बाड़मेर कुस्ती खेलते छात्र की मौत
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन कसबे में संस्कार भारती संसथान की तरफ सर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। यह छात्र कुश्ती प्रतियोगिता का एक मेच खेल रहा था। मेच खेलने के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी जिसके चलते ले जाया गया जहा उसे मृत घोषित किया गया।