बुधवार, 11 सितंबर 2013

यूरोप में पहली बार ट्रांसजेंडर पुरुष ने दिया बच्‍चे को जन्‍म



यूरोप में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर पुरुष ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है. वह स्‍पर्म डोनर की मदद से प्रेग्‍नेंट हुआ था.

खबर के मुताबिक बच्‍चे को जन्‍म देने वाला अज्ञात पुरुष जन्‍म से एक महिला था, जिसने बाद में अपना सेक्‍स बदल दिया. उसने जर्मनी के बर्लिन में अपने घर पर बच्‍चे को जन्‍म दिया. उसकी इच्‍छा घर पर ही डिलीवरी करने की थी क्‍योंकि वह अस्‍पताल के किसी भी कागज में मां के रूप में अपना नाम नहीं लिखवाना चाहता था. आपको बता दें कि जर्मनी के कानून में डिलीवरी के दौरान अस्‍पताल के कागजों में मां का नाम लिखना जरूरी है.

महिला से पुरुष बने इस शख्‍स ने सेक्‍स बदलने के लिए कई सालों तक हॉर्मोन रिप्‍लेसमेंट थेरेपी अपनाई. हालांकि उसने महिला जननांग बरकरार रखे.

स्‍पर्म डोनर या प्रेग्‍नेंसी से जुडी अन्‍य जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया गया है क्‍योंकि पिता नहीं चाहता था कि उसका बेटा आकर्षण का केंद्र बने. वैसे आधिकारिक रूप से बच्‍चे का जन्‍म 18 मार्च को हुआ है और उसकी मां नहीं है, बल्कि सिर्फ पिता है.

आंतरिक मामलों के बर्लिन सीनेट एडमिनिस्‍ट्रेशन के प्रवक्‍ता ने बताया, 'वह शख्‍स बच्‍चे के जन्‍म प्रमाणपत्र में मां नहीं, लेकिन पिता के तौर पर अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है. और उसकी इस इच्‍छा का सम्‍मान किया जा रहा है.

हालांकि पिता ने यह भी कहा था कि किसी भी हालत में बच्‍चे के लिंग के बारे में नहीं बताया जाए, लेकिन अधिकारियों ने इसकी परवाह नहीं करते हुए ऐलान किया कि शख्‍स ने लड़के को जन्‍म दिया है.

उधर डॉक्‍टरों का कहना है, 'अगर कोई महिला पुरुष के रूप में जीना चाहती है और दाढ़ी बढ़ाने के लिए हार्मोन लेती है और साथ ही उसके शरीर में गर्भाशय और अंडाशय भी मौजद है तो प्रेग्‍नेंट हुआ जा सकता है.'

हालांकि यह यूरोप का पहला मामला है, जहां एक ट्रांसजेंडर ने बच्‍चे को जन्‍म दिया हो, लेकिन अमेरिका के ट्रांसजेंडर पुरुष थॉमस बीटाय तो काफी मशहूर हैं जिन्‍होंने तीन-तीन बच्‍चे पैदा किए हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें