बुधवार, 11 सितंबर 2013

बाड़मेर कुस्ती खेलते छात्र की मौत



बाड़मेर कुस्ती खेलते छात्र की मौत


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन कसबे में संस्कार भारती संसथान की तरफ सर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। यह छात्र कुश्ती प्रतियोगिता का एक मेच खेल रहा था। मेच खेलने के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी जिसके चलते ले जाया गया जहा उसे मृत घोषित किया गया।

जटिया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान 29 को




जटिया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान 29 को

विविध प्रतियोगिताएं होगी आयोजित


 बाड़मेर  जटिया समाज नवयुवक मण्डल की बैठक स्थानीय जटिया समाज सेवा संघ के हनुमान मंदिर के प्रांगण में अध्यक्ष कैलाष फुलवारिया की अध्यक्षता व संयोजक चन्दन जाटोल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुर्इ । जिसमें 29 सितम्बर को जटिया समाज के सानिध्य में नवयुवक मण्डल द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया । नवयुवक मण्डल के प्रवक्ता सुरेष जाटोल ने बताया कि इस दौरान नवगठित नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी का षपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा । जाटोल ने बताया कि इससे पूर्व 22 सितम्बर को कि्रकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया । वहीं 21 सितम्बर को वालीवाल प्रतियोगिता, 22 को सामान्य ज्ञान व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । जिसको लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गर्इ है । इस दौरान नवयुवक मण्डल के महामंत्री ताराचन्द वडेरा ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं व बारहवीं में बालक वर्ग में 70 प्रतिषत व बालिका वर्ग 65 प्रतिषत अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा । पीएमटी, आर्इआर्इटी सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल रहने वाले प्रतिभाओं का स्म्मान किया जाएगा । बैठक में नवयुवक के उपाध्यक्ष जगदीष मोसलपुरिया, भीमराज सुवासिया, कोषाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, हीरालाल खोरवाल, एडवोकेट चौहान, पार्षद रमेष मोसलपुरिया, बलदेव फुलवासरिया, राजेन्द्र गोंसार्इ, हरीष फुलवारिया, धर्मदास जाटोल, ष्याम सुवासिया, मनोहरलाल श्रवण मुण्डोतिया, रामलाल खोरवाल, सुरेष सिंघाडिया सहित कर्इ कार्यकर्ता उपसिथत रहे ।

सरपंच और ठेकेदार की आपसी रंजिस का खामियाजा भुगत रहे तमालियर के लोग

सरपंच और ठेकेदार की आपसी रंजिस का खामियाजा भुगत रहे तमालियर के लोग




बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सेताराऊ ग्राम पंचायत के तामलियार राजस्व गाँव के वाशिंदे सरपंच और ठेदार की आपसी रंजिश का दंश भोग रहे हें ,सरपंच द्वारा स्वीकृत कार्यो का आदेश ठेकेदार को नहीं देने के कारन विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे ,इस आशय का ज्ञापन भाजपा नेता सफी खान शम्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर बाड़मेर को दिया ,सफी खान ने बताया लबे समय से ग्राम पंचायत में विकास कार्य स्वीकृत होकर आये हें ,मगर कमीशनखोरी के चक्कर में सरपंच और ग्रामसेवक विकास कार्यो के कार्यादेश जारी नहीं कर रहे हें। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र कार्य शुरू करवाने की मांग की।

--

धार्मिक सदभाव के लिए भजन संध्या आयोजित

धार्मिक सदभाव के लिए भजन संध्या आयोजित


बाड़मेर।रविदास सत्संग मंडल की ओर से धार्मिक सदभाव के लिए बडारियो का मौहल्ला,बाड़मेर सिथत शिव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। हर-हर महादेव पैदल यात्रा संघ के रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करके लौटने पर आयोजित इस सत्संग में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
आयोजक जगदीश वडेरा ने बताया कि धार्मिक एवं सांप्रदायिक सदभाव के लिए आयोजित भजन संध्या में श्यामलाल सुवासिया, कूंभाराम सिगाडि़या, माधूलाल गोसार्इ, बाबूलाल वडेरा, चनणाराम फुलवारिया, मोहन फूलवारिया, श्रवण मोसलपुरिया, लिखमाराम वडेरा एवं रतनाराम जाटोल समेत कर्इ भजन गायकाें ने प्रस्तुतियां दी। इस भजन संध्या में शिवकरण वडेरा, राजू, घनश्याम समेत कर्इ कार्यकर्ताआें का सराहनीय योगदान रहा।

अब एसएमएस से मुफ्त में मिलेंगे आकाशवाणी के प्रमुख समाचार

अब एसएमएस से मुफ्त में मिलेंगे आकाशवाणी के प्रमुख समाचार

बाड़मेर। अब आकाशवाणी के प्रमुख समाचार एसएमएस से मोबाइल फोन धारकाें को नि:शुल्क मिलेंगे। इन समाचारों के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का संक्षिप्त ब्योरा भी संलग्न होगा।
मोबाइल फोन धारकों को एसएमएस के जरिये आल इंडिया रेडियो से प्रसारित होने वाले प्रमुख समाचारों की हेडलाइंस मुफ्त मुहैया कराने की शुरुआत की गर्इ है। इन समाचारों के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का संक्षिप्त ब्योरा भी संलग्न होगा। अधिकारिक सूत्राें के मुताबिक कोई भी मोबाइल फोन उपभोक्ता 08082080820 नंबर पर मिस्ड काल अथवा एसएमएस करके मुफ्त एसएमएस समाचार सेवा की सुविधा हासिल कर सकता है। प्रायोगिक तौर पर इस सेवा को छह महीने पहले शुरू कर दिया था, लेकिन लोगों की बढ़ती रुचि एवं इसकी पहुंच का दायरा बढ़ाते हुए अब इसे मुफ्त कर दिया गया है। वर्तमान में करीब दो लाख लोग इस सेवा का लाभ ले रहे हैं, लेकिन इस महीने के अंत तक इसके पांच लाख तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

अमीन खान और गोपाराम आज से बाड़मेर के दौरे पर

अमीन खान और गोपाराम आज से बाड़मेर के दौरे पर 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री खान 
23 तक जिले की यात्रा पर 

बाडमेर, 11सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खां 23 सितम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विधालयों का निरीक्षण करेंगे तथा विभिन्न आर.आर्इ. सर्किलोंं में जन सम्पर्क करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री खान 12 सितम्बर को ग्राम पंचायत राणासर के विधालयों का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेेंगे। 13 सितम्बर को आरक्षित कार्यक्रम रहेगा। वे 14 सितम्बर को तहसील शिव के आर.आर्इ. सर्किल कानासर में जन सम्पर्क करेंगे। इसी प्रकार वे 15 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल भीयाड, 16 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल नीमला, 17 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल शिव, 18 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल गूगा, 19 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल बालेवा, 20 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल हरसाणी, 21 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल गिराब, 22 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल खलीफे की बावडी तथा 23 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल गडरारोड में जन सम्पर्क करेंगे।
-0-
राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल आज बाडमेर आएगें
बाडमेर, 11 सितम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 12 सितम्बर को दोपहर 2.00 बजे समदडी से प्रस्थान कर सायं 5.00 बजे बाडमेर आएगें। वे 13 सितम्बर को प्रात: 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवार्इ करेंगे तथा दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति जन जाति एक्ट एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जन जाति के कल्याण संबंधी संचालित की जा रही योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे तथा इसके पश्चात बाडमेर से प्रस्थान कर रात्रि 9.00 बजे बालोतरा पहुचेगे। मेघवाल 14 सितम्बर को प्रात: 10.00 बजे कीटनोद पहुंचेगे तथा ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित मेले में शिरकत करेंगे। वे 15 सितम्बर को सिवाना में जन सुनवार्इ एवं जनसम्पर्क के बाद सिवाना से सायं 5.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-

मां की प्रेमी ने किया 9 साल की लड़की से रेप, फिर प्राइवेट पार्ट्स पर ब्लेड से हमला

नई दिल्ली. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में नौ साल की लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने बच्ची के विरोध करने पर उसके नाजुक अंगों पर ब्लेड से वार भी किया। बच्ची खून से लथपथ हालत में घर के पास ही परिजनों को मिली। इसके बाद उसके पिता उसे पास के अस्पताल में ले गए।



लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस मेडिकल जांच के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बच्ची के पिता ने संजय नाम के शख्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध भी है।

ऑटो चालक ने किया नाबालिग से कुकर्म, आरोपी फरार

अजमेर। भले ही पूरे देश की निगाहें दिल्ली कोर्ट के देश के सबसे जघन्य बलात्कार कांड से जुड़े फैसले पर लगी हो, परन्तु देश में बलात्कारियों को मिल रही ढ़ील अबोध बालक-बालिकाओं और महिलाओं के साथ आये दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को बढ़ाने में प्रेरणास्त्रोत का काम कर रही है। इसी क्रम में जिले के रामगंज थाना इलाके में रहने वाले ऑटो चालक ने नाबालिग से अप्राकृतिक कुकर्म किया। ऑटो चालक ने किया नाबालिग से कुकर्म, आरोपी फरार
सूत्रों के अनुसार स्थानीय निवासी प्रदीप जो कि पेशे से ऑटोचालक है ने पड़ोस में रहने वाले 6 वर्षीय बालक को टॉफी देने के बहाने बहला-फुसलाकर एकान्त में ले गया और उससे कुकर्म कर डाला।

बाद में बालक लहुलुहान हालत में वापस घर लौटा और घर वालों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। बालक के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बालक का मेडिकल मुआयना करा लिया है जिसमें उसके साथ कुकर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी परन्तु इस बीच आरोपी फरार हो गया। आरोपी की तलाश जारी है।

पिता और बड़ा भाई बनाते थे संबंध, पति सामने बैठकर देखता था ये सब



महिलाओं पर जुर्म हर बीतते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं लेकिन अगर यह जुर्म पूरा परिवार करे तो मामला कुछ अधिक ही संवेदनशील हो जाता है।






कुछ ऐसा ही हुआ यमुनानगर की एक महिला के साथ जिसकी शादी लगभग डेढ़ साल पहले रवि कुमार से हुई थी। लेकिन कुछ ही समय बीता था कि पति की एक ऐसी सच्चाई महिला के सामने आ गई जिसके बारे में जान कर उसके पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई।

यह सच्चाई ऐसी थी कि इसे छुपाने के लिए ना केवल पति बल्कि ससुर और जेठ ने भी महिला को बहुत प्रताड़ित कियाशादी के बाद महिला को अपने पति की जिस सच्चाई के बारे में पता चला वह थी उसकी नामर्दी। रवि बच्चे पैदा नहीं कर सकता था।अपनी इस कमजोरी को छुपाने के लिए वह हर रोज अपनी पत्नी को पीटा करता था और जुल्म ढाता रहता था।रवि कुमार ने अपनी पत्नी को इस बात के बारे में किसी से भी कोई जिक्र ना करने को कहा।जब इस बात का पता रवि के पिता और बड़े भाई को चला तो उन्होंने भी अपनी झूठी शान को बचाने के लिए इस महिला से इस बात के बारे में किसी को ना बताने के लिए कहा।इस महिला पर जुल्म की इंतहां तो तब हो गई जब ससुर और जेठ दोनों ने ही उसके साथ संबंध बनाने शुरू कर दिए।उनका सोचना था कि यदि इस बारे में दुनिया वालों को पता चलेगा तो बहुत थू-थू होगी। यदि बच्चा पैदा नहीं होता है तो सभी को इस बात का पता खुद ही चल जाएगा।

राहुल ने दिया कांग्रेस को जिताने का नया नारा

सलूम्बर (उदयपुर)। राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित सलूम्बर में आदिवासी किसान रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया। गणेश टेकरी में हुई रैली में राजस्थान के सभी केन्द्रीय मंत्री और शीर्ष कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। राहुल ने दिया कांग्रेस को जिताने का नया नारा
राहुल ने अपना बयान विपक्ष पर प्रहार के साथ शुरू किया। उन्होंने कहा कि विकास होना चाहिए। लेकिन आम आदमी की मदद पहले होनी चाहिए। देश तभी आगे जाएगा जब विकास में मदद करने वाले मजदूरों का पेट भरेगा, वह आगे बढ़ेगा। विपक्ष हमेशा कांग्रेस पर आरोप लगाता है। इसके लिए राहुल ने एक कहानी सुनाई जिसमें गुरू-शिष्य की परम्परा का बखान किया। कहानी के जरिए विपक्षियों को नसीहत दी कि गलत बोलने और गालियां देने वालों को कांग्रेस स्वीकार नहीं करती है।

राहुल बोले, देश का सपना कांग्रेस का सपना है। इसके लिए मैं अपने निजी सपनों को कुचल सकता हूं, लेकिन आम आदमी के सपने को साकार करना चाहता हूं। हिन्दुस्तान एक गुलदस्तां हैं, जिसमें हर एक फूल दिखाई दे। चाहे वो किसी भी मजहब का हो, आदिवासी हो उसकी सुनी जानी चाहिए।
राहुल ने दिया कांग्रेस को जिताने का नया नारा
कांग्रेस ने राजस्थान और देश में गरीबों के हित में काम किया। कई ऎसे विधेयक पारित कराए जो देश के हर नागरिक के हक और हित की बात करते हैं। खाद्य सुरक्षा बिल पारित करवा कर गरीब को रोटी दी। अब देश में कोई भूखा नहीं रहेगा।

गहलोत ने मुफ्त दवाओं की सौगात देकर गरीबों के हित में काम किया। राहुल ने आधी रोटी खाएंगे, कांग्रेस करो लाएंगे नारे में संशोधन कर उसे नया रूप दिया। उन्होंने कहा कि इस नारे को अब इस रूप में बोलें, पूरी रोटी खाएंगे, सौ दिन काम करेंगे, दवाई लेंगे और कांग्रेस को जिताएंगे।

राहुल ने गहलोत के सभी प्रयासों की खुले कंठ से सराहना की। आदिवासी क्षेत्र में विश्वविद्यालय खोले जाने और रेल लाइन लाने के लिए गहलोत की पीठ थपथपाई। गरीबों के खिलाफ लड़कर कोई नहीं जीत सकता। जो सपने हमारे आजादी के मतवालों ने देखे कांग्रेस उसे पूरा करना चाहती है।

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करजे हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आदिवासियों को समाज की मुख्यधारा में लाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के हित में काम किए हैं। अब गरीबों को मकान देने का काम किए जा रहा है। राजस्थान में तीन लाख लोगों को मकान देने का काम पूरा होने जा रहा है। गहलोत ने राज्य के विकास में किए गए कार्यो का गुणगान किया।

इससे पहले राहुल के मंच पर आने के बाद सबसे पहले सांसद ताराचंद भगोरा ने संबोधित किया। उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के विकास कार्यो की सराहना की। भगोरा ने राहुल को यकीन दिलाया कि देश का आदिवासी समुदाय उनके साथ है। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री और चित्तौड़गढ़ सांसद गिरिजा मंत्री ने संबोधन दिया। उन्होंने केन्द्रीय सरकार के आदिवासियों के हितों में किए गए कार्यो का गुणगान किया। साथ ही राज्य सरकार की तारीफ की।

इसके बाद भीलवाड़ा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को बांटने का काम करती है। ऎसे में देश में कांग्रेस ऎसी सरकार बनाएगी जो नए भारत का निर्माण करेगी। और यह सब राहुल जी के नेतृत्व में होगा। प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान ने कहा कि यहां उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ हैं। आदिवासी बहन-भाई कांग्रेस के साथ है, तभी तो प्रदेश की शुरूआत यहां से की गई है। वे पूर्व मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे पर भी जमकर बरसे।

इससे पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर करीब एक बजे उदयपुर के डबोक हवाई अaे पर उतरे। यहां उनका मुख्यमंत्री और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद हैलीकॉप्टर से राहुल और गहलोत सलूम्बर के लिए रवाना हो गए। करीब सवा एक बजे वे सलूम्बर पहंुचे।

प्रदेशभर से आदिवासी आए सलूम्बर

यहां राहुल को देखते ही कार्यकर्ताओं में जोश भर गया और राहुल के समर्थन में जमकर नारे लगाए। रैली में राहुल को सुनने के लिए वागड़-मेवाड़ अंचल के आदिवासी किसानों के साथ प्रदेश भर के जनजाति क्षेत्रों से किसान यहां पहुंचे। हैं। रैली में स्थानीय आदिवासी और किसानों सहित भारी संख्या में आमजन, महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आए। राहुल की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम एयरपोर्ट और सलूम्बर में किए गए हैं।

राहुल और मोदी की तुलना

महज एक दिन पूर्व जयपुर में नरेन्द्र मोदी की बड़ी रैली के बाद राहुल की रैली को लोग बड़ी उत्सुकता से ले रहे हैं। मोदी जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के तगड़े दावेदार हैं। वहीं कांग्रेस भी राहुल को प्रधानमंत्री पद के लिए एकमात्र विकल्प मान कर चल रही है। ऎसे में पूरे देश की नजर राहुल के संबोधन पर रहेगी कि वे राजस्थान से क्या संदेश देश और दूसरे दलों को देंगे।

मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से देखी तैयारियां

रैली को ऎतिहासिक आयोजन बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान, राज्य प्रभारी गुरूदास कामत, केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी, गिरिजा व्यास एक दिन पहले से तैयारियों में जुटे हैं। वहीं केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट और शीशराम ओला भी सलूम्बर आए।

परेशान करने व अपहरण के प्रयास से आहत छात्रा ने की आत्महत्या


परेशान करने व अपहरण के प्रयास से आहत छात्रा ने की आत्महत्या 




दयालपुरा

मौलासर थाना क्षेत्र के खारिया गांव में सोमवार दोपहर डीडवाना बांगड़ कॉलेज से घर लौटने के दौरान गांव की स्टैंड पर परेशान करने व उसके घर के आगे से अपहरण का प्रयास करने से आहत युवती ने सोमवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनोंं को जैसे ही पता चला, पुलिस को सूचित कर उसे मौलासर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत पर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परेशान करने वाले तीसरे आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। परिजनों ने गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाने की बात कही। पांच घंटे तक लंबी समझाइश के बाद जब प्रशासन ने उन्हें 24 घंटे का आश्वासन दिया, तब जाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव उठाया।

मौलासर थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि सोमवार को बीएससी प्रथम वर्ष की यह छात्रा कॉलेज से छुट्टी होने पर बस में गांव खारियां लौट रही थी। डीडवाना से अपने वाहन में सिंगरावट निवासी ओमप्रकाश उर्फ रामकुमार पुत्र रतनाराम जाट, रामू उर्फ रामदेव पुत्र छोगाराम जाट व महाराष्ट्र के जालना जिले के कदीम गांव का रामेश्वर पुत्र दत्ताराव भंवर उसका पीछा करने लगे। गांव के बस स्टैंड पर उतरकर छात्रा घर जाने लगी तो युवक वाहन से उतरे और उससे छेडख़ानी कर परेशान किया। वह चिल्लाई और घर तक ही पहुंची थी कि युवकोंं ने उसे अपने वाहन में डालने का प्रयास किया। इसी बीच ग्रामीण व परिजन एकत्र हो गए। उन्होंने तीनों युवकों को पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान रामू उर्फ रामदेव वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने मौलासर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ओमप्रकाश व रामेश्वर को गिरफ्तार कर थाने ले गई। जब दो आरोपियों को पकड़ लिया तो ग्रामीण शांत हो गए। लेकिन छेडख़ानी व जबरदस्ती गाड़ी में डालने के प्रयास से छात्रा आहत हो गई। देर रात में उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह परिजन उठे तो उन्हें इस बारे में पता चला। थानाधिकारी घनश्याम मीणा छात्रा के घर पहुंचे। उसे मौलासर अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से आक्रोशित परिजनों ने घटना के लिए युवकों को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार सुबह छह बजे से मोर्चरी के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

जैसे-जैसे ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, वे अस्पताल आने लगे। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए थानाधिकारी ने डीडवाना सीओ मंगलाराम को इसकी सूचना दी। प्रशासन को भी मामला गंभीर होने की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी रामानंद शर्मा, कुचामन सीओ विपिन शर्मा, मारोठ थानाधिकारी अमरूद्दीन, खुनखुना थानाधिकारी ब्रजेंद्र गिल, नावां थानाधिकारी मोटाराम बेनीवाल, चितावा थानाधिकारी सुरेश सोनी मय जाब्ता स्थिति संभालने पहुंचे। अधिकारियों ने आरएसी के जवानों को भी बुलाया।

 

यूरोप में पहली बार ट्रांसजेंडर पुरुष ने दिया बच्‍चे को जन्‍म



यूरोप में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर पुरुष ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है. वह स्‍पर्म डोनर की मदद से प्रेग्‍नेंट हुआ था.

खबर के मुताबिक बच्‍चे को जन्‍म देने वाला अज्ञात पुरुष जन्‍म से एक महिला था, जिसने बाद में अपना सेक्‍स बदल दिया. उसने जर्मनी के बर्लिन में अपने घर पर बच्‍चे को जन्‍म दिया. उसकी इच्‍छा घर पर ही डिलीवरी करने की थी क्‍योंकि वह अस्‍पताल के किसी भी कागज में मां के रूप में अपना नाम नहीं लिखवाना चाहता था. आपको बता दें कि जर्मनी के कानून में डिलीवरी के दौरान अस्‍पताल के कागजों में मां का नाम लिखना जरूरी है.

महिला से पुरुष बने इस शख्‍स ने सेक्‍स बदलने के लिए कई सालों तक हॉर्मोन रिप्‍लेसमेंट थेरेपी अपनाई. हालांकि उसने महिला जननांग बरकरार रखे.

स्‍पर्म डोनर या प्रेग्‍नेंसी से जुडी अन्‍य जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया गया है क्‍योंकि पिता नहीं चाहता था कि उसका बेटा आकर्षण का केंद्र बने. वैसे आधिकारिक रूप से बच्‍चे का जन्‍म 18 मार्च को हुआ है और उसकी मां नहीं है, बल्कि सिर्फ पिता है.

आंतरिक मामलों के बर्लिन सीनेट एडमिनिस्‍ट्रेशन के प्रवक्‍ता ने बताया, 'वह शख्‍स बच्‍चे के जन्‍म प्रमाणपत्र में मां नहीं, लेकिन पिता के तौर पर अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है. और उसकी इस इच्‍छा का सम्‍मान किया जा रहा है.

हालांकि पिता ने यह भी कहा था कि किसी भी हालत में बच्‍चे के लिंग के बारे में नहीं बताया जाए, लेकिन अधिकारियों ने इसकी परवाह नहीं करते हुए ऐलान किया कि शख्‍स ने लड़के को जन्‍म दिया है.

उधर डॉक्‍टरों का कहना है, 'अगर कोई महिला पुरुष के रूप में जीना चाहती है और दाढ़ी बढ़ाने के लिए हार्मोन लेती है और साथ ही उसके शरीर में गर्भाशय और अंडाशय भी मौजद है तो प्रेग्‍नेंट हुआ जा सकता है.'

हालांकि यह यूरोप का पहला मामला है, जहां एक ट्रांसजेंडर ने बच्‍चे को जन्‍म दिया हो, लेकिन अमेरिका के ट्रांसजेंडर पुरुष थॉमस बीटाय तो काफी मशहूर हैं जिन्‍होंने तीन-तीन बच्‍चे पैदा किए हैं.


तबाही के 86 दिन बाद गुलजार हुआ केदारधाम, शुद्धिकरण पूजा शुरू



जिस दिन का इंतजार था आखिर वो घड़ी आ गई. बाबा केदारनाथ की शुद्धिकरण पूजा शुरू हो गई है. जैसाकि पहले से तय था बाबा केदारनाथ की शुद्धिकरण पूजा ठीक 7 बजे शुरु हो गई.
केदारनाथ मंदिर
शुद्धिकरण पूजा के बाद बाबा केदारनाथ का पूरे विधि-विधान से जलाभिषेक किया जाएगा. शुद्धिकरण पूजा के बाद 8 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए.

केदारनाथ जाने का रास्ता अब भी ठीक नहीं हो पाया है इसलिए बाबा केदारनाथ की आज की पूजा में वही लोग शरीक हो रहे हैं, जो विशेष तौर पर वहां पूजा के लिए पहुंचाए गए हैं.

हिमालयी तीर्थस्थल के गर्भ गृह को केदरनाथ-बद्रीनाथ समिति और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के निरीक्षण में सजाया संवारा गया है.

इससे पहले मंगलवार को पुलिस महानिदेशक सत्यव्रत बंसल ने बताया कि केदार घाटी की ऊंचाइयों पर शवों की तलाश के लिए गत मंगलवार को शुरू किया गया अभियान तीर्थस्थल के नजदीक गौरीचट्टी और रामबाड़ा क्षेत्रों से बरामद 185 कंकालों के अंतिम संस्कार के साथ फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

पूजा में शामिल होने के लिए आए शंकराचार्य के प्रतिनिध स्वामी हंसदेवाचार्य ने कहा, ‘हम अभूतपूर्व त्रासदी के बाद लंबे समय तक पूजा स्थगित रहने के लिए भगवान शिव से क्षमा मांगेंगे.’ यहां अधिकारियों ने कहा कि पूजा भगवान के लिए शुरू हो रही है, न कि भक्तों के लिए क्योंकि अधिकांश आधारभूत ढांचा नष्ट हो चुका है.


मंगलवार, 10 सितंबर 2013

नारको टेस्ट से डरकर आसाराम ने ब्लड सैंपल देने में की आनाकानी



जोधपुर।। नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम बापू ने मेडिकल जांच के दौरान खूब नखरे किए। उन्होंने डॉक्टरों को मेडिकल टेस्ट के लिए खून देने से ही इनकार कर दिया। जिस वक्त डॉक्टर आसाराम का ब्लड सैंपल लेने लगे, वह बहुत घबरा गए। उन्हें लग रहा था कि उन्हें इंजेक्शन लगाकर नारको टेस्ट किया जाएगा।

सोमवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में आसाराम बापू की करीब डेढ़ घंटे तक मेडिकल जांच की गई। इस दौरान आसाराम बेहद असहज दिख रहे थे। जब डॉक्टरों ने टेस्ट के लिए उनका ब्लड सैंपल लेना चाहा, तो वह आनाकानी करने लगे। कभी वह डॉक्टरों के आगे हाथ जोड़ते तो कभी उन्हें दुलारने लगते। वह कहने लगे कि मुझ पर जुल्म किया जा रहा है। इंजेक्शन देखकर तो वह और घबरा गए। उन्होंने कहा कि पुलिस के कहने पर मुझे गलत इंजेक्शन लगाया जा सकता है।

आसाराम को यह डर भी सता रहा था कि उनका नारको टेस्ट किया जा सकता है। उन्होंने डॉक्टरों से पूछा कि कहीं इंजेक्शन लगाकर मेरा नारको टेस्ट तो नहीं कराया जा रहा। जिस वक्त यह सब हो रहा था, मीडियाकर्मी भी पास ही मौजूद थे। एक न्यूज चैनल के मुताबिक आसाराम ने डॉक्टरों से कहा कि पत्रकारों को यहां से बाहर भेजिए। आसाराम ने आशंका जाहिर की कि मीडिया उन्हें एड्स होने की खबर चला सकता है।6 सितंबर को डिस्ट्रिक्ट ऐंड सेशन कोर्ट ने आदेश दिया था कि आसाराम की सेहत की जांच करने के बाद पूरी रिपोर्ट कोर्ट में जमा कराई जाए। ऐसे में सोमवार को पहले सेंट्रल जेल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की और फिर शाम को MRI के लिए मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल ले जाया गया। इसी दौरान उनके और टेस्ट भी किए गए, जिस दौरान यह पूरा घटनाक्रम पेश आया।

झूंपा लाहिड़ी बुकर की दौड़ में बरकरार



लंदन। भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका झूंपा लाहिड़ी इस साल के बुकर पुरस्कारों की दौड़ में और आगे बढ़ गई हैं। जुलाई में चयनित उपन्यासों की सूची में अंतिम 13 में स्थान बनाने वाला उनका उपन्यास 'द लोलैंड' अंतिम छह में स्थान बनाने में सफल रहा है। अगले महीने 15 अक्टूबर को लंदन में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की जाएगी।
Jhumpa Lahiri


गौरतलब है कि पिछले साल हिलेरी मैनेटल की पुस्तक 'ब्रिंग अप द बॉडीज' ने खिताब जीता था। 'द व्हाइट टाइगर' के लिए भारतीय लेखक अरविंद अडिग 2008 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं।

'द लोलैंड' कोलकाता के दो भाइयों की कहानी पर आधारित है। बुकर पुरस्कार जीतने वाले लेखक को 50 हजार पौंड (करीब 45 लाख रुपये) दिए जाएंगे। 1967 में लंदन में जन्मीं और अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह रहीं लाहिड़ी के माता-पिता पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। लंदन के साहित्यिक हलकों में लाहिड़ी का उपन्यास चर्चा में है। बर्मिघम के जिम क्रेस का उपन्यास 'हार्वेस्ट' भी 2013 के बुकर की दौड़ में है। लाहिड़ी को वर्ष 2000 में पुलित्जर पुरस्कार भी मिल चुका है। उनका पहला उपन्यास नेमसेक भी चर्चित रहा था और मीरा नायर ने इसी नाम से फिल्म भी बनाई थी।