शनिवार, 12 जनवरी 2013

कुबेर देव करते हैं मालामाल-----

कुबेर देव करते हैं मालामाल-----


कुबेर देव देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं और उनके धन और संपत्ति की रक्षा करते हैं। इसी वजह से कुबेर को सुख, संपत्ति, वैभव और यश का देवता माना जाता है। पंडित दयानंद शास्त्री(मोब -09024390067) के अनुसार जो भी व्यक्ति इनकी पूजा करता है वह मालामाल हो जाता है और उसके जीवन में किसी भी सुख-सुविधा की कोई कमी नहीं होती है।


शास्त्रों के अनुसार धन प्राप्ति के लिए देवी महालक्ष्मी की आराधना की जाना चाहिए। महादेवी के साथ ही धन के देवता कुबेर देव को पूजने से भी पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसी वजह से किसी भी देवी-देवता के पूजन के साथ ही इनका भी पूजन करना बहुत लाभदायक होता है। शास्त्रों के अनुसार कुबेर देव रावण के सोतेले भाई हैं और इन्हें भगवान शंकर द्वारा धनपाल होने का वरदान दिया गया है। रावण और कुबेर देव के पिता ऋषि विश्रवा थे। विश्रवा ऋषि की दो पत्नियां थीं इडविडा और कैकसी। कुबेर देव की माता इडविडा है और वे ब्राह्मण कुल की कन्या थीं। रावण की माता कैकसी हैं। कैकसी एक असुर कन्या थीं, इसी वजह से रावण असुर प्रवृत्ति का था।
पंडित दयानंद शास्त्री(मोब -09024390067) के अनुसार जीवन में धन, सुख और समृद्धि बढ़ाने के लिए धर्म शास्त्रों के अनुसार कई उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाने से निश्चित ही शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं। इन्हीं उपायों में से एक उपाय यह है कि घर में कुबेर देव की मूर्ति या फोटो अवश्य रखना चाहिए क्योंकि इन्हें सुख-समृद्धि देने वाले देवता माना जाता है। कुबेर देव को देवताओं का कोषाध्यक्ष माना गया है। इसी वजह से कुबेर देव की मूर्ति या फोटो घर में लगाने से इनकी कृपा सदैव सभी सदस्यों पर बनी रहती है और धन से जुड़े कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
पंडित दयानंद शास्त्री(मोब -09024390067) के अनुसार कुबेर देव से कृपा प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि घर में सही दिशा में उनकी मूर्ति या फोटो रखनी चाहिए। कुबेर देव का निवास उत्तर दिशा की ओर माना गया है। अत: इनका फोटो भी घर में उत्तर दिशा की ओर ही लगाना श्रेष्ठ रहता है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जहां इनका चित्र लगाया जाए वह स्थान पवित्र हो। वहां किसी प्रकार का पुराना सामान या कबाड़ा न हो। उस जगह की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

इन उपायों से करें दूर गंजेपन की प्रोब्लम/समस्या

इन उपायों से करें दूर गंजेपन की प्रोब्लम/समस्या ----- पंडित दयानन्द शास्त्री

कई बार सिर पर चोट लगने, बीमारियां, डायबिटीज, ल्यूकेमिया, क्षय, दाद, एक्जीमा आदि से भी हमारे सिर के बाल धीरे-धीरे झडऩे लगते हैं। बालों का इस तरह झडऩा ही बढ़ते हुए यह गंजेपन का रूप ले लेता है। चिंता, परेशानी, सदमा और दुर्घटना से भी सिर के बाल गिरने लगते हैं। लेकिन कुछ आयुर्वेदिक उपाय ऐसे भी हैं जिन्हें आजमाकर गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है साथ ही बालों को मजबूत और सुंदर बनाया जा सकता है। आवश्यक पोषक तत्वों की कमी जैसे आयोडिन, विटामिन बी कॉम्पलेक्स, आयरन, तांबा, विटामिन ए की कमी से भी हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। परिणामस्वरूप सिर के बाल रूखे होने लगते हैं और धीरे-धीरे उनका टूटना और गिरना शुरु हो जाता है। इसलिए ऐसे में अंकुरित गेहूं, चना, मूंग आदि खाना बहुत लाभदायक है। साथ ही भोजन में पनीर, सिंघाड़ा, पालक बथुआ, मटर, टमाटर आदि के साथ ही सलाद भी लेते रहना चाहिए। - रोजाना तीन माह तक सुबह खाली पेट काला तिल व भृंगराज बराबर मात्रा में मिलाकर चबाकर खाने से बाल लंबे व घने हो जाते हैं और बालों का झडऩा बंद हो जाता है। गंजे वाले स्थान पर अमरबेल का लेप नियमित रूप से एक महीने तक करना लाभदायक होता है। इसके काढ़े से सिर धोले से बाल बढऩे के साथ ही काले भी होने लगते हैं। सिर के बाल झड़ रहे हों तो सरसों के पत्तों को जलाकर बनाया गया लेप नियमित रूप से लगाएं कुछ ही दिनों के बाद फिर बाल उगने लगेंगे। - कैस्टर ऑयल अर्थात एरण्ड का तेल भी काफी उपयोगी है। रोजाना दो महीने तक रात में इसके तेल से सिर पर मालिश करने से गंजापन दूर हो जाता है। गंजेपन के स्थान पर जमालगोटे के बीजों का लेप नींबू के रस के साथ करें, फिर थोड़ी देर बाद सिर धो लें। कुछ ही दिनों में अच्छा असर दिखने लगेगा। नारियल तेल में धतूरे के रस को मिलाकर पंद्रह दिनों तक रोजाना नहाने से पहले लगाएं, कुछ ही महीनों में फायदा दिखने लगेगा। - गोमूत्र में इंद्रायण की जड़ को पीसकर नियमित गंजेवाले स्थान पर लगाएं, कुछ ही महीने बाद सिर पर बाल उगने लगेंगे।बबूल की कच्ची पत्तियों को पीसकर सिर पर लगाएं, फिर सिर धो लें, ऐसा चार-पांच महीने तक करने पर सिर पर बाल उगने लगेगे।

सोनीपत में रेप पीड़ित नाबालिग ने खुद को आग लगाई

सोनीपत: गैंगरेप की घटना को लेकर देश में भारी गुस्सा और आक्रोश है, लेकिन फिर भी महिलाओं पर अत्याचार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक नाबालिग बलात्कार पीड़ित ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की।सोनीपत में रेप पीड़ित नाबालिग ने खुद को आग लगाई

लड़की को पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस लड़की का शरीर नब्बे प्रतिशत तक जल चुका है। हादसे का पता लगते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित के बयान पर आरोपी युवक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

लड़की के परिजनों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला एक शख्स पीड़ित को बहला-फुसला कर अपनी गाड़ी में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार के बाद इस लड़की के दिमाग में काफी डर बैठ गया था।

सोनीपत के पुलिस अधीक्षक अनिल नेहरा ने बताया कि लड़की की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये बयान में आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी राकेश ने पांच दिन पहले उसका बलात्कार किया।

अनिल ने बताया कि पीड़ित की मां की शिकायत पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

70 साल के वृद्ध ने करा नाबालिग से रेप

70 साल के वृद्ध ने करा नाबालिग से रेप

मुंबई। मुम्बई पुलिस ने एक 70 वर्षीय व्यक्ति को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और मोबाइल पर इस संबंध में दूसरों को संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नियाज अहमद हसन स्थानीय मस्जिद के ट्रस्टी हैं। उसने मस्जिद के समीप एक इमारत की पहली मंजिल पर लड़की को बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। यह मामला एक माह पूर्व का है लेकिन लड़की ने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया।

हसन का मोबाइल फोन गायब होने के बाद फोन पाने वाले को मोबाइल फोन पर संदेश दिखाई पड़ा जिसके बाद वह लड़की के पिता को सारी कहानी बता दी। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह अपनी लड़की से इस संबंध में पूछा तो लड़की ने सारी बात बता दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है जिससे संदेश भेजा गया था।

भाजपा-कांग्रेस पर अखिलेश ने चलाई तोप

भाजपा-कांग्रेस पर अखिलेश ने चलाई तोप
जयपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को जयपुर में कांग्रेस और भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए चुनावी शंखनाद कर दिया। अखिलेश ने कांग्रेस सरकार पर शब्दों के बाण चलाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में वोटरों को तोप चलाकर कांग्रेस और भाजपा दोनों को सबक सीखाने की बात भी कही।

यूपी के सीएम ने कहा,"मैंने जयपुर की ख्यातनाम जयबाण तोप को देखा है और सुना है कि वह सिर्फ एक बार चली है। मैं समझता हूं कि आपके सामने चुनाव आ गया है यदि आप लोग मतदान करोगे तो ये कांग्रेस और बीजेपी का पता नहीं चलेगा ऎसी तोप आप चला देना।"

इस अवसर पर अखिलेश ने पदोन्नति में आरक्षण मामले में अभिनंदन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनावी साल है और अब कांग्रेस और भाजपा को सबक सीखाएं का समय आ गया है। अखिलेश ने कहा कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं लेकिन पदोन्नति में आरक्षण ठीक नहीं और समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है। यदि समय रहते राजस्थान की सरकार इसपर फैसला नहीं लेगी तो सरकारी कर्मचारी जानते हैं कि कैसे सरकार को ठीक किया जाता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को समता आंदोलन समिति की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे हैं। पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर अखिलेश की इस अभिनंदन रैली को चुनावी नजरिए देखा जा रहा है,जिससे प्रदेश के सियासी समीकरण बदल सकते हैं। अखिलेश की इस यात्रा के साथ ही कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख पार्टियों को समाजवादी पार्टी(सपा) के राजस्थान में बढ़ते कदमों से चिंता सताने लगी है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सपा को वर्तमान में महज एक सीट हासिल है,लेकिन आगामी चुनावों में वह 200 में से 50 सीटों पर अपनी उम्मीदवारी पेश कर जा रही है। प्रदेश की 10-12 सीटें ऎसी हैं जो यादव बहुल्य हैं और समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में यहां भाजपा और कांग्रेसी पार्टियों को नुकसान पहुंचा सकती है। इस लिहाज से अखिलेश का जयपुर दौरा प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि,दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अखिलेश के इस दौरे पर अभी तक कोई चिंता जाहिर नहीं की है।

गहलोत ने किया युवा महोत्सव का उद्घाटन

गहलोत ने किया युवा महोत्सव का उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती पर सवाईमानसिंह स्टेडियम में आयोजित महोत्सव का झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने स्टेडियम में चक्कर लगाया तथा हाथ हिलाकर युवाओं का अभिनंन भी किया।

इस अवसर पर राज्य के युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया भी उपस्थित थे। महोत्सव में प्रदेश के करीब 35 हजार युवा भाग ले रहे हैं। इसमें युवाओं को विभिन्न विभागों की ओर से खेल प्रदर्शनियों एवं टॉक शो के माध्यम से राज्य के सामाजिक आर्थिक परिदृश्य एवं राज्य तथा केन्द्र सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इस दौरान तीरंदाजी,कुश्ती,कबड्डी एवं खो.खो के प्रदर्शन मैच भी होंगे।

देर रात तक बंटे कार्ड :
सारा आयोजन इतने आनन-फानन में हो रहा है कि अधिकारी देर रात तक आयोजन के कार्ड बांट रहे थे। खेल प्रतियोगिताओं की टीमें भी तय नहीं की गई। बताया जा रहा है कि खेल प्रतियोगिताएं स्टेडियम में आयोजन करने के लिए ही रखी गई हैं।

शहर में भी होंगे कई कार्यक्रम
विवेकानन्द जयंती पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से एसएमएस अस्पताल स्थित जेएमए सभागार में दोपहर 12 से 2 बजे तक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ.के.के.मंगल ने पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद विषय पर प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता होगी। मुख्य अतिथि बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव व प्राचार्य डॉ.सुभाष नेपलिया होंगे। उधर, राजस्थान युवा छात्र संस्था व रोटरी क्लब जयपुर (नोर्थ) की ओर से राजस्थान विवि में प्रात: 11 बजे विवेकानंद जंयती मनाई जाएगी।

निकलेगी शोभायात्रा
स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति की ओर से दोपहर एक बजे चांदपोल गेट व सांगानेरी गेट से शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के महानगर प्रचार प्रमुख रणजीत सिंह ने बताया कि दोनों शोभायात्रा रामनिवास बाग होते हुए मेडिकल कॉलेज पर सम्पन्न होंगी। उधर, युवक कांग्रेस की ओर से युवक कांग्रेस कार्यालय पर युवा संकल्प सभा होगी।

जयपुर में खींचा गया स्वामी विवेकानन्द का पहला चित्र
जयपुर । स्वामी विवेकानंद का पहला चित्र जयपुर के खेतड़ी हाउस में खींचा गया था। संन्यासकाल के दौरान वे रामनिवास बाग के पास बाबा गोविंददासजी की बगीची में रूके थे। उन्होंने पुरानी बस्ती निवासी व्याकरर्णाचार्य पंडित सूर्यनारायण शर्मा के साथ पाणिनि रचित अष्टाध्यायी पर विचार विमर्श किया था। सेनापति हरी सिंह लाडखानी भी स्वामीजी के विचारों से प्रभावित हो शिष्य बने। विवेकानन्द उनके चांदपोल स्थित खाटू हाउस में रहे थे। कॉसिंल सदस्य संसारचन्द्र सेन की हवेली में भी विवेकानन्द के पांव पड़े थे।

खेतड़ी के राजा अजीत सिंह तो स्वामी विवेकानन्द के प्रमुख शिष्य थे। उनके दरबार में बिना साफा प्रवेश की परम्परा नहीं होने से राजा अजीत सिंह ने विवेकानन्द को जैसा साफा पहनाया स्वामी ने अंत समय तक वैसा ही साफा बांधे रखा। स्वर्गीय पंडित झाबरमल शर्मा व डॉ. ओंकार सक्सेना ने लिखा है कि सन्यासी विवेकानन्द का नाम विविदिशानन्द था। खेतड़ी राजा के अनुरोध पर स्वामीजी ने अपना नाम विवेकानन्द रखा था। शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में जाने के लिए खेतड़ी राजा ने ओरियंट कम्पनी के पैनिनशूना नामक जहाज का प्रथम श्रेणी का टिकट और रेशमी साफा व वस्त्र विवेकानन्द को भेंट किए थे।

स्वामी विवेकानन्द नाम भी राजस्थान की देन है। जयपुर, खेतड़ी, अलवर, आबू आदि स्थानों पर विवेकानन्दजी ने सन्यासी के रूप में प्रवास किया था। साध्वी रचना, प्रचारक, स्वामी विवेकानन्द केन्द्र

एक सिर पश्चिमी सरहद से भी काट के ले गए थे पाकिस्तानी

24 साल बाद फिर गूंजी कुख्यात डकैत करना भील की गूंज!
एक सिर पश्चिमी सरहद से भी काट के ले गए थे पाकिस्तानी 

चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर पाकिस्तान द्वारा भारतीय सरहद में घुस कर सैनिको के सिर काट कर ले जाने की घटना पाकिस्तान के लिए नई नहीं हें ,यह पाकिस्तान की पुरानी आदत हें ,पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले से भी एक आम आदमी जो लोक कलाकार के साथ कभी अपने समय का कुख्यात डकैत भी रहा का सर पाकिस्तानी काट कर अपने साथ ले गए थे .इस घटना से पश्चिमी सरहद पर पाकिस्तानियों की दरिंदगी की नापाक इबादत लिखी गई थी ,सरहदी गाँवो में पाकिस्तानियों का आंतक सा हो गया था .घटना के पच्चीस साल बाद भी करना के सिर का पता चला न ही हत्यारे पाकिस्तानियों का जो उसका सर साथ ले गए थे . कभी कुख्यात डाकू रहे तथा लंबी मूछों के धनी, नडवादक करणा भील की हत्या के चौबीस वर्ष बाद मंगलवार को हाईकोर्ट में उसकी हत्या का षड़यंत्र करने वालों की ओर से दायर अपील की सुनवाई हुई। न्यायाधीश एनके जैन द्वितीय ने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी वकील केके रावल से करणा की हत्या के मुख्य आरोपियों हसन खां व मुबारक के बारे में तथ्य जुटाने को कहा है, वहीं इस हत्याकांड के दो षड्यंत्रकारियों में से एक रिडमल खां की मृत्यु की पुष्टि करते हुए अदालत में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 

गौरतलब है कि जैसलमेर क्षेत्र में 21 जनवरी 1988 को पुरानी रंजिश के चलते करणा भील के हत्यारों हसन खां व मुबारक खां ने करणा का सिर इलियास खां, जिसे कथित रूप से करणा ने मारा था, की कब्र पर रखा। बाद में वे उसके सिर को बोरी में डाल कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे।

करणा की हत्या के षड़यंत्र में बाद में पकड़े गए रिड़मल खां व मेहरान को जैसलमेर के अपर सेशन न्यायधीश राजेन्द्रसिंह ने 5-5 वर्ष की सजा सुनाई थी जबकि मुख्य आरोपियों हसन खां व मुबारक खां को मफरूर घोषित किया था। । इस पर रिडमल खां व मेहरान ने हाईकोर्ट में अपील दायर की तो 19 अक्टूबर 1989 को तत्कालीन न्यायाधीश पीके शर्मा ने अपील की सुनवाई तक दोनों की सजा पर रोक लगा दी थी।

रिडमल खां के वकील ने दी मृत्यु की सूचना:

गत साल को करणा भील हत्याकांड की अपील की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील दिग्विजय सिंह जसोल ने अदालत को बताया कि रिडमल खां का निधन हो चुका है। इस पर न्यायाधीश जैन ने अदालत में मौजूद सरकारी वकील रावल को रिडमल खां की मृत्यु बाबत रिपोर्ट पेश करने सहित मामले के मुख्य आरोपियों की भी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे ।

भारत पाक के मध्य होने वाली बैठक पाकिस्तान ने निरस्त की

भारत पाक के मध्य होने वाली बैठक पाकिस्तान ने निरस्त की

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स की 16 जनवरी को होनेवाली मासिक बैठक निरस्तकर दी हें ,यह बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में होनी थी ,कमांडर स्तरीय इस मासिक बैठक में पाकिस्तान भारत द्वारा सीमा पर बंकर बनाने का विरोध की संभावना देखते हुए यह बैठक फिलहाल निरस्त कर दी ,पाक रेंजर्स की और से इसे अगले माह तक के लिए टालने की सूचना सीमा सुरक्षा बल को दी हें .सीमा सुरक्षा बल के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि ,हर माह होती ही कमाडेंट स्तर की बैठक, हर माह की 15 या 16तारीख को होती है यह बैठक ,बैठक पाकितान के खोखरापार में होनी थी,गत बैठक में भारत की और से पाकिस्तान द्वारा सरहद पर अवेध से बंकर निर्माण पर आपति जताई थी ,

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

युवा व बालिका नीति को केबिनेट की मंजूरी

युवा व बालिका नीति को केबिनेट की मंजूरी

जयपुर। प्रदेश में युवाओं की नीति पर राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे राज्य केबिनेट में रखा जहां चर्चा के बाद नीति का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा राज्य में बालिकाओं के संबंध में बनने वाली नीति के प्रस्ताव को भी केबिनेट में रखा गया।

जानकारी के अनुसार,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर शासन सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में केबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अगले सप्ताह सत्तारूढ़ दल की ओर से आयोजित चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। पहले यह बैठक सुबह ग्यारह बजे आयोजित की जानी थी,लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसके समय में परिवर्तन कर इसे दोपहर बारह बजे किया गया।

ये होगा युवा नीति में

- युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन।
- भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने की तैयारी।
- रचनात्मक कार्यो से जोड़ा जाएगा।
- रोजगार व उन्नति के अवसर जुटाने की कवायद।

मंत्रि परिष्ाद की बैठक में मंत्रियों से चर्चा

शुक्रवार शाम को ही मुख्यमंत्री की राज्य मंत्री परिष्ाद के साथ बैठक हुई। 4 बजे प्रस्तावित यह बैठक करीब 1 घंटा देर से शाम 5 बजे शुरू हुई। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश सरकार के केबिनेट,राज्य मंत्रियों से विभिन्न मामलों पर चर्चा की।

कस्बा पोकरण में मिली अज्ञात पुरूष की लाश की पहचान हुई



कस्बा पोकरण में मिली अज्ञात पुरूष की लाश की पहचान हुई


जैसलमेर दिसम्बर माह को कस्बा पोकरण मे रामदेवसर तालाब के पास मिली अज्ञात पुरूष की लाश की पहचान हो गई है। पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के कपड़ो व सामान की मदद से मृतक की पहचान कर ली है। कपड़ो व सामान के आधार पर जांच की गई तो मृतक सुमित वर्मा पुत्र अजयसिंह वर्मा निवासी चांदसराय जिला लखनउ (उतरप्रदेश ) के होने की आंशका हुई। जिस पर पुलिस टीम को चांदसराय जिला लखनउ (उतरप्रदेश ) भेजा गया तो पता चला कि सुमित वर्मा आर्मी में नौकरी करता है तथा उसकी डियुटी तेजपुर (आसाम) में थी वह अपने डियुटी स्थल से दिनांक 05.11.2012 को बैंक जाने का कहकर निकला था तथा लौटकर नहीं गया। इस सम्बन्ध में आर्मी ने तेजपुर (आसाम) पुलिस में सुमित वर्मा के गुम होने की रिर्पोट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम की सुचना पर सुमित वर्मा का सगा भाई अमित वर्मा व रिश्तेदार अखिलेश वर्मा पोकरण आये तथा मृतक की फोटो, मोबाईल, पर्स, बेल्ट व पेन्ट पहचान कर अपने भाई सुमित वर्मा की होना बताया। पुलिस ने मृतक के खाते से विड्राल की गई राशि की डिटेल निकलवाई जो तेजपुर, गुवाहावाटी, कानपुर, हरिद्वार, अहमदाबाद, जयपुर व उदपुर में एटीएम से निकालना पाया गया है। मृतक ने अपना डियुटी स्थल छोड़ने के बाद नई सीम उठाई थी। मृतक के द्वारा पुर्व में उपयोग ली जा रही सीम के नम्बर पता कर उसकी डिटेल निकलवाई गई तथा इस सम्बन्ध मे उसके परीजनो से विस्तृत जांच की गई तो पाया गया कि मृतक सुमित वर्मा की दिनांक 04.12.2012 को शादी होना तय थी। मृतक से अंतिम समय में बातचित करने वालों से जांच करने हेतु एक पुलिस टीम चांदसराय जिला लखनउ (उतरप्रदेश ) भेजी जावेगी। मृतक की मौत होने के अन्य बिन्दुओ पर जांच की जा रही है। जांच थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा के नेतृत्व में गठीत टीम कमलसिंह कानि., जितेन्द्रसिंह कानि. व धमेन्द्र कानि. द्वारा की जा रही है।

जैसलमेर क्राईम न्यूज़ बॉक्स ...आज की अपराध की खबरे




जुआ खेलते 04 अपराधी तथा ध्वनि प्रदूषण करते 01 अपराधी गिरफ्तार 

जुआरियों से जूऐ के 17000 नकद रूपये बरामद 

पुलिस थाना जैसलमेर में 16 घंटे में अनुसंधान पूर्ण कर जूआरियों को न्यायालय में पेश किया 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल के निर्देशानुसार शहर में कानून व्यवस्था अपराधों की रोकथाम हेतु सायरसिंह पुलिस उप अधीक्षक जैसलमेर के नेतृत्व में श्री चिमनाराम उ.नि. मय मुख्य आरक्षक प्रेमशंकर, कानि0 माधोसिंह, अजीतसिंह, ओमाराम ़ाका, तेजसिंह, देवाराम, शंकराराम ड्राईवर द्वारा दिनांक 10.01.13 को शांय कालीन समय में शहर जैसलमेर में सघन गस्त कर निम्न कार्यवाही की गई : 
1. दिनांक 10.01.13 को रात्रि करीब 08.30 बजे इण्डैन गैस एजेन्सी के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे संजय पुत्र महेन्द्रसिंह जाति राजपूत उम्र 43 साल नि0 मकान नं0 32 गली नं0 08 घंडी चौक कोटद्वार पु0था0 कोटद्वार जिला पौडीगवाल उतरांचल, सुरेश कुमार पुत्र श्री जगदीश जाति चौधरी उम्र 39 साल नि0 मझरना पु0था0 बेहनाथ जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, रोशनलाल पुत्र श्री रामेश्वर दयाल जाति चौहान उम्र 40 साल नि0 िगाल पु0था0 सदर झुंझुनू राज0 व नानक सिंह पुत्र श्री गुलशनसिंह जाति पंजाबी उम्र 37 साल निवासी म.नं0 125 ए गली नम्बर 10 शाहपुरा तिलकनगर पु0था0 तिलकनगर नई दिल्ली को गिरफ्तार इनके कब्जा से 17000/ सत्रह हजार रूपये जुआ राशि व जुआ आशियाय ताश के पते बरामद किये जाकर उक्त अपराधियों के विरूद्ध राजस्थान जुआ अध्यादेश के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर बाद अनुसंधान के 16 घंटे में अनुसंधान पूर्ण कर चालान पेश किया जाकर न्यायालय से सजा करवाई गई। 


तेज़ ध्वनि में डी जे बजाया ...बरामद किया 

जैसलमेर सी.वी.एस. कोलोनी जैसलमेर में होटल वल्लभ दर्शन के सामने दिनांक 10.01.13 की रात्रि वक्त 10.30 बजे तेजगति से डी.जे. साऊण्ड बजा रहे शशि भुषण कुमार पुत्र श्री बृज नंदन प्रसाद जाति कुरमी उम्र 35 साल पैशा होटल व्यवसाय नि0 बराह पु0था0 बैलसी जिला पटना बिहार हाल मोहनदान का मकान जय नारायण व्यास कोलोनी जैसलमेर के कब्जा से ध्वनि प्रसारण सीडीआर मय सीडी, स्पीकर वगैरा बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध राज0 न्यूसेंस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


अवैध बीयर बेचते 01 गिरफतार, 17 अवैध बीयर बरामद 

जैसलमेर पुलिस थाना सम के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त मुखबीर ईतला पर सरहद कनोई से मेघसिंह सउनि मय हैड. कानि., तेजसिंह कानि0 आसूराम, संग्रामिंसंह द्वारा महेन्द्र कुमार पुत्र पुरखाराम प्रजापत नि0 कनोई के कब्जा से 17 अवैध बीयर बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 










बिना वैध लाईसेंस व परमिट के सफेदा वृक्ष की गीली लकड़ियां काटकर परिवहन करते 01 गिरफतार




पुलिस थाना नोख के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त कन्हैयालाल उनि मय हैड कानि0 अमृतलाल एवं कानि0 अनोपाराम, दमाराम द्वारा जगदीश पुत्र अर्जूनराम विश्नोई नि0 सुरपुरा पुथा जाम्भा को बिना वैध लाईसेंस व परमिट के सफेदा वृक्ष की गीली लकड़ियां काटकर परिवहन करने पर गिरफतार किया गया

प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों से लाभ उठाने का आहवान



प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों से लाभ उठाने का आहवान 

वक्फ राज्यमंत्री खान ने किया शिविर का निरीक्षण


बाडमेर, 11 जनवरी। जिले में भाुक्रवार को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर िविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान ने भाुक्रवार को जिले की चौहटन पंचायत समिति के केलनोर गांव में आयोजित िविर का निरीक्षण किया तथा निश्पादित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली। उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने तथा उनकी समस्याओ का निराकरण करने के निर्दो दिए ताकि सरकार की मां के अनुरूप अभियान में अधिकाधिक लोगों को लाभ मिल सकें।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव ललित मेहरा एवं जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू ने बाडमेर पंचायत समिति के महाबार में आयोजित िविर का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागो के काउण्टरों पर पहुंचकर उनके द्वारा सम्पादित कार्यो की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रभारी सचिव मेहरा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने हेतु प्रासन गांवों के संग अभियान चलाया जाकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को िविर में अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्दो दिए।

विधायक मेवाराम जैन ने बाडमेर पंचायत समिति के मीठडा गांव में आयोजित िविर में ग्रामीणों से राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने तथा राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए अधिक तादाद में उपस्थित होने को कहा।

िविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि महाबार में आयोजित िविर के दौरान 20 बंटवाडा, 12 नामान्तरकरण, 2 सार्वजनिक विभागों के लिए भूमि आवंटन, 40 प्रतिलिपियां, 40 विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पोंन स्वीकृतियां, 75 व्यक्तियों को किसान क्रेडिट कार्ड, 71 नये सहकारी सदस्य, 40 पाुपालकों को मुख्यमंत्री नि:ाुल्क पाुधन दवा वितरण योजना में दवाइयां वितरित कर लाभान्वित किया गया। िविर में बाडमेर प्रधान श्रीमती धाई देवी, तहसीलदार बद्रीनारायण विनोई, विकास अधिकारी आईदानसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसी प्रकार कोटडा में आयोजित िविर में 18 नामान्तरकरण, 45 नकले, 102 मूल निवास, 10 बंटवाडा, 2 लोक अदालत की भावना से फैसले, 1 रेकर्ड दुरस्ति एवं 21 विभिन्न पोंन की स्वीकृति जारी की गई।

आज के िविर

शनिवार 12 जनवरी को बायतु पंचायत समिति में खोखर व परेउ, सिणधरी पंचायत समिति में नेहरों की ाणी व कोालू, चौहटन पंचायत समिति में धनाउ, िव पंचायत समिति में राणासर व खानियानी, सिवाना पंचायत समिति में गुडानाल, बालोतरा पंचायत समिति में मेवानगर व सिणली जागीर एवं धोरीमना पंचायत समिति में बिसारणिया व दूधू, में प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत िविर आयोजित किए जाएगें।

उचित मूल्य दुकानदारों की नियक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत 

बाडमेर, 11 जनवरी। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत रिक्त उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति के लिए 21 जनवरी तक आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।

जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि जिले में गुडामालानी तहसील अन्तर्गत पूनियों का तला, कातरला व राणासर खुर्द तथा पचपदरा तहसील अन्तर्गत असाडा व खनौडा उचित मूल्य दुकानदारों हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है। उन्होने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह, िक्षित बेरोजगार,अनुसूचित जाति/ जन जाति के व्यक्ति, विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं, भूतपूर्व सैनिक एवं विकलांग अभ्यर्थियों को उचित मूल्य दुकान की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होने बताया कि वांछित दस्तावेजों के साथ 21 जनवरी तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते है।

0-

राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम

जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 17 को

बाडमेर, 11 जनवरी। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 17 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

स्वामी विवेकानन्द


स्वामी विवेकानन्द 
Ø  जन्म: १२ जनवरी,१८६३
Ø  - मृत्यु: ४ जुलाई,१९०२
Ø  विशेष कार्य  

स्वामी विवेकानन्द वेदान्त रा विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु हा। वणरो वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त हो। वणा  अमेरिका स्थित शिकागो में सन् १८९३में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत री ओर सूं सनातन धर्म रो प्रतिनिधित्व किदो हो। भारत रो वेदान्त अमेरिका और यूरोप रे हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द री वक्तृता रे कारण ही पौंच्‍यो। वणा रामकृष्ण मिशन की स्थापना करी।

Ø  जीवनवृत
अणारो बचपन रो नाम नरेन्द्रनाथ हो। अणारा पिता श्री विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाईकोर्ट रा एक प्रसिद्ध वकील हा। वे पाश्चात्य सभ्यता में विश्वास राखता हा। वे नरेन्द्र ने भी पाश्चात्य सभ्यता रे ढर्रे पे चलाणो चावता हा। नरेन्द्र री बुद्धि बचपन सू ही तीव्र ही और परमात्मा ने पावा री लालसा भी प्रबल ही। इण वास्‍ते वे पेहले 'ब्रह्म समाज' में गिया पण वठे वणारे मन ने सन्तोष नी व्‍यो। वे वेदान्त और योग ने पश्चिम संस्कृति में प्रचलित करवा रे लिए महत्वपूर्ण योगदान देणो चावता हा।
Ø विश्‍व धर्मपरिषद में
सन्‌ १८९३ में शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म परिषद् व्‍ही । स्वामी विवेकानन्द विणमें भारत रे प्रतिनिधि रे रूप में ग्‍या । योरोप-अमेरिका रे लोग विण टैम पराधीन भारतवासियों ने घणी हीन दृष्टि सूं देखता हा। वठे लोग घणो प्रयत्न किदो कि स्वामी विवेकानन्द ने सर्वधर्म परिषद् में बोलवा रो मौको ही नी मिले। एक अमेरिकन प्रोफेसर रे प्रयास सूं वणाने थोड़ो टैम मिल्‍यो पण वणारा विचार सुनकर संगळा विद्वान अचंभा में पड़ ग्‍या। पछे तो अमेरिका में वणारो घणो स्वागत व्‍यो। उन्तालीस वरस रा नान्‍हा सा जीवनकाल में स्वामी विवेकानंद जो काम कर ग्‍या, वे आवा वाळी अनेक शताब्दियां तक पीढ़िया रो मार्गदर्शन करता  रेवेगा। गुरुदेव रवींन्द्रनाथ टैगोर  एक बार क्‍यो हो, ‘‘यदि आप भारत ने जानणो चाहो तो विवेकानंद ने भणो। वणामें आप संगळो सकारात्मक ही पावो, नकारात्मक कुछ भी नी।’’रोमां रोलां वणारे बारे में क्‍यो हो, ‘‘वणारे दूसरा वेवा कल्पना करणो भी असंभव है। वे जठे भी गिया, पेहला रिया

मूम्बई मे गेटवे ऑफ़ इन्डिया रे कन्‍ने स्वामी विवेकानन्द री मूरत

अपनी तकदीर हमें खुद ही लिखनी होती है




अपनी तकदीर हमें खुद ही लिखनी होती है




बाड़मेर (11 जनवरी) अपनी तकदीर हमें खुद ही लिखनी होती है और काफ़ी हद तक यह यह हमारी सोच और रवैये से तय होती है । यह उद्गार भूतपूर्व छात्रा संघ अध्यक्षा भावना राठौड़ ने युवा विकास केंद्र में मुख्य वक्ता के बतौर के बतौर व्यक्त किये ।श्रीमती भावना राठौड़ ने व्यक्तित्व विकास विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा हमें रोज़ खुद का आकलन करना चाहिए कि आखिर आज के दिन का हासिल क्या है ? ज़िंदगी हर दिन अपने पाठ पढ़ाती है और हमें खुद की कमियों को सुधारने के संकेत देती रहती है ।भावना के मुताबिक़ कॉलेज के दिन हमें हमें एक बेहतर और ज़िम्मेदार नागरिक बनने की समझ और जज्बा देते हैं मगर दुर्भाग्य से ज़्यादातर लोग इस कीमती वक़्त को यूँ ही बर्बाद कर देते हैं ।जो वक़्त को बर्बाद करता है उसे वक़्त बर्बाद कर देता है । भावना ने कहा अगर हम योजनाबद्ध तरीके भविष्य की तैयारी करें तो हालात कैसे भी हों मगर हम उनके साथ सामंजस्य बिठा पाते हैं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रो .बेज़ल फर्नांडेज़ ने कहा हमारी शख्सियत हमारे आचरण से ज़ाहिर होती है ।प्रो . फर्नांडेज़ के मुताबिक़ जो कॉलेज जीवन में कामयाब भविष्य की नींव तैयार होती है । जो यहाँ लगनशील होता है उसके लिए आगे की बढ़ाएं काफी हद तक कम हो जातीं हैं । छात्रा संघ अध्यक्षा सुश्री कीर्तिका चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया ।कार्यक्रम में व्याख्याता उदय सिंह , छात्र संघ उपाध्यक्षा नैना खत्री तथा विभिन्न संकायों की तमाम छात्राएं मौजूद थीं ।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये श्री कुमेरदान स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बाछड़ाउ में मुलजिम सताराम पुत्र खीमाराम जाट नि. बाछड़ाड को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर
सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मोजा धूड़ीया मोतीसिह में मुलजिम दलसिंह पुत्र सवसिंह राजपूत नि. धूड़ीया मोतीसिंह को दस्तयाब कर उसके खेत में छुपाकर रखी गई अवैघ व बिना लाईसेन्स की 93 पव्वे अंग्रेजी शराब व 25 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह
राजेन्द्र चौधरी उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम रूपसिंह पुत्र जोगसिंह राणा राजपूत नि. चौहटन को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैघ व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।