जटिया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान 29 को
विविध प्रतियोगिताएं होगी आयोजित
बाड़मेर जटिया समाज नवयुवक मण्डल की बैठक स्थानीय जटिया समाज सेवा संघ के हनुमान मंदिर के प्रांगण में अध्यक्ष कैलाष फुलवारिया की अध्यक्षता व संयोजक चन्दन जाटोल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुर्इ । जिसमें 29 सितम्बर को जटिया समाज के सानिध्य में नवयुवक मण्डल द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया । नवयुवक मण्डल के प्रवक्ता सुरेष जाटोल ने बताया कि इस दौरान नवगठित नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी का षपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा । जाटोल ने बताया कि इससे पूर्व 22 सितम्बर को कि्रकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया । वहीं 21 सितम्बर को वालीवाल प्रतियोगिता, 22 को सामान्य ज्ञान व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । जिसको लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गर्इ है । इस दौरान नवयुवक मण्डल के महामंत्री ताराचन्द वडेरा ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं व बारहवीं में बालक वर्ग में 70 प्रतिषत व बालिका वर्ग 65 प्रतिषत अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा । पीएमटी, आर्इआर्इटी सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल रहने वाले प्रतिभाओं का स्म्मान किया जाएगा । बैठक में नवयुवक के उपाध्यक्ष जगदीष मोसलपुरिया, भीमराज सुवासिया, कोषाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, हीरालाल खोरवाल, एडवोकेट चौहान, पार्षद रमेष मोसलपुरिया, बलदेव फुलवासरिया, राजेन्द्र गोंसार्इ, हरीष फुलवारिया, धर्मदास जाटोल, ष्याम सुवासिया, मनोहरलाल श्रवण मुण्डोतिया, रामलाल खोरवाल, सुरेष सिंघाडिया सहित कर्इ कार्यकर्ता उपसिथत रहे ।