई बांड व जीप ड्राइवर हुकमाराम (36) पुत्र चुतराराम जाट निवासी सियोड़ों की बेरी बांड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल रामकुमार (38) पुत्र हीरालाल, भजन लाल (20) पुत्र बाबूलाल, बनवारीलाल (42) पुत्र हीरालाल, सुनील (19) पुत्र मदनलाल, नरपतराम उर्फ नरेंद्र (19) पुत्र सूरजभान व ओमप्रकाश (38) पुत्र मामराज सभी गायणा विश्नोई निवासी नई बांड को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। सूचना मिलने पर बालोतरा थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
बाइक-ट्रक भिड़ंत में एक मरा
सिवाना रोड पर कुशीप सरहद में मंगलवार देर शाम बाइक पर सवार प्रकाश (42) पुत्र कपूरजी घांची निवासी सिवाना को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।



मंगलवार, 8 अप्रैल 2014

रामनवमी पर निकली झाकी, झूमते रहे लोग

रामनवमी पर निकली झाकी, झूमते रहे लोग
Displaying IMG_20140408_131756.jpg
बाड़मेर:- : बाड़मेर में रामनवमी महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में मगलवार को बाड़मेर मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में भव्य झांकी व जुलूस निकाले गए। जुलूस में महावीरी पताकों के साथ लोग जय श्री राम का उदघोष कर रहे थे। इस अवसर पर जुलूस में शामिल लोगों ने परंपरागत हथियारों को परिचालन का शानदार प्रदर्शन किया। रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे!
रामनवमी के मौके बाड़मेर में विभिन्न क्लबों द्वारा रामनवमी की झाकिया निकाली गई ! झाकिया करीब 1बजे तक बाड़मेर के मुख्य मार्गो पर भ्रमण करती रहीं। जुलूस में शामिल भक्तगण राम नाम का जयकारा लगाते रहे। झांकी देखने जगह- जगह लोग जमे रहे। झाकी में शामिल आयोजकों के अलावा युवा डीजे एवं ताशा की आवाज में थिरकते रहे। विभिन व्यवस्था को लेकर पुलिस सजगरही।

राहुल गांधी का बाड़मेर चुनावी दौरा रद्द

जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में दस अप्रैल का बाड़मेर चुनावी दौरा रद्द कर दिया गया हैं। rahul gandhi election campaign cancelled in barmer
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि राज्य में पहले चरण में सत्रह अप्रैल को होने वाला मतदान नजदीक आने से राहुल की राज्य में कई जगहों पर चुनाव सभाएं होनी है ऎसे में उनकी दस अप्रैल को बाड़मेर में होने वाली चुनाव सभा को रद्द कर दिया गया हैं।

उन्होंने बताया कि राहुल दस अप्रैल को झुंझुनूं एवं उदयपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 12 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।

शर्मा ने बताया कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नौ अप्रैल को झुंझुनूं एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कई सभाओं को संबोधित करेगें। - 

सच्चाई का साथ दे। ।चित्रा सिंह

सच्चाई का साथ दे। ।चित्रा सिंह


चित्रा सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो गाँवो का दौरा किया



बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने मंगलवार को शिव विधान सभा क्षेत्र के दर्जन भर गाँवों का दौरा कर जसवंत सिंह के समर्थन माँगा। चित्रा सिंह ने मंगलवार को निम्बला ,साजीतड़ा ,शिव ,बिसु कल्ला ,पुषड़,धारवी ,लांगो कि ढाणी ,देवका खोड़ाल आदि गाँवों में सभाए कर जसवंत के पक्ष में वोट मांगे ,उन्होंने सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिव कि जनता ने मानवेन्द्र सिंह को जो स्नेह और समर्थन दिया उसे बरकरार रखते हुए जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी ,बनाए उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर जिलो के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर जिलो में विकास कि प्राथमिकताए तय कर ली हें, चित्रा सिंह ने कहा कि भाजपा अपने सिद्धांतो से भटक गयी हें ,उधर के नेताओ पर भरोसा कर पार्टी के लोगो को दरकिनार कर रही हें जिससे कार्यकर्ता मायूस हें ,उन्होंने कहा भाजपा ने कार्यकर्ताओ कि भावनाओ का सम्मान नहीं किया ,जसवंत सिंह के साथ षड़यंत्र रच टिकट से वंचित रखा ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह राजनीती के अंतिम पड़ाव में अपने घर कि सेवा करना चाहते हें ,आप लोगो ने जसवंत सिंह को जो प्यार और सम्मान दिया उससे हमारा हौंसला बढ़ा हें। उन्होंने कहा कि सत्तरह अप्रैल तक यह हौंसला और जज़बा बनाए रखे और जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाए।


चित्रा सिंह ने रामनवमी शोभा यात्रा में कि शिरकत


बाड़मेर चित्रा सिंह ने मंगलवार को रामनवमी शोभायात्रा में शिरकत कर भगवन राम को पुष्पाहार भेंट कर पूजा अर्चना कि। उन्होंने रामनवमी कि बाड़मेर जैसलमेर कि जनता को शुभकामनाए दी

मेरी जनता ने मुझे टिकट दिया जसवंत

जसवंत सिंह का कल्याणपुरा ,मंडली ,और पाटौदी में भव्य स्वागत 

मेरी जनता ने मुझे टिकट दिया जसवंत 

जसवंत सिंह के समर्थन में आगे आया उनका गृह क्षेत्र


बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने मंगलवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के मंडली ,पाटौदी और कल्याणपुरा का दौरा कर भव्य स्वागत किया तथा जसवंत के गृह क्षेत्र कि जनता ने जम के समर्थन दिया। जसवंत सिंह ने सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा बदल गयी हें उसके सिद्धांतो में बदलाव आ गया हें ,उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया उसने मुझे आहात किया ,जसवंत सिंह ने कहा कि राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे ने मेरे साथ अन्याय किया ,अब मेरे क्षेत्र कि जनता अन्याय का जवाब देगी ,जसवंत ने कहा कि आप लोगो ने जो प्यार ,उत्साह और समर्थन का जोश मेरे प्रति दिखाया उससे मुझे नै ऊर्जा मिली हें ,जसवंत सिंह ने कहा कि अब बात स्वाभिमान कि हें ,उसे खोने मत देना ,जसवंत ने कहा कि मैंने अपना अंतिम चुनाव अपने गृह जिले से लड़ने कि इच्छा जताई थी क्या गुनाह किया ,इतने साल तक पार्टी ने जंहा चुनाव लड़ने भेजा मैं पार्टी हित में गया ,कई बार बाड़मेर से चुनाव लड़ने कि इच्छा हुई मगर पार्टी सीट निकलने के लिए जंहा भेजती में गया ,उन्होंने कहा कि बाड़मेर और जोधपुर ,चित्तोड़गढ़ और पश्चिमी बंगाल में दार्जिलिंग में पहली बार जीत का सेहरा मेरे परिवार ने बंधवाया ,उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत हें कि मैंने क्षेत्र बदल कर चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जंहा से लड़ने का आदेश देती वाही से लड़ा ,उन्होंने कहा अंतिम चुनाव अपने घर से भाजपा से लड़ना था मगर टिकट नहीं दी मगर मेरी जनता ने मुझे टिकट दे दिया हें। जसवंत सिंह का पटौदी ,कल्याणपुरा और मंडली क्षेत्र के गाँवों में जोरदार ढोल थाली के साथ स्वागत हुआ ,

केजरीवाल पर फिर हमला, अज्ञात शख्स ने थप्पड़ मारा



नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आज फिर एक अज्ञात शख्स ने हमला कर थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के बाद भाग रहे अज्ञात शख्स को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।


केजरीवाल पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आज रोड शो कर रहे थे। तभी केजरीवाल से नाराज बताया जा रहा एक अज्ञात शख्स केजरीवाल की गाड़ी के नजदीक आया और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही अज्ञात शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ मारने वाले अज्ञात शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। केजरीवाल इस रोड के बाद राजघाट जाएंगे।



गौरतलब है कि केजरीवाल पर बीते कुछ दिनों से हमले हो रहे हैं। इससे पहले भी केजरीवाल को रोड़ शो के दौरान एक अज्ञात शख्स ने थप्पड़ मारा दिया था।

सोमवार, 7 अप्रैल 2014

दोस्तों देखिये श्री जसवंत सिंह कि पाकिस्तान हिंगलाज यात्रा। भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भी शामिल थे जो अब जसवंत सिंह पर आरोप लगा रहे हें।





दोस्तों देखिये श्री जसवंत  सिंह कि पाकिस्तान हिंगलाज यात्रा। जसवंत को पीर पगारो साब कि दावत जिसमे भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भी शामिल थे जो अब जसवंत सिंह पर आरोप लगा रहे हें।